Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

09 जनवरी : आरा की मुख्य खबरें

महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

आरा : भोजपुर जिले के नारायणपुर थानान्तर्गत धोबड़ी गांव में शुक्रवार को एक महिला ने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार मृत महिला धोबड़ी गांव की निवासी बताई जाती है।

सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक महिला के खुदकुशी किए जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है,और नही उसके मायके वालों से बात हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है।

अधेड़ की हत्या में तीन पर प्राथमिकी, मुख्य आरोपित गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के सिन्हा ओपी क्षेत्र के कवलछपरा मठियापुर गांव निवासी अधेड़ की हत्या में मृतक के भाई मदन चौधरी के बया पर तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमे काशी यादव, राकेश यादव और रवीन्द्र यादव है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वह उसी गांव का रहने वाला काशी यादव है। उस पर ही अधेड़ को घर से बुलाकर ले जाने का आरोप है। सदर एसडीपीओ पंकज रावत द्वारा गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपितों की धरपकड़ को ले छापेमारी की जा रही है।

सिन्हा ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की परमात्मा चौधरी नामक अधेड़ की घर बुला कर तथा उसके सीने में गोली मार हत्या कर दी गयी थी। उसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया गया था। थाने के समक्ष जमकर हंगामा भी किया गया था। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ की पहल पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और रोड जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया।

पुलिस की फाइल में मृत महिला निकली जीवित

आरा : भोजपुर पुलिस रोज़ कोई ना कोई नया कारनामा करती ही रहती है. बिना किसी जांच को किसी को मृत या जीवित भी घोषित करती रहती है|अब पुलिस फाइल में मृत महिला ने कोर्ट पहुंच कर कहा कि जज साहब, वह जिंदा है तथा उसके पति और बच्चे भी हैं। उसे नवादा थाना की पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची थी। महिला की दहेज के लिये हत्या कर शव गायब करने का केस दर्ज किया गया था।

जांच में जुटी पुलिस टीम ने उसे दिल्ली से जिंदा बरामद कर लिया। उसके बाद कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया गया। इससे इस दहेज हत्या के इस मामले में नया मोड़ आ गया। मृत महिला शहर के पूर्वी गुमटी के लख निवासी अरूण महतो की पत्नी शारदा देवी है। अरूण महतो मूल रूप से भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के गोविंद टोला (बम्हवार) के रहने वाले हैं।

महिला के भाई विनोद महतो ने पिछले साल दिसंबर माह में आरा में नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की गहराई से छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में महिला के दिल्ली में होने की सूचना मिली। उस आधार पर एक टीम दिल्ली गयी और महिला को जिंदा बरामद कर लिया गया। महिला ने कोर्ट को बताया कि पति ने उसे छोड़ दूसरी शादी रचा ली। उसके बाद उसने भी दूसरा ब्याह कर लिया।

नवादा थानाध्यक्ष ने बताया कि भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी और शारदा देवी के भाई विनोद महतो ने कोर्ट में कम्पलेंट केस किया गया था। कोर्ट के आदेश पर 11 दिसंबर 2020 को नवादा थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी। उसमें शारदा देवी के पति के अलावे जेठ मास्टर महतो, जेठानी सरिता देवी और भतीजा विकास महतो को भी आरोपित किया गया था।

प्राथमिकी में कहा गया था कि करीब 15 साल पहले उसकी बहन शारदा की शादी अरूण महतो के साथ हुई थी। तब सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया गया था। उसके बावजूद शारदा के ससुराल वालों द्वारा भैंस की मांग की जाने लगी। इसे लेकर उसे प्रताड़ित भी किया जाने लगा। इस बीच मार्च 2020 में सूचना मिली कि उसकी बहन की पिटाई की गयी है। उसके अगले दिन ही उसकी हत्या कर शव गायब करने की भी सूचना मिली। इस पर वह बहन के ससुराल पहुंचा, तो वह नहीं मिली। उसके ससुराल के लोग भी गायब मिले। उसके बाद केस किया गया।

स्टेशन पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से यात्री परेशान

आरा : दानापुर रेलखंड के भोजपुर जिला में कोईलवर स्टेशन पर सुविधाओं का घोर अभाव है। रेलवे की लापरवाही के कारण स्टेशन पर पेयजल और शौचालय व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों खासकर महिला यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म पर ब्रिटिश काल में बना कोठरीनुमा टिकट घर भी बदतर स्थिति में है. डाउन प्लेटफॉर्म पर टिन और काराकाट निर्मित महज एक पुराना प्रतीक्षालय है. जिसमें 50 यात्री खड़ा रहकर भी धूप और बारिश से बचाव नहीं कर सकते।

कोईलवर स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर शौचालय के अभाव में मल मूत्र की गंदगी और दुर्गंध से बुरा हाल है. अब्दुल बारी पुल के पश्चिमी छोर पर रोड मार्ग से लगभग 20 फीट ऊंचाई पर अवस्थित है कोईलवर स्टेशन जहां से रोजाना हजारों यात्री यात्रा करते हैं। कोईलवर स्टेशन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि कोईलवर स्टेशन से उतरकर यात्री बिहार के इकलौते मानसिक आरोग्यशाला, केंद्रीय रिजर्व बल 47 वीं वाहिनी का मुख्यालय, इंडियन ऑयल हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में लोग आते जाते हैं.

जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में निःशुल्क डिजिटल एक्स-रे सेवा शुरू

आरा : जगदीशपुर स्थित भोजपुर जिले के एकमात्र अनुमंडलीय अस्पताल में गरीबों के लिए निःशुल्क डिजिटल एक्स-रे सेवा शुरू की गयी. भोजपुर सिविल सर्जन डॉ. ललितेश्वर प्रसाद झा ने फीता काटकर एक्स-रे सेवा की शुरूआत की. लोक निजी साझेदारी के तहत स्थापित डिजिटल एक्स-रे की सेवा जगदीशपुर तथा इसके आसपास रहने वाले लोगों को निःशुल्क मिलेगी जिससे गरीबों को अब डिजिटल एक्स-रे के लिए आरा या अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा.

मौके पर मौजूद संबंधित एजेंसी अनिकरा फाउंडेशन के जिला को-ऑर्डिनेटर अनीश कुमार पांडेय ने बताया कि अस्पताल में स्थापित एक्स-रे मशीन काफी उच्च तकनीक वाली है जिससे दो मिनट में हीं लोगों को रिपोर्ट मिल जाएगी. एक्स-रे की रिपोर्ट स्पेशलिस्ट द्वारा दी जाएगी जिससे लोगों को अपने इलाज में काफी सहुलियत मिलेगी तथा लोगों को बाहर में महंगे खर्च पर एक्स-रे नहीं करवाना पड़ेगा। अनुमंडलीय अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन के स्थापित होने के मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनोद प्रताप सिंह, अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार, डॉ. वंदना, डॉ. खगेन्द्र कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

भोजपुर में शुरु हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

आरा : भोजपुर जिले में शुक्रवार को आरा सदर अस्पताल सहित तीन अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हुआ। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियो पर ड्राई रन का डेमो किया गया। 25 लोगों पर सांकेतिक ड्राई रन किया गया है। ड्राई रन को लेकर भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा खुद समीक्षा करने सदर अस्पताल पहुचे और अस्पताल के कर्मियो से एक-एककर पूरे ड्राई रन कि जानकारी ली।

भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि आज पूरे देश मे कोविड-19 वैक्सीन के ड्राई रन का डेमो किया जा रहा है। इसी कडी में आज सदर अस्पताल में कुल 25 लोगो के ड्राई रन की व्यवस्था की गई है। आरा, कोइलवर और जगदीशपुर में ड्राई रन की व्यवस्था की गई है। आज ड्राई रन के दौरान रिहर्सल किया जाएगा कि कैसे-कैसे लोग आएंगे? कैसे उनका वेरिफिकेशन होगा? कैसे उनको वैक्सीन दी जायेगी? कैसे उनको ऑब्जेर्वेसन में रखा जाएगा? इसको लेकर हमारी सारी तैयारियां पूरी है। जैसे ही हमे वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी हमारा पुरा तंत्र इसमें लग जाएगा।

एक दिन में कितने लोगों को वैक्सीन दी जायेगी? इस बारे में रौशन कुशवाहा ने बताया जैसे ही वैक्सीन आएगी, तब पता चलेगा। अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वैक्सीन आने पर ही पता चल पायेगा की एक दिन में कितनी साइट्स चलेंगी। पहले चरण में भोजपुर जिले में फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिया जाएगा। जिसमे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस के जवान और जिला प्रशासन के कर्मियों और पदाधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीन दिया जाएगा इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. एलपी झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, डीएएम रंजीत कुमार, सदर अस्पताल के प्रबंधक कौशल दुबे, रामाकांत सिन्हा एवं अजय कुमार मौजूद रहें।

किसान स्वावलंबन-अवसर और चुनौतिया पर सेमीनार आयोजित

आरा : भोजपुर के चरपोखरी प्रखंड के नगरी में अन्त्योदय चेतना मंदल के तत्वावधान में नाबार्ड के मार्गदर्शन में अन्त्योदय राधे-कृष्ण किसान क्लब नगरी द्वारा विशेषज्ञ से मिलिए कार्यक्रम के तहत “किसान और स्वावलम्बन अवसर चुनौतियों” विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० पी० के० द्विवेदी, डी० डी० एम० नाबार्ड रंजीत सिन्हा, एल० डी० एम० पंजाब नेशनल बैंक श्री जे० के० वर्मा, आर सेटी के निदेशक श्री सत्येंद्र कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विभेश आनंद ने संयुक्त रूप से किया।

उक्त अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत पोस्टर लॉन्च करते हुए डी० डी० एम० नाबार्ड रंजीत सिन्हा, भोजपुर ने जल, जीवन, हरियाली और स्वच्छता पर चर्चा करते हुए कहा कि नाबार्ड आप सभी के साथ हर बिन्दु पर जुड़ना चाहता है। आज घर-घर में शौचालय होना जितना आवश्यक है उतना ही आवश्यक उसका उपयोग करना भी है । खुले में शौच जाना बीमारी को आमंत्रित करना है । इससे जीवन के विकास का क्रम बाधित होता है इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा में खतरे की सम्भावना बनी रह्ती है । उन्होंने किसान क्लब पर विस्तार से प्रकाश डाला और स्थानीय लोगों से इसकी सदस्यता ग्रहण करने की बात कही।

अपने उद्बोधन में डॉ० पी० के० द्विवेदी ने कहा कि पारम्परिक कृषि के द्वारा आज पुर्ण स्वावलम्बन एक चुनौतीपूर्ण कार्य है । हमें अपने कार्यक्रमों को स्थानीय परिवेश और मांग के अनूरूप जैविक खेती, पशुपालन, दुधारू पशुओं का बहुगुणन, देशी मुर्गी, अन्डा उत्पादन, सब्जी एवं फलों की खेती, सघन मछली पालन के अतिरिक्त समूह बनाकर अपने उत्पादों के विप्पणन के लिये पहल करनी होगी । इससे हमें मासिक, साप्ताहिक एवं नियमित आय के अतिरिक्त स्वरोजगार के अवसर सृजन करने में सुविधा होगी। आर० सेटी के निदेशक श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार के कृषि से जुड़े व्यवसायिक प्रशिक्षण में नि: शुल्क भाग लेकर आप खुद का स्वरोजगार खड़ा कर सकते है, जिसमें आपको बैंक भी मदद करेगा । उन्होंने अपने यहां संचालित विभिन्न ट्रेडों पर विस्तार से चर्चा की।

ग्राम सम्पर्क अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक, भोजपुर के एल० डी० एम० पंजाब नेशनल बैंक श्री जे० के० वर्मा ने बताया कि युवा नए टेक्नोलॉजी के माध्यम से कृषि एवं स्वावलम्बन की चुनौती को अवसर में बदलें । आज समूह बनाकर महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं । अपने उत्पाद को किसान क्लब के माध्यम से बाजार के मांग के अनुसार तैयार करने की आवश्यकता है । उन्होनें सरकार के सात निश्चय पर प्रकाश डालने के साथ-साथ डेयरी, के० सी० सी०, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना एवं जीवन सुरक्षा बीमा योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला।

प्रखंड विकास पदाधिकारी, चरपोखरी श्री विभेश आनंद ने कहा कि देश सुचना क्रांति की तरफ बढ़ रहा है। आप सब डिजिटल भारत के तरफ बढें । शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार जीवन के लिये महत्वपूर्ण है । उन्होनें कहा कि गाँव के विकास में सबकी भागीदारी हो। उन्होंने सरकर की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अन्त्योदय चेतना मंडल के सचिव रामनाथ ठाकुर ने किया।

उक्त कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में राधे कृष्ण क्लब नगरी के संयोजक हरेन्द्र पाण्डेय एवं उप संयोजक राधे श्याम के अलावे राज किशोर पाण्डेय, बिरेन्द्र ठाकुर, सोनू कुमार, मधेश्वर पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा| उक्त अवसर पर कृष्ण मुरारी, सुभाष पाण्डेय, योगेन्द्र जी, रीना कुमारी, आरती कुमारी, शंकर राम, परशुराम राय, नूर जहां खातून आदी उपस्थित थे ।