Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

17 जनवरी : सारण की मुख्य खबरें

रोटरी क्लब ने अग्निपीड़ितों के बीच किया कम्बल वितरण

छपरा : रोटरी क्लब सारण द्वारा रिवीलगंज बैजू टोला दलित बस्ती में अग्निपीड़ितों के सहायतार्थ 100 कंबलों का वितरण किया गया जिससे ठंड से कंपकंपाते हुए बुजुर्गों एवं महिलाओ बच्चो को बहुत राहत मिला।इस कार्यक्रम के लिए स्थानीय लोगों ने रोटरी सारण क्लब की काफी सराहना की।इस सकारात्मक कार्य के लिए रोटरी सदस्यों ने काफी आर्थिक सहयोग किया।

इस शिविर में रोटरी सारण के अध्यक्ष रो०चन्द्रकांत द्विवेदी के साथ सचिव सोहन गुप्ता, संयोजक राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार,श्याम बिहारी अग्रवाल,राजेश फैशन, विकास कुमार,सुनील सिह, अजय गुप्ता,दिनेश गुप्ता, अजय प्रसाद एल आई सी, मनोज गुप्ता, अशोक कुमार, वासुकी गुप्ता के साथ ही सहयोगी सदस्यों में राजेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र चौहान एवं विपिन सिंह मौजुद थे।

टीबी मरीजों की पहचान के लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर रही भ्रमण

छपरा : जिले में “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” अभियान के तहत टीबी मरीजों की खोज के लिए विशेष कैंपेन चलाया जा रहा है। जिसके तहत टीबी के नये मरीजों की पहचान लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर भ्रमण कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के टीम के दौरान कैंप लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छपरा के बाल सुधार गृह में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 54 बच्चों का टीबी की स्क्रिनिंग की गयी। इसके साथ सभी बच्चों को टीबी पर जागरूक किया गया। सीनियर टीबी सुपरवाइजर पवन ओझा ने बताया कि टीबी संक्रामक एवं जानलेवा बीमारी है।

टीबी के अनियमित एवं अधूरे इलाज के कारण ड्रग रेजिस्टेट टीबी हो जाती है। वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त देश बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है परंतु वैश्विक महामारी कोरोना काल में यक्ष्मा कर्मियों को कोरोना ड्यूटी में लगाए जाने के कारण गत वर्ष की अपेक्षा 21 फीसद कम टीबी मरीज चिह्नित किए जा सके। इसको गति देने के लिए भारत सरकार के परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव द्वारा माह जनवरी 2021 में टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत टीबी मरीजों को चिह्नित करने को लेकर सघन खोजी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस मौके पर पवन ओझा, सुजीत कुमार, हिमांशु शेखर, राम प्रकाश सिंह, सुनिल कुमार, उपेंद्र सिंह मौजूद थे।

लक्षण हों तो जरूर कराएं जांच :

यदि किसी व्यक्ति को दो हफ्तों से ज्यादा की खांसी, खांसी में खून का आना, सीने में दर्द, बुखार, वजन का कम होने की शिकायत हो तो वह तत्काल बलगम की जांच कराए। जांच व उपचार बिल्कुल मुफ्त है। मरीज को इलाज की अवधि तक 500 रुपये प्रतिमाह पोषण राशि दी जाती है।

2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य :

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने देश से 2025 तक टीबी के उन्मूलन की तैयारी कर रखी है। इस और लगातार काम किए जा रहे हैं। टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान इसी का एक चरण है। इसके तहत टीबी के नए रोगियों की पहचान करना, उन्हें सरकारी दवाओं से जोड़ना मरीजों को ठीक करना और जागरूक करना लक्ष्य है।

मरीजों को मिलेंगे 500 रुपए :

नई मरीज मिलने के बाद उन्हें 500 रुपए प्रति माह सरकारी सहायता भी प्रदान की जाएगी। यह 500 रुपए पोषण युक्त भोजन के लिए दिया जाएगा। एक मरीज को 8 महीने तक दवा चलती है, इस 8 महीने तक प्रतिमाह पांच 500-500 रुपए दिए जाएंगे। मरीज के ठीक होने के बाद यह राशि बंद कर दी जाएगी।

भटक रहे तिन अज्ञात बच्चों को जीआरपी ने रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर भटक रहे तिन बच्चों को जीआरपी ने बरामद कर उन्हें रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन केे अमित कुमार को सुपुर्द किया, पहला बच्चा बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र की धर्मेंद्र राम का पुत्र बताया गया है। दूसरा बच्चा बलिया जिला के बैरिया ग्राम निवासी भीम कुमार का पुत्र है वहीं तीसरा बच्चा बलिया जिला के बैरिया ग्राम निवासी सूरज कुमार पासवान का पुत्र है।

सभी बच्चे गांव के आसपास के ही हैं जो बिना बताएं घर से काम की तलाश में जा रहा था। वहीं परिजन काफी परेशान थे बच्चे को ना मिलने से लेकिन जैसे ही छपरा जंक्शन से अमित कुमार ने परिजनों को सूचना दिया जीआरपी में सनहा दर्ज किया और और सभी कागजी कार्रवाई करने के बाद बच्चे के परिजन को सौंप दिया गया। बच्चा रात्रि में 9:00 बजे मिला और सुबह परिजन छपरा जंक्शन आ गए थे।

बादशाह प्रिमियम लिग सीजन 9 के पहला मैच का हुआ उद्घाटन

छपरा : पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के डाक-बंगला में आयोजित बादशाह प्रिमियम लिग सीजन 9 का आज पहला मैच का उद्घाटन करतें हुए। मैच बाबा इलेवन और चकिया के बिच खेला गया जिसमें बाबा इलेवन ने बैटिंग की। जाप के प्रदेश सचिव संजय सिंह, पूर्व मुखिया सभापति राय, आयोजक अनिल मल्होत्रा, अज़हर अंशारी, मेघनाथ कुमार,रवि रस्तोगी,रंजन बाबा,पवन सिंह, आपका भाई रत्नेश कुमार भास्कर जिला परिषद प्रत्यासी 30पानापुर

लियो अली अहमद को सेरिमनी 2019-20 के बेस्ट प्रेजिडेंट अवार्ड के लिए चुना गया

छपरा : अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के संस्थापक अध्यक्ष लियो अली अहमद को मुज़्ज़फ़्फ़रपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरिमनी 2019-20 के बेस्ट प्रेजिडेंट अवार्ड के लिए चुनाव गयाl

यह अवार्ड उन्हें अपने कार्यकाल मे संडे साईकिल जो स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, हंगर प्रोजेक्ट, ब्लड डोनेशन, रंगोली प्रतियोगिता, बाढ़ पीड़ितों के बिच खाना तथा कपड़ा वितरण हुआ था साथ में सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना काल में गली मोहल्ले में सेनिटाइज़िंग तथा मास्क का वितरण किया गया थाl

गणतंत्र दिवस के पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मंच का आधारभूत ढांचा तैयार

छपरा : गणतंत्र दिवस के पूर्व जयप्रकाशविश्व विद्यालय के मंच का आधारभूत ढांचा बनकर तैयार हो गया। माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने बताया कि यह संभावना है कि यह मंच जब पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। तो यह सारण का सर्वोत्कृष्ट मंच होगा। इसी मंच पर इस बार झंडा फहराने का कार्य होगा। जब मंच के सामने के तालाब का सौंदर्यीकरण कर दिया जाएगा तब इस मंच की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। विदित हो कि तालाब के सौंदर्यीकरण का काम अभी प्रस्तावित है.