Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

22 दिसंबर : सारण की मुख्य खबरें

मजहरूलहक जयंती के अवसर पर किया गया माल्यार्पण

छपरा : मौलाना मजहरूलहक के जयंती के अवसर पर माल्यार्पण करते हुए। प्रमंडलीय पुलिस कमिश्नर (डीआईजी) विजय कुमार, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एमएलसी डॉ० वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, एडीएम डॉक्टर गगन, नदीम अख्तर कांग्रेस नेता, भाजपा जिला प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल, ट्रस्टी मंजूर अहमद अधिवक्ता, सदर एसडीओ, डीडीसी अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय रहमत अली, नगर निगम उपायुक्त हरिश्चंद्र, जिला ज्ञानेश्वर सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, ज्ञानेश्वर प्रकाश.

सारण जिला भारोतोलन संघ सारण के द्वारा आयोजित हुआ भारोतोलन प्रतियोगिता

छपरा : प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभुनाथ नगर शिव मंदिर के प्रांगण में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार झा, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, नंदकिशोर सिंह और सांढ़ा पंचायत के मुखिया पति बैजनाथ प्रसाद सिंह ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए प्रति कुलपति ने कहा कि खेल मनुष्य को दृढ़ और शक्तिशाली बनाता है।

उन्होंने कहा कि मनुष्य को कोई ना कोई खेल अपनी रूचि के अनुसार खेलना चाहिए। उन्होंने कहा की आप सभी जानते हैं खेल से हमें समाज मे प्रतिष्ठा भी मिलती है। सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि खेल से मनुष्य का स्वास्थ्य ठीक रहता है और साथ में परिवार जिला राज्य और राष्ट्र का भी नाम रोशन होता है। सदा में उपस्थित आगंतुकों का स्वागत सारण जिला भर तोलन संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद राय ने किया जबकि मंच का संचालन सचिव अमर प्रकाश ने किया। प्रतियोगिता बालिका वर्ग 40 किलोग्राम प्रथम सोनाक्षी 32 किलोग्राम उठाकर जबकि दूसरा स्थान सत्या कुमारी ने

नगर निगम परिसर में किया गया लोन मेला का आयोजन

छपरा : भारत सरकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शहर के वेंडरों के लिए नगर निगम परिसर में एक लोन मेला का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न बैंकों के अधिकारी सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑन स्पॉट वेरिफिकेशन किए तथा लाभुकों के खाते में 10000 प्रति व्यक्ति के अनुसार पैसा ट्रांसफर किया गया।

वही इस मौके पर नगर निगम मेयर सुनीता देवी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे जहां बताया गया कि प्रधानमंत्री स्वर निधि योजना के तहत पूर्व में वेंडरों के द्वारा 1750 आवेदन स्वीकार किए गए थे। जिसमें से 492 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ जिसको वेरिफिकेशन करने के बाद 280 लाभुकों को लोन के लिए प्रमाणिक पाया गया जिसके बाद आज एक आयोजन कर उन लाभुकों को दस-दस हजार रुपये का लोन दिया गया।

अटल बिहारी वाजपेई जयंती भव्यता के साथ मनाई जाएगी

छपरा : भारतीय जनता पार्टी सारण इसबार 25 दिसंबर 2020 को माननीय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पूरे प्रखंड में भव्यता के साथ मनाएंगी तथा इस अवसर पर अपने सरकार की उपलब्धियों को भी जनता एवं कार्यकर्ताओ के बीच रखेंगे इसका समय 10:00 से 11:00 बजे तक होगा स्थानीय नेता, कार्यकर्ता, प्रदेश से आए हुए नेता अपना विचार प्रखंड के किसानों और कार्यकर्ताओं के बीच रखेंगे 12:00 बजे से 1:00 बजे तक माननीय प्रधानमंत्री जी का किसानों के बीच होने वाले भाषण को भी को लोग सुनेंगे।

जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने बताया जयंती को भव्यता से मनाने हेतु प्रत्येक प्रखंडों में जिले के पदाधिकारियों को प्रभारी बना दिया गया है इस क्रम में इसकी सूची निम्न है। सोनपुर राजेश ओझा ,दिघवारा जयशंकर बैठा, परसा अनिल सिंह, दरियापुर मोहन शंकर, जलालपुर, विवेक कुमार सिंह प्रवक्ता गरखा सुपन राय ,छपरा सदर गयात्री देवी, अमनौर धर्मेंद्र सिंह, मकेर लालबाबू कुशवाहा, मढौरा तारा देवी, नगरा अशोक महतो, बनियापुर बृजमोहन सिंह ,मशरख रामा शंकर मिश्र, एक्मा सत्यानंद सिंह, लहलादपुर वीरेंद्र पांडे ,रिविलगंज शांतनु कुमार, तरैया मनोज गिरी, इसुआपुर एवं पानापुर विधायक जनक सिंह तथा माझी में जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा स्वयं उपस्थित रहेगे।

मातृ शिशु मृत्युदर को कम करने व जनसंख्या स्थिरीकरण की दिशा में विभाग की ओर से चलायी जा रही कई योजनाएं

छपरा : जिले में मातृ शिशु मृत्युदर को कम करने व जनसंख्या स्थिरीकरण की दिशा में विभाग की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन की शुरुआत की गयी है। अंतरा इंजेक्शन को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने किया। प्रशिक्षण शिविर में सभी प्रखंडों से दो-दो जीएनएम को प्रशिक्षित किया गया।

जलालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुभाष तिवारी ने मास्टर ट्रेनर के रूप में एमपीए के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया यह उन महिलाओं के लिए एक कारगर गर्भनिरोधक साधन है जो पहले बच्चे में देरी और उसके बाद के बच्चों के बीच उचित अंतराल रखना चाहती हैं ।

ये इंजेक्शन असानी से हाथ, जंघा या कूल्हे की मांसपेशियों में दी जा सकती है।प्रसव के 6 हफ्ते बाद से स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए ये एक सुरक्षित एवं कारगर उपाय है। प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को कैसे इंजेक्शन देने हैं, क्या -क्या सावधानी बरतनी चाहिए इन सबके बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमईओ भानू शर्मा, केयर इंडिया की परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी समेत सभी प्रखंडों के दो-दो जीएनएम शामिल थीं ।

अंतरा’ महिलाओं के लिए सुरक्षित विकल्प :

डॉ0 सुभाष तिवारी ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने व दो बच्चों के बीच अंतर रखने का एक सुरक्षित अस्थायी गर्भनिरोधक विकल्प है। तीन माह (त्रैमासिक) के अंतराल में लगने वाला यह इंजेक्शन एक बार लगवाने पर तीन माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा देता है| अंतरा इंजेक्शन जिला महिला चिकित्सालयों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप-केंद्रों पर लगाया जाता है और यह पूरी तरह से निः शुल्क है|

पहला डोज़ लेने पर इन बातों का रखें ख्याल :

केयर इंडिया की परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया उचित स्क्रीनिंग हो जाने पर गर्भनिरोधक इंजेक्शन को किसी भी समय चुना जा सकता है पर पहला डोज़ नियमित मासिक धर्म के पहले से सात दिन के अंदर लेना होगा, प्रसव के 6 सप्ताह के बाद, गर्भपात के तुरंत बाद लेना जरूरी है।

इंजेक्शन लगाने के बाद इन बातों को न करें नज़रंदाज :

जहाँ इंजेक्शन लगा हो उस जगह मालिश न करें, इंजेक्शन की जगह पर गर्म से काई न करें, इंजेक्शन लगने के बाद 5-10 मिनट के लिए अस्पताल में ही रुकें और अंतरा कार्ड पर दी गयी तारीख पर ही इंजेक्शन लगवाएं व इसके लिए प्रेरित करें|

सुई लगाने से पहले लाभार्थी को दी जानेवाली सूचना :

• मासिक अनियमितता: कम या अत्याधिक रक्तश्राव या मासिक धर्म रूक जाना
• वजन में वृद्धि
• एचआईवी या यौन संक्रमण से सुरक्षा नहीं
• उपयोग के पहले दो वर्षों में हड्‌डी मज्जा घनत्व में हल्की कमी

नगर निगम के सभी वार्डों में निर्देशिका पट लगाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई बैठक

छपरा : नगर निगम के महापौर सुनीता देवी और आयुक्त नगर निगम ने महापौर कार्यालय में सामूहिक सशक्त स्थायी समिति की बैठक की जहां नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा सभी पार्षदों ने हिस्सा लिया वही बैठक में लगभग 16 मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें नगर निगम क्षेत्र के सौंदर्यीकरण तथा स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया।

वहीं नगर निगम का प्रशासनिक भवन तथा वाहन के लिए सेड बनाने, नगर निगम के दोनों द्वारों का जिरणोधार करने, सभी 45 पार्षदों का बैठने का उचित सुसज्जित कक्ष, राजेंद्र सर सरोवर का सौंदर्यीकरण, नगर निगम के सभी वार्डों में निर्देशिका पट लगाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक की गई, वही बैठक में पूर्व महापौर द्वारा किए गए कार्यों की जांच किए जाने की भी बात कही गई।

जबकि इस अवसर पर पार्षदों व कर्मचारियों में मुख्य रूप से मकसूद हसन आरिफ, विजय यादव, मंटू राय, मुन्ना अंसारी, जोगिंदर भगत, मंजू देवी, पार्षद निर्मला देवी, अमितांजली सोनी, शोभा देवी पार्षद, भोला चौधरी, मुकेश कुमार विकास कुमार सैनी, रंजना सिंह, विजय कुमार, संजीव कुमार, संतोष राय, मेयर पति शत्रुघन राय उर्फ नन्हे राय सहित दर्जनों पार्षद व कर्मचारी शामिल रहे।

जिलाधिकारी ने किया NH-19 बिशनपुरा से लेकर नेवाजी टोला चौक तक बन रहे सड़क का निरीक्षण

छपरा : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एन एच-19 बिशनपुरा से लेकर नेवाजी टोला चौक तक बन रहे सड़क का निरीक्षण किया। जहां धीमी गति से हो रहे कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

वही निर्माण कार्य को लेकर गाड़ियों की लंबी कतार देख जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को गाड़ियों को सड़क पर बे वजह सड़क पर गाड़ी खड़ा करने पर कार्रवाई करने की बात कही वही मौके पर पुलिस बल की तैनाती की भी बात कही ताकि सडक सुचारु रुप से चल सके तथा सड़क के दोनों तरफ फ्लैग को भी ठीक करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया।

फारूक अली ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर बढ़ाया हौसला

छपरा : जय प्रकाश विश्विद्यालय छपरा में माननीय कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने ऑनलाइन क्विज के सिवान और गोपालगंज के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) और मोमेंटो देकर हौसला बढ़ाया। इस मौके पर कुलपति महोदय ने अपने चैंबर में ही सिवान और गोपालगंज के विभिन्न कॉलेज से आए ऑनलाइन क्विज के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर उनके प्राचार्यो के समक्ष सम्मानित किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्विद्यालय के समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र सर थे F.A. एके त्रिपाठी डिन सोशल साइंस प्रोफेसर k सिंह परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह और CC DC प्रोफेसर हरिश्चंद्र जी थे। इस मौके पर ऑनलाइन क्विज में प्रमंडल और जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र एवं छात्राओं के बीच माननीय कुलपति महोदय के कर कमलों द्वारा उनके प्राचार्यो के समक्ष प्रमाण पत्र और मोमेंटो भेट स्वरूप प्रदान किया गया।

जिसमे प्रमंडल स्तर और गोपालगंज जिला स्तर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वेद प्रकाश एवं रेनू कुमारी। एसएमडी कॉलेज गोपालगंज द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कुलदीप कुमार और नेहा कुशवाहा एवं कॉलेज के प्राचार्य विजय कुमार को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सिवान जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर जेड इस्लामिया पीजी कॉलेज से दिव्या कुमारी चौरसिया एवं दीपा कुमारी चौरसिया रही तथा इन्होंने प्रमंडल स्तर पर भी हिस्सा लिया। इन्हें प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया।

मजहरुल हक डिग्री कॉलेज तरवारा सिवान के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अवधेश शर्मा एवं सिवान जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालो में प्रिंस कुमार और सपना पांडेय को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर, कमला राय कॉलेज के प्राचार्य dr. रुकसाना खातून एवं एनएसएस जिला नोडल ऑफिसर व कार्यक्रम पदाधिकारी dr. प्रविन्न पांडेय, नारायण कॉलेज गोरियकोठी के प्राचार्य dr. परमेंद्र रंजन एवं जेड ए इस्लामिया के dr. जावेद इकबाल sir मौजूद थे। इस मौके पर कुलपति महोदय ने विजेता प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र और मोमेंटो से सम्मानित करते हुए उन्होंने राज्य स्तर पर विजयी होने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अगले कार्यक्रम में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वालो को मै अपने विश्विद्यालय स्तर से भी सम्मानित करूंगा।

एस एफ आई छात्र संगठन के बैनर तले कई छात्र छात्राएं धरना पर बैठें

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में एस एफ आई छात्र संगठन के बैनर तले कई छात्र छात्राएं धरना पर बैठें। बताया जाता है कि 2017 में आयोजित प्री पीएचडी परीक्षा उत्तरण होने के बाद कोर्स वर्क के लिए नामांकन में सीट नहीं खाली होने पर के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इंतजार करने को कहा गया।

लेकिन दिन महीना और साल बीत गया छात्र लगातार विश्वविद्यालय का चक्कर लगाते रहे लेकिन अब तक कोर्स वर्क ने में एडमिशन नहीं हो पाया। जिसको लेकर छात्र अब विश्वविद्यालय प्रशासन हाय हाय तथा कुलपति मुर्दाबाद के नारे के साथ धरना पर डटे रहे वहीं छात्रों का कहना है कि लगातार हम लोग प्रयास किए कि नामांकन हो जाए, लेकिन विश्वविद्यालय के टालमटोल के बाद 3 साल बीत गया अब तक नामांकन नहीं हो पाया। जिसको लेकर अब हम लोग धारणा पर अनशन के साथ ही बैठ गए हैं ताकि हम लोगों को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से न्याय मिले।

कुलपति डॉक्टर फारुख अली के अध्यक्षता में पी० जी० आर० सी की बैठक आयोजित की गई

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर फारुख अली के अध्यक्षता में पी जी आर सी की बैठक आयोजित की गई। जहां सभी विभागों के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया जहां बैठक में कई खास निर्णय लिये गये। जिसमें रिसर्च छोटे स्तर पर ही प्रारंभ करने की बात कही गई।

कोर्स वर्क प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया गया। जिसमें पीजी के टीचर को भी शोध कराने का अनिवार्यता लाई जाएगी। कोर्स वर्क में प्रेजेंटेशन से यदि संतुष्ट नहीं हो तो 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। वही दीक्षांत समारोह के बाद प्री पीएचडी परीक्षा आयोजित करने की भी बात कही गई।जो कि संभवतः मार्च महीने में हो सकता है वही इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।