10 जनवरी : सारण की मुख्य खबरें

0

अमन राज को त्रिभूषण प्रतिभा अवार्ड से किया गया सम्मानित

छपरा : युवा समाजसेवी तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमन राज को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए त्रिभूषण प्रतिभा अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। आर्यभट्ट विज्ञान क्लब गोपालगंज की ओर से संस्थापक स्वर्गीय त्रिभूषण कुमार प्रसाद के पुण्यतिथि के अवसर पर क्लब की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सारण जिले से क्लब द्वारा अमन राज का चयन किया गया था।

उन्हें त्रिभुवन सम्मान 2021 से समारोह में पुरस्कृत किया गया। गोपालगंज जिले के थावे स्थित खुशी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला युवा सचिव अमन राज राष्ट्रीय स्तर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के दो शिविरों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा स्काउट के राष्ट्रीय स्तर के चार कार्यक्रमों का प्रतिनिधित्व किया है। इसके पहले उन्हें स्काउट गाइड की ओर से राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।

swatva

आर्यभट्ट विज्ञान क्लब की ओर से बिहार के 21 जिले के चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें समाज सेवा के अलावा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले व्यक्ति भी शामिल थे। अमन राज को सम्मानित किए जाने पर रेड क्रॉस सोसायटी तथा स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने खुशी का इजहार किया है तथा उन्हें बधाई दी है।

केक काटकर मनाया गया इनरव्हील दिवस

छपरा : अंतरराष्ट्रीय पर स्तर पर आपसी भाईचारा और सेवा भाव के लिए जाने, जानेबाला इनरव्हील क्लब छपरा ने अपना 97 वीं स्थापना के अवसर पर इनरव्हील क्लब छपरा ने ऑर्फनेज बालिका गृह, दूधीई पूल, साढ़ा ढाला परिसर मे बालिकाओं के साथ केक काटकर इनरव्हील दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रेसिडेंट वीणा सरन, मधुलिका तिवारी, रानी सिन्हा और अपर्णा मिश्रा उपस्थित रही। जहां बालिकाओं को कॉपी पेंसिल बिस्किट और स्वेटर के साथ-साथ सैनिटरी नैपकिन भी दिया गया।

प्रेसिडेंट ने बच्चियों को विशेष समय में साफ सफाई से रहने और स्वास्थ्य संबंधी बातों की सलाह दी। बताया जाता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं का यह सबसे बड़ा समूह है, जो महिलाओं को स्वास्थ संबंधी बातें की जानकारी देता है और साथ ही उनके उत्थान के लिए हर संभव मदद करता है, जैसे कन्या भ्रूण हत्या,बाल विवाह, बालिकाओं की शिक्षा इत्यादि। वैश्विक महामारी,कोरोना से बचाव और पर्यावरण सुरक्षा के लिए भी क्लब लगातार काम कर रहा है। जिसकी जानकारी क्लब एडिटर आशा ने दिया।

टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गयी

छपरा : समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 16 जनवरी से प्रथम चरण का टीकाकरण शुरू होगा। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियों को ससमय पूरा कर लिया जाये। टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाये। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा।

सभी कर्मियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाये। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में वैक्सीन के रख-रखाव के लिए 16 आईसलाइंड रिफ्रिजरेटर आया है। जिसको पीएचसी में इंस्टाल करना है, उसके लिए अलग स्थल का चयन करें एवं अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी करें। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार करना आवश्यक है।

टीकाकरण टीम में पांच लोगों शामिल रहेंगे। जिसमें एक आईटी एक्सपर्ट यानि कंप्यूटर ऑपरेटर का रहना जरूरी है। इसके लिए जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को टीकाकरण कार्य में लगाया जायेगा। जिला में कोविड टीका के रख-रखाव के कोल्ड चेन रूम को दुरूस्त कर लिया जाये। डीएम ने बताया कि जिले में क्षेत्रीय कोल्ड चेन स्टोरेज का निर्माण किया जा रहा है। उसके लिए प्लेटफार्म बना लिया गया है। यहां पर 9000 लीटर क्षमता वाला वाल्क-इन कूलर की स्थापना की जायेगी। जिसमें सिवान व गोपालगंज जिले का भी वैक्सीन रखा जायेगा।

हर प्रखंड में करना है ड्राई रन :

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण शुरू होने से पहले प्रत्येक प्रखंडों में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन करना सुनिश्चित करें। ताकि ड्राई रन के माध्यम से यह आंकलन किया जा सके कि तैयारी पूरी हुई है या नहीं। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया है। इसके पहल भी जिले में तीन जगहों पर सफल ड्राई रन का आयोजन किया जा चुका है।

16 हजार अधिक कर्मियों लगेगा टीका :

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिले में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा। इसके लिए कोविन पोर्टल कर्मियों की सूची अपलोड की गयी है। प्रथम चरण में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के 7399, आईसीडीएस के 7450 व निजी स्वास्थ्य संस्थानों के 1823 कर्मियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। जहां भी कर्मियों की सूची बाकी है उसे ससमय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।

हर वर्ग के कर्मियों को लगाये टीका :

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के दौरान ऐसी सूची बनाये जिसमे हर वर्ग के कर्मी को शामिल करें। इसमें सभी वर्ग के कर्मियों को शामिल करना आवश्यक है। ऐसा नहीं हो कि सिर्फ चिकित्सक को ही टिकाकरण करें, इसमें डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, आशा कार्यकर्ता, एम्बुलेन्स चालक, आंगनबाड़ी सेविका का टिकाकरण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर एईएफआई से निपटने की पूरी व्यवस्था रखें। टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप नियमों का पालन करना आवश्यक है। 28 दिन बाद कोविड टीका का दूसरा डोज दिया जायेगा। दूसरा डोज के 6 सप्ताह बाद एंटीबॉडी विकसित होगा।

आईसोलेशन सेंटर नहीं है एक भी कोरोना के मरीज :

जिलाधिकारी के समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 7234 है। वर्तमान समय में 168 एक्टिव मरीज है। आईसोलेशन सेंटर में एक भी मरीज भर्ती नहीं है। सभी होम आईसोलेशन में है। जिनका रेगूलर फॉलोअप किया जा रहा है। जरूरी दवाओं की कीट भी उपलब्ध करायी जा रही है। जिले का कुल पॉजिटिवीटी रेट 1.1 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप कोरोना का जांच करने का निर्देश दिया। बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समहर्ता, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीआईओ डॉ. अजय कुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस बंदना पांडेय, एसएमसी आरती त्रिपाठी समेत सभी सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल थे।

जिला जेनरल स्टोर व्यवसाई संघ ने गरीबों के बीच किया कम्बल वितरण

छपरा : जेनरल स्टोर व्यावसाई संघ ने पुरानी गूढ़ हट्टी बाज़ार में गरीबों के बीच कम्बल वितरण का कैंप लगाया और सैकड़ों गरीबों को कम्बल दिया गया। इस संबंध में मनोज कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेनरल स्टोर ब्यावसाई संघ लगातार तीन रविवार को कैंप लगा गरीब और जरूरत मंद लोगो के बीच कंबल वितरण का आयोजन कर रहा है।

पिछले रविवार2 जनवरी को भी लगभग 300 लोगो को कम्बल दिया गया था आज भी 300 लोगो को कम्बल दिया गया है ,और आगे 17 जनवरी को भी जितने जरूरत मंद लोग आएंगे उन्हें कम्बल दिया जाएगा। अगले रविवार को कम्बल वितरण के लिए शुक्रवार तक गरीब ओर जरूरत मंद लोग अपना नाम दर्ज कराकर टोकन ले ले और उसी टोकन के आधार पर उन्हें कम्बल दिया जाएगा ।इस अवसर पर संघ के मुरारी गुप्ता भरत जी ,विजय जी बाला जी ,राजेंद्र जी पंकज कुमार जैन, राजेश जी, आलोक कुमार ,रतन ब्याहुत,आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी द्वारा कपड़ों का किया गया वितरण

छपरा : शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने रिविलगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर-1 के गोरिया बस्ती में क्लब प्रोजेक्ट वस्त्रदान 4.0 के तहत जरुरतमंदो के बीच कपड़ा वितरण किया। इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के संयुक्त सचिव राजकुमार ने बताया की क्लब का यह प्रोजेक्ट प्रत्येक वर्ष होता है जिसमे जरुरतमंदो की मदद की जाती है.सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अजित सिंह एवं धर्मेंद्र चौहान के मदद से ये प्रोजेक्ट आगे भी जारी रहेगा।

हमारा क्लब जरुरतमंदो के लिए हमेसा आगे रहता है.इस दौरान रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 के ZRR निकुंज कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे.इस दौरान उपाध्यक्ष निशांत पांडेय,संयुक्त सचिव राजकुमार,डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर नवनीत कुमार,महताब आलम,सैनिक कुमार,समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह चौहान,मुखिया अजित सिंह,वार्ड ,पार्षद प्रतिनिधि दीन वन्धु साहनी,शैलेन्द्र सिंह,अनुरंजन प्रसाद,राकेश सिंह,बीर बहादुर सिंह,रवि भूषण मिश्रा उपस्थित थे।

ओवरलोडेड वाहनों से सड़क, पुल ही नहीं राजस्व भी हो रहा प्रभावित

छपरा : बिहार सरकार में परिचालित हो रहे ओवरलोडेड वाहनों से महत्वपूर्ण सड़कों, पुलों आधारभूत संरचनाओं की क्षति के साथ राजस्व भी प्रभावित हो रहा है पुलो एवं सड़कों के बेहतर रखरखाव और ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने की आवश्यकता को लेकर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 में राज्य सरकार को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से 14 चक्के या उससे अधिक चक्के के ट्रकों का प्रयोग बालू गिट्टी के उठाव एवं परिवहन के लिए निशिद्ध किया गया है।

मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वाहनों के निबंधन पुस्त में निर्धारित लदान क्षमता के आलोक में बालू गिट्टी ढुलाई हेतु 6 चक्का से 10 चक्का के ट्रकों में 3 फिट की ऊँचाई तथा 12 चक्कों के ट्रकों में डंफर सहित 3.5 फिट की ऊँचाई निर्धारित की गई है। लेकिन छपरा में अभी 14 चक्के वाहन से बालू और गिट्टी ढुलाई का कार्य चालू है जो कि बिहार सरकार के आदेश का उलंघन है। इसी कड़ी में आज छपरा में परिवहन विभाग की कार्यवाही भी दिखी बताते चलें कि छपरा मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार के द्वारा आज शहर के विभिन्न जगहों पर 14 चक्के या उनसे ज्यादा चक्के वाले वाहनों को पकड़कर जप्त किया गया और वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here