09 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

आत्मा के सौजन्य से किसानों का कराया गया परिभ्रमण

नवादा : आत्मा, नवादा के सौजन्य से शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों के लगभग 300 किसानों को कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव में अवस्थित कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मण्डल के प्रांगण में परिभ्रमण कराकर उन्हें कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में विभिन्न नई तकनीकों का अवलोकन कराया गया।

कृषि विज्ञान केंद्र के पशु विभाग के वैज्ञानिक डॉ० धनन्जय कुमार ने बताया कि आत्मा के उप निदेशक मनोज कुमार के नेतृत्व में आई किसानों की टीम को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक निरंजन प्रसाद सिंह, रविकांत चौबे, रौशन कुमार, विकास कुमार आदि के द्वारा केवीके के सहयोग से परिसर में की जा रही नर्सरी प्रबंधन, जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई, केंचुआ खाद इकाईं, फसल प्रबंधन, अजोला इकाईं, गौपालन इकाईं, कुक्कुट पालन इकाईं, मशरूम उत्पादन आदि का किसानों को अवलोकन करवाकर उसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।

swatva

इस दरम्यान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा वातावरण के अनुकूल कृषि के आधुनिक तकनीक एवं पशुपालन के बारे में भी विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। मौके पर अनिल कुमार, सुमित कुमार रंजन, पिंटू पासवान, उदय कुमार,अंश राज, आलोक कुमार, अभिमन्यु कुमार प्रियंका कुमारी, रिंकी कुमारी, श्रवन रविदास आदि उपस्थित थे।

बिजली चोरी मामले में दर्ज कराई प्राथमिकी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल के कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार सौरभ ने शुक्रवार को कौआकोल थाना में लिखित आवेदन देकर थाना क्षेत्र के बिन्दीचक गांव निवासी अवध सिंह,पिता-बालेश्वर सिंह के विरुद्ध बिजली चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही उस पर तीस हजार चार सौ सत्रह रुपये का जुर्माना भी किया गया है।

इस सम्बंध में विद्युत जेई श्री नीरज ने बताया कि अवसार अहमद सहायक विद्युत अभियंता,एस०टी०एफ० नवादा के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी के दरम्यान उक्त कार्रवाई की। छापेमारी टीम में मानव बल मोहम्मद इम्तियाज,सुबोध कुमार,राजू कुमार,विकास कुमार,मनीष कुमार मौजूद थे।

पारिवारिक लाभ योजना के तहत दिया गया लाभ

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के नावाडीह गाँव में सोमवार को विद्युत की चपेट में सुधीर कुमार की मौत हो जाने की घटना के बाद शुक्रवार को बीडीओ संजीव कुमार झा ने मृतक के स्वजन को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। समाजसेवी नीतीश राज ने शुक्रवार को मृतक के घर जाकर मृतक की पत्नी को चेक प्रदान किया। उन्होंने विद्युत विभाग से भी शीघ्र चार लाख रूपये की अनुदान राशि देने की अपील की।

अनियंत्रित कार ने 3 बाइक सवार को रौंदा, 2 की हालत गंभीर

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के डोमन बिगहा स्थित पैराडाइज पेट्रोल पंप के नजदीक एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवकों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में दो युवकों की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर किया गया है।

अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक पर सवार 3 को रौंदा :-

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपने गांव से हिसुआ बाजार सामान खरीदने आ रहे थे।इसी बीच पैराडाइज पेट्रोल पंप के नजदीक एनएच-82 पर राजगीर कि तरफ से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो कार ने उन्हें रौंद दिया और मौके से कार सवार भाग खड़ा हुआ।

दो की हालत नाजुक :-

हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक मोहम्मद सद्दाम और मोहम्मद रब्बानी को नवादा रेफर किया गया है,जबकि, मोहम्मद गुड्डू का इलाज हिसुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जख्मी युवकों की पहचान हिसुआ प्रखंड के पकरिया गांव के रूप में की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

जंगल व वन्य जीवों को बचाने के लिए रजौली से कोडरमा तक बनेगा फ्लाईओवर

नवादा : पटना-रांची एनएच 31 पर नवादा के दिबौर से लेकर पटना के बख्तियारपुर तक फोर लेन निर्माण कार्य के लिए वृक्ष सुरक्षा योजना-2019 के तहत कम से कम पेड़ काटने की योजना पर मंथन किया जा रहा है। इसी कवायद के तहत वन प्रमंडल पदाधिकारी अवधेश कुमार ओझा व एनएचएआइ के परियोजना निदेशक घनश्याम कुमार ने नवादा जिले की सीमाई इलाके खरांट मोड़ से रजौली तक स्थल निरीक्षण किया। अब एनएचएआइ वन विभाग को प्रोपोजल देगी।

प्राप्त प्रपोजल को डीएफओ क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक पटना के नेतृत्व वाली समिति को भेजेंगे। समिति द्वारा प्रस्ताव पर मंजूरी के बाद फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। डीएफओ नवादा अवधेश कुमार ओझा ने बताया कि रजौली को वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र घोषित किया गया है। ऐसे में वन विभाग की पहली प्राथमिकता पेड़ बचाने की है ताकि वन जीवों को संरक्षित की जा सके। इस योजना के तहत एनएच-31 पर हरदिया से झारखंड की अंतर्राज्यीय सीमा दिबौर तक पीलर पर 7 किमी लंबी फ्लाईओवर ले जाने के लिए फोरलेन के रूप में चौड़ीकरण की स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने कहा कि अगर एनएचएआइ पीलर पर फ्लाईओवर ले जाने पर अपना निर्णय देती है, तभी फेज-1 का फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। पड़ोसी राज्य झारखंड के द्वारा दिबौर से लेकर कोडरमा तक लगभग 15-16 किलोमीटर वाइल्ड सेंचुरी एरिया में फ्लाईओवर की स्वीकृति दी गई है। कई जगहों पर वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र है, जहां पर इसी तर्ज पर एनएचएआई ने पूर्व में भी काम किया है। संभव है कि एनएचएआई इस प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति देगी और फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू होगा।

उल्लेखनीय है कि फेज-2 हरदिया से खरांट मोड़ तक फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान 2500 पेड़ काटने का आकलन किया गया था। इसके तहत 1000 पेड़ को काटने व फोरलेन के निर्माण के बाद बची जगहों पर 1500 पेड़ को ट्रांसलॉकेट करना था। लेकिन शुक्रवार को स्थल निरीक्षण के दौरान यह महसूस किया गया कि वृक्ष सुरक्षा योजना के तहत पेड़ काटने से ज्यादा पेड़ बचाना प्राथमिकता है। अधिकतम 500 पेड़ काटे जाने के बाद फोरलेन का निर्माण कार्य सुगमता से हो जाएगा।

एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फोरलेन का निर्माण कार्य के दौरान पेड़ों को काटने के बाद जो पेड़ बच जाएंगे, उन पेड़ों को अत्याधुनिक मशीनों से जड़ से उखाड़कर दूसरी जगहों पर ट्रांसलोकेट कर दिया जाएगा। इससे वृक्ष सुरक्षा योजना वर्ष- 2019 के गाइडलाइन के तहत फोरलेन का काम हो सकेगा। वहीं फोरलेन की आधारभूत संरचना को लेकर एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फोरलेन का निर्माण कार्य के दौरान रजौली थाने के बांके मोड़, महादेव मोड़, करिगांव, अमावां मोड़, अंधरवारी आदि जगहों पर गति सीमा कम करने के लिए स्पीड ब्रेकर, साइन एज लगवाने की योजना है। वहीं रजौली बाइपास चौक व नवादा सद्भावना चौक पर वाहनों की आवाजाही को देखते हुए ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।

चौकीदार ने ही काट डाले कई पेड़

नवादा : जिले के सिरदला थाना इलाके के अकौना पंचायत की महमा नगर गांव स्थित हरखदिया नदी के किनारे लगे दर्जन भर हरे पेड़ों की कटाई कर ली गई है। कटाई किसी और ने नहीं गांव के ग्रामीण चौकीदार मो इम्तियाज साईं के द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है। दो गम्हार, दो शीशम व अन्य हरे पेड़ की कटाई से सरकारी राजस्व के साथ ही पर्यावरण काे काफी नुकसान पहुंचा है।

राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश, अंचल अमीन कृष्ण कुमार ने सूचना के बाद स्थलीय जांच कर बताया कि सरकार को करीब तीन लाख रुपये मूल्य के राजस्व का नुकसान हुआ है। पर्यावरण को नुकसान हुआ सो अलग से। एक सरकारी कर्मी ही हरे वृक्ष की कटाई कर सरकारी नियमों का उल्लंघन किया है।

वन विभाग अधिकारी राजकुमार पासवान ने मामले की जांच कर बताया कि कटाई करना वन अधिनियम 1956 के तहत गैर कानूनी है। आरोपित के विरूद्ध कार्रवाई किया जाएगा। राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश ने बताया कि सरकारी अमीन से नदी की मापी कर पेड़ कि लंबाई चौड़ाई के अनुसार राजस्व नुकसान व पर्यावरण नुकसान के आरोप में आरोपी चौकीदार मो. इम्तियाज साईं व उनके अन्य सहयोगी के विरूद्ध अंचल अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गयी है। ताकि न्याय संगत कार्रवाई हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त चौकीदार के द्वारा प्राथमिक विद्यालय महिमा नगर कि एक एकड़ भूमि को भी अवैध कब्जा कर आलू प्याज आदि की खेती किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जानकारी नहीं थी कि मेरे ही चौकीदार क्षेत्र में गैर कानूनी काम कर रहा है। राजस्व कर्मचारी से जानकारी मिली है, रिपोर्ट मिलने के बाद निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण प्यारे मिस्त्री, सुरेश मिस्त्री, महेंद्र पंडित, सनोज मिस्त्री, कामता महतो, राजेंद्र माहतो, कैलाश लाल आदि ने जिलाधिकारी नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, डीएफओ नवादा, भूमि उप समाहर्ता रजौली, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रजौली, अंचल अधिकारी सिरदला को आवेदन देकर राजस्व व पर्यावरण का नुकसान कर रहे चौकीदार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।

बैट्री दुकान में सेंधमारी कर चोरी

नवादा : जिले में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन घरों से लेकर दुकानों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं। नगर भी इससे अछूता नहीं है। मोटरसाइकिल चोरी तो आम हो गयी है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड की है जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

नगर के अस्पताल रोड स्तिथ एक बैटरी की दुकान में चोरो ने देर रात दुकान में सेंधमारी कर जम कर उत्पात मचाया है। चोरों ने हजारो का सामान लेकर हुए चंपत हो गया है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। दुकानदार पिंकू कुमार ने बताया कि चोरों ने घटना को तब अंजाम दिया जब वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह आसपास के लोगों ने दुकान में चोरी की सूचना दी। तकरीबन पचास हजार रुपये के सामानों की चोरी कर ली गयी।

प्रथम पुण्य तिथि पर 40 विधवा व नि:सहायों के बीच कम्बल वितरण

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के पांचूबिगहा निवासी सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर किशोरी पासवान की धर्मपत्नी रामवती देवी का शनिवार को प्रथम पुण्य तिथि मनायी गयी। कार्यक्रम का आयोजन उनके पैतृक आवास पर किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस मौके पर सेवानिवृत सब इस्पेक्टर श्री पासवान ने आसपास इलाके के 40 विधवा व नि:सहाय परिवारों के बीच कम्बल का वितरण किया। मौके पर हिसुआ प्रखंड के पूर्व शैलेन्द्र पासवान,राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अरूण सिंह,अरविन्द कुमार चंद्रबां,काली पासावान,सरंपंच रेणु देवी,पूर्व सरपंच नीलम देवी,राजवल्लभ पासवान,समाजसेवी राजेन्द्र चौधरी,राजकुमार पासवान,पराराम कुमार,बिरजू पासवान समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

10 को मतदान केंद्र पर उपस्थित रहे बीएलओ

नवादा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी नवादा जिला, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नवादा/नगर पंचायत हिसुआ/वारिसलीगंज नवादा को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 10.01.2021 (रविवार) को सभी मतदान केन्द्रों पर सभी बीएलओ की उपस्थिति यथेष्ट संख्या में सभी प्रपत्रों के साथ सुनिश्चित करायेंगे एवं मतदान केन्द्र पर दावा-आपत्ति प्राप्त करने संबंधी बीएलओ का मतदाताओं के साथ छायाचित्र व्हाट्सअप के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय नवादा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि इससे संबंधित छायाचित्र स्वीप पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।

अहर्ता तिथि दिनांक 01.01.2021 के आधार पर निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के क्रम में दिनांक 27.12.2020 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस के रूप में निर्धारित किया था। निर्धारित वि‌‌शेष अभियान दिवस को सभी मतदाता केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) को यथेष्ट संख्या में दावा-आपत्ति प्राप्ति संबंधी सभी प्रपत्रों के साथ संबंधित मतदान केन्द्र पर कार्यालय अवधि तक उपस्थित रहकर दावा-आपत्ति कर सकते हैं। दावा-आपत्ति संबंधी प्रपत्र जिला निर्वाचन शाखा, नवादा से सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जा चुका है।

मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन डिटेशन टैंक व जल शोधन संयत्र का मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समेत अन्य पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

नवादा : मुख्यमंत्री के निर्देश पर जलसंसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने शनिवार को नारदीगंज प्रखंड के डोहडा पंचायत की मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन डिटेशन टैंक व जल शोधन संयत्र का निरीक्षण किया। यह कार्यक्रम गंगा उदभव योजना के तहत किया जा रहा है।

मौके पर आयुक्त पटना के संजय अग्रवाल,मुख्यमंत्री सचिव मनी कुमार वर्मा,डीएम यशपाल मीणा,एसपी धूरत श्यामली सांवलाराम भी निरीक्षण में मौजूद रहें। निरीक्षण के उपरांत प्रधान सचिव श्री प्रसाद ने निर्धारित अवधि में पूरा करा देने का निर्देश इस कार्य में लगे कम्पनी के अधिकारियो को दिया। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम उद्भव योजना के तहत कराया जा रहा है।यह योजना मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना है।

इस योजना के तहत वाटर टिटमेंट प्लांट की स्थापना किया गया है। इस गांव में वाटर टिटमेंट प्लांट मेंं गंगाजल को शुद्धिकरण किया जाना है। वही नालंदा जिले के घोड़ाकटोरा में पानी का संग्रह केंद्र बनाया जायेगा। जल संग्रह के लिए 350 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया गया है। इस योजना के तहत मोकामा से गया तक गंगा जल लाने का उदेश्य है। पाइप लाइप के माध्यम से गंगा जल लाया जायेगा। जो तकरीबन 148 किलोमीटर की दूरी तक पाइप को बिछाया जाना है । इस परियोजना में तकरीबन 26 सौ करोड रूपये खर्च होंगे। इस दौरान सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती,एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद,डीसीएलआर,बीडीओ राजीव रंजन,सीओ अमिता सिन्हा,थानाध्यक्ष मोहन कुमार,समेत अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here