Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

18 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

आर्मी लिखी मोटर साइकिल से शराब ले जा रहा कारोबारी गिरफ्तार, एक फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हरनारायणपुर सिदेश्वर आहर से आर्मी लिखा व पुलिस का लोगो लगा नबर प्लेट ग्लैमर मोटरसाइकिल बीआर 27 डी 4151 के साथ एक शराब कारोबारी को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को हवाले कर दिया। इस दरम्यान एक करोबारी भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि गोविंदपुर उत्पाद चेक पोस्ट पर वाहन जांच होते देख शराब कारोबारी शराब लेकर हरनारायणपुर के सिदेश्वर आहर के रास्ते भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उत्पाद चेक पोस्ट पर पुलिस को देख शराब कारोबारी मोटरसाइकिल ले भाग रहा था। जिसे ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से करोबारी को सिदेश्वर आहर से मोटरसाइकिल से शराब लेकर भाग रहे शराब करोबारी को मोटरसाइकिल व शराब के साथ पकड़ लिया गया। शराब और मोटरसाइकिल को जब्त तथा करोबारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

जब्त शराब में इम्पोरियल ब्ल्लु का 375 एमएल दो पेटी में 48 बोतल तथा 750 एमएल का 8 बोतल विदेशी शराब तथा कैप्टन कम्पनी का 300 एमएल का 25 बोतल देशी शराब बरामद किया गया। कुल 81 बोतल शराब बरामद किया गया तथा एक मोटरसाइकिल ग्लैमर नम्बर बी आर 27 डी 4151 को जब्त किया गया। शराब के साथ गिरफ्तार शराब कारोबारी गया जिला के मोहनपुर थाना के केशवार गांव के विजय शर्मा का पुत्र श्रवण कुमार बताया गया वहीं एक भागने में सफल रहे करोबारी गोविंदपुर थाना के थाली गांव के मुकेश कुमार बताया गया। थानाध्यक्ष डॉ० नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शराब कारोबारी तथा जब्त मोटरसाइकिल पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सावधान, शहर में सक्रिय है बाइक व चारपहिया वाहन चोर गिरोह

नवादा : सावधान हो जाएं। अगर आप बाइक रखते हैं और शहर में जहां-तहां पार्क कर देते हैं तो चोर उसे गायब कर सकते हैं। थोड़ी सी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है। यहां तक कि घर के आगे से भी चोर बाइक उठाकर ले जाएं और आप हाथ मलते रह जाएं या फिर थाने की चक्कर लगाते रह जाएं। यह कोई कोरी कल्पना नहीं है, बल्कि हकीकत है।

नवादा शहर में बाइक चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। चालू महीने की बात करें तो औसतन प्रतिदिन एक बाइक की चोरी कर ली जा रही है। कुछ मामले थाने तक पहुंच रहे हैं तो कुछ नही। दो पीड़ित नगर थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। कादिरगंज ओपी क्षेत्र के खुटानीचक निवासी नवल मिस्त्री ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे नगर के गढ़पर मोहल्ला में एक घर में काम करने पहुंचे थे। घर के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी। इसी दौरान चोरों ने बाइक गायब कर दी। नगर थाना क्षेत्र के गोनावां लोहानी बिगहा गांव निवासी सोनू कुमार की बाइक उनके घर के बाहर से ही चोरों ने उड़ा लिया।

पिछले दिनों भी कई लोगों की बाइक हो चुकी है चोरी

– जनवरी महीने में कई अन्य लोगों की बाइक चोरी हो चुकी है। राम नगर से शशिरंजन कुमार, न्यू एरिया से राहुल कुमार की बाइक, केएलएस कॉलेज के समीप से शक्तिनाथ की स्कॉर्पियो, एलआइसी के निकट से वेदप्रकाश, नवीन नगर से संजय प्रियदर्शनी, मेन रोड से विशाल आनंद की बाइक की चोरी हो चुकी है। इन सभी लोगों ने अपनी गाड़ियों की चोरी के संबंध में नगर थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

वाहन चोरी की घटनाओं से हड़कंप

– शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं से वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। अपराधी इतने शातिर हैं कि दिनदहाड़े बाइक की चोरी कर ले रहे हैं। लोगों के घर के आगे से भी बाइक गायब कर दे रहे हैं। वाहन मालिक को थाने पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि शहर में आपराधिक गतिविधियों में इजाफा हुआ है। लेकिन पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

शराब धंधे में होता है इस्तेमाल

– हालिया दिनों में यह सामने आया है कि चोरी की बाइक का इस्तेमाल शराब धंधे में खूब किया जा रहा है। ताकि शराब लाने-ले जाने के क्रम में पुलिस पर नजर पड़े तो बाइक छोड़ कर भागने में भी कोई गुरेज न हो। कई बार यह देखने को मिला है कि शराब और बाइक की जब्ती की गई, लेकिन धंधेबाज भागने में सफल रहा। इसके अलावा चोरी की बाइक की अन्य आपराधिक घटनाओं में भी इस्तेमाल किया जाता है। ताकि फंसने का कोई भय नहीं हो।

कहते हैं थानाध्यक्ष

– वाहन चोरों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही अपराधी पुलिस की पकड़ में होंगे। गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस जुटी हुई है। टी एन तिवारी, नगर थानाध्यक्ष, नवादा

जेवर दुकान में चोरी का नहीं मिला सुराग

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर स्थित जेवर दुकान से चोरी मामले में पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है। खेत से चोरी के जेवरात के डिब्बे बरामद होने के बाद विशेष जांच के लिए मंगाया गया श्वान दस्ता भी नाकाम साबित हुआ। खोजी कुत्ता भी अपराधियों तक पहुंचने में मदद नहीं दिला सका। खोजी कुत्ता खेत के आसपास ही घूमता रहा। श्वान दस्ता की कार्रवाई भी महज खानापूर्ति साबित हुई। कुल मिलाकर चोरी का उद्भेदन करने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम बनी हुई है। जिससे जेवर कारोबारियों का रोष बढ़ता ही जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस मामले में पूरी तरह से लापरवाही बरत रही है।

स्थिति यह है कि चोरी के कई दिन बाद महज कुछ खाली डिब्बे ही बरामद कर सकी, वो भी घटनास्थल से चंद दूरी पर। इससे पुलिस की सक्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि 11-12 जनवरी की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर विकास कुमार वर्मा की जेवर दुकान से चोरी हुई थी। बदमाशों ने दुकान का शटर काट कर लाखों रुपये के बेशकीमती जेवर पर हाथ साफ कर दिया था। जिसके बाद दुकान संचालक ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

घटना से गुस्साए लोगों ने पटना-रांची पथ को जाम कर दिया था। लोगों का कहना था कि घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी पर पुलिस थी। बावजूद चोरी की घटना हो गई। पुलिस पूरी तरह लापरवाही कर रही है। हालांकि लोगों के इस आरोप के आलोक में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि चोरी मामले की जांच चल रही है।

घटना के छठे दिन डॉग स्क्वायड ने की जांच

– पुलिस की निष्क्रियता का आलम यह है कि घटना के छठे दिन डॉग स्कावयड को चोरी की जांच करने के लिए बुलाया गया। ऐसे में यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि छह दिनों बाद जांच में श्वान दस्ता को क्या हाथ लगेगा। हालांकि पुलिस का तर्क है कि खेत से ज्वेलरी के डिब्बे बरामद होने के बाद जांच के लिए श्वान दस्ता मंगाया गया था। गौरतलब है कि शनिवार को भरोसा गांव जाने वाली रास्ते के बगल के एक खेत से ज्वेलरी के डिब्बे, क्षतिग्रस्त माउस बरामद किया गया था।

धमौल में भी दो जेवर दुकानों में हो चुकी है चोरी

– जिले के धमौल सहायक थाना क्षेत्र के धमौल बाजार में एक ही रात दो जेवर दुकानों में लाखों के जेवरात की चोरी की ली गई। इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है। अब तक पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है। जिसके चलते चोरों का पता लगाने में पुलिस नाकाम है।

पुलिस का सूचना तंत्र समाप्त

– जिले की पुलिस मुख्य तौर पर वैज्ञानिक जांच पर टिक गई है। सूचना तंत्र बिल्कुल समाप्त हो चुका है। पुलिस के पास मुखबिरों की कमी हो गई है। जिसके चलते महकमे को कोई सफलता नहीं मिल रही है। वैज्ञानिक जांच में कोई सुराग मिलने पर पुलिस आगे बढ़ती है, अन्यथा महज प्राथमिकी दर्ज कर इतिश्री कर ली जा रही है।

नवादा में जल्द होगी ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की स्थापना : रौशन

नवादा : जिले में अब जल्द ही ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की शीघ्र स्थापना की जाएगी। यह सीधे सैटेलाइट के संपर्क में रहेगा। इसके चालू हो जाने के बाद जिलेवासियों को पांच दिन पूर्व मौसम का सटिक का पूर्वानुमान मिल जाएगा। इससे खेती को भी फायदा होगा। कौआकोल के सोखोदेवरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में इसकी स्थापना की जा रही है। टावर लगाने का काम पूरा कर लिया गया। केवीके के मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने जानकारी दी है।

ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन कब तक चालू होने की उम्मीद है?

वेदर स्टेशन के लिए कार्य जारी है। टावर लगाने का काम पूरा किया जा चुका है। कुछ मशीन आना बाकी है। उम्मीद है अगले कुछ महीने में मशीन उपलब्ध हो जाएगा और जिले का ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन चालू हो जाएगा। जिससे लोगों को मौसम का सटिक पूर्वानुमान मिल सकेगा।

इस स्टेशन से क्या फायदा होगा?

जिले में वेदर स्टेशन चालू हो जाने के बाद पटना, दिल्ली, पुणे से निर्भरता समाप्त हो जाएगी। अब लोगों को सीधे इसी स्टेशन से मौसम की सटिक जानकारी मिलेगी। सरकार की मौसम अनुकूल कृषि प्रणाली की सोच सार्थक होगी। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा योजना का लक्ष्य मौसम में अचानक परिवर्तन होने के कारण फसल नुकसान की संभावना को काफी हद तक कम करना है।

फसल की अवस्था के आधार पर कृषि सलाहकार बुलेटिन तैयार होगा। किसानों को पांच दिन पहले ही और सप्ताह में दो दिन के आधार पर मौसम के पूर्वानुमान से अवगत करा दिया जाएगा। खेती मौसम पर निर्भर करता है। लिहाजा किसानों को इससे सटिक जानकारी होगी। वर्षा, आद्रता, हवा की दिशा और गति की की जानकारी प्राप्त होगी। बादल के संबंध में जानकारी मिल सकेगी।

किसानों तक कैसे पहुंचेगी मौसम की जानकारी?

अभी भी किसानों तक लगातार मौसम की जानकारी दी जाती है। प्रखंडवार किसानों का वाट्सएप ग्रुप है, जिस पर मौसम की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा किसानों के समूह, जिला कृषि मुख्यालय के माध्यम से जानकारी पहुंचाई जाती है। क्षेत्र में किसान जागरूकता अभियान चलाया जाता है। उसमें भी जानकारी दी जाती है। साथ ही किसानों का वाट्सएप नंबर लिया जाता है। ताकि उन्हें मौसम की जानकारी दी जा सके। बुकलेट के माध्यम से भी जागरूक किया जाता है। कृषि विज्ञान केंद्र लगातार किसानों को जागरूक करता रहता है।

आजकल तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, इसके पीछे की वजह?

जवाब : देश के उत्तरी क्षेत्र हिमाचल, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों में भारी मात्रा में बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण बर्फीली हवा बह रही है।

बिहार हिमालयन क्षेत्र के नजदीक है। जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण ठंड बढ़ी हुई है। अगले तीन-चार दिनों में आसमान पूरी तरह से साफ होने का अनुमान है और तापमान में भी वृद्धि दर्ज होगी। तीन-चार दिनों बाद तापमान 20-22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री रहेगा।

वर्तमान मौसम में गेहूं की फसल को लेकर कोई सलाह?

अभी गेहूं की फसल में कल्ला बनने की अवस्था है। पहली सिचाई के बाद फसल में कई प्रकार के खरपतवार उग आते हैं। हैंड हो के द्वारा घास-पात निकाल लें और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के नियंत्रण के लिए मेटसल्फ्युरॉन मिथाईल 20 प्रतिशत की आठ ग्राम तथा संकरी पत्ती वाले खरपतवार के लिए सल्फोसल्फ्युरोन का छिड़काव करें।

अन्य फसलों को लेकर कोई महत्वपूर्ण सुझाव?

आलू में अभी वानस्पतिक विकास की अवस्था है। झुलसा रोग का प्रकोप फसल में दिखने पर बचाव के लिए 2्5 ग्राम डाइ-थेन एम 45 फफूंदनाशक दवा का प्रति लीटर पानी की हिसाब से घोल बनाकर छिड़काव करें। पिछात मटर में निकाई-गुड़ाई करें। चना की फसल में सुंडी कीट का निगरानी करें। राई-सरसों में लाही कीट का निगरानी करें। आवश्यकता पड़ने पर दवाओं का छिड़काव करें, ताकि फसल को नुकसान न हो। पौष की कंपकंपाती ठंड से जनजीशन जन जीवन अस्त व्यस्त

गरीबों के लिए अलाव बना सहारा

नवादा : पौष माह में पङ रही हाङ कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। घने कोहरे से रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है। लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। बाजारों में भी भीङ काफी कम देखी जा रही है। गरीबों के लिये अलाव सहारा बना हुआ है।

जिले में पिछले पांच दिनों से लगातार पङ रही कङाके की ठंड व कोहरे के कारण तापमान में गिरावट का दौर जारी है। दिन में दनदनाती हवा के कारण ठंड में और बृद्धि हो रही है। आकाश से टपकती शबनम की बूंदे दिन में दस बजे तक हल्की बरसात का अहसास करा रही है। ऐसे जाङा हाङ तक पहुंच गया है। बाजारों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक सन्नाटा छा गया है।

आमतौर पर 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद दिन में धूप में गर्मी का अहसास होता था। लेकिन इस वर्ष ठंड का अहसास करा रहा है। मौसम के बदलते तेवर ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक सप्ताह पूर्व गर्मी का अहसास हो रहा था। हाङ कंपा देने वाली ठंड से लोग बीमार पङ रहे हैं। रात्रि गश्ती के क्रम में पुलिस के जवान ठंड के शिकार हो रहे हैं। अकबरपुर में एक महिला सिपाही को ठंड लगने के बाद इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। ऐसे में ठंड के कारण पुलिस कर्मी गश्ती से कतराने लगे हैं।

30 शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

नवादा : बीआरसी भवन नारदीगंज में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण बिहार शिक्षा परियोजना समावेशी शिक्षा के अंतगर्त नि:शक्त छात्र व छात्राओं के अधिकारों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 30 शिक्षकोंक्ष को प्रशिक्षण में शामिल किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन लेखापाल सुधीर कुमार,बीआरपी अशोक कुमार, बीआरपी सुबोध कुमार, प्रखंड साधनसेवी सह समावेशी शिक्षक बिनोद कुमार,दीनानाथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस दौरान प्रशिक्षक बिनोद कुमार व दीनानाथ ने उपस्थित शिक्षकों को दिव्यांगजन अधिकार 2016 के तहत 21 प्रकार के दिव्यांग के अधिकार के बारें में विस्तृत जानकारी दिया। कहा गया कि पूर्व मेंं 14 प्रकार के नि:शक्त के बारे में चर्चा होती थी, लेकिन नये प्रावधानों के मुताबिक अब 21 प्रकार के दिव्यांगजन हैं।प्रशिक्षण में उनके अधिकार पर चर्चा किया गया। लेखापाल श्री कुमार ने बताया 19 जनवरी को भी प्रखंड के विभिन्न अन्य विद्यालयों मे कार्यरत 30 शिक्षकों को बीआरसी भवन में प्रशिक्षण दिया जायेगा। मौके पर संकुल समन्यक शिक्षक अमरेन्द्र कुमार, रेखा मिश्रा, इंदु देवी, राजीव रंजन कुमार,  बिनोद कुमार, कुमार, आभा कुमारी, धन्नजय कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

मांगों को लेकर सेविका व सहायिका संघ ने दिया धरना

नवादा : बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के आह्वान पर कई मुद्दों को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय रजौली के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना के बाद निम्नलिखि मांगों का ज्ञापन सीडीपीओ को सौंपा।

ओटीपी को बंद किया जाए क्योंकि गरीब लाभार्थी के पास मोबाइल नहीं है तथा अधिकांश लाभार्थी को मोबाइल रिचार्ज नहीं रहता। मानदेय के स्थान पर नियमित वेतन दिया जाए। मकान किराया, गोद भराई, अन्नप्राशन, मोबाइल रिचार्ज का पैसा जल्द से जल्द दिया जाए। धरना प्रदर्शन के मौके पर सेविका संघ के अध्यक्ष मुन्नी देवी सचिव संविदा प्रवीण सेविका मंजू कुमारी, पूजा कुमारी, शैल कुमारी, शशिकला कुमारी, कुंती अग्रवाल, पूजा कुमारी, लीलमणि कुमारी, सहित दर्जनों सेविका सहायिका शामिल थे।

इत्तेहाद मिल्लत कमिटी के अध्यक्ष बने अंवु सालेह

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय के खानकाह तकिया शरीफ जायरिन भवन में प्रखंड के अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक में अनुमंडल स्तरीय इत्तेहाद मिल्लत वेलफेयर कमिटी का गठन किया गया। कमिटी गठन के पश्चात सर्वसम्मति से अधिकारियों का चुनाव किया गया।

अध्यक्ष की जिम्मेदारीअबु सालेह, उपाध्यक्ष मो साजिद हुसैन, महासचिव डा निजामुद्दीन, सचिव मुखिया मो मोइनुद्दीन, संयोजक मो मेराज आलम (सिरदला) संयुक्त सचिव मो तनवीर आलम व कोषाध्यक्ष के रूप में परवेज अख्तर को दी गई। इसके अलावा कार्य कारिणी में पूर्व मुखिया मो मुस्तफा, मो महफूज आलम, ताहिर खान, अब्दुल रयुफ अंसारी, मास्टर इश्तेयाक आलम, मो तोसिफ खान आदि को शामिल किया गया।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कमिटी का विस्तार पंचायत स्तर पर किया जाएगा ताकि इसका लाभ समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा सके।

जागरूकता रथ को किया रवाना

नवादा : सोमवार को समाहरणालय सभागर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 का शुभारंभ उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आम जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसमें चिन्हित स्थलों पर सड़क सुरक्षा संबंधी होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, पम्पलेट एवं वाहनों पर स्टीकर के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

जिले में प्रमुख चौक चौराहों पर कला जत्था/निजी एजेंसी के माध्यम से सड़क सुरक्षा के थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन, एन0सी0सी0 के माध्यम से जिले में प्रमुख चौक चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग की आवश्यकता पर सर्वे कराना, एन0सी0सी0 के माध्यम से रोड शेफ्टी थीम बेस्ड प्ले, क्वीज, स्लोगन, चालक प्रश्नावली कार्यक्रम, रोड शेफ्टी एम्बेस्डर के माध्यम से स्कूल/कॉलेजों के छात्रों को सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूक करना, वाहन चालकों की चालन दक्षता बढ़ाने हेतु परिवहन पदाधिकारियों द्वारा ड्राईवर रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन, कॉलेजों में सड़क सुरक्षा विषयों पर पेंटिंग्स/स्लोगन/क्वीज/वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा।

जिला जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा पूरे माह तक लागातार सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर माईक से प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को हमेशा सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए तथा मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वहीं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवष्य करना चाहिए,।किसी भी परिस्थिति में नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। सदैव यातायात नियमों का अनुपालन करें।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन, डीपीओ जमाल मुस्तफा तथा समाहरणालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

कर्मी के निधन पर शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

नवादा : सुश्री पुजा गुप्ता डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, 239-वारिसलीगंज, विधान सभा-सह-भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, नवादा का दिनांक 17.01.2021 को आकस्मिक देहान्त हो गया। इनकी आकस्मिक निधन से कर्मचारी संवर्ग में इनकी क्षतिपूर्ति असम्भव है। समाहरणालय, नवादा में समाहरणालय के सभी पदाधिकारियों की ओर से स्व0 पुजा गुप्ता के निधन पर 02 मिनट मौन रहकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि उनकी मृत आत्मा को शांति दें एवं इस दुःख की घड़ी में उनके शोक संतिप्त परिवार को शक्ति प्रदान करें।
इस दुःख की घड़ी में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, अवर निर्वाची पदाधिकरी अबुल बरकात, बेल्ट्रॉन के सभी ऑपरेटरगण तथा समाहरणालय के सभी कर्मीगण उपस्थित थे।