09 फरवरी : सारण की मुख्य खबरें

0

साइकिलिंग संघ द्वारा किया गया छपरा नगर इकाई का गठन

छपरा : जिला के साइकिलिंग संघ द्वारा छपरा नगर इकाई का गठन सोमवार को किया गया। इस दौरान छपरा सदर इकाई की ओर से बालिका दिवस के अवसर पर छपरा हवाई अड्डा के मैदान में साइकिलिंग प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया, जिसमें अधिक से अधिक प्रतिभागियों को शामिल करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई। संघ के पदाधिकारियों को इसके लिए आवश्यक जिम्मेदारी दी गई।

जिला सचिव प्रभातेस पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें संजीव चौधरी को नगर अध्यक्ष, प्रणव सिंह – उपाध्यक्ष, अमन सिंह -सचिव, ब्रजेश सिंह- संयुक्त सचिव, प्रकाश कुमार- कोषाध्यक्ष, कौशल सिंह- मीडिया प्रभारी, राजेश सिंह व शेखर सिंह- संरक्षक, मयंक सिंह, शमशेर खान, दीपक कुमार कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया की नगर इकाई के गठन होने से नगर के अंदर प्रत्येक दो महीने पे एक बार प्रखण्ड स्तर के साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

swatva

‘ग्रामीण विकास और पर्यावरण’ पुस्तक मील का पत्थर साबित होगी : फारूक अली

छपरा : उच्च शिक्षा के निदेशक प्रोफेसर रेखा कुमारी ने अपनी पुस्तक ‘ग्रामीण विकास और पर्यावरण’ को किया माननीय कुलपति महोदय (जयप्रकाश प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा) प्रोफेसर फारूक अली को सप्रेम भेंट। उच्च शिक्षा विभाग में बैठक के दिन जब माननीय कुलपति महोदय औपचारिक भेंट करने के लिये निदेशक के चैम्बर मे गए तो निदेशक रेखा कुमारी ने अपनी पुस्तक ग्रामीण विकास और पर्यावरण सप्रेम भेंट किया। माननीय कुलपति महोदय ने बधाई देते हुए कहा कि आपकी पुस्तक एक मील का पत्थर साबित होगी।

कुलपति महोदय ने कहा कि निदेशक उच्च शिक्षा ने इसी पुस्तक में कहा है कि ‘आज के सन्दर्भ मे यदि हम भारत की समस्या के सभी कारणों की खोज करें तो उसके लिए आधुनिकता एवं यंत्रीकरण के पीछे अंधीदौड़ ही प्रमुख कारण है’ यह बहुत ही प्रेरणादायक है। रेखा ने इस पुस्तक में गांधी जी के भारत के सभी लोगों के लिए देने की आवश्यकता की भी बात किया।

मंडल कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर की समीक्षा बैठक की गई

छपरा : भारतीय जनता पार्टी छपरा सदर पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम की अध्यक्षता में 11 और 12 फरवरी को आयोजित होने वाले मंडल कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर की समीक्षा बैठक की गई। छपरा सदर पश्चिमी मंडल के प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव महामंत्री शांतनु कुमार जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल आदि होंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में छपरा सदर पश्चिमी मंडल के पदाधिकारी मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं संयोजक एवम शक्ति केंद्र के संयोजक तथा सहसंयोजक सम्मिलित होंगे।

छपरा सदर पश्चिमी का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हीरा सेवा सदन करिंगा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर छपरा सदर पश्चिमी के मंडल प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम, विश्वास गौतम, अक्षयलाल कुमार, मंडल महामंत्री, अर्जुन सिंह दांगी मंडल महामंत्री,कमलेश सिंह,मंडल कोषाध्यक्ष, विजय महतो, अजीत कुमार आदि उपस्थित हुए।

शिक्षा दीक्षा ब्रांच आजाद नगर में बच्चों के बीच बांटी गई बैग कॉपी पेंसिल

छपरा : शिक्षा दीक्षा की ब्रांच आजाद नगर में बच्चों के बीच बैग कॉपी पेंसिल इत्यादि सामग्री बांटी गई जिसमें मुस्कान करण रोहित इत्यादि लोग उपस्थित थे और यह कार्यक्रम संस्थापक रौशन गुप्ता के द्वारा आयोजित की गई थी। जिसकी, अध्यक्षता शबाना के द्वारा की गई।

उन्होंने ने बताया कि जो बच्चे शिक्षा लेने से वंचित हैं या उनके पास शिक्षा की सामग्री उपस्थित नहीं है उन्हें उन्हें शिक्षा मिले और वह भी आगे बढ़े और पढ़ लिख कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकें। जैसा कि आपको पता है बच्चों को बैग सोने ज्वेलर्स के द्वारा प्रदान किया गया। और हमारे संस्थापक रौशन गुप्ता हमेशा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

पंजीकरण कराने हेतु हेलो डॉक्टर नम्बर का हुआ स्टार्टअप

छपरा : हेलो डॉक्टर स्वास्थ्य क्षेत्र में यह बिहार का पहला स्टार्टअप है जो मरीजो और उनके परिजनों की सुविधाओं के लिए समर्पित है। छपरा में डॉक्टर को दिखाने के लिए सबसे बड़ी समस्या पंजीकरण कराने और नम्बर लगाने की होती है। इस परिस्थिति में अब मरीजों और उनके परिजनों के पास दो ही विकल्प होता है,

वो बहुत सुबह घर से निकले ताकि उनका नम्बर जल्दी लग जाये और दिखाया जा सके एवम कोई टेस्ट या एक्सरे कराना होतो उसी दिन कराया जा सके और समय पर वो घर वापस लौट सके। दूसरा विकल्प होता है कि वो अगले दिन आके अपना रिपोर्ट लेके डॉक्टर को दिखाए जो कि समय और पैसे दोनो की बर्बादी है। अब कोई भी मरीज या उनके परिजन छपरा के किसी भी डॉक्टर के पास नम्बर लगाने के लिए एकदिन पहले 9199599591 पर कॉल कर सकते हैं

अगले दिन हेलो डॉक्टर की टीम नम्बर लगा कर कॉल या मैसेज के द्वारा परिजन को सूचित कर देगी। डॉक्टर की फी डिजिटल पेमेंट के द्वारा जमा किया जा सकता है। यह स्टार्टअप खासकर उन लोगो के लिए वरदान साबित होगी जिनके घर के युवा परदेश में है परिवार में महिलाएं और बच्चे हैं। आजकल के दौर में शायद ही ऐसा कोई परिवार है जो डॉक्टर के पास नहीं जाता है, सामान्य से सामान्य बीमारी हो या जटिल से जटिल कोई समस्या डॉक्टर के पास जाना ही पड़ता है।

दिनांक आठ फरवरी को छपरा के भगवान बाजार के होटल जगदम्बा रेसीडेंसी में “हेलो डॉक्टर” की शुरुआत की गई। आपको बता आपको केवल ₹20 अतिरिक्त देने होंगे और आपका काम आसानी से हो जाएगा।

जिसके कार्यालय का पता है : –

रामेश्वरम विवाह भवन के पीछे, न्यू नारायणपुर कॉलोनी, गुदरी (छपरा) मौक़े पर हेलो डॉक्टर के संस्थापक अभय कुमार पांडेय, सह संस्थापक चंदन कुमार ओझा, चंदन कुमार दुबे, रविशंकर उपाध्याय के अलावा अन्य कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

छपरा : श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर कैम्प लगाकर शुभारंभ किया गया। समाज के हिन्दुओ द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक अपना समर्पण किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सह संघ चालक रविन्द्र कुमार जी, बस्ती प्रमुख रंजन जी, भाजयुमो प्रदेश क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ चरण दास, पूर्व प्रदेश संयोजक बजरंग दल राहुल मेहता जी,सीनेटर नवलेश कुमार सिंह, अवधेश रंजन जी, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अजनवी कृष्ण वलभ सिंह, अधिवक्ता उच्च न्यायालय अभय पांडेय, सत्य प्रकाश, सुमन कुमार, रवि काका, राजकुमार मैरय, रंजीत हाथी, मुकेश कुमार, राजकुमार विश्वकर्मा आदि सैकड़ों हिन्दुओ ने समर्पण किया।

बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में ऊर्जावानों और अनुभवियों का तालमेल

छपरा : संतुलित मंत्रिमंडल में सामाजिक ताना-बाना और राजनीतिक दूरदर्शिता का पूरा ख्याल रखा गया है। विश्वास है कि राज्य की प्रगति में सभी का और महत्वपूर्ण योगदान होगा। बिहार की राजग सरकार के मंत्रिपरिषद विस्तार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नये मंत्रियों को अपनी बधाई देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद राजीव प्रताप रुडी ने ने उक्त बातें कही।

राजभवन में शपथग्रहन समारोह में उपस्थित रुडी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मंत्रिमंडल में राज्य के सभी दिशाओं के जन प्रतिनिधि को सहभागिता दी गई है। एक तरफ नालंदा, सहरसा और मिथिलांचल से सहभागिता मिली है तो दूसरी तरफ सुदूर झारखंड सीमा के विधानसभा क्षेत्र चकाई के जन प्रतिनिधि सुमित सिंह को भी शामिल किया गया है। इसी तरह पूरब में उत्तर प्रदेश की सीमा से झारखंड तक की सीमा के जन प्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में मौका दिया गया है।

रुडी ने कहा कि मंत्रिमंडल के नये विस्तार में ऊर्जावान और अनुभवी सदस्यों का तालमेल है। एक तरफ शाहनवाज हुसैन है जिनके अनुभव का सानी नहीं है। वे केंद्र में भी कई विभागों के मंत्री रह चुके है और देश विदेश में काम करने का उनका अनुभव है। उनके नेतृत्व में राज्य का औद्योगिक क्षेत्र में और ज्यादा प्रगति होगी और देश-विदेश की संभावनाओं को भी बिहार से जोडेंगे। उनके अनुभव का लाभ बिहारवासियों को प्राप्त होगा।

वहीं दूसरी तरफ नितिन नवीन, नीरज कुमार बबलू जैसे ऊर्जावान युवा भी है। उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल से सुभाष सिंह, सुनील कुमार और जनक राम को मंत्रिपरिषद में स्थान मिला है। सांसद ने आशा व्यक्त की कि पहले की अपेक्षा इन सदस्यों का क्षेत्र के विकास में और अधिक सहभागिता होगी जिसका लाभ सारण प्रमंडल की जनता को मिलेगा। उक्त आशय की जानकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here