Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

16 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

बाइक चोरी हुई तो भूल जाइए, चोरों तक नहीं पहुंचते पुलिस के हाथ

नवादा : जिले में बाइक चोरों के आगे पुलिस बेवश नजर आ रही है। एक के बाद एक बाइक चोरी की घटना हो रही हैं। पुलिस वाहन चोरी की एफआइआर लिखने से ज्यादा कुछ कर नहीं पा रही। औसतन हर दिन एक बाइक चोरी की घटना होने लगी है।

ताजा मामला हिसुआ के बलियारी गांव की है जहां घर के आगे वगी बाइक चोरी हो गई है। पीड़ित प्रफुल ने हिसुआ पुलिस को बाइक चोरी की घटना का लिखित आवेदन दिया है। इसके पूर्व नगर के शांति नगर मुहल्ले से शक्ति नाथ वर्मा के घर के आगे लगी स्कार्पियो की चोरी कर ली गयी है । नगर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

कोविड-19 टीकाकरण का हुआ शुभारंभ

– संवाद संकलन के लिए गये पत्रकारों को रोका

नवादा : जिले के सदर अस्पताल समेत सभी नौ चयनित पीएचसी व सीएचसी में कोविड -19 टीकाकरण का कार्य शनिवार को शुरू हुआ। टीकाकरण कार्यक्रम 11 बजे शुरू हुआ। डीएम यशपाल मीणा ने नारदीगंज सीएचसी में कार्यक्रम का विधिवत उंद्धाटन किया। इस दैरान अधिकारियों ने स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे टीकाकरण में मीडिया कर्मियों को संवाद संकलन व फोटोग्राफी करने से रोक दिया। स्थिति यह रही कि संवाददाताओं ने ज्योंही स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में प्रवेश किया, तभी उन्हें परिसर में जाने से रोक दिया गया। जिससे पत्रकारों में असंतोष व्याप्त है।

अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सचिव के आदेशानुसार मीडिया कर्मियों को रोक लगा दिया गया। आखिर क्या वजह रही होगी,जो मीडियाकर्मी को टीकाकरण के समय संवाद संकलन व फोटोग्राफी पर रोक लगाने के पीछे क्या कोई राज छुपा हुआ है। यह एक यक्ष प्रश्न है। कोविड-19 वैश्विक महामारी है। इस रोग से विश्व में त्राहिमाम मच गया। काफी लम्बे इंतजार के बाद इस रोग का वैक्सिन आया है। पत्रकारों के समक्ष टीकाकरण का शुभारंभ नहीं होना अपने आप में एक रहस्य माना जा रहा है।

गौरतलब है कि प्रथम चरण में टीकाकरण सरकारी कर्मी को दिया जा रहा है,उन्हें टीकाकरण के बाद होने वाले प्रतिक्रिया केवल सरकारी कर्मी ही जान पायेंगे, आम आदमी नहीं। जिससे टीकाकरण शुरू होने से उपापोह की स्थिति बनी हुई है। उद्घाटन के उपरांत डीएम ने कहा जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 9 क्रेद्रो पर शुरू हुआ है, जिसमें एक प्राईवेट क्लिनिक में भी कोविड-19 से बचाव को ले टीकाकरण किया जा रहा है, सभी जगहों में 11 बजे से यह अभियान शुरू हुआ है। यह कार्यक्रम नारदीगंज स्थित सीएचसी से शुरू किया गया।

इस क्रेद्र में तीन लोगों का टीकाकरण कर कार्यक्रम शुरू किया गया । जिसमें एक एमबीबीएस चिकित्सक, एक आयुष चिकित्सक व एक लिपिक को कोविड-19 का टीकाकरण कर शुरूआत की गयी। शाम तक सभी जगहों का टीकाकरण का रिपोर्ट मिल जायेगा।

पेंशनर समाज का 13 वां स्थापना दिवस 18 को

नवादा : जिले के नारदीगंज पेंशनर भवन में शनिवार को पेंशनर समाज का औपचारिक बैठक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद ने किया। बैठक में अगामी 18 जनवरी 21 को पेंशनर समाज का 13 वां स्थापना दिवस मनाने पर चर्चा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तय किया गया।

कहा गया निर्धारित तिथि को अधिक से अधिक पेंशनर समाज के लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी को निभायें। मौके पर सचिव श्रीकांत सिंह, चंद्रिका प्रसाद सिंह, परमेश्वर राम, मुन्द्रिका प्रसाद सिंह, रामशरण सिंह समेत अन्य पेंशनर समाज के लोग उपस्थित थे।

उपयोगिता जमा नहीं करने वाले पर होगी कार्रवाई, वेतन होगा बंद

नवादा : जिले के नारदीगंज बीआरसी भवन में शनिवार को उपयोगिता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बीआरसी में कार्यरत लेखापाल सुधीर कुमार के देखरेख में हुआ। जिसमेंं प्रखंड के विभिन्न 25 विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को उपयोगिता जमा करने के लिए आमंत्रित किया गया। शिविर में विद्यालयों को विभिन्न प्रकार के यथा पोशाक, पाठय समाग्री, स्पोटर्स व कम्पोजिव ग्रांट का उपयोगिता जमा करने के लिए शिविर आयोजित किया गया।

सभी विद्यालयों के वितिय र्वष 2017-18,2018-19 के अलावा 2019-20 तक उपयांगिता जमा करने व शें राशि डिमांड, ड्राफ्ट के माध्यम से वापस करने के लिए कहा गया ह। उन्होंने कहा कम्पोजिव ग्रांड की राशि की उपयोग के संदर्भ मेंं भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा पदाधिकारी नवादा मो0 जमाल मुस्तफा के द्वारा विस्तृत व आवश्यक गाइड लाइन जारी किया गया है,जिसमें उपयोगिता बीआरसी भवन में जमा करने,विद्यालय की राशि व्यय करने हेतु जानकारी का समावेसन किया गया है।

पत्र के आलोक में सभी विद्यालय प्रधान को निर्देशित किया जाता है कि कम्पोटिव ग्रांड की राशि का सदपयोग विद्यालय के रंगरोगन का पेटिंग, शौचालय मरम्मति, साफ सफाई, स्वच्छता व प्रबंधन, स्वच्छ कीट, विद्यालय की विकास संबंधी कार्यो में किया जाना है। जिसका अनुश्रवण जिला व प्रखड के अधिकारियों के द्वारा औचक रूप से किया जायेगा। जिसमें शत प्रतिशत अग्रिम के विरूद्ध समायोजन का लक्ष्य इस माह तक पूर्ण हो सकें।

वावजूद जो भी प्रधान शिक्षक अनुपस्थित रहें है,और उपयोगिता जमा नही किये है,वैसे शिक्षकों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए जिला को प्रतिवेदित किया जायेगा। साथ ही साथ वेतन बंद करने का अनुशंसा किया जायेगा। मौके पर प्रधान शिक्षक अरशद हुसैन, धनेश कुमार, अविनाश कुमार, अर्चना कुमारी, रंजू कुमारी, सुरेन्द्र कुमार समेत अन्य शिक्षक ने उपयोगिता जमा किया।

सड़क सुरक्षा को ले दिया गया निर्देश

नवादा : शनिवार को अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह, 2021 का आयोजन दिनांक 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक होना है।

सड़क सुरक्षा के दौरान जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं गतिविधियों में पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण से जुड़े सभी कार्यालयों, त्रिस्तरीय पंचायती राज्य निकायों, नगर निकायों, एनसीसी, महाविद्यालयों, विद्यालयों के छात्र/छात्राएं, पेट्रॉल पम्प डीलरों, परिवहन संघों, अधिकृत वाहन विक्रेताओं, वाहन प्रशिक्षण स्कूलों, पीयूसी सेंटर, चिकित्सकों, रेड क्रॉस सोसाईटी, ऑटोमोबाईल एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजनों इत्यादि की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है।

उन्होंने कहा कि नवादा जिला में विभिन्न प्रस्तावित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों जैसे :- उद्घाटन सत्र, जागरूकता रथ का फ्लैग ऑफ, सड़क सुरक्षा मार्च, रोड सेफ्टी, एम्बेस्डर द्वारा शपथ समारोह, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर/क्वीज प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, वाहन चालक हेतु सामान्य एवं नेत्र जॉच षिविर/चश्मा वितरण, ड्राइवरों हेतु रिफ्रेशर कोर्स, पुलिस एवं प्रवर्तन तंत्र के माध्यम से विभिन्न प्रकार के वाहन जॉच अभियान, फिटनेष कैम्प का आयोजन, कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, जेब्रा कॉसिंग पेंटिंग, लेन मार्किंग, संकेतक चिन्हों का अधिष्ठापन एवं रख-रखाव, रिफ्लेक्टिव पेंटिंग, शिविर के माध्यम से बीमा, दावों का निपटारा, एनसीसी द्वारा विषेष जागरूकता अभियान, समापन सत्र इत्यादि संचालित की जायेंगी।

इन गतिविधियों का उद्देश्य जन-जन को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नियमों के साथ सुरक्षित वाहन चालन के संबंध में जागरूक बनाना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमाल मुस्तफा, जीविका प्रबंधक पंचम दांगी, एनपीओ हिसुआ अजय कुमार, एमभीआई वारिसलीगंज/नवादा, आरडब्लूडी, आरसीडी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

आपराधिक क्षति मुआवजा बोर्ड की बैठक में 21 को मुआवजा की स्वीकृति

नवादा : आपराधिक क्षति मुआवजा बोर्ड की बैठक शनिवार को जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय के प्रकोष्ठ में की गई। श्री पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक व प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिहं उपस्थित थे। जिसमें आपराघिक घटनाओं के 21पीडि़तों को मुआवजा देने पर विचार-विमर्श किया गया।

उल्लेखनीय है कि अपहरण, हत्या, दुष्कर्म, सामुहिक दुष्कर्म के पीडित को इस बोर्ड के द्वारा बिहार पीडि़त प्रतिकार योजना के तहत मुआवजा दी जाती है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मुआवजा पाने वालों की सूची प्राधिकार को भेजा जाता है। जहॉ उक्त सूची को पंजीकृत करते हुए बोर्ड के समक्ष रखा जाता है और बोर्ड पीडि़तों को दिये जाने वाली राशि को निर्धारित कर राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को भेज देता है। जहॉ से राशि स्वीकृत की जाती है तथा पीडि़त के बैंक खाता मे भेज दिया जाता है। गौरतलब हो कि प्राधिकार के द्वारा पूर्व में भी कई पीडि़तों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है।