11 जनवरी : सारण की मुख्य खबरें

0

आइका बिहार कार्यकारिणी की प्रथम बैठक हुआ सम्पन्न

छपरा : उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता उपेन्द्र बाबू एवं अधिवक्ता वीणा के आवास परिसर में आइका बिहार कार्यकारिणी की प्रथम बैठक उल्लासपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता आइका के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने की जबकि संचालन आइक बिहार के महासचिव राजेश रौशन ने की। केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप आइका बिहार प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्री जय कृष्ण भगत कलवार उपस्थित थे।

वहीं बैठक में कार्यकारिणी के लगभग सभी साथी, प्रथम संरक्षक और समाज के लिये समर्पित इंस्पेक्टर संजीव साहिल अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय पी के चौधरी, आइका के संस्थापक सदस्य एवं कलवार अधिकार महासम्मेलन के संयोजक शिव शंकर विक्रांत, समाज के लिये समर्पित दवा व्यवसायी एवं अभिभावक स्वरूप दिवाकर बाबू, समाज के लिये समर्पित संवेदक आदरणीय श्री अखिलेश जयसवाल, तन मन धन से सहयोग करने वाले कोयला व्यवसायी आदरणीय ओम प्रकाश बाबू , बाराबंकी लखनऊ से चलकर आये सुधीर कुमार चौधरी, झारखंड प्रदेश के महासचिव गणेश प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति रही।

swatva

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये आइका बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री मंत्र एवं महामृत्यन्जय से सभागार को गुंजायमान किया। तत्पश्चात सभी उपस्थित साथियों ने बारी बारी से देवताद्वय सहस्त्रार्जुन एवं बलभद्र को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कला एवं सांस्कृतिक मंच की संयोजिका शालिनी जयसवाल के अगुवाई में सुप्रिया भगत, केन्द्रीय टीम के महिला मंच बिहार के प्रभारी पूनम जयसवाल ने कलवार गान से सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

आइका बिहार के महासचिव आदरणीय श्री राजेश रौशन ने विषय आइका बिहार के विस्तार एवं सशक्त बनाने पर विचार विमर्श प्रवेश कराते हुये इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। सभी उपस्थित साथियों ने अपना परिचय देते हुये विषयवस्तु पर अपनी राय रखी। परिचय सत्र के उपरांत सभी साथियों को पुष्प माला और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। अपने उदबोधन में आदरणीय महासचिव ने सभी संयोजकों और जिला अध्यक्ष से अपील की कि मार्च तक प्रखण्ड स्तर तक सांगाठनिक ढांचा खड़ा कर लिया जाय।

अध्यक्षीय सम्बोधन मे अशोक बाबू ने सभी आगंतुकों स्वागत करते हुये विगत छह महीने में संगठन द्वारा समाज हित में किये गये कार्य का उल्लेख किया और सभी उपस्थित साथियों की सहमति से भावी संकल्प भी लिया कि

1. कलवार समाज को अतिपिछड़ा में शामिल करने के लिये 11 सदस्यीय टीम का गठन,
2. अपने समाज के किसी भी क्षेत्र प्रतिभावान बच्चे को वर्ष में एक बार सम्मानित करना।
3. अपने समाज के पुरोधा डॉक्टर काशी प्रसाद एवं ई़ बृज बिहारी प्रसाद की जयंती समारोह वर्ष में एक बार करना।
4. उन्होंने अपील की कि किसी भी स्तर के चुनाव में हरहाल में अपने स्वजाति को ही वोट दें जिससे हमारी मजबूती का एहसास होगा।
5. उन्होंने घोषणा की कि स्वयं द्वारा संचालित श्याम हॉस्पीटल में अपने समाज को 25% की छूट दी जायेगी और समाजबंधुओं से भी अपील की कि वे भी समाजहित में इस तरह का लाभ देने पर गंभीरता से विचार करें।

सुप्रिया भगत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बैठक के समापन की घोषणा की।बैठक में उपरोक्त साथियों के अलावा मुख्य रूप से सर्वश्री गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता छपरा, राधेश्याम प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद राजू, जगत नारायण कलवार, प्रदेश मंत्री डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता छपरा, दिलीप कुमार साह छपरा खैरा संतोष कुमार ब्याहुत छपरा अधिवक्ता छपरा महादेव चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, प्रकाश चौधरी, धर्मेद्र कुमार चौधरी, पटना जिला के नवनियुक्त संयोजक राजीव रंजन, कृष्णा चौधरी, उमेश प्रसाद, जय मंगल चौधरी, शैलेश कुमार गुप्ता , एम के जयसवाल, रवि कुमार जयसवाल, मुकेश कुमार चौधरी एवं अन्य साथी उपस्थित थे और उपस्थित सभी को सम्मान और प्रसास्ति पत्र अंगवस्त्रम पुष्पगच्छ देकर सम्मानित किया गया।

चौथा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव की तैयारी को लेकर आयोजित की गई समिति की बैठक

छपरा : भगवानपुर हाट में आयोजित होने वाला चौथा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में आयोजित किया गया। जिसमे १३-१४ मार्च को होने वाला महोत्सव में होने वाले साहित्यिक परिचर्चा,संगोष्ठी आदि के विषय तय किया गया। इस अवसर पर वार्षिक पत्रिका रंग रूप के विषय “भोजपुरी प्रदेश में लागे वाला मेला के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक आ धार्मिक पक्ष ” विशेषांक होगा। साथ ही कला संस्कृति साहित्य और अन्य चीजों में छात्र – छात्राओं, शिक्षक अविवावको को महोत्सव में प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। महोत्सव में रंग जुलूस १२ मार्च को करने पर प्रस्ताव पारित हुआ।

साहित्यकार, कवि और सांस्कृतिक कर्मियों को भाषा आंदोलन की इस आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा। महोत्सव के ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी जिला और प्रखंड में जन संपर्क किया जा रहा है। इसकी जानकारी संयोजक डॉ उमा शंकर साहू ने दी। बैठक की अध्यक्षता डॉ हरेंद्र सिंह ने किया। महोत्सव के संयोजक डॉ उमाशंकर साहू ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत बताया और सहयोग की बात कही। कवि वीरेंद्र मिश्रा अभय ने कहा कि ये महोत्सव अभी तक का सबसे बड़े महोत्सव होगा जिसमें देश दुनिया के विद्वान साहित्यकार, कलाकार कवि शामिल होंगे।

जनता बाजार लहलादपुर के संयोजक के रूप में अभिषेक भोजपुरिया को बनाया गया।बैठक में स्वागत समिति के अध्यक्ष अनिल कु मार गुप्ता प्रो के के द्विवेदी ,मुंगलाल शास्त्री, कश्मीर सिंह कुमार दास, शिक्षक नेता अरविंद पपु कुमार सिंह संगीत शिक्षिका प्रियंका सिंह प्रखर पुंज, शंकर सिंह, पप्पू सिंह नागेन्द्र तिवारी चंदन गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। प्रियंका को लोग गीत संगीत विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई।

डीडीटी छिड़काव कर्मी संघ एवं कालाजार छिड़काव कर्मियों की इकाई गठित किया गया

छपरा : शहर के शिशु पार्क में आज दिनांक 10 जनवरी 2021 को डीडीटी छिड़काव कर्मी संघ एवं कालाजार छिड़काव कर्मियों की इकाई गठित किया गया। जिसमें गजेंद्र सिंह को अध्यक्ष जयप्रकाश माझी को उपाध्यक्ष एवं महामंत्री सुरेंद्र कुमार को चुना गया वहीं सचिव संजय सुमन को तो कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राय को बनाया गया जबकि उप कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह अरुण कुमार यादव राजेश कुमार सिंह असगर अली को चुना गया।

संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर रणनीति बनाई गई जिसमें निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी 20 21 दिन बुधवार को सभी संघ के कर्मी अपने मांगों को लेकर शिशु पार्क छपरा में एकत्रित होंगे। और यहां से रणनीति के अनुसार शिशु पार्क छपरा से सिविल सर्जन कार्यालय होते हुए जिला अधिकारी सारण के कार्यालय तक प्रदर्शन किया जायेगा और अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिला अधिकारी महोदय को एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के द्वारा उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा।

इस दौरान संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर मांग पत्र देने के बाद मांग पूरा नहीं किया गया तो आगे भी चरण वध हम लोग आंदोलन करेंगे जिसका जवाबदेही यहां के स्वास्थ्य विभाग प्रशासन और राज्य सरकार की होगी। बैठक में मुख्य रूप से गजेंद्र सिंह, जयप्रकाश माझी, सुरेश कुमार, संजय सुमन , सुरेंद्र राय, राजेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार, सोनू माझी, सिपाही महतो, अरुण पांडे, एवं राजनाथ माझी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

राम दयाल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई

छपरा : डा० आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी सारण जिला की कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी एवं प्रदेश के महामंत्री श्री जनक चमार जी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता सारण जिला के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने की।

बैठक में मुख्य रूप से सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक मजबूती एवं पंचायती राज चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी के सबल है। प्रदेश महामंत्री जनक चमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अनुशासित एवं कर्मठ हैं। प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी एवं अब कार्यकर्ताओं को भी आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

आज की इस बैठक में तरैया के विधायक जनक सिंह, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू ,छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रियंका सिंह, जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, वीरेंद्र पांडेय सहित सभी मंडल अध्यक्ष सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं जिला संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा जिला कार्यसमिति सदस्य इस बैठक में उपस्थित हुए।

गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

छपरा : जिला अधिकारी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस आयोजन परामर्शदतू समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सुबह के 9:00 बजे मुख्य समारोह स्थल छपरा स्थित राजेंद्र स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जाएगा। covid-19 संक्रमण को देखते हुए मुख्य समारोह में भाग लेने हेतु सभी महानुभावों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। आमंत्रण पत्र सभी महानुभाव के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह स्थल पर सैनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था रखी जाएगी।

स्टेज एवं फोर्डियम को भी सैनिटाइज करा देने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।मुख्य कार्यक्रम स्थल के साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है । जिलाधिकारी ने कहा की एक मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा पुलिस टॉप टोले में पहले की तरह ही पदाधिकारी गण जाकर झंडा तोलन कराएंगे। जिला अधिकारी के द्वारा झंडोत्तोलन के कार्यक्रम स्थल पर मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया।

करोना संक्रमण को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चे द्वारा प्रभात फेरी तथा संध्या में संस्कृति कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। बैठक में जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ज़िला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण उपाध्यक्षा जयमित्रा देवी, मेयर सुनीता देवी, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन कुमार अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री भारत भूषण प्रसाद, नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं परामर्श दात्री समिति के सभी गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here