चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है ।इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अनि सतीश कुमार संध्या गश्ती पर थे। इस क्रम में बाजार चौक के पास झारखंड राज्य के बासोडीह की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर नजर पङते ही उसे रूकने का इशारा किया।
मोटरसाइकिल नम्बर डब्लु बी 01 एम 9049 के रूकते ही युवक से वाहन के कागज की मांग की। कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाने तथा युवक द्वारा तीन दिन पूर्व मोटरसाइकिल दूसरे से खरीदे जाने के बयान पर वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के होने की संभावना है। आमतौर पर चोरी की मोटरसाइकिल से शराब का कारोबार किया जाता है तथा पकङे जाने पर मोटरसाइकिल छोङ फरार हो जाता है।
गिरफ्तार युवक की पहचान झारखंड राज्य कोडरमा जिला सतगांवा थाना क्षेत्र के पोखरडीहा गांव के रंजन कुमार यादव के रूप में की गयी है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ज्वेलरी दुकान से 10 लाख के जेवरों की चोरी, आक्रोशित लोगों ने किया रांची पटना रोड जाम
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में सेंध लगाते हुए 10 लाख रुपए के जेवरों की चोरी कर ली है। चोरी की घटना सामने आने के बाद लोगों में पुलिस व्यवस्था को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने रांची-पटना मार्ग को जाम कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों की मांग है कि जल्द ही पुलिस इस मामले की खुलासा करे।
चोरी की यह घटना मुफसिल थाना क्षेत्र में संचालित मां कामाख्या जेवरात में हुई है। दुकान संचालक विकास वर्मा ने बताया कि अपने दुकान को बंद कर घर गए थे। सुबह जानकारी मिली कि उनकी दुकान के शटर को उठाकर चोरों ने उनके दुकान में रखा सारा जेवर लगभग 10 लाख के रुपये मूल्य का लेकर चंपत हो गया।
पुलिस के प्रति नाराजगी :-
चोरी की घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश पुलिस के प्रति देखा गया। लोगों का कहना है कि 5 कदम दूरी पर पुलिस का पहरा रहता है।पुलिस की मिलीभगत से ही इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। आक्रोशित लोगों ने लगभग 2 घंटा एनएच 31 को जाम कर पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।लोगों की मांग है कि जल्द ही पुलिस इस मामले की खुलासा करे नहीं तो पुलिस के प्रति नाराजगी रहेगी। बताते चलें कि इस मौसम में कई बार ऐसा देखने को मिली है कि इस जगह पर दुकान में चोरी होती है लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगती। ऐसे में पुलिस की गश्ती पर सवाल उठना लाजिमी है।
शराब की भट्ठीयों को ध्वस्त कर एक हजार लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब बहाया
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने चेताबिगहा गांव में छापामारी कर महुआ शराब निर्माण के अबैध भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में करीब एक हजार लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब बहा दिया। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
प्रशिक्षु एसपी सह थानाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ने बताया कि चेताबिगहा गांव के बधार में व्यापक पैमाने पर अबैध महुआ शराब निर्माण की भट्ठी संचालित किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में संचालित पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में करीब एक हजार लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब बहाया दिया गया। इस बावत अज्ञात शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
अपहृत नावालिग प्रेमी के साथ गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने सुपौल गांव से अपहृत नावालिग को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में बयान कलमबंद कराये जाने के बाद नावालिग बालिका को उसके परिजनों के हवाले किया गया है। नावालिग के चिकित्सकीय जांच कराने से इंकार के बाद न्यायालय ने चिकित्सकीय जांच पर रोक लगा दी है।
प्रशिक्षु एसपी सह थानाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ने बताया कि सुपौल गांव से तेरह वर्षीय नावालिग के अपहरण की प्राथमिकी परिजनों ने नौ जनवरी को थाना कांड संख्या 17/20 दर्ज करायी थी जिसमें गांव के ही डगरू उर्फ रास्वारथ मांझी पिता जगदीश मांझी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जांच की जिम्मेदारी सअनि मिथलेश कुमार सिंह को सौंपी गई थी।
सोमवार की देर रात दोनों के घर पहुंचने की गुप्त सूचना मिलते ही छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में बयान कलमबंद कराये जाने के बाद न्यायालय के आदेशानुसार नावालिग को परिजनों के हवाले कर दिया जबकि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कोविड वैक्सिनेशन तैयारी को ले बैठक
नवादा : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम दिनांक 16 जनवरी 2021 से शुरू होने वाली कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। जिलावासियों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु दिनांक 16 जनवरी 2021 से प्रथम चरण का कोविड वैक्सिनेशन का कार्य प्रारम्भ होगा।
जिले भर में 09 प्रखंडों में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर कोविड वैक्सिनेशन का कार्य शुरू किया जायेगा। अकबरपुर, हिसुआ, नारदीगंज, नरहट, नवादा सदर में दो, पकरीबरावां, रजौली एवं सिरदला में निर्धारित तिथि 16 जनवरी 2021 से कोविड वैक्सिनेशन का कार्य शुरू किया जायेगा। इसी परिपेक्ष्य में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड वैक्सिशन का कार्य हर हाल में सफल बनाया जाय।
प्रथम चरण में सरकारी, गैर सरकारी एवं जिला बाल विकास परियोजना (ऑगनबाड़ी) से जुड़े लाभुकों का कोविड पोर्टल पर नाम रजिस्टर्ड हो चुका है, जिसमें सभी एमओआईसी, डॉक्टर्स, आशख, एएनएम, सफाईकर्मी, वाहन चालक, आईसीडीएस के सेविका/सहायिका शामिल हैं। कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सरकारी सेवकों की संख्या 5160 एवं निजी नर्सिंग होम में कार्यरत सेवकों की संख्या 640 है।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि आज शाम तक कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का कार्य हर हाल में पूरा करना सुनिश्चित करें। कोविड गाइड लाइन के अनुसार सभी वैक्सिनेशन सेंटर की पूर्ण तैयारी कर ली जानी है। प्रत्येक सेंटर पर तीन रूम की व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वेटिंग रूम, ऑब्जर्वेशन रूम, हैंडवॉश, पीने का पानी, मास्क, सेनिटाइजर, 03-05 बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजनयुक्त एम्बुलेंस, इंटरनेट की व्यवस्था, टीवी की व्यवस्था, डस्टबीन, (रेड, पीला, ब्लू) ईमर्जेंसी दवा, एईएफआई किट, हाफ कटर जैसे उपकरणों की व्यवस्था, कुर्सी को दो गज की दूरी हेतु मार्किंग की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय।
कोविड वैक्सिनेशन की मॉक ड्रिल निर्धारित केन्द्रों पर 15 जनवरी 2021 को संबंधित पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया। सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी। वैक्सिनेशन सेंटर पर भीड़ इकट्ठा न हो साथ ही बायोकेमिस्ट वेस्टेज कलेक्षन विगत निर्वाचन के तर्ज पर डिस्पोज करने का निर्देश दिया गया।
15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, 50 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को कोविड वैक्सिनेशन से वंचित रखा गया है। बिल्कुल स्वस्थ्य व्यक्ति को ही कोविड वैक्सिनेशन दिया जायेगा। उन्होंने गलत अफवाहों से बचने के लिए भी आम जनों से अपील की है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद, डीआईओ डॉ0 अशोक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चन्दन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कन्हैया कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार तथा सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री वाहन योजना के तहत 67 चयनित
नवादा : मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना अन्तर्गत नगर भवन, नवादा में कैम्प लगाकर संबंधित लाभुकों को वाहन बुक किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना अन्तर्गत दुरस्त अबादी को शहरों तक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने की योजना है। इसी परिपेक्ष्य में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा विशेष शिविर लगाकर गरीब लाभुकों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नवादा अनुमंडल के सभी प्रखंडों में चयनित लाभुकों को लाभ दिया गया।
हिसुआ, काशीचक, नारदीगंज, पकरीबरावां, कौआकोल, नवादा प्रखंड से कुल 84 आवेदकों ने इस शिविर में भाग लिया जिसमें से 67 लाभुकों को छोटा वाहन बुक किया गया। ई रिक्सा एवं टेम्पू हेतु नियमानुसार सबसीडी का लाभ लाभुकों को मुहैया की जाती है।
सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में शिविर में आये लाभुकों को वाहन बुक कर चाभी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर जिला ऋषभ ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड, शिवषक्ति ट्रैक्टर्स, रंजन ऑटो मोबाइल आदि के माध्यम से लाभुकों को वाहन की चाभी सौंपी गयी।
राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ आगाज
नवादा : मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र, नवादा द्वारा जिला युवा अधिकारी महोदया के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारम्भ पूरे हर्षाल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड क्षेत्र के शहीद जगदेव पुस्तकालय भवन, गोनावां, नवादा में हुआ। इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर अपने विचार रखा गया।
जिला अधिकारी महोदया ईशा गुप्ता द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम 12 जनवरी से 19 जनवरी तक सभी प्रखंडों में स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर केन्द्र कार्यालय के सभी कर्मी, युवा मंडल के अध्यक्ष श्री सतीश जी सहित जिले में कार्यरत सभी कर्मी आदि उपस्थित थे।