देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने बाजार चौक के पास से देशी कट्टा के साथ शराब के नशे में धुत्त युवक को गिरफ्तार किया है । इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि रामाशंकर दुबे ने गश्ती के क्रम में बाजार चौक के पास दो युवकों को संदेहास्पद स्थिति में देखा। दोनों को रोककर पूछताछ के बाद तलाशी ली गयी।
तलाशी के क्रम में खैरा खुर्द गांव के संतोष राजवंशी जो शराब के नशे में धुत्त था के पास से देशी कट्टा बरामद होते ही गिरफ्तार कर कर लिया। इस क्रम में उसके साथ रहे विनोवा नगर के छोटू राजवंशी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। इस बावत थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस पर हमला मामले की दर्ज प्राथमिकी में 29 नामजद, 19 गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के हुङराही गांव में सोमवार की देर रात पुलिस हमला मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अनि राजू कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में महिला- पुरुष समेत 29 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस क्रम में 19 लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
राजू कुमार का आरोप है कि कांड संख्या 12/18 के फरार चल रहे आरोपी मंटू यादव की सोमवार की देर रात गिरफ्तारी के क्रम में परिजनों समेत ग्रामीणों ने चोर- चोर का शोर मचा पुलिस बल पर हमला कर दिया ।लाख मना करने पर भी मारपीट व पत्थरबाजी की घटना जारी रहने के बाद अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी व बल को बुलाना पड़ा। इस क्रम में प्रशिक्षु एसपी सह थानाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश समेत अनि मुन्ना कुमार वर्मा व महिला पुलिस कर्मी सरिता के साथ हमें भी चोटें आई हैं । जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
इस बावत राजू के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्त कल्पना कुमारी, गीता देवी, वीणा देवी, रिंकू कुमारी, स्विटी कुमारी समेत 19 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । शेष की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके पूर्व मंटू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है जिसे दर्ज प्राथमिकी में अभियुक्त बनाया गया है। उसे न्यायालय से रिमांड कर पुनः भेजे जाने की कार्रवाई आरंभ की गयी है।
ननौरा पैक्स चुनाव का नामाकंण 30 जनवरी से
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के ननौरा पंचायत में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) का निर्वाचन कराने के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने चुनाव कराने के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया है। इसके लिए 15 जनवरी 2021 को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा। नामाकंन की अवधि 30 जनवरी के अलावा 1 फरवरी व 2 फरवरी को होगी।
नामाकंन का कार्य 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक किया जायेगा। संवि़क्षा की तिथि 3 व 4 फरवरी को 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक किया जाना है। अभ्यर्थिओं का नाम वापसी व प्रतीक आवंटन 6 फरवरी को होगी। मतदान की तिथि 15 फरवरी 2021 को निर्धारित किया गया है। मतदान 6 बजकर 30 मिनट पूर्वाह्न से 4 बजकर 30 मिनट अपराह्न तक होगा। साथ ही साथ 15 फरवरी 21 को मतदान के पश्चात मतगणना की प्रक्रिया किया जाना है। वही निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति 17 फरवरी को होगी। यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन ने दी है।
मुखिया प्रत्याशी उषा देवी ने किया दही-चूड़ा भोज का आयोजन
नवादा : जिला के नारदीगंज प्रखंड अंतर्गत हंडिया पंचायत की भावी मुखिया प्रत्याशी उषा देवी द्वारा हंडिया पंचायत के समस्त ग्रामीणों एवं समाज के बुद्धिजीवियों के बीच मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया।
हंडिया पंचायत की समाजसेवी सह पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार ने बताया कि मकर सक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर हंडिया पंचायत के समस्त ग्रामीणों के लिए दही-चूड़ा भोज भोज का आयोजन किया गया, जिसमें नारदीगंज बाजार समेत पंचायत के विभिन्न गांवों से आए बुजुर्गों, छात्र, युवा, किसान, मजदूर सभी सामूहिक रूप से इस भोज का आनंद लिया।
प्रमोद कुमार ने बताया कि मकर सक्रांति बहुत ही सामाजिक सद्भाव वाला पर्व है, जिसमें हम सबका मिल पाना एक सौभाग्य की बात है। मौके पर पूर्व जिला पार्षद कृष्ण देव प्रसाद, नागेंद्र यादव, शंकर पांडे, गातू चौरसिया, विमलेश कुमार, डिंपू शर्मा, सरपंच महेंद्र यादव, केदार यादव समेत कई लोग मौजूद थे ।