19 जनवरी : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

अनियंत्रित टैंकर व मिनी ट्रक के बीच भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत

आरा : भोजपुर जिले में उदवंतनगर रेलवे स्टेशन के समीप आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह टैंकर और मिनी ट्रक में टक्कर होने से ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया| पर आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी| मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के धमवल गांव निवासी महाथ प्रसाद का 46 वर्षीय पुत्र सीता राम प्रसाद है।

उदवंतनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक ट्रक लेकर पीरों रहा था। इसी बीच उदवंतनगर स्टेशन के समीप विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त मिनी ट्रक से उसे बाहर निकाला तथा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को ज़ब्त कर लिया तथा पुलिस शव को आरा सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टेम के लिए ले कर आई|

swatva

आरा से छपरा जा रही शराब की खेप बरामद, पिकअप का चालक गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने कोइलवर-छपरा मुख्य मार्ग पर वहां चेकिंग के दौरान एक पिचक-अप वैन से शराब की एक बड़ी खेप बरामद की| शराब को पिचक-अप वैन में भूसे की ढेर में बोर में छुपा का लाया जा रहा था| पुलिस ने पिचक-वैन के ड्राईवर मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है| ड्राईवर सारण जिले के डोरीगंज थानान्तर्गत बलवान टोला का रहने वाला बताया जाता है| शराब की खेप छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पोझी भुआलपुर से लायी जा रही थी|

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि भोजपुर पुलिस बाबुरा छोटकी पुल के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच भूसा लदी पिकअप पहुंची। संदेह के आधार पर पुलिस ने गाड़ी की जांच की। तब बोरों के नीचे तीस गैलेन में छुपा कर रखी गयी करीब नौ सौ लीटर देसी शराब बरामद की गयी। उसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के क्रम में पिकअप का नंबर भी फर्जी पाया गया।

एसपी ने बताया कि चालक ने पूछताछ में शराब उसके एक रिश्‌तेदार के होने की बात स्वीकार की है। उसने पुलिस को बताया कि आरा धरहरा के समीप उसे गाड़ी दी गयी थी। उसके बाद वह पिकअप लेकर छपरा जा रहा था। वहीं उसकी निशानदेशी पर पुलिस ने भुआलपुर स्थित उसके रिश्तेदार के घर छापेमारी भी की गयी। उस समय उसका रिश्तेदार तो नहीं मिला। पुलिस की मानें तो चालक का रिश्तेदार शराब के धंधे में शामिल है। उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद शराब के धंधे का पूरा खुलासा हो सकेगा। जांच के क्रम में पिकअप का नंबर भी फर्जी पाया गया।

कोर्ट को जाली बीमा प्रमाण पत्र दिखा ऑनर ने मुक्त करा ली बस

आरा : कोर्ट में गलत बीमा प्रमाण पत्र जमा कर बस को मुक्त कराने के लेकर कोर्ट के आदेश पर बस मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। सिविल कोर्ट के वकील विजय शंकर पांडेय के बयान पर आरा नगर थाना में केस किया गया है, उसमें शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर गांव निवासी सुशील कुमार दूबे को आरोपित किया गया है। मामला बस पलटने से एक छात्र की मौत से जुड़ा है।

प्राथमिकी के अनुसार 2011 में शाहपुर कुंडवा महादेव के पास चालक की लापरवाही के कारण एक यात्री बस पलट गयी थी। उसमें सवार बिलौंटी गांव निवासी छात्र निशांत कुमार की मौत हो गयी थी। तीन अन्य यात्री जख्मी भी हो गये थे। उसे लेकर कोर्ट में एमवी केस चल रहा था। उस मामले में ऑनर ने कोर्ट में जाली बीमा प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर बस को मुक्त करा लिया था। बाद में कोर्ट ने विचारण के दौरान बस ऑनर द्वारा प्रस्तुत बीमा प्रमाण पत्र जाली पाया। तब अपर प्रथम सत्र न्यायाधीश सह मोटरयान न्यायाधीकरण ने ऑनर के खिलाफ 23 नवंबर 2019 को संबंधित थाने को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस अब मामले की छानबीन और ऑनर की धरपकड़ में जुटी है।

विजय शंकर पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में टालमटोल कर रही थी। कोर्ट के आदेश के तीन साल बाद तक भी केस नहीं किया गया। फिर आरटीआई की मदद ली गयी और एसपी से मिल भी केस दर्ज करने की मांग की गयी। एसपी की पहल पर नया आवेदन लेकर केस किया गया।

वकील ने बताया कि 26 सितंबर 2011 को शाहपुर कुंडवा शिव मंदिर के समीप बस पलटने से छात्र की मौत हो गयी थी। अन्य यात्री जख्मी भी हुये थे। उसे लेकर चौकीदार के बयान पर बस चालक के खिलाफ केस किया गया था। उस मामले में एमवी केस 58/2011 के तहत कोर्ट में भी केस चल रहा था। ऑनर द्वारा जाली बीमा प्रमाण पत्र देकर बस मुक्त करा ली गयी।

आहर में डूबने से जवान की मौत

आरा : भोजपुर जिले के गड़हनी थानान्तर्गत पहरपुर गांव में सोमवार की रात आहार में डूबने से अरुणाचल प्रदेश पुलिस के जवान की मौत हो गई। मृतक पहरपुर गांव निवासी स्व. ददन लाल का 40 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार श्रीवास्तव है। मृतक के जीजा अनुज कुमार ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8 बजे वह शौच के लिए गांव में ही आहर के समीप गए हुये थे। जहां शौच के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह आहर में गिरकर डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने जब उसके शव को आहर में तैरते देखा, तो इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया, जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। ग्रामीणों की माने तो जवान ने कुछ वर्ष पहले वीआरएस ले लिया था।

बताया जाता है कि मृतक की पत्नी रितु देवी लगभग 15 वर्षों से चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव अपने मायके में ही रहती है एवं मृतक गांव पर अकेले रहता था। मृतक के परिवार में पत्नी रितु देवी, एक पुत्री पलक कुमारी एवं एक पुत्र प्रकाश कुमार है। वह वर्तमान में झारखंड के रांची में रहता है।

चावल लदे ट्रक से 998 पेट्टी विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले में सोमवार की देर शाम फिर उदवंतनगर थानान्तर्गत तेतरियां मोड से पुलिस ने चावल लदे एक ट्रक से 998 पेट्टी शराब जब्त की है तथा ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दस चक्के वाले ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। ट्रक के नंबर और कागजात भी फर्जी बताये जा रहे हैं। शराब की खेप पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सीवान के मलमलिया चौक जा रही थी।

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि उदवंतनगर के रास्ते ट्रक से शराब की बड़ी खेप आने की सूचना मिली। उसके आधार पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरियां मोड़ के पास ट्रक को रोक तलाशी ली गयी। इस दौरान चावल के बोरों के नीचे छुपाकर रखी गयी 998 पेट्टी शराब बरामद की गयी। जब्त शराब 8622 लीटर है।

उन्होंने बताया कि चालक से पूछताछ कर शराब के मुख्य धंधेबाज की तलाश की जा रही है। ट्रक के कागजात की भी जांच की जा रही है। इधर, जब्त शराब चंडीगढ़ निर्मित बतायी जा रही है। इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर गिरोह के सदस्य मोबाइल के जरिये चालक को निर्देश दे रहा थे।

भोजपुर पुलिस ने की भारी मात्रा में शराब बरामद

आरा : सिन्हा ओपी पुलिस ने सोमवार की शाम में जोकहरी गजियापुर मुख्य पथ के चंदा गांव के समीप से दो अलग अलग ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। बताया जाता है कि शराब कारोबारी दो अलग-अलग ऑटो में उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से खवासपुर ओपी के रास्ते महुली घाट पीपा पुल पार कर शराब भोजपुर जिले में लेकर आ रहे थे। इस दौरान सिन्हा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों ऑटो चालक शराब कारोबारियों को चंदा गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

ऑटो के तलाशी लेने के बाद तकरीबन 11 कार्टून 180 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शराब कारोबारी नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर निवासी पप्पू कुमार व विंदटोली आरा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ विक्की कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लोगों ने बताया कि महुली घाट पीपा पुल के इलाका शराब कारोबारियों के लिए सेफ जोन बनते जा रहा है।

भोजपुर जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को किया रवाना

आरा : भोजपुर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर मुख्यालय से रवाना किया| सड़क सुरक्षा मार्च का आयोजन आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा। सड़क सुरक्षा मार्च में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों, अन्य पदाधिकारियों द्वारा सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस मार्च में एनसीसी व कॉलेजों के छात्र छात्राओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।

इसकी जिम्मेवारी जिला सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग को दिया गया है। विदित हो कि यह मार्च रमना मैदान से प्रारंभ होकर जिले के विभिन्न क्षेत्र में समाप्त होगा। स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय में भी इस मार्च की व्यवस्था है। उद्देश्य यही है कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोग जागरूक हो, rash ड्राइविंग एवं असुरक्षित ड्राइविंग/ यात्रा से लोग बचे एवं परिवहन के नियमों का पालन करें।

अधिकारियों की मिलीभगत से रात में दौड़ रहे बालू लदा 14 चक्का ट्रक

आरा : विहार में 14 चक्को वाले ट्रकों पर बालू एवं गिट्टी ढोने की पाबंदी के बावजूद भोजपुर जिले में 14 चक्का ट्रकों पर ओवरलोडेड बालू एवं गिट्टी ढुलाई की बदस्तूर पुलिस प्रशासन एवं खनन विभाग की नाक के ठीक नीचे जारी है और वह भी बिना चालान के| इस तरह राजस्व की भी बड़ी हानि हो रही है|

सड़को पर दौड़ रहे 12 व 14 चक्का ओवरलोडेड बालू विभाग के अधिकारियों को आईना दिखाने का काम कर रहा है। बता दें कि बालू की ओवरलोडिंग ढुलाई को लेकर राज्य सरकार ने 14 चक्का ट्रकों पर बालू एवं गिट्टी की ढुलाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। बावजूद रोहतास जिले में प्रतिदिन 200 से 300 के आसपास 12 चक्का एवं 14 चक्का ट्रकों पर डेहरी बालू घाट से बालू की ढुलाई हो रही है।

वहीं जिला प्रशासन के साथ-साथ खनन विभाग एवं परिवहन विभाग यह दावा कर रही है कि 12 चक्का से ऊपर ट्रकों पर बालू एवं गिट्टी ढुलाई पर पूरी तरह से बंद है परंतु सासाराम टोल टैक्स से प्रतिदिन 200 से 300 के आसपास 12 चक्का एवं 14 चक्का ट्रक बालू पास हो हो रहा है जो विभाग के झूठे दावों का पोल खोल रहा है। टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ़ देखा जा सकता है कि अधिकारियों की लापरवाही या मिलीभगत से रात के अंधेरे में 14 चक्का ट्रकों पर किस तरह से बालू ढोया जा रहा है।

बता दें कि 14 चक्का पर बालू ढुलाई के लिए ऑनलाइन चालान कटने की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद है। बावजूद इसके बालू घाटों पर बिना चालान के ही 14 चक्का ट्रको में बालू लादे जा रहे हैं। जिससे सरकार का प्रतिदिन लाखों का राजस्व बालू माफियाओं एवं अधिकारियों के पॉकेट में जा रहा है। वहीं अधिकारी इससे साफ़ मुह मोड़ लेते है जबकि हकीकत में सीसीटीवी फुटेज कुछ और बयां कर रही है।

सासाराम टोल प्लाजा मैनेजर निशांत कुमार सिंह ने बताया कि 14 चक्का ट्रकों पर पाबंदी के बावजूद भी प्रतिदिन काफी संख्या में ट्रक टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक रोहतास एवं जिलाधिकारी को भी ईमेल के माध्यम से कितनी बार जानकारी दी गई है। बावजूद इसके इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है।

परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 10 चक्का से ऊपर ट्रकों को लेकर प्रतिदिन जांच अभियान चलाया जा रहा है और अभी तक दर्जनों वाहनों को पकड़ कर जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही 14 चक्का वाले ट्रकों पर बालू ढोने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि 193 वाहनों का परमिट रद्द करने के लिए भी विभागीय आवेदन भेजा गया है जिसमें अधिकांश उत्तर प्रदेश की गाड़ियां शामिल है।

पदाधिकारी चाहे कुछ भी कहे परंतु 10 चक्का से ऊपर वाहनों पर बालू की ढुलाई जारी है। सवाल यह उठता है कि जब प्रशासन के साथ-साथ खनन एवं परिवहन विभाग को भी पता है कि सभी ट्रक डेहरी बालू घाट से ही निकलते है तो बालू घाटों पर ही मजिस्ट्रेट की बहाली क्यों नहीं की जा रही है। आखिर बालू घाटों से 10 चक्का से ऊपर ट्रक कैसे निकल रहे है? या फिर बालू घाटों में 10 चक्का से ऊपर ट्रक कैसे पहुंच रहे है? जबकि प्रशासन का यह भी कहना है कि सभी बालू घाटों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जब घाटों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं और वह भी खनन विभाग की निगरानी में है तो आखिर वहां से ट्रक कैसे प्रवेश कर रहे हैं और कैसे निकल रहे है? बालू घाटों को छोड़कर टोल टैक्स एवं अन्य जगहों पर मजिस्ट्रेट की बहाली को लेकर सवालिया निशान अभी भी उठ रहे हैं।

इतना ही नहीं| अब से पहले एसपी की कार्रवाई के डर से ट्रक्टर पर बालू को ढांक कर ले जाया जाता था पर अब बिना ढंके ही बालू की ओवरलोडेड धुलाई हो रही है जो कभी भी एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है| पुलिस प्रशासन सिर्फ हफ्ता वसूली में ही मशगूल रहता है| भोजपुर और रोहतास की लूट की पांच

घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

आरा : भोजपुर पुलिस ने अंतरजिला लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो भोजपुर और दो रोहतास के रहने वाले हैं। इनके पास से लूट की दो घटनाओं के 90 हजार रुपये और एक बाइक भी बरामद की गयी है। लूट में इस्तेमाल देसी कट्टा और तीन गोलियां भी जब्त की गयी है।

इनमें तीन हसनबाजार ओपी क्षेत्र में एक प्राइवेट फाइनांस कंपनी के एजेंट से लूटपाट करते गिरफ्तार किया गया। जबकि एक को तीनों की निशानदेही पर दूसरे दिन दबोच दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में हसनबाजार ओपी क्षेत्र के नारायणपुर निवासी रवि पासवान, संतोष पासवान, दावथ थाना के झखोरिया निवासी दिनेश कुमार और राजपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर कुसुम्हारा टोला निवासी लालबाबू चौधरी शामिल हैं। चारों ने अबतक लूट की आधा दर्जन घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने कल बताया कि 15 जनवरी की शाम हसनबाजार ओपी क्षेत्र के बसमनपुर मोड़ के समीप आरोहन फाइनांस कंपनी की कलेक्शन टीम से हथियार के बल पर 70654 रुपये लूट लिये गये थे। सूचना मिलने पर पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में हसनबाजार ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार की टीम ने छापेमारी कर तत्काल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की निशानदेही पर चौथे अपराधी को भी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।

चारों के पास से फाइनांस कंपनी के एजेंट से लूटे गये रुपये के अलावे पूर्व में तरारी में भी लूट की एक घटना के 20 हजार रुपये बरामद किये गये। लूटी गयी एक बाइक, एक देसी कट्टा और तीन गोलियां भी बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ लूटपाट के अलावे हथियार बरामदगी में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

अंतरजिला गिरोह के चारों अपराधियों की गिरफ्तारी से भोजपुर और रोहतास की लूट की पांच घटनाओं का खुलासा हुआ है। एसपी ने चारों से पूछताछ और उनके आपराधिक रेकॉर्ड खंगालने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा पूर्व में भोजपुर में तीन और रोहतास में लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया है। इन चारों के खिलाफ तरारी थाना में तीन और रोहतास के नटवार थाने में प्राथमिकी दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि इनका गिरोह भोजपुर और रोहतास के बॉर्डर इलाके पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है। इस गिरोह ने पिछले साल सिर्फ अगस्त से दिसंबर के बीच तरारी में लूट की तीन वारदातों को अंजाम देकर सनसनी मचा दी थी। एसपी ने बताया कि गिरोह द्वारा शराब का धंधा भी किया जाता है। इसलिए बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है। लूट की बाइक से इन अपराधियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया जाता था।

चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

आरा : भोजपुर के बहोरनपुर ओपी पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, उनके पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। इसकी पुष्टि एसपी हर किशोर राय ने की है। एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए जिले के सीमावर्ती इलाके के थाने एवं ओपी को सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

इसी कड़ी में बहोरनपुर ओपी पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान कामयाबी मिली। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कारीसाथ निवासी अशोक यादव व चंदन कुमार एवं कोईलवर थाना क्षेत्र के सकरडीहा निवासी श्रवण कुमार का नाम शामिल है! बहोरनपुर ओपी पुलिस दवरा उमरावगंज पुल पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ अशोक यादव व श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी निशानदेही पर मामले में शामिल बाइक चोर गिरोह के तीसरे युवक चंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया!

आज लगेगा एपिडेमियोलॉजिस्ट अपर्णा झा को कोविड का टीका

आरा : कोविड महामारी के दौरान जब ज्यादातर चिकित्सक तथा चिकित्सा कर्मचारी तक कोविड के विषय में ठीक ठीक नहीं जान पाए थे उस वक्त से फ्रंट लाइन पर खड़े रहकर कोविड मरीजों की पहचान तथा उनके आइसोलेशन से लेकर इलाज की व्यवस्था में अहम किरदार निभाने वाली भोजपुर जिले की एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अपर्णा झा को आज कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।

डाक्टर अपर्णा झा को ड्यूटी के दौरान कोविड संक्रमित पाया गया था। बिहार में उस वक्त स्थिति इतनी भयावह थी कि आइएएस तक को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही थी। लाखों जिलेवासियों को कोविड संक्रमण से बचाने वाली अपर्णा झा को बेहद चिंताजनक स्थिति में काफी संघर्ष के बाद बीएचयू में एडमिट कराया जा सका था। कई दिनों तक उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर पर रहना पड़ा था।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here