21 दिसंबर : सारण की मुख्य खबरें

0

राजधानी पटना में युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक को किया गया सम्मानित

छपरा : राजधानी पटना में पाटलिपुत्र सम्मान समारोह में सारण ज़िला से युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा संस्थापक ई० विजय राज को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता मधु मंजरी ने कहा की इनके कार्यों को जितना सराहा जाए कम है। मौषम शर्मा योगा सेंटर फिटनेस ट्रेनर पटना ने कहा ये ऐसा काम है जो मुमकिन तो है लेकिन हर लोग कर नहीं सकता।

10 अक्टूबर 2018 से अब तक बिना रुके हर शाम जरूरतमंदो के नाम छपरा शहर के हर चौक चौराहे पे जाकर भोजन का वितरण करना कोई छोटी बात नहीं। इस मौके पर विजय राज ने कहा के मेरा काम है लोगों के चेहरे पे खुशियां लाना और इसी लिए शाम में शहर में भोजन कपड़ा कंबल लेकर अपनी टीम के साथ निकल जाता हूं.

swatva

जहां जो भी ज़रूरतमंद दिखाई देता है उनको दिया जाता है और कहा इंसान तो हर लोग होते हैं, लेकिन इंसानियत किसी किसी के अंदर होती है। पटना अध्यक्षा मीतू राणा के देख रेख मे सम्मान समारोह के बाद बिहार समाज अबु धाबी UAE द्वारा प्राप्त कम्बल पटना शहर के सभी जरूरतमंद लोगो के बीच वितरण किया।अध्यक्षा आकृति रचना ने बिहार समाज अबु धाबी सदस्य दिवाकर प्रसाद रिक्की राजा, अभिषेक कुमार, धनंजय सिंह जी को सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया।इस अवसर पर जानवी राणा, परमिति राणा, निशि मिश्रा, सोसल वरियर के सदस्य चंदन सिंह उपस्थित रहे।

टीकाकरण कार्य किया जाना है, लेकिन लोगों के मन में कई सवाल

छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य किया जाना है। इसको लेकर जिलास्तर पर विभागीय तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी उत्पन्न हो रहे हैं।

इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एसओपी जारी किया है। कोविड-19 टीके से जुड़े कुछ सवालों-जवाबों की सूची तैयार की गयी है। इसमें कुछ सवाल, जैसे: क्या सबके लिए टीका लेना जरूरी है, टीके से कितने दिनों में एंटीबॉडी तैयार होंगी, क्या कोविड-19 से उबर चुका व्यक्ति भी टीका ले सकता है, आदि शामिल हैं।

टीके की पूरी खुराक लेने की सलाह :

जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि कोविड-19 के टीके की खुराक लेना व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करेगा। पूर्व में कोविड-19 से संक्रमित हो चुके लोगों को भी कोरोना वायरस के टीके की पूरी खुराक लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे बीमारी के खिलाफ मजबूत प्रतिरोधक क्षमता तैयार होगी। दूसरी खुराक लेने के दो हफ्ते बाद शरीर में एंटीबॉडी का सुरक्षात्मक स्तर तैयार होता है।

28 दिन के अंतराल पर टीके का दूसरा डोज लेना आवश्यक :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा सुरक्षित टीकाकरण अभियान के लिए टीके के विपरीत असर की स्थिति से निपटने के लिए भी इंतजाम करने को कहा गया है। मंत्रालय ने कहा कि 28 दिन के अंतराल पर टीके की दूसरी खुराक लेने की आवश्यकता होगी। कैंसर, मधुमेह, हाइपरटेंशन आदि से ग्रसित मरीज भी कोविड-19 के टीके की खुराक ले सकते हैं।

मोबाइल नंबर पर दी जाएगी सूचना :

आरंभिक चरण में कोविड-19 के टीके स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले प्राथमिकता समूह को दिए जाएंगे। टीके की उपलब्धता के आधार पर 50 से ज्यादा उम्र वालों को भी इसकी खुराक दी जा सकती है। चिन्हित लोगों को टीकाकरण और उसके समय के बारे में उनके मोबाइल नंबर पर सूचना दी जाएगी।

अत्यंत जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता :

स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीकाकरण के लिए क्यों चुना गया है, इस पर मंत्रालय ने कहा है, सरकार अत्यंत जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता दे रही है कि उन्हें सबसे पहले टीके की खुराक मिले। टीके के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेज मान्य होंगे।

विश्व सिनेमा पटल पर नाम रोशन करने में सारण आगे

छपरा : साल का अंत होने को है और सारण की धरती पर एक बार फिर से कला, संस्कृति और सिनेमा की हवा चल पड़ी है, जिसकी ख़ुशबू दूर देशों तक पहुँची है। सारण का नाम पिछले दो सालों से विश्व सिनेमा पटल पर गूंज रहा है, जब से सारण की धरती पर सारण अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का आयोजन होना शुरू हुआ है। साल 2019 में इसकी शुरुआत हुई थी और पहले संस्करण में हीं इस आयोजन ने सारण का नाम विश्व पटल पर ला दिया था।

ज़िले की कुछ पुरानी सांस्कृतिक संस्थाओं में से एक मयूर कला केंद्र और शहर का अपना कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर 90.8 FM के बैनर तले ये आयोजन किया जाता है। इस बार कोरोना काल को लेकर इस समारोह को वर्चुअल रूप में किया जा रहा है , जो कि 22 और 23 दिसंबर 2020 को समारोह के सोशल मीडिया पेज पर प्रसारित किया जाएगा।

इस बार कुल 5 देशों की लगभग 16 फिल्में दो दिनों में दिखाई जाएगी जिसमें शार्ट फिक्शन, डॉक्यूमेंट्री और एनीमेशन की केटेगरी रखी गयी है । 60 से ज़्यादा फिल्मों की एंट्री इस बार हुई थी जिसमें से जूरी ने मात्र 16  फिल्मों को प्रदर्शन करने के लिए चुना। भारत के अलावा ईरान, टर्की, सिंगापुर और कोरिया जैसे जगहों से फिल्में इस बार आयी हैं ।

फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने बताया कि “सिनेमा एक ऐसा माध्यम है जो सामूहिक रूप से अगर हम उसे देखें व समझें तो ही एक मास पर उसका असर दिखता है । ये एक ऐसा माध्यम है जिसने समाज को बदला है । मेरा मकसद हमेशा से ही कला को बढ़ावा देना रहा है। छपरा जैसे छोटे शहर में फ़िल्म फेस्टविल करना भी एक चुनौती थी लेकिन अपने लोगों ने बहुत साथ दिया तब जाकर हो सका था । इस बार वर्चुअल हो रहा है, सभी लोग ऑनलाइन इस समारोह का लुत्फ उठा सकेंगे , बाकी 2021 में हम इससे भी बड़ा और फिजिकल रूप से फिर से इसका आयोजन करेंगे ऐसी इच्छा है।

बता दें कि समारोह दोनों दिन 2 बजे दिन से 5 बजे शाम तक चलेगा। जिसमें फिल्मों की स्क्रीनिंग और कुछ महत्वपूर्ण सेशन रखे गए हैं। उद्धघाटन प्रसिद्ध अभिनेता और समारोह के ब्रांड एम्बेसडर अखिलेंद्र मिश्र करंगे और उनका उद्घाटन सत्र 2.15 दिन से शुरू हो जाएगा। ओपनिंग फ़िल्म है ‘लाल’ जो कि महाराष्ट्र से है और 23 दिसंबर को क्लोजिंग फ़िल्म है “दान” जो कि हिमाचल प्रदेश से एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म है । बाकी बिहार झारखंड वेस्ट बंगाल आदि जगहों से कई फिल्में हैं। इस वर्चुअल एडिशन का आयोजन सारण अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह के फेसबुक पेज पर आयोजित किया जा रहा है।

कुलपति द्वारा प्रतिभागी को दिया गया सर्टिफिकेट और मेमेटों

विश्वविद्यालय में कुलपति महोदय प्रो फारुक अली द्वारा सारण जिला के सभी(BSACS QUIZ) प्रतिभागी का सर्टिफिकेट और मेमेटों माननीय कुलपति कक्ष में वितरित किया गया l जिसमें पी. एन. कॉलेज परसा की सोनी कुमारी को जिला स्तरीय प्रथम पुरस्कार एवं प्रमंडल स्तरीय तृतीय पुरस्कार, राजेंद्र कॉलेज के प्रकाश कु. बादल एवं मीसा भारती को जिला स्तर पर द्वितीय पुरस्कार, जगदम कॉलेज के अभिषेक कु. राम एवं संजू कुमारी को तृतीय पुरस्कार तथा जगलाल चौधरी कॉलेज की सुजाता कुमारी को सांतवना पुरस्कार दिया गयाlप्रो० डॉ० हरीशचंद्र समन्वयक ,एन एस एस ,ने सभी को शुभकामनायें दीl प्रो फारुक अली जी माननीय कुलपति महोदय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य दोनों जिला के पुरस्कार भी देने के लिए सभी नोडल अधिकारी एवम् छात्रों को कल 2:00 बजे अपरान्ह में बुलाया है। कुलपति महोदय ने कहा कि एकरूपता रखने के लिए ऐसा किया गया है। इस अवसर पर एफ ए,ए के त्रिपाठी, डीन सोशल साइंस, प्रो के सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो० अनिल कुमार सिंह, सी सी डी सी एवम् समन्वयक प्रो हरिश्चंद आदि उपस्थित हुए।

माँ हरिराज पैलेस में संपन्न हुआ किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह

छपरा : मांझी विधानसभा क्षेत्र का किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह कोपा माँ हरिराज पैलेस में संपन्न हुआ। इस किसान महासम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के जिला के अध्यक्ष रामदयाल शर्मा जी ने किसानो को लाभ की जानकारी दिए इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के हित मे फैसला ले रही है, जबकि विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहा है।

किसान बिल के बारे में बताते हुए उन्होनें कहा कि बिल में कोई भी चीज किसानो के अहित में नहीं है कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ है। कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी है। इस मौके पर युवा बीजेपी नेता मांझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि किसानो के आंसुओं को पोछने का कार्य कोई किया है तो नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होनें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के पिलर है। जिसपर भारतीय जनता पार्टी खरी है।

कार्यक्रम का अध्यक्षता जलालपुर मंडल अध्यक्ष ढुनमुन कुमार सिंह ने किया मंच संचालन किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष मनोज पांडेय ने किया कार्यक्रम के व्यवस्थापक भाजपा नेता हेमनारायण सिंह एवं युवा नेता अमरजीत कुमार सिंह कार्यक्रम मे जिला महामंत्री रमाशंकर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ,प्रमोद सीग्रीवाल जिला मंत्री सूपन राय, सैनिक प्रकोष्ठ के उमाकांत पांडेय, आईटी सेल नितिन जी, मांझी मंडल के दोनो अध्यक्ष जयकिशोर सिंह, मनोज प्रसाद , बृजेश मिश्रा मुखिया फनिनिद्र सिंह, मुखिया पति अशोक गुप्ता, बजरंग दल के राहुल मेहता, संजय यादव, शिवाजी सिंह, गुड्डू चौधरी, मकेश्वर सिंह, पंकज सिंह, धर्मेंद्र समाज, अखिलेश सिंह, बृजेन्द्र शुक्ला, भरत मांझी एवं बड़ी संख्या में किसान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद थे।

दो दिवसिय शतरंज प्रतियोगिता भागवत विधापीठ में हुआ संपन्न

छपरा : रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ छपरा सीटी और जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसिय शतरंज प्रतियोगिता भागवत विधापीठ में संपन्न हुआ।प्रतियोगिता के समापन में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह,सिविल सर्जन माधवेश्वर झा और लायंस क्लब के पुर्व जिलापाल व जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ एस.के. पांडेय भी शामिल हुए जिन्होने इस मौके पर विजेताओं को क्लब द्वारा प्रमाणपत्र व मोमेंटो देकर पुरस्कृत भी किया।

साथ ही विजेताओं को हैबिट रेस्टोरेंट द्वारा गिफ्ट कूपन भी दिया गया।इस मौके पर रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तूत करते हुए रोट्रेक्ट क्लब के कार्यों पर प्रकाश डाला।रोट्रेक्ट चेयरमैन अमरेंद्र कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के दौरान भी रोट्रेक्ट क्लब द्वारा सराहनिय कार्य किया गया ।उन्होने कहा कि खेल कुद के जरिए यूवाओं के प्रतिभा के विकास के लिए क्लब सदैव प्रयत्नशील है।रोट्रेक्ट प्रेसिंडेंट इरफान आलम ने कहा कि शतरंज यूवाओं के मानसिक विकास में काफी लाभदायक खेल है।

उन्होने कहा कि इसके जरिए कोरोना के दौरान उत्पन्न डिप्रेशन को भी कम किया जा सकता है। मंच संचालन मनोज वर्मा संकल्प ने किया। उपस्थित लोगों में रोटेरियन मृदूल शरण ,रोटेरियन हिमांशू किशोर ,रोट्रेक्ट प्रेसिडेंट इरफान आलम, रोट्रेक्टर आजाद खान,रोट्रेक्टर मसाउद्दीन आलम, रोट्रेक्टर शशिभूषण, रोट्रेक्टर राजा बाबू भी मौजूद रहे। बालिका वर्ग में सान्या को प्रथम,तान्या को दूसरा,श्वेता जायसवाल को तीसरा,भूमी गिरि को चौथा,शिवानी राज को पांचवा स्थान मिला।वहीं बालक वर्ग में मुन्ना खान को पहला,आश्विन गिरि को दूसरा,अमनदिप चौहान को तिसरा,आयुष को चौथा और विभाष भूषण को पांचवा स्थान मिला।इस टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार रहे और निर्णायक के रूप में शुभम कुमार अमरेंद्र कुमार साथ में जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here