10 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

नशे में धूत्त चालक ने ट्रक को घर में घुसाया,टला बड़ा हादसा

नवादा : जिले के पकरीबरावां में नशे में धूत्त चालक ने बाजार में काफी तेज रफ्तार से ट्रक चला कोहराम मचा दिया। जिसके कारण बाजार में भगदड़ सी मच गई। अंततः वह मोहनबीघा पार करते-करते एक टेम्पो में टक्कर मारते हुए एक दो मंजिला मकान में घुसा दिया। बाबजूद अनहोनी घटना से बच गया। बताया जाता है कि उक्त चालक स्थानीय गांव तपसीपुर का है।

पहले उक्त चालक का कहासुनी बाजार के ही एक दुकानदार से हो गई। जिसके कारण वह नशे से चूर चालक ने अपनी बेइज्जती को देख ट्रक को उसके मकान में घुसा देने की धमकी देकर वह ट्रक को भी ले आया परन्तु मामला गम्भीर होते देख मुहल्ले वासियों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया। बाबजूद चालक का गुस्सा शांत नही हुआ तो उसका एक सहयोगी ट्रक की वँहा से लेकर निकला और पूरे बाजार का परिक्रमा करते हुए कई को चकम्मा देते हुए एक दो मंजिला मकान में घुसा दिया।

swatva

ट्रक घुसाने के पूर्व एक दूध के टेम्पो में टक्कर मार दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गया। दुर्घटना को देख लोगों के होश उड़ गए। चालक भागने में सफल रहा परन्तु उसका एक सहयोगी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

कोरोना से महिला की मौत, हड़कंप

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी देवेन्द्र साव की पत्नी 47 वर्षीया किरण देवी की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में हो गई। वह कोरोना से पीड़ित थी। 15 दिसम्बर को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जाया गया। जहां आपातकालीन कक्ष में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। जांच के दौरान कोविड 19 पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन के द्वारा मरीज को कोरोना आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। जहां गुरुवार को महिला ने अंतिम सांस ली।

नगर उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद ने जिलाधिकारी से कोरोना से मौत बाद मृतका किरण देवी के आश्रितों को सरकार द्वारा देय राशि उपलब्ध करवाने की मांग की है।
लॉक डाउन अवधि के बाद वारिसलीगंज के लोग चुनाव के समय से ही संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतने लगे थे। प्रखंड के अधिकांश कार्यालयों में जाने वाले लोगों समेत अधिकारी न तो सैनेटाइजर का प्रयोग करते हैं और न ही मास्क लगाकर लोग भीड़ भाड़ में जाते हैं। अब जब एक महिला की मौत कोरोना से होने की सूचना बाजार में फैली तब लोगो में एकबार फिर से भय दिखने लगा है।

नक्सलियों से मिलकर निपटेगी बिहार-झारखंड की पुलिस

नवादा : बिहार-झारखंड की पुलिस नक्सलियों से साझा लड़ाई लड़ेगी। दोनों राज्यों की पुलिस जब भी जरूरत पड़ेगी एक दूसरे को सहयोग करेगी। बिहार के नवादा जिले और झारखंड के कोडरमा जिले की पुलिस ने साझा ऑपरेशन पर सहमति बनाई है। 9 जनवरी को इसके लिए नवादा जिले के रजौली में बैठक की गई।

झारखंड के कोडरमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने नवादा जिले के पुलिस अफसरों के साथ भविष्य कर रणनीति पर घंटों मंथन किया। नवादा के एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में झारखंड के कोडरमा एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय और दोनों जिलों के सीमावर्ती थाने के एसएचओ शामिल थे।

बैठक में बिहार झारखंड के सीमाई इलाके में नक्सली मूवमेंट को रोकने, हर एक मोर्चे पर नक्सलियों से लड़ने की रणनीति बनी। बैठक के बाद एएसपी अभियान हिमांशु ने बताया कि नवादा जिले के रजौली, सिरदला, अकबरपुर और गोविंदपुर तथा झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के डोमचांच, सतगामा और कोडरमा थाना कि सीमा बिहार झारखंड के घने जंगलों से मिलता है। इसी को लेकर कोडरमा एसडीपीओ, रजौली एसडीपीओ व संबंधित थाना के थानाध्यक्षों के साथ नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर बैठक की गई।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से हार्डकोर नक्सली प्रदुमन शर्मा के दस्ते के रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में घूमने की खबर आ रही थी। इसी को लेकर स्थानीय पुलिस से लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। बैठक में झारखंड राज्य के डोमचांच के थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह, रजौली के प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। निर्णय लिया गया है कि बिहार झारखंड के जवान संयुक्त रूप से जंगली इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाएंगे।

सीमावर्ती इलाके के सभी थानाध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया है कि नक्सलियों से संबंधित अगर सूचना किसी के पास हो तो आपस में शेयर करें और अधिक से अधिक सूचना इकट्ठा करने की कोशिश करें। जब पुख्ता साक्ष्य और जानकारी मिल जाए तो पारा मिलिट्री फोर्स के साथ नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू करें, ताकि नक्सली बच नहीं पाएं।

यह भी कहा गया कि रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में अवैध खनन भी हो रहा है इसको रोकने के लिए दोनों राज्य की पुलिस संयुक्त रूप छापेमारी करेगी। ताकि अवैध खनन करने वाले लोग दूसरे सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएं। झारखंड और बिहार की सीमा से सटे होने के कारण जब बिहार की पुलिस छापेमारी करती है तब अवैध खनन करने वाले झारखंड की सीमा में चले जाते हैं। जब झारखंड पुलिस छापा मारती करती है तब बिहार की सीमा में लोग आकर शरण लेते हैं। जब दोनों तरफ से संयुक्त रूप से छापेमारी होगी तो इन लोगों को पकड़ा जा सकेगा।

अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र पर प्रशासन का छापा, मशीन जब्त

नवादा : शनिवार की देर शाम उग्रवाद प्रभावित सिरदला बाजार सटे कुशाहन गांव में रजौली-गया स्टेट हाइवे 70 के किनारे एक निजी मकान में महीनों से संचालित अवैध अल्ट्रा साउंड केंद्र पर छापेमारी की गई। इस दौरान वहां मिले सभी उपकरण को जब्त कर केंद्र को सील कर दिया गया। केंद्र संचालक संतोष कुमार के साथ वहां मिली पांच आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले लिया।

बताया जाता है कि संतोष कुमार के द्वारा अवैध अल्ट्रा साउंड केंद्र संचालित किया जा रहा था। जिसकी सूचना सिविल सर्जन नवादा को मिलते ही टीम गठित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह व अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद के संयुक्त निर्देश पर प्रखंड के डीआइओ डॉ. अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन चौधरी, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान अल्ट्रा साउंड संचालक संतोष कुमार को रंगे हाथ संचालित मशीन, प्रिटर के साथ हिरासत में लिया गया। आशा कार्यकर्ताओं पर मरीज को बहला फुसलाकर केंद्र जाने के मामले में पूछताछ की जा रही है।

आशा पर होगी कार्रवाई :

छापेमारी दल में शामिल मेडिकल टीम के अधिकारी डीआइओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए पांच आशा कार्यकर्ता सरकारी नियमों का उल्लंघन कर अस्पताल का काम नहीं कर निजी अवैध अल्ट्रा साउंड केंद्र संचालन में सहयोग करती थी। ऐसे में सभी आशा कार्यकर्ताओं को चयन मुक्त करने की अनुशंसा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन चौधरी से जिलाधिकारी एवं सविल सर्जन को करने का निर्देश दिया गया है।

इधर आशा कार्यकर्ता चितरंजन देवी-लौंद, चंचला देवी-हीरानगर चौगांव, सुष्मिता कुमारी-रबियो, सैरा खातून-जमुगांय, सोना देवी बिलारपुर का कहना है कि हमलोग मरीज लेकर नहीं आए थे। बल्कि बुलाए जाने पर केंद्र को देखने आए थे। हमलोग निर्दोष हैं। जबकि पुलिस ने सभी आशा को पांच गर्भवती महिलाओं की उपस्थिति में हिरासत में लिया है।

पूर्व में भी हुई थी कार्रवाई -पांच माह पूर्व इसी निजी मकान में अवैध अल्ट्रा साउंड केंद्र संचालित होने की भनक मिलने पर मेडिकल टीम ने पुलिस के सहयोग से छापेमारी किया था। तब अल्ट्रा साउंड मशीन के साथ अन्य उपकरण व केंद्र संचालित कमरा को सिविल सर्जन के निर्देश पर सील कर दिया गया था। तब केंद्र संचालक संतोष कुमार के विरूद्ध सिरदला थाना में एफआइआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था। न्यायालय से जमानत पर घर डेढ़ माह पूर्व बाहर आया था। पुन: शनिवार को सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की गई। केंद्र सील करने से पूर्व प्रशासन ने अल्ट्रा साउंड मशीन, यूपीएस, माइक्रोस्कोप, लैपटॉप, प्रिटर, मॉनिटर एवं वजन तौल मशीन, चौकी आदि समेत अन्य सामग्री को जब्त कर लिया।

कहते हैं आधिकारी

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जुलाई माह 20 में अवैध अल्ट्रा साउंड संचालक संतोष कुमार को पूर्व अंचलाधिकारी ठुईया उरांव व मेडिकल टीम के अधिकारी डॉ अशोक कुमार के मौजूगगी में हिरासत में लिया गया था। लेकिन संचालक पुन: गोरखधंधे में संलिप्त हो गया।

मेडिकल टीम के अधिकारी डॉ अशोक कुमार व डॉ बी एन चौधरी के आवेदन के आलोक में अवैध अल्ट्रा साउंड केंद्र संचालक व पांच आशा के विरूद्ध एफआइआर दर्ज किया गया है।

12 लीटर महुआ के साथ पति- पत्नी व पुत्र समेत चार गिरफ्तार

नवादा : जिले के गोविन्दपुर पुलिस ने अलखडीहा गांव में छापामारी कर महुआ शराब के साथ पति-पत्नी व पुत्र समेत चार को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अलखडीहा गांव के कृष्णा चौधरी व गोरेलाल सिंह द्वारा अबैध रूप से महुआ शराब बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में छापामारी दल का गठन किया गया । इस क्रम में कृष्णा चौधरी के घर की गयी घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें 12 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही चौधरी समेत पत्नी तेतरी देवी व पुत्र चटुआ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया । इस क्रम में पुलिस के कार्य में हस्तक्षेप करने व पुलिस के साथ अभद्र करने के आरोप में शराब के नशे में धुत्त गोरेलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अलखडीहा गांव में छापामारी का सिलसिला जारी रहेगा। शेष लोगों की जल्द गिरफ्तारी कर गांव को शराब से मुक्त किया जाएगा।

शस्त्रों से लैस अपराधियों ने किया अल्पसंख्यक नावालिग बालिका का अपहरण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमांवा गांव से पांच सशस्त्र अपराधियों ने घर से अल्पसंख्यक नावालिग बालिका का अपहरण कर लिया । शनिवार को घटित घटना की सूचना थाने में दर्ज करायी गयी है। मो० ग्यासउद्दीन का आरोप है कि नावालिग बालिका 14 वर्षीय घर के शौचालय में गयी थी।

इस क्रम में शस्त्रों से लैस फोटो रविदास, नीतीश दास,सरफराज दास,ननका दास व मुन्नी दास घर में प्रवेश कर जबरन उसे उठा लिया । पुत्री के शोर मचाने पर पत्नी के साथ बाहर निकला तो देखा कि पांचों अपराधी जबरन मुंह में कपड़ा डालकर उसे ले जा रहे हैं। शोर मचाना आरंभ कर दिया लेकिन मेरी आबाज ठंड के कारण आसपास के लोगों ने नहीं सुना तथा मेरी आंखों के सामने पुत्री को ले जाने में सफल रहा।

पिता के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर नाबालिग लड़की की बरामदगी का प्रयास पुलिस ने आरंभ किया है। घटना के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। इस बावत रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई आरंभ की गयी है। जल्द ही बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी।

अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने सुपौल गांव के बधार से अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल मेंसुरक्षित रखा गया है। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करमामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि गांव के बधार में शव महिला का शव पर ग्रामीणों की नजर पङते ही सूचना थाने को दी। सूचना के आलोक में तत्काल प्रभाव से शव को बरामद कर आसपास के लोगों से पहचान का प्रयास किया गया लेकिन मौजूद ग्रामीणोंके पहचान से इंकार के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

उन्होंने बताया कि महिला के हाथ पर बीके- जीके गुदा है। ऐसा लगता है हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। फिलहाल सभी थानों को फोटो भेजकर शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

मोटरसाइकिल की चोरी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के धनियावां गांव में बीते रात शनिवार को एक बाइक चोरी होने की घटना घटी। इस संबंध में बाइक मालिक धनियांवा निवासी राजेन्द्र प्रसाद का पुत्र नवलेश कुमार ने रविवार को नारदीगंज थाना में आवेदन देकर बाइक खोजने के लिए गुहार लगायी है।

बताया जा रहा है कि 9 जनवरी की रात 8 बजे के आसपास काला रंग का गैलेम्बर बाइक (बीआर 27 बी/3801) अपने घर के समीप लगाया था। यह बाइक मेरा है। सुबह में घर का दरबाजा खोला,तो उक्त स्थल पर बाइक लगा हुआ नहीं था, बाइक का काफी खोजबीन किया,लेकिन कहीं अता पता नहीं चल पाया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाइक को चुरा लिया है।

दबंगों ने नाला में पानी बहाव को रोका

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश गांव में दबंग परिवारों ने पईन (नाला) में पानी जाने से रोक दिया है। साथ ही साथ उस भूमि पर अपना मकान बना भी रहा है। जिससे आमलोगों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में ग्रामीण अरवन कुमार, युगल चौधरी, मुन्नी चौधरी, सुनील कुमार, गुडडू कुमार, अजीत कुमार, सत्येन्द्र चौधरी समेत अन्य ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

कहा गया है कि गांव के अनिल यादव,परशुराम यादव,लखन यादव के अलावा गणेश यादव हैं। इन चारों व्यक्ति मिलकर पईन पर अपना मकान बना रहें है ।साथ ही साथ पईन में पानी जाने से रोक दिया है। सभी दबंग प्रवृति के व्यक्ति है। ग्रामीणों की शिकायत पर 29 दिसम्बर 2020 को राजस्व कर्मचारी ने उक्त स्थल पर निरीक्षण करने के लिए आये थे,तब उन्होंने कहा था कि भूमि का नापी होने के बाद ही कोई व्यक्ति काम करेंगे, तबतक निर्माण कार्य नहींं होगा।

लेकिन राजस्व कर्मचारी के जाने के बाद उनलोगों ने पुन: उक्त स्थल पर काम करना शुरू कर दिया है, और उसपर कर्कट डालकर छप्पर भी दे दिया है। इतना ही नहीं उसी रास्ते से ग्रामीण युगल चौधरी आ रहे थे,तो सभी दबंग परिवारों ने उन्हें लाठी से मारने के लिए भी आये थे, तो वे किसी तरह जान बचाकर भागे। ग्रामीणों ने उक्त स्थल को जांच कर नाली व पईन का वहाव चालू कराने की मांग की है।

टेम्पो पलटने से अज्ञात बृद्ध की मौत

नवादा : जिले के फतेहपुर-नरहट पथ पर नरहट प्रखंड क्षेत्र के गोबासा गांव के पास शनिवार की देर शाम टेम्पो पलटने से अज्ञात बृद्ध की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सुरक्षित रखा है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि फतेहपुर से नरहट की ओर आ रही टेम्पो गोबासा गांव के पास गड्ढे में पलटने से बृद्ध की मौत हो गयी। जबतक लोग कुछ समझ पाते टेम्पो चालक शव को छोड़ वाहन के साथ फरार होने में सफल रहा।

सुबह ग्रामीणों की सूचना पर शव को बरामद कर पहचान का प्रयास किया गया लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की। बाद में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिये सुरक्षित रखा है। इस बावत अज्ञात टेम्पो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच आरंभ की है।

कारिगिद्दी से अपहृत ना बालिक बालिका दिल्ली से बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के कारीगिद्दी गांव से 90 दिन पूर्व भोला चौधरी की नाबालिक पुत्री का अपहरण कर लिया गया था। घटना के बाद पीड़ित पिता के बयान पर सिरदला थाना में एफ अाई आर दर्ज किया गया था।

घटना के 90 दिन बाद पुलिस तब हरकत में आई जब पीड़ित दंपति ने अपनी पुत्री की खोजबीन को ले नव पदस्थापित एस पी धुरत शावली से मिलकर आपबीती बताकर न्याय कि गुहार तीन दिन पूर्व लगाई थी। जिसके बाद थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने मोबाइल ट्रेस के जरिए अपहरण कर्ता युवक के मामा पांडेडीह निवासी व उनके पुत्र को हिरासत में लेने की धमकी देने के बाद शनिवार की सुबह 14 वर्षीय युवती को बरामद कर लिया गया। हालांकि मुख्य आरोपी युवक आज भी पुलिस की हाथ नहीं लगी है। इधर बरामद नाबालिक युवती का मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई आरम्भ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here