Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

14 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

दो बाइक समेत 165 लीटर महुआ व 15 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद,धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की दोपहर झीलार गांव में छापेमारी कर दो बाइक समेत लगभग 150 लीटर महुआ शराब एवं बाइक की डिक्की में रखे 15 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है। इस दरम्यान पुलिस को मौके पर एक शराब धंधेबाज की भी गिरफ्तारी करने में सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झिलार गांव निवासी जय प्रकाश राय अपने गांव में काफी मात्रा में महुआ एवं अंग्रेजी शराब संग्रह कर उसे बिक्री के उद्देश्य से ठिकाना लगाने का प्रयास कर रहा है।

प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर झिलार गांव में छापेमारी कर दो बाइक से महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं पुलिस को देखकर शराब धंधेबाज भागना शुरू कर दिया। मौके पर खदेड़कर पुलिस द्वारा जयप्रकाश राय को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के पनसगवा गांव में छोटे मांझी के घर मे छापेमारी कर पुलिस ने लगभग 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। जबकि पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों मामलों की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ट्रैक्टर की चपेट में आई बालिका की मौत, आक्रोशित लोगो ने किया सड़क जाम

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा मोड़ के पास अपने मां के साथ बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रही बरडीहा ग्रामीण मुकुल पासवान की 14 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी को एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर ने सड़क पर रौंद दिया। जिससे नवालिग बालिका की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बरडीहा गांव की नावालिग लड़की अपनी मां बेबी देवी व पिता मुकुल पासवान के साथ बाघी बरडीहा मोड़ पर स्थित मध्य ग्रामीण बैंक से पैसा निकालकर शाम करीब 4:30 बजे पैदल सड़क के रास्ते अपने घर जा रही थी। तभी बालू लदा एक बेलगाम ट्रैक्टर ने मां बेटी को पीछे से जोरदार ठोकर मार कर घायल कर दिया। जिससे पायल की मौके पर मौत हो गई ।जबकि बुरी तरह घायल मां बेबी का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में करवाई जा रही है।

दुर्घटना के बाद मौके पर रहे लोगों ने दौड़कर ट्रैक्टर को चालक सहित पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय व ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचकर बाघी बरडीहा मोड़ को मुआवजे को लेकर देर शाम तक जाम किए रखा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक अरुणा देवी, पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद, अंचल अधिकारी उदय प्रसाद, थाना अध्यक्ष पवन कुमार, पैक्स अध्यक्ष शीतल प्रसाद ,ग्रामीण सह चिकित्सक डॉ बसंत प्रसाद आदि लोग जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम खोलने के लिए देर शाम तक समझाते रहे।

घटना के संबंध में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी उदय प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजन को तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार का चेक उपलब्ध करवा दी गई है। बताया गया कि सरकार द्वारा मिलने वाली आपदा राहत कोष की राशि भी मृतक के परिजनों को दिलवाने का आश्वासन दिया गया है।

बता दें कि वारिसलीगंज सहित सकरी नदी के कादिरगंज आदि आधा दर्जन से अधिक बालू घाट के अलावे वारिसलीगंज क्षेत्र के खेतो से उठावकर अवैध बालू प्रतिदिन दूर दराज तक भेजी जाती है। बालू ले जा रहे ट्रक या ट्रैक्टर ओवरलोड या अवैध बालू का चालान नहीं होने के कारण पुलिस से बचने के लिए तेज गति में लेकर भागते हैं। जिस कारण क्षेत्र में प्राय: बालू लदे ट्रैक्टर व अन्य वाहन से दुर्घटना घटित होते रहती है।

नाबालिग चालक कान में एयर फोन, मोबाइल लगाकर चलाते हैं तेज रफ्तार ट्रैक्टर

– बालू लदे वाहन सहित अन्य कार्य में लगे ट्रैक्टर के चालक नाबालिग है। जिनके पास ना ही किसी प्रकार का ड्राइविग लाइसेंस होता है और न ही समझ बूझ है। वैसे अधिकांश चालक ट्रैक्टर में लगा लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजा कर कान में मोबाइल या ईयर फोन का उपयोग करके तेज रफ्तार में शहर या अन्य सड़कों पर चलाते हैं, जिससे क्षेत्र में प्राय: कहीं ना कहीं छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं ।

पुत्र की सूचना पर शराबी पिता गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने पुत्र की सूचना पर शराबी पिता को गिरफ्तार किया है। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि माखर गांव के सुजीत कुमार ने शराब के नशे में धुत्त पिता सत्येन्द्र यादव द्वारा घर में महिलाओं के पास मारपीट की सूचना मोबाइल पर दी।

सूचना के आलोक में गश्ती पर रहे अनि मुन्ना कुमार वर्मा को छापामारी का निर्देश मिलते ही शराब के नशे में धुत्त यादव को गिरफ्तार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच में शराब पीने की पुष्टि की। इस बावत पुत्र के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

अबैध शराब की भट्ठियां ध्वस्त 10 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने मस्तानगंज गांव में छापामारी कर अबैध शराब निर्माण की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में 10 लीटर महुआ शराब बरामद कर करीब 1400 लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब बहा शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं।

थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि मस्तानगंज गांव के बधार में अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में 10 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त कर करीब 1400 लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब बहा शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया।

पुलिस के पहुंचने के पूर्व धंधे बाज मस्तानगंज गांव के विक्की यादव फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं। बता दें इसके पूर्व सोमवार को चेताबिगहा गांव में छापामारी कर शंकर यादव द्वारा संचालित शराब निर्माण की भट्ठी को ध्वस्त किया जा चुका है। बता दें बुन्देलखण्ड थाना सीमा से सटे मस्तानगंज व चेताबिगहा गांव में व्यापक पैमाने पर अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा किया जाता है।

ईंट भट्टा पर गोलीबारी, एक खोखा और जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस ने किया इंकार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कठौन गांव में उपेन्द्र यादव के ईंट भट्ठा पर अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की, वहीं दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी। घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एक जिंदा कारतूस और खोखा बरामद होने की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस इस बात से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

महेंद्र चौहान ने बताया कि देर रात दर्जनों की संख्या में अपराधी हथियारों से लैस होकर भट्टा पर पहुंचे। उन्होंने धमकी दी कि अगर काम चालू किया तो हत्या कर दी जाएगी। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम है। अपराधियों ने भट्ठा पर खड़े दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर एक खोखा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

गोलीबारी की घटना से इनकार :-

मामले की जांच के लिए गोविन्दपुर व रोह थाने की पुलिस पहुंची थी, लेकिन दोनों ने गोलीबारी या फिर गोली मिलने की बात से इनकार किया है। रोह थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थे। मामले की जांच की जा रही है। विशेष जानकारी गोविन्दपुर थाना देगें।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम लोगों को फोन पर सूचना मिली कि उपेंद्र यादव के भट्ठा पर कुछ लोगों के द्वारा ट्रैक्टर में आगजनी की गई है। जिसकी जांच करने हम लोग पहुंचे थे। वहीं गोविन्दपुर थाना प्रभारी डा नरेन्द्र प्रसाद ने साफ तौर पर कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।हालांकि गोली बरामद की बात से उन्होंने साफ तौर पर इंकार करते हुए कहा कि कोई गोलीबारी की घटना सामने नहीं आई है। पूरी घटना की जांच की जा रही है।

गोलीबारी की घटना में युवक जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज इंटर विद्यालय खेल मैदान में हुई गोलीबारी की घटना में युवक जख्मी हो गया। जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर ईलाज के पावापुरी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल स्थानांतरित किया गया है।

बताया जाता है कि खेल मैदान में फल्डू व नारदीडीह के बीच क्रिकेट का खेल चल रहा था। इस क्रम में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस क्रम में किसी अज्ञात ने गोली चला दी जो खेल देखने गये पूर्व प्रमुख रीता देवी व जद यू नेता अखिलेश यादव के भतीजे बिट्टू उर्फ कैला पिता दिनेश यादव के सर को छूते निकल गया।

स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां से चिकित्सकों ने पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया। गोलीबारी की घटना के बाद भगदङ मच गयी तथा सभी वहां से फरार हो गये। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। इस बावत थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि फिलहाल किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जख्मी के बयान के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।