महिला की मौत पर हंगामा
आरा : सदर अस्पताल में रविवार की देर रात महिला मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा तथा कर्मियों के साथ हाथापाई की। हंगामे के दौरान इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व अन्य कर्मी दुबके रहे। बाद में पुलिस के आने के बाद स्थिति नियंत्रण में हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरा शहर के नवादा थानान्तर्गत नवादा मुहल्ला निवासी बुजुर्ग महिला की रविवार की रात तबीयत बिगड़ जाने के कारण परिजन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए।
डॉक्टर ने जांचोपरांत उसे ऑक्सीजन लगा दिया तथा इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। इसी बीच उक्त महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों का गुस्सा भड़क उठा| उन्होंने कर्मियों से हाथापाई ही नही की अपितु चिकित्सक व अन्य कर्मियों को घंटों बंधक बनाए रखा। हंगामे की सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तथा परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। हालांकि इस संबंध में मरीज के परिजनों द्वारा किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि महिला मरीज की हालत काफी सीरियस थी। उसका बीपी बढ़ गया था। संभवत हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना है।
युवक का शव गुंडी गांव में गड्ढे से मिला
आरा : बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत गुंडी गांव में एक ईंट भट्ठा के गड्ढे से रविवार की देर शाम एक युवक का शव मिला। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कृष्णागढ़ थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गड्ढे से युवक का शव बाहर निकाला। इसके बाद चौकीदार और गांव वालों की निशानदेही पर युवक की पहचान गुंडी गांव के धिनहू के डेरा निवासी स्वर्गीय नौबत यादव के पुत्र कुशन यादव उर्फ कुश यादव के रूप में हुयी।
कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कुशन यादव उर्फ कुश यादव आर्म्स ऐक्ट, मारपीट व शराब का कारोबार करने के मामले में कई बार जेल जा चुका था। मृतक कुशन यादव पर कृष्णागढ़ थाना में चार से पांच केश दर्ज किया गया है।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट