13 जनवरी : सारण की मुख्य खबरें

0

जिलाधिकारी द्वारा 25 जनवरी को लेकर की गई बैठक

छपरा : जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने को लेकर एक बैठक की गई। वहीं जिला अधिकारी ने मतदाता सूची में लिंगानुपात बढ़ाने का प्रयास किए जाने की बात कही जो कि निर्वाचन लिंगानुपात 900 है वही जनसंख्या लिंगानुपात 954 है जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन बीएलओ के नेतृत्व में किया जाएगा।

जिसमें नवपंजीकृत मतदाताओं का अभिनंदन किया जाएगा उन्हें बैज उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही मतदाताओं को रंगीन ईपीक भी वितरण किया जाएग तथा जिला स्तर पर मुख्य समारोह समाहरणालय सभागार में आयोजित की जाएगी जहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश को भी सुना जाएगा जबकि इस कार्यक्रम में जिला अधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन निर्देशक डीआरडीए एसडीओ मढ़ौरा सभी डीसीएलआर उप निर्वाचन पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी डीपीएम स्वास्थ्य विभाग तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित रहे।

swatva

नगर निगम के सात कर्मियों को किया गय सम्मानित

छपरा : नगर निगम कार्यालय में एक समारोह का आयोजन कर मासिक ग्रेड के अनुसार नगर निगम के सात कर्मियों को सम्मानित किया गया। जहां मौके पर नगर निगम के मेयर सुनीता देवी ने दो सफाई कर्मी दो चालक 2 कर्मचारी तथा एक इंस्पेक्टर को प्रशस्ति पत्र और ग्यारस ₹1000 का चेक प्रदान कर सम्मानित की वही मौके पर नगर निगम के उप आयुक्त हरिश्चंद्र ने बताया कि वर्ष 2020-21 के वित्तीय वर्ष से इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया है।

जिसमें प्रत्येक महीने के कम से कम चार कर्मियों को सम्मानित करना है जिसमें सफाई कर्मी चालक इंस्पेक्टर शामिल है, उन्होंने यह भी बताया कि यह 3 सदस्यी कमेटी पूरे महीने भर मे कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण के बाद अनुशंसा के लिए नगर निगम के आयुक्त को भेजा जाता है जहां अनुशंसा मिलने के बाद उन कर्मियों को सम्मानित किया जाता है। वही इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि संतोष कुमार बड़ा बाबू मकसूद हसन, सिटी मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन तथा सम्मानित किए गए जिसमे निगम के कई पार्षद और कर्मी शामिल रहे।

टीकाकरण को सफल बनाने हेतु सभी कर रहे अपने कर्तव्य का निर्वहन

छपरा : 16 जनवरी से कोविड-19 का टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा। इसको लेकर विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

टीकाकरण के दौरान टीका प्राप्त लाभार्थी में किसी प्रकार की सामान्य एवं गंभीर एडवर्स इवेंट फॉलोइंग यूनाइजेशन (एईएफआई) की समस्या होने पर आवश्यकता अनुसार जांच एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने दिया है।

कोविड-19 के टीकाकरण के उपरांत यदि किसी लाभार्थी में एएसआई के गंभीर लक्षण परिलक्षित होते हैं तथा रोगी का समुचित उपचार संबद्ध जिला, सदर/अनुमंडल एवं रेफरल अस्पतालों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संस्थान आदि में संभव नहीं हो तो वैसी परिस्थिति में उन्हें जिला से संबद्ध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किए जाने के लिए रोगी को एंबुलेंस की सुविधा के साथ-साथ एक चिकित्सक तथा अन्य सहकर्मी के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

सारण में अगर इस तरह के मामले आते हैं तो उस व्यक्ति को बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच में भेजा जाएगा। इसके साथ ही संबंधित मेडिकल कॉलेज अस्पताल को निर्देश दिया गया है कि उपरोक्त उपस्थिति में एईएफआई के गंभीर मामलों के समुचित इलाज एवं प्रबंधन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रखा जाए।

सभी टीकाकरण स्थलों पर एईएफआई का किट रहेगा उपलब्ध :

सभी टीकाकरण स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में एनफ्लासिक्स तथा स्वास्थ्य संस्थानों पर एईएफआई किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। कोविड-19 के टीकाकरण के पश्चात होने वाले किसी प्रकार के एईएफआई घटना की प्रविष्टि को-विन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी ।

कोविड-19 की वैक्सीन है सभी के लिए सुरक्षित :

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कोविड का टीका सभी प्रमाणित वैक्सीन पूरी प्रक्रिया के गुजरने का बाद ही स्वीकृत की गयी है और पूर्णतया सुरक्षित है। चरणवार तरीके से इसे सभी को उपलब्ध कराने की सरकार की योजना है । टीकाकरण के पश्चात लाभार्थी को किसी प्रकार की परेशानी के प्रबंध के लिए सत्र स्थल पर एनाफलीसिस किट एवं एईएफआई किट की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी तथा इसके लिए सम्बंधित टीका कर्मी व चिकित्साकर्मी को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

24 घंटे क्रियाशील रहेगा नियंत्रण कक्ष :

कोविड19 को लेकर पूर्व में जिला एवं प्रखंड स्तर पर 24 घंटे क्रियाशील नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसमें रोस्टर वार चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों को तीन पारियों में प्रतिनियुक्त करते हुए से क्रियाशील रखा जाए। कोविड-19 टीकाकरण के लिए सभी चयनित सत्र स्थलों का जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति आवश्यक रूप से की जाएगी।

टीकाकरण स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन :

सत्र स्थलों पर प्रचार- प्रसार के लिए बैनर- पोस्टर का प्रदर्शन एवं साज-सज्जा सामग्रियों का समुचित प्रबंध अनिवार्य रूप से किया जाए। टीकाकरण केंद्र पर समुचित मात्रा में हैंड सैनिटाइजर , मास्क आदि की व्यवस्था रखी जाए। ताकि लाभार्थियों एवं कर्मियों के द्वारा हैंड सैनिटाइजर का उपयोग किया जा सके। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए साफ- सफाई का पूर्ण रूप ध्यान देते हुए पूर्व में निर्गत प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।

युवा दिवस के रूप में मनी विवेकानंद जयंती

छपरा : सदर प्रखंड के जलालपुर खलपुरा स्थित मथुरा सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के परिसर में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उनके कैरियर चित्र के सामने दीप जलाकर की गई, जहां महाविद्यालय के सिगरेट्री अनीता सिह, प्रिंसिपल डॉ संजय कुमार सहित सभी प्राध्यापकों ने सामूहिक रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वही कार्यक्रम के अगले कड़ी में नीतीश पांडे ने स्वामी जी के जीवन काल से जुड़े कई बातें सामने रखी जो गर्व का विषय था।

वहीं इस अवसर पर प्राध्यापक तथा सेक्रेटरी ने भी स्वामी जी के जीवन से जुड़ी कई बातें रखी जो आज छात्र या कोई भी व्यक्ति अमल करें तो जीवन में अग्रसर हो सकता है, जबकि इस अवसर पर रंजीत कुमार संदीप पाठक सहित सभी प्राध्यापक तथा मोनिका, अर्चना मिश्रा, रितेश, अमित, सपना, रजनी, मोनिका, आरजू आदि शामिल रही।

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत बनेगा मल्टी पर्पज हॉल तथा सिंथेटिक ट्रैक

छपरा : जय प्रकाश विश्वविद्यालय में सरकार के खेलो इंडिया के अंतर्गत बनेगा मल्टी पर्पज हॉल तथा सिंथेटिक ट्रैक, कुलपति प्रो० फारुक अली ने सरकार को दिया धन्यवाद। भारत सरकार ने खेलो इंडिया, कार्यक्रम के अंतर्गत जय प्रकाश विश्व विद्यालय, छपरा को ग्यारह करोड़ दिया है। जो बिहार के सभी विश्व विद्यालय से यह सर्वाधिक राशि है। वही कुलपति प्रो फारुक अली खान ने कहा कि सरकार के इस कार्य से विश्व विद्यालय के प्रगति में नया आयाम जुड़ेगा।

सिंथेटिक ट्रैक अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। केवल ट्रैक बनाने में ही 4.50 करोड़ लग रहा है। बहुआयामी हाल के लिए सरकार ने 7.50 करोड़ की राशि सैंक्शन किया है। जय प्रकाश विश्व विद्यालय बिहार का पहला विश्व विद्यालय है, जिसे सर्वाधिक राशि 11.00करोड़ आवंटित किया गया है। विश्व विद्यालय के सभी पदाधिकारी एवम् शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारी सरकार की इस योजना से अत्यन्त प्रसन्न हैं।

अद्या देवी संगीत सभागार में दीप प्रज्वलित कर मनी विवेकानंद जयंती

छपरा : भारतीय सनातन संस्कृति के सम्पोषक स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में भारतीय जनता पार्टी, कला संस्कृति प्रकोष्ठ, सारण के द्वारा स्थानीय अद्या देवी संगीत संस्थान के सभागार में समारोह पूर्वक मनाई गई। वहीं कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सारण के वयोवृद्ध कला साधक पं० रामनाथ मिश्र, भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अखिलेश कुँअर भोला, सहसंयोजक सुप्रशांत सिंह मोहित, कवि शंकर शरण शिशिर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

वहीं अगले कडी मे आशीष कुमार ने पधारो विवेकानंद हमारे गीत कि प्रस्तुति की। जबकि वक्ता के रूप में पं० राजेश मिश्र, सुप्रशांत सिंह मोहित, अखिलेश कुँअर भोला, पं. राम नाथ मिश्र आदि ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को रखा। कार्यक्रम में एक सुसज्जित काव्य गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिनमें कवि के रूप में कुमार मृणाभ, राकेश कुमार विद्यार्थी, सुप्रशांत सिंह मोहित एव शंकर शरण शिशिर आदि ने अपनी सुंदरतम काव्य प्रस्तुतियाँ दी। जहां कार्यक्रम में राजेश कुमार डाबर, दीनदयाल, श्रेया कुमारी, अश्विनी कुमार शिल्पी मिश्रा आदि उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम के समापन के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन पंडित राजेश मिश्र ने दिया।

डीएम से मिल बेल्ट्रॉन डाटा ओपरेटर रिक्त स्थानों को भरने का अनुरोध

छपरा : दर्जनों बेल्ट्रॉन डाटा ऑपरेटर कलेक्ट्रेट पहुंचे और उनके द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन देकर डाटा एंट्री ऑपरेटर नियोजन से संबंधित रिक्तियों को बेल्ट्रॉन पटना को अधियाचना करने के लिए अनुरोध किया गया। आवेदन में कहा गया कि जिला अंतर्गत सभी विभागों और कार्यालयों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर का नियोजन किया जाना है। हम सभी 2019-20 के बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं।

जिसका कंप्यूटर आधारित दक्षता परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट (हिंदी एवं अंग्रेजी) का फाइनल मेरिट लिस्ट मार्च 2020 में जारी किया गया था। जिसमें पूरे बिहार में 7311 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। लेकिन अभी तक उन सभी का नियोजन नहीं हो पाया है। सारण जिला अधिकारी से हमारी अपील है कि वह शीघ्र जिले की रिक्तियों की सूची बेल्ट्रॉन पटना को भेजने का कष्ट करें। माननीय जिलाधिकारी ने मौखिक रूप से कहा कि हम शीघ्र ही इस संबंध में जानकारी एकत्र कर आप सभी की समस्याओं के निदान हेतु अपना प्रयास करेंगे।

रोजगार मेला लगाकर अभियर्थियों को दिया गया नियोजन पत्र

छपरा : सारण शहर में एस्पिरिट वे आउटसोर्सिंग कंपनी द्वरा बुधवार को निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमे शहर के अलावे विभिन्न प्रखण्ड से काफ़ी संख्या में अभियार्थी जुटकर मेला में भाग लिया। मेला का आयोजन डिस्टिक एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज के कार्यालय में किया गया।

जिसमें अकबर सर ने बताया लगभग 125 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया 35 बच्चों को चयनित किया गया सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों को भारती इंटरप्राइजेज सर्विस पटना में स्मार्ट मीटर इंस्टॉलार का काम मिला बाकी चयनित अभ्यार्थियों को मॉल, विद्यालय, सेल्समैन, हाउसकीपीग सिक्योरिटी गार्ड, काउंसलर इत्यादि क्षेत्रों में रोजगार दिलवाया गया। वही श्री विकास सर ने बताया बेरोजगारी हमारे समाज की एक बीमारी है हम हर संभव प्रयास कर छपरा वासियों को निशुल्क रोजगार दिलवाने का काम करेंगे वहां एस्प्रित वे सर्विसेस की टीम रोशन गुप्ता, कुणाल पांडे, संदीप श्रीवास्तव इत्यादि भी उपस्थित थे साथ में यह भी जानकारी दी गई जल्द ही सारण में निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया जायगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here