19 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

कॉलेज संचालक से 5 लाख रंगदारी मांगने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के आरपी कॉलेज के व्यवस्थापक और सचिव से 5 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पैसे नहीं देने पर जान से मारने का खतरा भी दिया है। प्रबंधन सरतकिया ग्राम निवासी रामदेव यादव ने हिसुआ थाने में इस मामले को लेकर शिकायत की है।

घटना के संबंध में कॉलेज के प्रबंधन रामदेव यादव ने बताया कि रविवार को लगभग 11 बजे अपने मटुक बिगहा स्थित आरपी के कॉलेज जाने वाले भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गया था। इसी तरह मटुक बिगहा ग्राम के रामबालक यादव, सतेंद्र यादव, नरेश यादव, कारू यादव, कुलेश्वर यादव समेत 5 अन्य लोगों ने कॉलेज परिसर के अंदर हथियार, लाठी-डंडे के साथ प्रवेश किया और उनके साथ गली-गलौज करने लगे।

swatva

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने 5 लाख रुपये की रंगदरी की मांग की है। साथ ही जान से मारने व कॉलेज फ्लैग करने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर के मैदान का कुछ प्लाॅट उपयुक्त लोगों के द्वारा पूर्व से विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में लंबित है। उन्होंने हिसुआ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है ।

ट्रक एसोसिएशन ने की बैठक, सरकार के निर्णय का किया विरोध

नवादा : जिला ट्रक एसोसिएशन श्यामसुन्दर सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर सरकार के उस निर्णय का विरोध किया गया, जिसमें 12 चक्का से अधिक वाले ट्रकों पर स्टोन चिप्स तथा बालू के लोडिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है।एसोसिएशन से जुड़े ट्रक मालिको का कहना है कि इससे उन लोगों की स्थिति खराब हो जाएगी। सरकार अपने प्रशासनिक मशीनरी से ओवरलोडिंग पर रोक नहीं लगा पा रही है। ऐसे में वाहनों के चलने पर ही प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

जो कहीं ना कहीं ट्रक ओनर्स के प्रति सरकार की दोहरी नीति को दर्शाता है। ट्रक मालिकों ने कहा कि अगर समय रहते इस काले कानून को वापस नहीं लिया जाता है तो ट्रक मालिक अपने एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

शुरुआती सफलताओं के बाद पुलिस की धार हुई कुंद

नवादा : शुरूआती सफलताओं के बाद जिले की पुलिस के तेवर सुस्त पड़ जा रही है। नतीजतन अपराधियों को इसका फायदा मिल जा रहा है। शुरू में पकड़े गए अपराधी जमानत पर छूट कर सलाखों के बाहर आ जा रहे हैं तो बाकी बचे अपराधियों तक पुलिस पहुंच नहीं पा रही है।

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई ऐसे मामले हैं, जिसमें घटना होने पर पुलिस सक्रिय हुई और अपराधियों को गिरफ्तार कर वाहवाही लूटी। लेकिन उन घटनाओं में शामिल बाकी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। संबंधित थानों की पुलिस अनुसंधान जारी रहने की बात कह अपना पल्ला झाड़ ले रही है। पुलिस की इस सुस्ती के कारण अनुसंधान भी प्रभावित हो रहा है। यह स्थिति तब है, जबकि सभी थानों में विधि व्यवस्था के अलग और अनुसंधान के लिए अलग टीम है।

जिला आसूचना इकाई पर निर्भर हो गई है पुलिस

– जिले के सभी थानों की पुलिस बड़ी घटनाओं के पर्दाफाश में जिला आसूचना इकाई पर निर्भर हो गई है। डीआइयू की टीम घटना होने के बाद एसपी के निर्देश पर सक्रिय होती है और वैज्ञानिक अनुसंधान तक अपराधियों तक पहुंचती है। अधिकांश मामलों में आपराधिक घटनाओं में शामिल कुछ बदमाश वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पुलिस की पकड़ में आ जाते हैं। जिसके आधार पर पुलिस अपनी वाहवाही लूटती है। प्रेस वार्ता में अन्य अपराधियों की संलिप्तता की बात स्वीकारी जाती है और उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रहने की बात कही जाती है। लेकिन संबंधित थानों की पुलिस उसके बाद दिलचस्पी नहीं लेती। वैसे इसके पीछे एक वजह यह भी है कि पुलिस का सूचना तंत्र मृतप्राय है। मोबाइल सर्विलांस और वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे पुलिस काम कर रही है। अब डीआइयू की एक छोटी सी टीम को सभी घटनाओं में नजर बनाए रखना मुश्किल है। यह काम थानों की पुलिस का है, जिसमें सुस्ती बरती जाती है।

न्याय मिलने में होता है विलंब

– पुलिस की इस सुस्ती के चलते पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने में विलंब हो रहा है। एक ओर जहां पुलिस की पकड़ में आए बदमाश सुस्ती का फायदा उठाते हुए जमानत पाने में सफल हो जाते हैं, वहीं अन्य अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर रहते हैं। पुलिस इस रवैए के कारण पीड़ित पक्ष में असंतोष देखा जा रहा है तो आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ी हुई हैं।

शुरूआती सफलताओं से जुड़ी घटनाओं पर एक नजर

घटना संख्या एक – 14 मई को भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना की टीवी शोरूम के गोदाम से कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की चोरी हुई। सत्तारूढ़ दल का मामला होने पर पुलिस हरकत में आई। डीआइयू की टीम ने घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में तत्कालीन एसपी ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी थी।

घटना में चार और बदमाशों के नाम शामिल होने की बात सामने आई थी। लेकिन घटना के छह महीने बाद अन्य बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। अभी 19 एलईडी की बरामदगी नहीं हो सकी है। शुरूआत में जो बदमाश पकड़े गए थे, वे जमानत पर छूट गए।

घटना संख्या दो – 30 नवंबर को रजौली थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में रिटायर्ड दरोगा शिवनारायण राम की पत्नी लाछो देवी, पुत्र राजीव कुमार व राज कुमार की हत्या। इस मामले में मृतका के सौतेला पुत्र समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जानकारी दी थी कि घटना में दो और बदमाश शामिल हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लेकिन इतने दिनों बाद भी शेष दो अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

घटना संख्या तीन – 7 दिसंबर को कौआकोल थाना क्षेत्र छबैल गांव में जलवाहक रामबरन ठाकुर की हत्या कर दी गई थी। गर्दन में कैंची घोंप कर निर्मम हत्या की गई थी। कुछ दिनों बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। लेकिन उसके बाद घटना में शामिल किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। घटना के कारणों का भी पर्दाफाश नहीं हो सका है।

कोहरे से दिनचर्या बदली, दिन में लाइट जला कर चल रहे वाहन

– शबनम की बूंदे करा रहा ठंड का अहसास

नवादा : ठंड व कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार की सुबह घना कोहरे व शबनम की टपकती बूंदों के बीच हुआ। तेज हवा के झोंकों ने आम लोगों को किसी प्रकार का राहत मिलने नहीं दिया। ऐसे में लोग ठंड से निजात पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए। कहीं कोई अलाव का सहारा लिया तो किसी ने रूम हीटर व ब्लोअर का। कुल मिलाकर दिन काफी मुश्किलों से कटा।

रजौली में भी जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को अहले सुबह से शुरू कोहरा रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। विगत पांच छह दिनों से मौसम में एक बार फिर तेजी से परिवर्तन हुआ है। कोहरे के कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। दिनभर शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई। लोग गरम कपड़े पहनकर रोजमर्रा के कार्य के लिए मंगलवार की सुबह घने कोहरे के बीच निकले।

बावजूद सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। दिन में सड़कों पर छाये कोहरे के चलते अंधेरा छाया था इस कारण वाहनों का आवागमन हेडलाइट के सहारे किया गया। पिछले कुछ दिनों से मौसम पूरी तरह से साफ था। वैसे तीनों तरफ पहाड़ी व डैम होने के कारण वैसे भी यहां अधिक सर्दी होती है, लेकिन इस बार मौसम में बार-बार हो रहे परिवर्तन से ठंड कम पड़ी है। पिछले दिनों ठंड से मिली राहत आज कोहरे व सर्द हवाओं के चलने से भारी पड़ती दिखी। ठंड अधिक होने से स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल गए। लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी भी अपने-अपने कार्यालय विलंब से पहुंचे। हालांकि दोपहर बाद हल्का धूप होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

दिन ढलने के बाद फिर लोगों को ठंड का अहसास करना पड़ा

दिन में एक बजे से तीन बजे तक हलक धूप होने के बावजूद सुबह शाम इस कदर कड़ाके की ठंड पड़ रही है कि लोग अलाव जलाकर सेकने को विवश हो रहे हैं। सोनार पट्टी रोड के लोगों ने खुद की लकड़ी का जुगाड़ कर आग का सेवन करते दिखे।

प्रशासन के द्वारा इस कड़ाके की ठंड में किसी भी चौक चौराहे पर किसी प्रकार की अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया है। कड़ाके की ठिठुरन व पाला का असर अब तिलहन वाले उन फसलों पर पड़ रहा है जो फूल से लदे हुए हैं। किसान अभिमन्यु सिंह, रंजीत सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि लोगों ने बताया कि आलू कि फसलों पर पाला का सर्वाधिक असर पड़ रहा है। सुबह शाम पड़ रहे कड़ाके की ठंड के कारण जनवरी माह में लोगों को असहज मौसम का सामना करना पड़ रहा है।

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव एवं कंबल वितरण की मांग

नवादा : कड़ाके की ठंड से बचने के लिए भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार दास ने नगर पंचायत क्षेत्र हिसुआ में चौक-चौराहा एवं सार्वजनिक स्थान पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग किया है। उन्होंने गरीब एवं असहाय परिवार के बीच कंबल वितरण करने की मांग को भी उठाया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों की संख्या में दलित एवं असहाय परिवार है जो ठंड एवं ठिठुरन भरी रात को कांपते हुए बीताने को मजबूर है।

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आकर नप क्षेत्र में दिहाड़ी करने वाला मजदूर जब शाम को वापस लौटने का कोई साधन नहीं मिलता है तो उन्हें सामुदायिक भवन में ठंड के कारण कांपते हुए रात बीताना पड़ता हैं। उन्होंने नप के कार्यालय पदाधिकारी से चौक-चौराहा एवं सार्वजनिक स्थान पर अलाव की व्यवस्था की मांग की है। कहा कि रात्रि बीताने वाले पथिक को अलाव की सहायता से कुछ गर्मी पहुंचायी जा सकती है।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सप्ताह भर की दूसरी व जिले की तीसरी बड़ी घटना

नवादा : जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस इतनी सुस्त हो गई है कि हत्या की बात छोड़िये चोरी तक नहीं रोक पा रही है। ताजा घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना बाजार की है जहां सोमवार की रात वीणा ज्वेलर्स का शटर काट लाखों के जेवरात की चोरी कर ली गई। सर्राफा कारोबारी नवादा नगर के पुरानी बाजार निवासी ओमप्रकाश सोनी की है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर काटे गए शटर पर पड़ी। चोरी की आशंका को भांप लोगों ने जेवर कारोबारी को सूचना दी जिसके बाद संचालक वहां पहुंचे तो देखा कि शटर काट दिया गया। अंदर घुसने पर देखा कि तिजोरी भी कटा हुआ है और लगभग चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ वहां जुट गई।

चोरों ने कामाख्या मार्केट के मेन ग्रिल का ताला काटा, फिर अंदर आकर जेवर दुकान का शटर काट कर वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और छानबीन आरंभ की । मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि अकौना बाजार में शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। निश्चित रूप से यह बङी चुनौती है। चोरों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इसके पहले 11 जनवरी की रात नहरपर एक जेवर दुकान का ताला काटकर लाखों के आभूषण की चोरी की गई थी। दोनों घटना नवादा पुलिस पर बदनुमा दाग के समान है । इसके साथ ही धमौल थाना क्षेत्र में दो स्वर्ण आभूषण दुकान में हुई चोरी की घटना से पर्दा नहीं उठ सका है।

अनियंत्रित बाईक चालक ने ली बृद्ध की जान, कई जख्मी ,गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर-ककोलत पथ पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के श्रीपत गांव के पास अनियंत्रित बाईक चालक ने पथ किनारे खङे कई लोगों को कुचल दिया। इस क्रम में एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी जबकि कई लोग जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है।

ग्रामीणों के सहयोग से बाईक सवार को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि कुहिला गांव के 18 वर्षीय सोनू कुमार अपनी अपाची मोटरसाइकिल से अकबरपुर बाजार आ रहा था। मोटरसाइकिल की रफ्तार इतनी तेज थी कि श्रीपत गांव के पास अनियंत्रित होकर पुल के पास बैठे लोगों से जा टकराया।

इस क्रम में 75 वर्षीय बृजनंदन यादव की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि प्रमोद कुमार समेत तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियो को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। ग्रामीणों ने बाईक समेत चालक सोनू को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लावारिश शव मिला, दुर्घना में मौत की आशंका

नवादा : जिले के हिसुआ-नवादा पथ पर मटुक विगहा गांव के समीप सोमवार की रात्रि एक अधेड़ का शव मिला। सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका जताई गई है। रात्रि के समय सड़क सूना रहने की वजह से समय पर इलाज नहीं होने से मौत होने की बात कही जा रही है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक के सिर में जख्म का निशान पाया गया। पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे सड़क दुर्घटना मान रही है।

बताया गया कि रात्रि में हिसुआ थाना की पुलिस गश्ती पर खानपुर पहुंची तो सड़क किनारे जख्मी हाल में गिरे व्यक्ति पर नजर पड़ी। पुलिस उसे उठाकर पीएसची हिसुआ ले गई। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दी।

थानाध्यक्ष हिसुआ राजीव कुमार पटेल ने बताया कि 72 घंटे तक शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हुई तो सरकारी नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here