Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

21 दिसंबर : आरा की मुख्य खबरें

ठेकेदार से रंगदारी मांगने में गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय के नवादा थानान्तर्गत मौलाबाग में नल-जल योजना में लगे एक ठेकेदार से रंगदारी की मांग की गयी। पैसे नहीं देने पर काम भी बंद करा दिया गया। सूचना पर नवादा थाना की पुलिस ने पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार पप्पू यादव ने मौलाबाग में पाइप बिछाने वालों वालों से रंगदारी की मांग की थी और काम को बंद कर दिया गया था। ठेकेदार ने इसकी सूचना तत्काल नवादा थानाध्यक्ष को दी। इस पर पुलिस ने रात में छापेमारी कर पप्पू यादव को दबोच लिया। बाद ने पुलिस ने उसे पूछ-ताछ के बाद जेल भेज दिया|

किसान आंदोलन को बदनाम करने का सरकारी प्रयास निंदनीय : माले

आरा : भाकपा-माले की जिला स्तरीय एकदिवसीय बैठक में मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के चल रहे आंदोलन को बदनाम व विभाजित करने की कोशिशों की कड़ी निंदा की गई. सरकार समस्या को हल करने में अपनी विफलता से ध्यान हटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. जबकि उसका असली मकसद भारतीय व विदेशी कारपोरेट को बढ़ावा देना और देश की खेती-किसानी को बर्बाद करना है. भाकपा-माले किसान आंदोलन का तहेदिल से स्वागत व समर्थन करती है।

बिहार में नीतीश सरकार के दावे के ठीक विपरीत कहीं भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. भोजपुर के किसान 800-900 रु. प्रति क्विंटल की दर से अपना धान बेचने को बाध्य हैं. हमारी पार्टी किसानों के केंद्रीय मुद्दों के साथ-साथ बिहार स्तरीय मुद्दों पर एआईकेएससीसी के आह्वान पर 29 दिसंबर को आयोजित राजभवन मार्च में भोजपुर से हजारों लोग शामिल होंगे।

29 दिसंबर के कार्यक्रम के पूर्व भाकपा-माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त आह्वान पर 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक जिले के सभी प्रखंड में किसान बचाओ-देश बचाओ अभियान के तहत किसान संघर्ष यात्रा निकाली जाएगी. चट्टी-बाजारों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करके तीनों काले कृषि कानूनों व प्रस्तावित बिजली बिल 2020 की सच्चाई से किसानों को वाकिफ करवाया जाएगा.

जिसका नेतृत्व तरारी विधानसभा में सुदामा प्रसाद, अखिल भारतिय किसान महासभा के राज्य सह सचिव व तरारी विधायक, अगिआंव विधानसभा में मनोज मंज़िल, माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व विधायक, संदेश विधानसभा में राजू यादव, अखिल भारतिय किसान महासभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य, जगदीशपुर विधानसभा चंद्रदीप सिंह, अखिल भारतिय किसान महासभा नेता व पूर्व विधायक, आरा विधानसभा क्यामुद्दीन अंसारी इंसाफ मंच राज्य सचिव, बड़हरा विधानसभा में नंदजी, जिला कमिटी सदस्य, शाहपुर विधानसभा में हरेंद्र प्रसाद , जिला कमिटी सदस्य करेंगे।

22 ,23 दिसम्बर को सभी प्रखंडों में किसान कन्वेशन का भी आयोजन होगा और वहां से इन कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये जाएंगे. पंचायतों से लिए गए प्रस्ताव को 29 दिसंबर के आयोजित राजभवन मार्च में राज्यपाल महोदय को सौंपा जाएगा. इस दौरान हरेक पंचायत में मोदी-अमित शाह का पुतला दहन करने का भी निर्णय लिया गया है।

पूरे जिले में छात्र संगठन आइसा व युवा संगठन इनौस अंबानी-अडानी के सामानों, दुकानों, माॅल प्रतिष्ठान आदि के बहिष्कार का शांतिपूर्ण आंदोलन चलायेंगे और बाॅयकाट करेंगे. अंबानी-अडाणी के हाथों देश की खेती-किसानी को गिरवी रखना देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करने वाली है. 5 जनवरी 2021 से किसानों के धान के साथ सभी प्रखंड कार्यालय को घेरा जाएगा।

बाइक दुर्घटना में युवक की मौत

आरा : कोईलवर थाना के एन एच 30 स्थित कपिलदेव चौक से दक्षिण सुरौधा कॉलोनी मार्ग में विगत रात बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरौधा कॉलोनी वार्ड 11 निवासी दारा राय का 20 वर्षीय पुत्र भोला कुमार विगत रात करीब 8 बजे बाइक से घर लौट रहा था, जैसे ही कपिलदेव चौक के दक्षिण कॉलोनी जा रहे मार्ग में बाइक बढ़ी कुछ ही दूर पर एक खम्बे से टकरा गई।

टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया और बाइक सवार भोला को जबरदस्त चोटें आई। तत्काल उसे पास स्थित कोईलवर पी एच सी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये पटना ले जाया जाए जा रहा था कि उसकी मृत्यु हो गयी । घटना के बाद घर मे कोहराम मच गया।

राजीव एन० अग्रवाल कि रिपोर्ट