Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

10 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

डाक विभाग के कर्मी से 70 हज़ार छीन कर फरार, एक गिरफ्तार

नवादा : कटिहार जिले के कोढ़ा गांव के उचक्कों के आतंक से नवादा जिले के लोग परेशान है। आए दिन कोढा गिरोह का आतंक नवादा में देखा जा रहा है। मंगलवार को भी कोढ़ा गांव से जुड़े दो युवक नवादा प्रधान डाकघर के समीप महिला कर्मी रेखा कुमारी की स्कूटी की डिक्की तोङ ₹70 हज़ार निकाल कर फरार हो गए। पीड़ित महिला कर्मी ने दौड़कर एक युवक को पकड़ा, लेकिन दूसरा युवक पैसे लेकर फरार होने में सफल रहा। पकड़े गए युवक को डाक विभाग के कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

बताया जाता है कि नवादा के विभिन्न बैंकों के साथ-साथ प्रधान डाकघर , एलआईसी जैसे कई व्यस्त इलाकों के समीप गिरोह के सदस्य सक्रिय रहते हैं और मौका मिलते ही रुपयों से भरी थैली झपट कर फरार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में समुचित कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित कर्मी रेखा कुमारी ने बताया कि जब रुपए लेकर फरार हो रहा था तो मैं चिल्लाती रही परंतु, कोई भी सामने नहीं आया।

यहां तक कि इंदिरा गांधी चौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस बल भी भाग रहे अपराधी को पकड़ने की साहस नहीं जुटा पाए। वे अपने रुपए लेने की जिद पर अड़ी थी। कुछ देर के लिए प्रधान डाकघर से उक्त अपराधी को नहीं जाने दे रहे थे। परंतु पुलिस का कहना है कि इसे नियम अनुसार पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी।

अतौआ गांव का युवक बना सीआइएसएफ का असिस्टेंट कमांडेट

नवादा : सदर प्रखंड के अतौआ गांव का होनहार नौजवान गुलशन कुमार सीआइएसएफ का असिस्टेंट कमांडेंट बना है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में उन्हाेंने सफलता पाई है। गुलशन ने आरंभिक शिक्षा नवादा से शुरू की। बाद में राम कृष्ण मिशन स्कूल देवघर में दाखिला मिला। 2011 में वहां से मैट्रिक पास करने के बाद व डीपीएस बोकारो से इंटर पास करने के बाद स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से किया। इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारियों में जुटे थे। इस बीच यह सफलता मिली।

गुलशन के मां-पिता नवादा के न्यू एरिया मोहल्ले में रहते हैं। मां पुष्पा कुमारी एएनएम और पिता अनिल कुमार एलआइसी के अभिकर्ता हैं। बेटे की सफलता से मां-पिता खुश हैं। पास-पड़ोस व गांव-टोले के लोग मां-पिता को बधाई दे रहे हैं। पिता अनिल बताते हैं कि गुलशन का मुकाम यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा को पास कर आइएएस अफसर बनने का है। इसकी तैयारियों में वह जुटा हुआ है। गुलशन बचपन से ही मेहनती व कुशाग्र बुद्धि का रहा है।

बोरा में बंद बेहोशी की हालत में एक बच्चे को ग्रामीणों ने किया बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के बधार से खैरा पीपर के पास अरहर के खेत से मंगलवार कि देर शाम बोरा में बंद एक 12 वर्षीय बालक को ग्रामीणों ने नग्न अवस्था में बेहोश कि हालत में बरामद किया। बरामदगी के बाद पुलिस को सूचना दी गयी।

विशनपुर निवासी बौधु यादव ने बताया कि शौच के लिए जा रहे थे। इसी बीच खैरा पीपर के पास एक बोरा फेंका हुआ देखा। जब बोरे के पास पहुंचा तो उसमें कुलबुलाने की आहट हुई। मुझे शक हुआ और मैं बोरे को खोला तो देखा कि एक बच्चे नग्न अवस्था मे बेहोश हालत में बोरा में बंद है। हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़े और बच्चों को आनन-फानन में गोविंदपुर सीएससी में लाकर भर्ती कराया गया।

सूचना थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद को दिया गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल-बल के साथ अस्पताल पहुंच कर जायजा लिया। वरामद बच्चे कि पहचान विशुनपुर गांव निवासी स्व संतोष सिंह के 12 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के रूप में की गयी है। सीएससी के चिकित्सक डॉ श्रीकांत आजाद के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि घटना का अंजाम बच्चा चोर गिरोह के द्वारा दिया गया है। बताया जाता है कि बिशनपुर गांव में 2 साल पूर्व में भी एक महादलित परिवार के दो सगे भाई को बच्चा चोर गिरोह द्वारा चाकू से गोद कर अधमरा कर बधार में फेंक दिया गया था। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती करा बचाया गया था। थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है । घटना में शामिल किसी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।इधर सीएचसी में एम्बुलेंस नहीं रहने के कारण पुलिस की गाड़ी से बच्चे को इलाज के लिए नवादा भेजा गया।

प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को बताया गया भाजपा का इतिहास व वर्तमान

नवादा : भारतीय जनता पार्टी का एक दिवसीय केंद्रीय प्रशिक्षण 9 फरवरी मंगलवार को पकरीबरावां में आयोजित हुआ। डॉ. श्रीकृष्ण स्मारक सेवा सदन में आयोजित शिविर की अध्यक्षता पकरीबरावां मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह तथा संचालन वेदानंद मिश्र ने किया। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रो. विजय कुमार सिन्हा एवं क्षेत्रीय विधायक अरुणा देवी शामिल हुई।

पं.दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा एक विचारधारा है, जो राष्ट्रीय विकास, संगठन, चरित्र निर्माण व समाज के प्रति अपने दायित्व को लेकर राजनीति के क्षेत्र में कार्य करती है। समाज के प्रति सेवा भावना तथा राष्ट्र का विकास किसी भी राजनैतिक दल का मुख्य एजेंडा होना चाहिए, जिस पर केवल भाजपा ही खरी उतरती है।

बताया गया भाजपा का इतिहास व वर्तमान प्रो. सिन्हा ने कहा कि भाजपा वोट प्रतिशत के साथ ही संसद और राज्य विधानसभाओं में प्रतिनिधित्व के मामले में देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। प्राथमिक सदस्यों की संख्या की बात करें तो यह दुनियां की सबसे बड़ी पार्टी है। वर्तमान में केंद्र के साथ ही देश के 19 राज्यों में भाजपा की सरकार है। कुछ समय पहले तक यह संख्या 22 थी।

पार्टी की बुनियाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में बनी भारतीय जनसंघ के रूप में डाली थी। हालांकि 1977 में आपातकाल खत्म होने के बाद बनी जनता पार्टी में जनसंघ का विलय कर दिया गया था। 1980 में जनता पार्टी खत्म होने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने पूर्व जनसंघ के नेताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी का निर्माण किया। 1984 के लोकसभा चुनावों में केवल दो सीटें जीतने वाली पार्टी 1996 के संसदीय चुनावों में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी और वाजपेयी के नेतृत्व में 13 दिनों की सरकार बनी। फिर 1998 में भाजपा के नेतृत्व में केंद्र में बनी एनडीए सरकार एक वर्ष चली।

हालांकि इसके बाद 1999 में हुए संसदीय चुनावों में एनडीए को बहुमत मिला और वाजपेयी जी के नेतृत्व में बनी सरकार पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाली पहली गैर कांग्रेसी सरकार साबित हुई। हालांकि 2004 के आम चुनाव में भाजपा को हार खानी पड़ी और अगले 10 वर्षों तक उसने संसद में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाई।

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुआ ढेरो काम

– 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उसे भारी जीत मिली और पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनी। राष्ट्रवादी सिद्धांतों के साथ जम्मू और कश्मीर के लिए विशेष संवैधानिक दर्जा ख़त्म करना, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना और सभी के लिए समान नागरिकता कानून पार्टी के मुख्य मुद्दे पर भी काम किया हैं। मौके पर जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अल्लाह बहादुर सिंह, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मुकेश सिह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुबेलाल चौहान, भाजपा महामंत्री मनोज सिंह, आशो पासवान, शैलेन्द्र सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे।

थाने के समीप से शिक्षिका के 1.40 लाख रुपये उड़ाए

नवादा : नगर के बुंदेलखंड थाने के समीप 10 फरवरी बुधवार को बड़ी घटना हुई, जहां एक महिला शिक्षक के 1.40 लाख रुपए भरा बैग बाइक सवार बदमाशों ने उड़ा लिया। शिक्षिका सुशीला कुमारी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से रुपये की निकासी कर विद्यालय की ओर लौट रही थी।

बैग में रुपये रखकर ई रिक्शा पर सवार महिला ज्योहीं बुंदेलखंड थाना के समीप पहुंची बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया और मस्तानगंज की ओर फरार हो गया। घटना के वक्त पुलिस थाने के समीप बाइक की जांच कर रही थी। ऐसे में पुलिसिंग सिस्टम पर सवाल खड़ा होना स्वाभाविक है। शिक्षिका शहर के अम्वेदकर नगर मोहल्ले की निवासी बताई गई है। महिला प्राथमिक विद्यालय मस्तानगंज में कार्यरत हैं।

शिक्षिका के बैग में रुपये सहित उनका मोबाइल, पासबुक आदि रखा था। सूचना के बाद पुलिस शहर की पूर्ण नाकेबंदी कर सघन जांच शुरू कर दी है। शहर में उचक्कों की सक्रियता और लगातार घटनाओं से आम लोग सकते में है। पुलिस भी अपनी सुरक्षा आप करें की नसीहत दे अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ले रही है।

डा पल्लवी ने दिया योगदान

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के माखर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित डा पल्लवी ने योगदान दिया। उन्होंने अपना योगदान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बद्री प्रसाद को दिया।

मौके पर नवादा की पूर्व सिविल सर्जन डा श्रीमती सावित्री शर्मा, प्रधान लिपिक उपेन्द्र पासवान, अरविंद सिंह समेत अस्पताल के कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। बता दें डा पल्लवी पूर्व सिविल सर्जन डा सावित्री शर्मा की पुत्रवधु हैं। इनके पति डा किशन नवादा सदर अस्पताल में कार्यरत हैं। उनके योगदान देने के बाद अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र माखर में महिला चिकित्सकों की संख्या बढकर दो हो गयी है।

निति आयोग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : बुधवार को समाहरणालय सभागार में यश पाल मीणा की अध्यक्षता में भारत सरकार के द्वारा निति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग, लघु सिंचाई, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बैंक ग्रामीण कार्य विभाग आदि से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों को निति आयोग के द्वारा निर्धारित पैरामीटर के अनुसार कार्य प्रगति का डाटा पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। चतुर्थ एएनसी चेकअप, हेमोग्लोबीन की जांच, फूल एमोनाइजेन, फैमिलि प्लानिंग, डिलेवरी आदि से संबंधित कार्य प्रगति रिर्पाट को निति आयोग के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। जिले भर में आयुष्मान पखवाड़ा दिनांक 17 फरवरी 2021 से 03 मार्च 2021 तक चलाया जायेगा।

प्रत्येक प्रखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आरटीपीएस पटल की व्यवस्था की गयी है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी को गोल्डेन हेल्थ कार्ड मुहैया कराया जायेगा। बाल विकास परियोजना विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ऑगनबाड़ी केन्द्रवार उपस्थित बच्चों की संख्या का रिर्पोट पूरी पारदर्शिता के साथ भेजना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्दे देते हुए कहा कि अपने-अपने केन्द्र अन्तर्गत कितने गर्भवती महिला को सपलमेंट्री न्यूटीन उपलब्ध कराये जाते हैं, पांच प्रतिशत अन्डर वेट चिल्ड्रेन का भौतिक सत्यापन सीडीपीओ एवं 10 प्रतित अन्डर वेट चिल्ड्रेन का भौतिक सत्यापन महिला पर्यवेक्षिका करेंगी। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ऑगनबाड़ी केन्द्र में दी जाने वाली सभी सुविधाएं जैसे माप-तौल, पेंटिंग, खाने-पीने, बर्तन आदि की व्यवस्था का स्वयं जॉच करेंगी।

उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के ऑगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें, सिस्टम को साफ-सुथरा बनाएं, अनियमितता या घोर लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करने का उन्होंने हिदायत दी। निति आयोग के पैरामीटर के अनुसार सभी संबंधित विभाग कृषि, उद्यान, लघु सिंचाई, पशुपालन, बैंक, शिक्षा, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रगति का पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे ताकि जिले का रैंकिंग बेहतर हो।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद सिंह, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी, अरविन्द झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा मो0 जमाल मुस्तफा, डीआईओ एनआईसी राजीव कुमार, निति आयोग के शैलेश तिवारी, मो0 अमीर आदि उपस्थित थे।