नवादा : समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति का मुख्य उद्देश्य किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाना है। समीक्षा के दौरान धान अधिप्राप्ति कार्य में तीब्रता लाने एवं गोदामों की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सीएमआर हेतु पैक्स अध्यक्ष ही जायेंगे। अधिप्राप्ति हेतु जिले के सभी किसानों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक किसानों का निबंधन कराने एवं निबंधित किसानों का सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि बिचौलियों से सावधान रहें एवं भुगतान में अनावश्यक बिलम्ब न करे।
उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारण करें एवं इस कार्य का लागातार अनुश्रवण भी करते रहें ताकि धान अधिप्राप्ति लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
जिला में विभाग द्वारा कुल निर्धारित लक्ष्य 01 लाख 95 हजार एमटी है
जिसमें अब तक कुल 16 हजार 449 किसानों द्वारा निबंधन कराया गया है, सत्यापित किसानों की संख्या 14983, अधिप्राप्ति हेतु चयनित समितियों की संख्या 186, समितियों में उपलब्ध गोदामों की धान भंडारण क्षमता 50 हजार 300 एमटी, वेइंर्ग मशीन की उपलब्धता 175, नमी मापक यंत्र की उपलब्धता 163, कैश क्रेडिट उपलब्ध करायी गयी समितियों की संख्या 186, अधिप्राप्ति प्रारंभ करने वाली समितियों की संख्या 186, अधिप्राप्ति में संलग्न किसानों की संख्या 4675, अधिप्राप्ति धान की कुल मात्रा 41159.61 एमटी, भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या 03 हजार 609, गुणवत्ता नियंत्रकों की प्रतिनियुक्ति 01, निबंधित राईष मिलों की संख्या 35, राईस मिलों से संबद्धता 170, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गई सीएमआर की मात्रा 01 हजार 728 एमटी है।
सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सीएमआर गिराने में तेजी लायें साथ ही कागजी कार्रवाई ससमय पूरा करें ताकि भुगतान में अनावश्यक बिलम्ब न हो। इच्छुक किसानों के पोर्टल पर छुटे किसानों का निबंधन 09 जनवरी 2021 तक की जानी है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान से अधिप्राप्ति हो सके। इस अवसर पर भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता नवादा मो0 मुस्तकिम, जिला सहकारिता पदाधिकारी मो0 शहनबाज, जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द सिंह, डीएम एसएफसी इन्द्रजीत सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार एवं सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।