Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

10 जनवरी : आरा की मुख्य खबरें

देसी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले की उदवंतनगर थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को देर शाम बजरुआं गांव में छापेमारी कर एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार बजरुआ गांव निवासी गंगा दयाल यादव का पुत्र विष्णु कुमार यादव है। उस पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ है।

हेरोइन तथा शराब की तस्करी में दो गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हेरोइन तथा शराब की तस्करी में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये लोगो के पास से 120 ग्राम हेरोइन, 5 बोतल शराब, 30 हजार रुपये, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो तथा एक बाइक बरामद किया। इस सम्बन्ध में नामज़द प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पूछ-ताछ कर रही है| भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि 20 ग्राम हेरोइन 84 पुड़िया में पैक था और 100 ग्राम हेरोइन पैकेट में थी।

रोड जाम में नामजद प्राथमिकी

आरा : भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा के नवादा थानान्तर्गत अनाईठ में दसवीं के छात्र की मौत के बाद सड़क जाम करने के मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए रोड जाम करने वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें चार नामजद और 25 अज्ञात को आरोपित किया गया था। शुक्रवार की सुबह अनाईठ स्थित एक लॉज में दसवीं के छात्र की मौत हो गयी थी।

उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला था। मृत छात्र संदेश के डिहरी गांव निवासी दिनेश सिंह का पुत्र निक्की कुमार था। उसके परिजन हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे थे। जबकि पुलिस खुदकुशी की बात कह रही थी। इसे लेकर मृत छात्र के परिजनों ने रोड जाम और हंगामा किया था। पुलिस के साथ नोकझोंक भी की गयी थी। भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने इसे गंभीरता से लेते हुये रोड जाम करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।

बालू खनन को लेकर फायरिग, दो हथियार बरामद, 60 गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के कोइलवर थानान्तर्गत सेमरा व दौलतपुर-मानाचक स्थित सोन नद के दियारा इलाके में अवैध बालू खनन को लेकर शनिवार को दो गुटों के बीच झड़प व फायरिग के बाद पुलिस ने भोजपुर एसपी के निर्देश पर करीब पांच बालू घाटों पर संयुक्त छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो पोकलेन और छह बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। साथ ही एक देसी कट्टा, एक देसी राइफल व पांच गोली बरामद की गयी।

एक वांछित आरोपी सहित 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया वांछित राकेश राय आरा मुफस्सिल थाना के पिपरहिया गांव का निवासी बताया जाता है, जो बड़हरा के लूट कांड में पहले से फरार चला आ रहा था। इस संबंध में पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट, रंगदारी तथा अवैध बालू खनन को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की है। इससे पूर्व पांच नाव सहित नौ नाविकों एवं मजदूरों को पकड़ा गया था।

कोईलवर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि सेमरा, मानाचक- दौलतपुर दियारा इलाके में शनिवार को अवैध बालू खनन का कार्य हथियार के बल पर चल रहा था। इस दौरान अवैध खनन को लेकर दो गुटों में भिड़त हो गई तथा गोली भी चली| इसकी सुचना मिलते ही एसपी हर किशोर राय ने कोईलवर, बड़हरा एवं चांदी थाना की पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर मानाचक, महुई, राजापुर व सेमरा दियारा इलाके में छापेमारी की।

पुलिस ने सेमरा दियारा इलाके में छापेमारी के दौरान मुफस्सिल थाना के पिपरहिया के राकेश राय को लोडेड देसी रायफल व गोली के साथ पकड़ा| इसके अलावा मानचाक दियारा इलाके में भी छापेमारी के दौरान एक देसी पिस्तौल व गोली के साथ एक संदिग्ध को पकड़ा गया। बड़हरा थाना क्षेत्र के भकुरा-पैगा रोड में तीन महीने पहले 51 हजार रुपये नकद व मोबाइल लूट के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी।

बालू माफिया आग्नेयास्त्रों के बल पर रैयती जमीन से जबरन बालू काट कर बेच रहे थे जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे| इसको लेकर विवाद हुआ और बालू माफियाओं ने स्थानीय लोगों को डराने धमकाने के उद्देश्य से गोली चलानी शुरू कर दी| सुचना मिलते ही भोजपुर एसपी ने दलबल के साथ छापेमारी की उस समय महुई- मानाचक सोन नद के तटीय घाटों पर लाल एवं पीले रंग का पोकलेशन मशीन लगाकर अवैध खनन किया जा रहा था।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों पोकलेन मशीनों के अलावा बालू लदे छह ट्रैक्टरों समेत 60 चालकों, धंधेबाजों एवं मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही कई पोकलेन मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे पहले सितंबर महीने में भी पुलिस ने पांच नावों को जब्त करते हुए नौ नाविकों व मजदूरों को पकड़ा गया था। आधा दर्जन पोकलेन मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। रैयती जमीनों पर जबरन रंगदारी करते हुए अवैध खनन को लेकर करीब 35 से अधिक पोकलेन मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई। कल शाम तक पुलिस अवैध बालू के कारोबार को विनष्ट करने में लगी रही।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट