Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

15 जनवरी : आरा की मुख्य खबरें

दो युवकों की दर्दनाक मौत

आरा : आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर कोइलवर थानान्तर्गत चंदा मोड़ के पास आज दोपहर में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी जिससे उन दोनों युवकों की मौके पैर ही मौत हो गयी| मृतकों की पहचान विनोद कुमार के पुत्र मोहित कुमार 22 एवं अभय प्रसाद के पुत्र आकाश कुमार 23 के रूप में हुयी है| दोनों ही कोइलवर थानान्तर्गत राजापुर के निवासी बताये जाते है| पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टेम करवाया| घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया। इससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया।

कोइलवर थानाध्यक्ष ने बताया कि मोहित कुमार एवं आकाश कुमार एक ही मोटरसाइकिल से अपने घर से कोचिंग के लिए कोइलवर जा रहे थे| जब वे कोइलवर थानान्तर्गत चंदा गाँव के पास पहुंचे, एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पीछे से मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार के कुछ दूरी तक घसीटते ले गया जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी| उसके बाद ड्राईवर ट्रक लेकर फरार हो गया| थानाधय्क्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है|

पूर्व के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थानान्तर्गत पीलापुर गाँव में कल देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक पीलापुर निवासी भगेलू यादव का 25 वर्षीय पुत्र आशीष उर्फ भूलन है। वह बीएड का छात्र था। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है|

मृतक के पिता ने बताया कि पूर्व में गांव के ही मनीष एवं भोला के बच्चों से इनके घर के बच्चों में विवाद हुआ था। हालांकि बात खत्म हो गई थी। आज शाम वह मवेशी का चारा लेकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में रोककर हथियारबंद लोगों ने गोली मार दी। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक को एक ही गोली लगी है। जो आर पार हो गई है।

16 जनवरी से 7 स्थानों पर होगा कोरोना का टीकाकरण

आरा : भोजपुर जिले में कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण हेतु अगामी 16 जनवरी 2021 से जिले के 07 स्थानों पर एवं 18 जनवरी 2021 से शेष अन्य प्रखंडों में भी टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी, द्वितीय चरण में फ्रंट लाईन वर्कर एवं उसके अगले चरण में प्राथमिकता जनसंख्या को टीकाकरण किया जाना है।

टीकाकरण से जुड़े सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित कराने तथा उसका नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण हेतु जिले में 08 टीम का गठन कर लगभग 06 वरीय पदाधिकारी, 08 नोडल पदाधिकारी एवं 40 अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी को नामित किया गया है। भोजपुर जिला पदाधिकारी ने गठित टीम के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा की एवं कार्य एवं दायित्व बताते हुए कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 15 जनवरी 2021 को आवंटित प्रखंड का भ्रमण कर टीकाकरण के संबंध में समीक्षा कर सुनिश्चित करेंगे कि मानक के अनुसार टीकाकरण हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसी प्रकार दिनांक 16 जनवरी 2021 को भी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी आवंटित प्रखंड अंतर्गत टीकाकरण केन्द्र पर उपस्थित रहकर मोनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण करेंगे।

नौ किलो गांजा के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने नगर थानान्तर्गत शीतल टोला के एक घर में छापेमारी कर नौ किलो गांजे के साथ एक शख्स क गिरफ्तार किया| भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि युवक ने अपने घर में टिन के डब्बे और बक्से में गांजा छिपाकर रखा था। इसकी सूचना पर टाउन थाना की पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके घर से डब्बे और बक्से से नौ किलो गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है| एसपी ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है|

रणवीर सेना सुप्रीमो बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड

आरा : रणवीर सेना प्रमुख बरमेश्वर नाथ सिंह उर्फ़ मुखिया जी हत्याकांड में आठ साल बाद भी पुलिस के हाथ खाली है| पुलिस क्या सीबीआई भी उनकी ह्त्या की गुत्थी सुलझाने में अबतक असफल रही है| अतः ह्त्या का सुराग पाने के उद्देश्य से सीआइबी ने एक बार फिर पोस्टर प्लान अपनाया है| इसके तहत गुरुवार को सदर अस्पताल के गेट पर नये सिरे से पोस्टर चिपकाया गया है। उसमें हत्या का सुराग देने वालों को दस लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है।

पोस्टर में कहा गया है कि जानकारी देने वाले का नाम व पता भी गुप्त रखा जायेगा। इसके लिए फोन नंबर भी जारी किये गये हैं। इससे पहले भी सीबीआई ने फरवरी 2019 में दो बार पोस्टर चिपकाये थे। उसमे भी जानकारी देने तथा इनाम देने की बात कही गयी थी और यह भी आश्वासन दिया गया था कि नाम गुप्त रखा जाएगा| हालांकि बार-बार इनाम देने की घोषणा के बावजूद सीबीआई को इस मामले में कोई क्लू नहीं मिल सका है।

विदित हो कि एक जून, 2012 को शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा स्थित आवास पर टहलने के क्रम में रणवीर सेना सुप्रीमो बरमेश्वर मुखिया की गोली मार हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरा से पटना तक काफी बवाल मचा था तथा मारपीट और आगजनी की घटनाएं हुयी थी। जांच के लिए पहले भोजपुर पुलिस ने जांच की और फिर एसआईटी बनी। करीब एक साल के बाद जांच सीबीआई को सौंप दी गयी। भोजपुर पुलिस ने जांच के दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। आठ लोगों पर चार्जशीट हुआ, लेकिन नतीजा शून्य रहा।

खवासपुर ओपी पुलिस ने किया बड़ी मात्रा में शराब बरामद

आरा : भोजपुर जिले की खवासपुर ओपी पुलिस ने गुरुवार की शाम महुली गंगा घाट स्थित पीपा पुल के समीप से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। बताया जाता है कि शराब की बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से कारोबारी खवासपुर ओपी इलाके के रास्ते से लेकर भोजपुर में ला रहे थे।

इस बीच पुलिस को देख शराब कारोबारी टाटा सुमो गाड़ी को छोड़कर भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने टाटा सुमो गाड़ी की जांच की तो पुलिस ने गाड़ी से 36 पेटी 8 पीएम फ्रुटीनुमा ट्रैटा पैक शराब बरामद किया। पुलिस ने बताया कि टाटा सुमो और शराब को जप्त कर लिया गया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से बड़ी मात्रा में शराब भोजपुर जिला में आता है। इससे इलाके में शराब के कारोबार चल रहा है। लोगों ने बताया कि खवासपुर ओपी इलाका महुली गंगा घाट स्थित शराब कारोबारियों का सेफ जोन बनते जा रहा है।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट