आरा में दसवीं के छात्र का मिला शव
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में नवादा थानान्तर्गत अनाइठ मोहल्ले में काली मंदिर के पास एक मकान में आज सुबह दसवीं के 14 वर्षीय एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। उसका शव मकान में लटका मिला। उसके परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि पुलिस खुदकुशी किये जाने की आशंका जता रही है। मृत छात्र संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी दिनेश यादव का पुत्र निक्की कुमार है।
नवादा थानाध्यक्ष ने बताया कि निक्की कुमार अपने भाई के साथ आरा में रहता था। आज सुबह उसने गले में फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली| सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस एवं छात्र के परिजनों के बीच नोकझोंक हो गयी। परिजनों ने रोड जाम कर जमकर नारेबाजी की। वे छात्र की ह्त्या किये जाने का आरोप लगा रहे थे| इसकी सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ पहुंचे और परिजनों को समझा बुझा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भिजवाया।
12 घंटे में दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत
आरा : भोजपुर बीते 12 घंटे में 2 लोगों को गोली मार दी जिसमें एक कि मौत हो गई वही दूसरा गम्भीर रूप से घायल है. पहली घटना जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सिन्हा ओपी अंतर्गत कवल छपरा गांव की है जहां गुरुवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिन्हा ओपी का घेराव किया. तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई. मृतक कवल छपरा गांव निवासी राम आशीष मलाह का 50 वर्षीय पुत्र परमात्मा मलाह है. जो मछली पालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम जब वह अपने घर के बाहर एक बांस के पेड़ के समीप खड़ा था, उसी वक्त हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.मृतक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आपसी विवाद को लेकर हत्या किया जाना बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दूसरी घटना आज अहले सुबह ट्रैक्टर मालिक को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. भोजपुर में हथियारबंद बदमाशों ने ट्रैक्टर मालिक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. मामला जिले के चांदी थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया ओवरब्रिज के समीप का है जहां आज सुबह बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक ट्रैक्टर ऑनर को गोली मार दी.जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा. इसके बाद चांदी पुलिस बल उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया, जहां से प्राथमिक उपचार चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया. जख्मी युवक विशुनपुर गांव निवासी स्व.लक्ष्मण यादव का 26 वर्षीय पुत्र दुलारचंद यादव है.
जख्मी युवक दुलारचंद यादव ने बताया कि उसका ट्रैक्टर चलता है. आज सुबह जब वह बाइक से ट्रैक्टर पर बालू लोड कर सकडडी गिराने जा रहा था, इसी बीच कुल्हड़िया ओवरब्रिज के समीप बाइक सवार दो हथियारबंद बदमाश आ धमके. इसके बाद उसे रोका और उससे पैसे मांगने लगे. जब उसने पैसा देने से मना किया तो बदमाशो ने उसे गोली मार दी।
हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के मामले में जदयू नेता ने किया सरेंडर, मिली जमानत
आरा : भोजपुर जिले के एक जदयू नेता ने नाबालिग को हथियार की ट्रेनिंग देने के मामले में आज आरा कोर्ट में आत्मसमर्पण किया| कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उन्हें जमानत भी मिल गई. बताते चलें कि पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने वर्तमान में ही जदयू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी| वे बरसों के राजद का साथ छोड़कर जदयू में चले गए थे. बता दे कि 2 दिनों पहले एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह यादव बालकनी में खड़े थे और एक हथियार से चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी बताया जा रहा कि वह हथियार लाइसेंस ही था।
बताते चले कि गांव के लड़के को कथित रूप से हथियार चलाना सिखाए जाने को लेकर चर्चा में आए भोजपुर जिले के जदयू नेता व संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए पूर्व विधायक ने एसपी को लेकर विवादित टिप्पणी तक कर दी है। यहां तक बोल कि सामंती सोच वाले अफसर है। इस बार गलत नंबर डायल कर दिए हैं। अगर केस हुआ हैं, तो कोर्ट से जमानत लेंगे। पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री के पास जायेंगे। पूरी तरह गैर कानूनी तरीके से कार्रवाई की गई है।
हालांकि, जदयू नेता के विवादित टिप्पणी को लेकर एसपी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उन्होंने इस मामले में साफ कहा है कि पूर्व विधायक के कहने पर ही गांव का लड़का लाइसेंसी बंदूक से घनी आबादी वाले एरिया में फायरिग कर रहा था, जो लाइसेंस की शर्तों का सरासर उल्लंघन है। वीडियो फुटेज भी इसका ठोस प्रमाण है। इधर, वीडियो में पूर्व विधायक कह रहे हैं कि जिलाधिकारी सह दंडाधिकारी ही शस्त्र के मालिक होते हैं।
ऐसे में जब डीएम के आदेश पर शस्त्र जमा कर दिया गया, तो फिर रात के अंधेरे में आर्म्स दुकान खुलवाकर जबरन दुकान से लाइसेंसी बंदूक जब्त करना पूरी तरह गलत है। ये सरासर अपराध है। डीएम के बिना अनुमति के दुकान में जमा हथियार नहीं जब्त किया जा सकता है। अगर शाम छह बजे के बाद दुकान खुलवाई गयी तो उसके लिए भी अनुमति जरूरी है। मजिस्ट्रेट की देखरेख में दुकान खुलेगी।
एक विडियो राजनीतिक गलियारों में वायरल हुआ जिसमे जदयू नेता और पूर्व विधायक एवं इस बार सन्देश विधान क्षेत्र से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विजेंद्र यादव गढ़हनी थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक नाबालिग लड़के को खुले आम सार्वजनिक स्थल पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. वीडियो में विधायक भी लड़के के पीछे ही खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद भोजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने हथियार को भी जब्त कर लिया है।
भोजपुर एसपी हर किशोर ने बताया कि पूर्व विधायक के कहने पर ही दूसरा लड़का घनी आबादी वाले क्षेत्र में गोली चला रहा था. इसलिए लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में उनकी बंदूक को जब्त कर लिया गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कानून कार्रवाई करने का आदेश डीएसपी और संबंधित थाने को दिया गया है| उन्होंने वायरल वीडियो को तीन महीने पहले का बताया है. उनके अनुसार यह कोई भी हर्ष फायरिंग का वीडियो नहीं है. वे दीपावली के समय हथियार टेस्टिंग के लिए घर पर ही फायरिंग कराए थे. बिना किसी जांच और सत्यापन के एफआइआर दर्ज की गई है।
दूसरी तरफ विजेंद्र यादव ने एफआइआर दर्ज करने और लाइसेंसी बंदूक जब्त किए जाने की प्रक्रिया को गलत बताया है। पूर्व विधायक ने नियमों का हवाला देकर जिलाधिकारी के आदेश पर शस्त्र जमा करने की बात कही थी. बताया जाता है कि शस्त्र लाइसेंस रखने की नई गाइडलाइन के तहत भो। जपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव को एक लाइसेंसी बंदूक जमा करने का आदेश दिया था और उनके आदेश पर ही बिगत 5 जनवरी को उन्होंने अपनी बन्दूक दूकान में जमा करा दी थी और उसी दिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उनकी बंदूक जब्त कर ली। विजयेन्द्र यादव ने बताया कि कुछ रोज पहले डीएम के पास से नोटिस आयी थी। उसमें तीन लाइसेंस हथियार होने की बात कहते हुये बंदूक जमा कराने का आदेश दिया गया था, उसके आधार पर उन्होंने पांच जनवरी को आरा स्थित एक आर्म्स दुकान में बंदूक जमा करा दी थी। उसके बावजूद पुलिस ने बंदूक जब्त कर ली तथा उनके खिलाफ नामज़द प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज कर दी|
हम बता दें कि जिस जेडीयू नेता के ऊपर हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के मामले में कार्रवाई की गई है, उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी का टिकट देकर भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. ये पहले लालू यादव की पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थे. चुनाव में टिकट लेने के लिए इन्होंने पाला बदलकर जेडीयू का दामन थाम लिया था लेकिन विजेंद्र यादव अपने ही छोटे भाई और आरजेडी के बाहुबली नेता अरुण यादव की पत्नी किरण देवी से चुनाव हार गए. किरण देवी ने इन्हें रिकार्ड मतों से हराया था। बताते चलें कि जेडीयू नेता विजयेन्द्र यादव पहले लालू यादव की पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थे. चुनाव में टिकट लेने के लिए इन्होंने पाला बदलकर जेडीयू का दामन थाम लिया था।
फोन पर पत्नी से बातचीत के बाद पति ने किया विषपान
आरा : भोजपुर के गड़हनी थानान्तर्गत खरईचा गांव में शुक्रवार की सुबह पत्नी से फोन पर झगड़े के बाद पति ने विषपान कर लिया। इलाज के दौरान उसने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक खरईचा गांव निवासी विनोद चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा चौधरी है।परिजनों ने बताया कि विश्वकर्मा चौधरी के डेढ़ माह के पुत्र प्रियांशु की तबीयत अचानक खराब हो गई थी।जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लाया गया। इसी बीच शुक्रवार की रात पति-पत्नी के बीच फोन पर झगड़ा हो गया। आज सुबह जब घर में कोई सदस्य नहीं था। इसी बीच उक्त युवक ने विषपान कर लिया।
जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। इसके बाद उसे गंभीर हालत में परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन अभी उसे पटना ले जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी उसने सदर अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची| परिजन स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही गांव ले गये।
ऑटो चालकों से रंगदारी मांगने को लेकर एक गिरफ्तार
आरा : तियर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मनियारा गांव में छापेमारी कर ऑटो चालकों से रंगदारी मांगे जाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपित का नाम दीपक यादव है जो कि मनियारा निवासी वीरेन्द्र यादव का पुत्र है।
जानकारी के अनुसार तियर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव स्थित ऑटो स्टैण्ड में उक्त आरोपित ऑटो चालकों से रंगदारी वसूल करता था तथा नहीं देने पर मारपीट भी करता था. मामले को लेकर ऑटो चालकों द्वारा थाने में शिकायत की गयी जिसको लेकर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपित को जेल भेजने में जुटी हुई है.
किसान विरोधी कृषि कानून वापस लेने की मांग पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन मे धरना
आरा : आरा सदर प्रखंड मुख्यालय पर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने आज तीसरे दिन धरना दिया तथा भारतीय खेती किसानी को कम्पनी के हवाले करने के विरोधी में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। किसान विरोधी कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन मे तथा कृषि बाजार सीमित पुनः बहाल करने की मांग, आरा सदर प्रखंड मे धान क्रय केन्द्र खोल कर MSP पर (1868 — 1888) प्रति किवंटल धान खरीद गारंटी की मांग पर था। इस धरना की अध्यक्षता किसान नेता हरेराम सिंह ने किया । प्रखंड मुख्यालय के गेट पर एक सभा का आयोजन हुआ ।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार किसान विरोधी है तथा भारतीय खेती किसानी को नष्ट करने पर तुली है देश का किसान कम्पनी राज के खिलाफ खेती किसानी को बचाने के लिए आंदोलनरत है और हम उस आंदोलन के समर्थन मे आरा मे धरना दे रहे है।माले नेता ने कहा की सरकार वार्ता का दिखावा कर रही है।क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि हम बिहार मे कृषि विपण्ण सीमित को पुनः बहाल करने की मांग करते है।
किसान नेता हरेराम सिंह ने कहा कि हम अपने आंदोलन के बल पर सरकार को बाध्य करेंगे की वे किसानों का धान (MSP 1868₹/किवंटल पर खरीदे। आज के आंदोलन में सामिल किसानों मे कोलेश चौधरी, कामता प्रसाद, भिखारी पासवान, छात्र राजद नेता गुड्डू यादव,राजन उर्फ फैज, इस्लाम खान,कपिलमुनी पड़ीत,हरेराम उर्फ क्रांति, इजहार, सत्यदेव पासवान,रामनिवास बिन्द थे।