22 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय का किया निरीक्षण

नवादा : रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने मेसकौर प्रखंड, अंचल एवं बाल विकास परियोजना का औचक निरीक्षण किया। तथा सभी जरूरी कागजातों की जांच की आवश्यक दिशा निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं लंबित है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम, अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव सहित सभी कार्यालय में कार्यरत कर्मी मौजूद रहे।

पंचायत भवन में किया गया ग्रामसभा का आयोजन, अनुपस्थित दिखे ग्रामसेवक

नवादा : जिले के मेसकौर पंचायत भवन में ग्राम पंचायत विकास योजना 2021-22 के अंतर्गत ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया रामनंदन प्रसाद ने किया। वार्षिक योजना पर विशेष चर्चा की गयी ।लेकिन सोचने वाली बात यह है कि ग्रामसेवक जयेंद्र कुमार अनुपस्थित दिखे ।

swatva

बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्य दिलीप कुमार ने बतलाया कि ग्रामसेवक पंचायत के पूरे कार्यकाल में एक दिन भी ग्राम सभा मे उपस्थित होना उचित नहीं समझा, जिसके कारण पंचायत के कार्य में बाधा  पहुंचते रहता है। मौके पर सरपंच सोनिया कुमारी, कार्यपालक सहायक नवलेश कुमार, वार्ड सदस्य दिलीप कुमार, विमला देवी, मंजु देवी और पीआरएस विनोद कुमार उपस्थित रहे।

चिश्तिया क्रिकेट क्लब बडोसर ने स्टार क्रिकेट क्लब गुरपा को 86 रनों से हराया

नवादा‌ : पीपीएल यानी पसाढी़ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे सीजन के  पांचवां मैच चिश्तिया क्रिकेट क्लब बड़ोसर एवं स्टार क्रिकेट क्लब गुरपा के बीच चला गया। गुरपा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया । बड़ोसर की टीम ने शानदार 16 ओवर में सुमन कुमार की शानदार शतक और  साहिल कुमार की अर्द्धशतक की बदौलत 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जिसमें सलामी बल्लेबाज सुमन कुमार ने मात्र 42 गेंदों में 12 छक्के और 8 चौके की मदद से ताबड़तोड़ 126 रन बनाए एवं मध्यम क्रम के बल्लेबाज साहिल कुमार ने भी 57 रन का योगदान दिया। स्कोर का पीछा करने उतरी गुरपा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर मे 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी।

इस तरह 86 रनों से हार का सामना गुरपा टीम को करना पड़ा। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुमन कुमार को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दीया गया। टूर्नामेंट के आयोजक आशिष नेहरा और बबलू कुमार शर्मा ने बताया कि विजेता टीम को ₹20000 एवं उपविजेता टीम को ₹10000 के साथ शानदार ट्रॉफी दिया जाएगा।

जदयू नगर अध्यक्ष सह नगर परिषद अध्यक्ष के पति पर जानलेवा हमला, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

नवादा : जिले के जनता दल यूनाइटेड के नगर अध्यक्ष व नगर परिषद के चेयरमैन पति रवि शास्त्री पर गुंडों ने किया जानलेवा किया है। वार्ड पार्षदों ने बैठक कर हमला करने वाले गुंडों के गिरफ्तारी की मांग है। मामले को लेकर नवादा के नगर परिषद में चेयरमैन पूनम कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। उन्होंने बताया कि उनके पति रवि शास्त्री वार्ड नंबर 25 में काम देखने के लिए गए।

जहां पर पहले से ही अपने समर्थकों के साथ राजेश कुमार के साला धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे। उनके द्वारा रवि पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी काम में धर्मेंद्र के द्वारा बाधा पहुंचाया गया और हमारे पति पर जानलेवा हमला किया गया है। मामले को लेकर बुंदेलखंड थाना में आवेदन दिया गया है। साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा की अगर जल्द गिरफ़्तारी नहीं हुई तो 33 वार्ड पार्षद नवादा के समाहरणालय में धरना देंगे। मौके पर मनोज चंद्रवंशी, मुन्ना शुक्ला, राजेश कुमार, कैलाश यादव, सरोज सिंह, सातो यादव, महावीर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद आदि उपस्थित थे।

पीओ को दी गई समारोह पूर्वक विदाई

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को निवर्तमान पीओ राजीव रंजन कुमार को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता काँग्रेस अध्यक्ष सकलदेव सिंह ने की। मौके पर उपस्थितजनों ने बुके, माला, उपहार, अंगवस्त्र देकर निवर्तमान पीओ का सम्मान किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने एकस्वर में उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें योग्य अधिकारी, कर्तव्यनिष्ठ कर्मी और कुशल प्रशासक बताया। वहीं नए पदस्थापित पीओ शिवशंकर चौरसिया को कार्यभार सौंपा गया।

कार्यक्रम में बीडीओ रवि जी, सीओ संजय कुमार, बीडब्ल्यूओ राकेश रंजन, जदयू नेता अभय शंकर धीरज, उप प्रमुख मदन राम, नाजिर मनोज कुमार, सहायक अशोक पासवान, गणेश कुमार, सुरजीत कुमार , प्रमोद कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।

आंगनवाड़ी केन्द्रों का सामाजिक अंकेक्षण

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड अकरी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55 और 63 पर महिला पर पर्यवेक्षिका पूनम राय ग्राम अलमा एवं ढोढरा  आंगनवाड़ी केंद्र संख्या पर हेमा कुमारी के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम चलाया गया। जिसके तहत स्वास्थ्य सेवाएं, पाठशाला पूर्ण शिक्षा, संदर्भ सेवाएं, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा बच्चों को मुहैया कराने पर  विशेष चर्चा की गई तथा निर्देश दिया गया कि ड्रेस कोड में नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा, नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिला को देखरेख करना तथा  महिला उत्थान योजना, प्रधान मंत्री मातृत्व ,वंदना योजना से लोगों को प्रेरित करें। मौके पर सभी केंद्रों की आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका मौजूद रहे।

रालोसपा नेता के घर के दरवाजे पर से बाइक चोरी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर स्थित रालोसपा नेता राजेन्द्र प्रसाद के घर के पास रविवार की संध्या अज्ञात चोरों द्वारा बाइक की चोरी कर ली गयी। पीड़ित अमरजीत ने बताया कि अपनी बीआर27 जे- 9483 को खड़ा कर मुहल्ला निवासी अपने जीजा अधिवक्ता वीरेन्द्र प्रसाद के यहां लड़की देखने गया था। जब संध्या तीन बजे के करीब वहां पहुंचा तो हमारी बाइक गायब थी।

इस संबंध में नगर थाना में लिखित सूचना दी गई है। वहीं पचोहिया गॉंव से भी एक हीरोहोण्डा बाइक चोरों द्वारा उड़ा लिया गया। बाइक चोरी की बढ़ती घटना से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है।

अंकों की हेराफेरी कर नाजिर ने किया 38 लाख रुपये का गबन, प्राथमिकी

नवादा : जिले के नरहट प्रखण्ड के पूर्व नाजिर घनश्याम प्रसाद पर एक बार फिर से अंकों की हेराफेरी कर 38 लाख रुपये गबन करने का मामला सामने आया है। पहले भी इन पर मई 2020 में साढ़े 7 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया गया था। उन पर नरहट के बीडीओ राजमिति पासवान की ओर से स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।

पहली बार प्रतिष्ठा की की ओर से रुपये के गबन करने पर एक जांच कमिटि बनाई गई। जिसमें प्रधानपाल पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी को शामिल किया गया है। इन पदाधिकारियों ने जांच में पाया कि सही में भेदभावपूर्ण घनश्याम प्रसाद ने रुपये का गबन किया है। जिसके बाद उन पर मामला दर्ज किया गया।

हालांकि दूसरी बार रुपये गबन करने के मामले को लेकर बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने बीते 11 दिसंबर 2020 को उनके खिलाफ नरहट थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। वहीं, इस मामले में एसआई ने बताया कि कांड एंड मार्केट के अंतर्गत है। नाजिर पर गबन के मामले में कौवाकोल थाना में भी प्राथमिकी दर्ज है।

कड़ी कार्रवाई की मांग :-

इसके अलावा बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि पहले मामले में साढ़े सात लाख रुपये के गबन की वजह से नवादा डीएम ने घनश्याम प्रसाद को 5 नवंबर को ही बर्खास्त कर दिया है। वहीं, पूर्व बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि कई चेकों पर अंक का हेराफेरी कर राशि गबन करना काफी गंभीर है। पदाधिकारी भेदभाव पर विश्वास करते हैं। सरकारी सेवक होते हुए इस तरह का कार्य करना न्याय संगत नहीं है ।

नवादा की बेटी को अब तक नहीं मिला इंसाफ, कुकर्मी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 दिन पूर्व में हुई 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात में अब तक पुलिस को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है। दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस अब तक नाकाम रही। वहीं आक्रोशित लोगों ने प्रजातंत्र चौक को जाम कर दिया और कहा कि जब तक कुकर्मी की पहचान व गिरफ्तारी नही होती इसी तरह का आन्दोलन किया जाता रहेगा।

मनाया जायेगा धर्मशाला का चौथा स्थापना दिवस

नवादा : कुशवाहा धर्मशाला निर्माण समिति,राजगीर की बैठक मंगलवार को नारदीगंज स्थित नीजि भवन में आयोजित हुई। अध्यक्षता धर्मशाला समिति के अध्यक्ष कमलेश प्रसाद कुशवाहा ने किया। इस दौरान राजगीर स्थित समा्रट अशोक कुशवाहा धर्मशाला के चौथी स्थापना दिवस मनाने के लिए तैयारी पर चर्चा की गई।

उपस्थित लोगों ने कहा 25 दिसम्बर 2016 को राजगीर में कुशवाहा समाज का धर्मशाला का आधारशीला रखी गयी थी,जो आज तीन मंजिला सभी लोगों के सहयोग से बनकर तैयार हो गया,यह समाज के लिए गौरव की बात है। इस उपलक्ष्य में अगामी 25 दिसम्बर 2020 को धर्मशाला प्रागंण में समा्रट अशोक कुशवाहा धर्मशाला,राजगीर का चौथी र्वषगांठ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम सफल बनाने के लिए नवादा जिले के अलावा नालंदा, गया, पटना, शेखपुरा जिले के तमाम धर्मशाला परिवार व सदस्यों को संदेश भेजकर सफल बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में सचिव राजकुमार, कोाध्यक्ष पूर्व मुखिया संजय कुमार, संयोजक महेश प्रसाद कुशवाहा, आनंदी कुशवाहा, रामचंद्र कुशवाहा, जगदेव कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष कृणचंद्र प्रसाद चक्रवर्ती समेत अन्य लोग मौजूद थे।

प्रधान शिक्षकों को मिला निर्देश

नवादा : जिले के नारदीगंज बीआरसी भवन में मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की बैठक हुई। अध्यक्षता बीईओ महेश्वरी रविदास ने किया। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों को पढ़ना लिखना अभियान हेतु प्रारंम्भिक तैयारी करने के सबंध में बिशेष तौर पर चर्चा किया गया।

इसके अलावा विद्यालयवार जमीन संबंधी व्यौरा की मांग किया गया, साथ ही साथ खेलो इंडिया अंतगर्त छात्र व छात्राओं को पंजीकरण कराने, मध्य विद्यालय अंतगर्त मेधा साफ्ट/फीट इंडिया, खेलो इंडिया का रिपोर्ट देने, विद्यालय स्तरीय ऑनलाइन पठन पाठन से बंचित संबंधी रिपोर्ट, विद्यालय स्तरीय मेधा साफ्ट से संबंधित रिपोर्ट, ऑनलाइन निठा प्रशिक्षण संबंधी रिपोर्ट के अलावा सभी प्रकार के उपयोगिता संबंधी यथा पोशाक, किताब व अन्य उपयोगिता जमा करने के लिए शिविर के सबंध में सभी प्रधान शिक्षकों को निर्देश दिया गया। मौके पर लेखापाल सुधीर कुमार, बीआरपी अशोक कुमार,आनंद कुमार समेत संकुल समन्वयक व प्रधान शिक्षक मौजूद रहें।

ठंड से मस्जिद के इमाम कि मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के अधरबारी पंचायत की मननपुर गांव मस्जिद के इमाम मोहम्मद इमरान पिता मकसूद आलम की मौत ठंड से हो गयी । वे झारखंड राज्य गोड्डा जिला के रहने वाले थे। विगत कई वर्षों से मननपुर गांव के मस्जिद मे इमामत कर रहे थे। इनकी उम्र आधार कार्ड के हिसाब से 27 साल की थी।

गांव वालों ने फजर नमाज़ के वक्त रोज़ कि तरह इमाम साहब को आवाज़ दिए उठ जाएं इमाम साहब जब कोई आवाज़ नहीं मिली तो गांव में लोग जमा होने लगे इसी बीच पंचायत के मुखिया गौकरण पासवान भी पहुंच गए। उन्होंने अपनी उपस्थिति में संबंधित थाना से संपर्क कर दरवाज़ा तोड़वाया तो देखा कि इमाम साहब की मौत हो चुकी है। मुखिया ने इमाम साहब के परिवार को घटना की जानकारी दी। परिवार वालों ने लाश को अपने घर पहुंचा देने का आग्रह किया। आग्रह के बाद शव को उनके पैतृक गांव भेज दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here