15 जनवरी : सारण की मुख्य खबरें

0

हिंसात्मक प्रतीत होता है, शिक्षा को अस्त्र-शस्त्र बोलने

छपरा : 1979 में मेरी शादी हुई और मेरी शादी में रामजयपाल सिंह यादव शरीक हुए थे, यह मेरे लिए गौरव की बात है। आज उनकी जयंती में शामिल होकर मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ। उक्त बातें अपने संबोधन में कुलपति प्रो० फ़ारूक़ अली ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का सम्बल है। हमलोग शिक्षा को अस्त्र-शस्त्र नहीं बोलते हैं, क्योंकि उसमें हिंसात्मक भाव का प्रतीत होता है। विश्वविद्यालय में किसी का जूता न घिसे यह मेरी कोशिश होगी। महापुरुष की जयंती में देर से पहुँचना कुकर्म के समान है।

विदित हो कि आज बिहार के उपमुख्यमंत्री रामजयपाल सिंह यादव की 99 वीं जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जेपीयू के कुलपति प्रो. फ़ारूक़ अली तथा मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री उदित राय एवं बिहार विधानपरिषद सदस्य प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव मंच को सुसज्जित किए।

swatva

कार्यक्रम की शुरुआत रामजयपाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। माल्यार्पण के पश्चात कुलपति महोदय को अंगवस्त्र व स्मृतिचिह्न के साथ सम्मानित किया गया साथ ही सभी सम्मानित अतिथियों को भी अंगवस्त्र देकर रामजयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सिद्धार्थ शंकर ने सम्मानित किया। कुलपति महोदय ने रामजयपाल महाविद्यालय के कर्मठ व विद्वान शिक्षकों को सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि इस साल रामजयपाल महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है जिसकी स्मारिका का आज विमोचन किया गया।

रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों केे बिच मनाया गया मकर संक्रांति

छपरा : पूर्वोत्तर छपरा जंक्शन पर रेलवे चाइल्ड लाइन ने छपरा जंक्शन पर रहने वाले बच्चों के साथ बाटी खुशियां . वही अमित कुमार ने के छपरा जंक्शन पर आने वाले बच्चों के बीच 1098 की जागरूकता अभियान भी चलाया गया अमित कुमार ने बताया कि अगर आपको ट्रेन में कहीं पर भी गुमशुदा बच्चा शोषित बच्चा घर से भागा हुआ बच्चा तस्करी किया गया बच्चा बाल मजदूरी करते दिखे या कहीं बच्चा फेंका हुआ मिले तो 1098 पर सूचना दें सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा और कार्यवाही किया जाएगा।

16 जनवरी से शुरू की जायेगी कोविड-19 टीकाकरण अभियान

छपरा : जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जायेगी। इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी चयनित टीकारण सत्र स्थलों पर गुरूवार को मॉक ड्रील का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा के देखरेख में मॉकड्रील किया गया।

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि ड्राई रन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली में कोविड-19 टीकाकरण को रोल-आउट करने के लिए निर्धारित तंत्रों के साथ परीक्षण करना, ज़िला या प्रखंड स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके संधारण के लिए को-विन पोर्टल के उपयोग व उसके परिचालन का आकलन करना है।

वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा कर आवश्यक तैयारियाँ का जायजा ले रही है। ताकि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद किसी प्रकार की कमी नहीं रहें और लोगों का सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया जा सके। ड्राई रन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी के भीसीसीएम अंशुमान पांडेय, शक्ति कुमार के द्वारा अलग-अलग प्रखंडों में सुपरविजन किया गया।

सत्र स्थलों पर भेजा गया वैक्सीन:

सारण जिले में प्रथम चरण में 21410 डोज वैक्सीन आया है। यहां से सभी चयनित सत्र स्थलों पर वैक्सीन एवं आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गयी है। प्रखंड स्तर पर बने कोल्ड चेन रूम में वैक्सीन को रखा जायेगा।

इन जगहों पर होगा टीकाकरण:

• सदर अस्पताल ,छपरा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मसरख
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर
• समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर
• अमृत हॉस्पिटल, सारण (निजी)

पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन, निर्भिक होकर कराएं वैक्सीनेशन :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें एवं अफवाहों से दूर रहें। क्योंकि, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए, निर्भिक होकर हर लोग वैक्सीनेशन कराएं। वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मापदंडों का ख्याल रखा जाएगा। ताकि लोगों किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का हर हाल पालन सुनिश्चित रूप से कराया जाएगा।

वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट तक मेडिकल टीम का रहेगा निगरानी :

वैक्सीनेशन के बाद वैक्सीन लेने वाले हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन सेंटर पर ही 30 मिनट तक निगरानी की जाएगी। इस दौरान उनके स्वास्थ्य से संबंधित हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। ताकि किसी भी प्रकार का परेशानी होने पर तुरंत आवश्यक पहल की जा सके और लोगों को किसी प्रकार का परेशानी नहीं हो। जिससे लोग पूरी उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराएं सकें और दूसरों को भी प्रेरित करे।

इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :

o मास्क और सैनेटाइजर का नियमित रूप उपयोग करें।
o साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
o साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं।
o अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।
o बाहरी खाना खाने से परहेज करें और बासी खाना से बिलकुल दूर रहें।
o भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।

शराब बेचने को लेकर विरोध करने पर दो युवक की हुई जमकर पिटाई

छपरा : रसूलपुर थाना क्षेत्र के चरवा गांव में शराब बेचने को लेकर विरोध करने पर शराब व्यवसायियों ने दो युवकों को जमकर पिटाई कर दिया जिसके वजह से दोनों लोगों का स्थिति गंभीर हो गई वही आनन-फानन में एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

जहां घायल श्री राम साह के पुत्र मुकेन्द्र कु0 साह को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया वहीं सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है जबकि एक युवक के इलाज एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है घायलों में मुकेन्द्र साह और सिकंदर साह घायल है इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जलाया गया अलाव

छपरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव में कड़ाके की ठंड को देखते हुए समाजसेवी के द्वारा अलाव जलाया गया। आपको बताते चलें कि छपरा में लगता है ठंड भी बढ़ते जा रही है जिसके वजह से लोग काफी संख्या में ठंडी के शिकार हो रहे हैं वही इस बिगड़ते मौसम को देखकर आज नैनी में समाजसेवियों के द्वारा अलाव जलाया गया ताकि गरीब मजदूर तबके के लोगों को राहत मिल सके।

फारुख अली की अध्यक्षता में बैठक कर ली गई कई विद्यालयों का जायजा

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारुख अली की अध्यक्षता में राजेंद्र महाविद्यालय छपरा, जगदम महाविद्यालय छपरा, जय प्रकाश महिला महाविद्यालय, छपरा की प्रचार्यायों की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां सबने अपने महाविद्यालय का सभी जानकारी दिया और जिस महाविद्यालय के कार्य अभी पूरे नहीं हुए हैं उन्हें अपने कार्य पूरा करके अगले मंगलवार को आने के लिए कहा गया है।

वहीं अधिकारियों में सी सी डी सी प्रोफेसर हरिश्चंद्र, महाविद्यालय निरीक्षक दोनों, जगदम महाविद्यालय छपरा के प्राचार्य डॉक्टर के के बैठा, डांक्टर प्रचारक जयप्रकाश महिला कर महाविद्यालय मधु प्रभा, वित्तीय परामर्श ए के पाठक, नोडल डॉक्टर सरफराज, प्रोफेसर अशोक कुमार, प्राचार्य राजेंद्र महाविद्यालय छपरा आदि उपस्थित रहे।

इनर व्हील क्लब द्वारा वृद्ध, महिला तथा असहाय के बीच कम्बल का वितरण

छपरा : सामाजिक संस्थान इनर व्हील क्लब छपरा ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर वृद्ध, महिला तथा असहाय लोगों के बीच कंबल, खिचड़ी, तिलकुट, लाई इत्यादि का वितरण शहर के मुख्य रुप से आश्रागृह, कटहरी बाग आदि अन्य जगहों पर किया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वीणा सरन ने कामना की कि सबके ज़िन्दगी में तिल, गुड़ जैसी मिठास बनी रहे। उन्होंने कहा कि हमें समाज के हर ज़रुरतमंद को साथ ले कर चलना है। त्योहारों का असली मकसद खुशी बाँटना ही है। इस अवसर पर सचिव मधुलिका तिवारी, अपर्णा मिश्रा, रानी सिन्हा , डॉ आयुष सरन, इत्यादि उपस्थित रहे।

आलोक कुमार के जन्मदिन के अवसर पर किया गया पौधारोपण

छपरा : शहर के अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने अध्यक्ष इरशाद अंसारी और पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय शिशु पार्क में पर्यावरण और हरियाली को बचाने के लिए पौधारोपण को प्राथमिकता देते हुए पौधारोपण किया.इसके देखभाल की जिम्मेवारी भी ली। इस दौरान रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 के जेडआरआर निकुंज कुमार ने बताया कि रोट्रैक्ट सारण सिटी का उद्देश्य केवल पौधा लगाना ही नहीं बल्कि उसको बचाना और बड़ा करना भी है. हमारे जीवन में पेड़ों का होना बेहद महत्वपूर्ण है।

पेड़- पौधे हमारे जीवन क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें न सिर्फ ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को खत्म करते हैं। क्लब के सदस्य अभिषेक कुमार एवं सार्जेंट एट आर्म्स अवध कुमार ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी हमेसा से ही अपने क्लब रिजोल्यूशन के अनुसार सदस्य के जन्मदिन, विवाह के वर्षगांठ पर पौधरोपण करते आया है।

इसी क्रम में आज क्लब के अध्यक्ष इरशाद अंसारी एवं पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार के जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण किया गया। जिसकी देखभाल क्लब के सदस्य करेंगे, ताकी निर्बाध रूप से इसका विकास हो और पर्यावरण को लाभ पहुंचे। इस दौरान अध्यक्ष इरशाद अंसारी उपाध्यक्ष निशान्त कुमार पाण्डेय, सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार गुप्ता, अवध बिहारी, सैनिक कुमार उपस्थित थे।

परिवार नियोजन को लेकर जागरूक करने के लिए संचार अभियान की शुरुआत

छपरा : जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संचार अभियान की शुरुआत की गयी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से इस अभियान की शुरुआत की गयी है। तीन माह तक जिले में इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों में ई-रिक्शा के माध्यम से माइकिंग की शुरुआत की गयी। सभी प्रखंडों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को रवाना किया गया।

प्रत्येक माह दस दिनों तक ई-रिक्शा के माध्यम से परिवार नियोजन पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान आमजनों को परिवार नियोजन के अस्थाई एव स्थायी उपायों की जानकारी, अस्पतालों में उपलब्ध सेवाओं, सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। बैनर- पोस्टर के मध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में जनवरी माह से मार्च 2021 तक “परिवार नियोजन सुरक्षित है” के थीम पर संचार अभियान का संचालन किया जाएगा। इस पूरे अभियान में केयर इंडिया के द्वारा सहयोग किया जाएगा।

व्हाट्सएप के माध्यम से दी जायेगी परिवार नियोजन की जानकारी :

केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास ने बताया परिवार नियोजन के विभिन्न विषयों के बारे में प्रदाताओं के परस्पर संवाद के लिए डिजिटल मंच तैयार किया गया है। इस डिजिटल मंच (व्हाट्सएप बोट) का उपयोग करने एवं मोबाइल में क्रियाशील करने के लिए एक मोबाइल नंबर दिया जाएगा, जिसको अपने मोबाइल में सेव करने पर स्वतः उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर क्रियाशील हो जाएगा। तत्पश्चात उपभोक्ता परिवार नियोजन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

अभियान में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूरी :

आरोग्य दिवस के दौरान रैली का आयोजन एवं नवदंपति या एक संतानवाले दंपत्ति जोड़े के साथ एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, आशा, कम्युनिटी हेल्थ कोऑर्डिनेटर केयर इंडिया द्वारा पंचायतीराज प्रतिनिधि एवं अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों की उपस्थिति में बैठक की जाएगी । इस बैठक के दौरान लाभार्थियों को परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। ताकि अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन की सेवाओं का लाभ उठा सकें । इस अभियान में पंचायतीराज प्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाएगा।

अधिक से अधिक लोगों जागरूकता करना अभियान का उद्देश्य:

केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास ने बताया कि इस अभियान को संचालित करने का उद्देश्य परिवार नियोजन सेवा का विभिन्न संचार माध्यम से समुदाय स्तर तक पहुंच को बेहतर बनाना है। ताकि नवदंपति या एक संतान वाले दंपत्ति जोड़े के बीच गर्भधारण में अंतराल एवं स्वस्थ जीवन को अपनाने के संबंध में जागरूकता पैदा किया जा सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here