06 जनवरी : सारण की मुख्य खबरें

0

पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के 26 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया

छपरा : रामदेव बाबा के पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के 26 वाँ स्थापना दिवस दिघवारा प्रखंड और शहर के संकट मोचन मंदिर परिसर में सुनील कुमार के नेतृत्व में मनाया गया।

जहां ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा वेद मंत्रों के साथ यज्ञ हवन कर ट्रस्ट के दीर्घायु के लिए कामना की गई, वहीं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के किसान प्रभारी शैलेश, मीडिया प्रभारी राजू, संगठन मंत्री शैलेंद्र, महिला मीडिया प्रभारी संध्या, युवा प्रभारी जितेश, सचिंद्र, धर्मेंद्र, रचना पर्वत जैसे कार्यकर्ता शामिल रहे. इस अवसर पर सभी सदस्यों ने योग साधना की और योग तथा आयुर्वेद को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

swatva

संजय जायसवाल को संयुक्त सर्वे 21 सांसदों के सूचि में दी गई योग्य सांसद की उपाधि

छपरा : वरीय अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद के सारण छपरा आवास पर कार्यक्रम आयोजित कर दी गई बधाइयां जहां भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ० संजय जायसवाल को फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्ट के संयुक्त सर्वे सर्वश्रेष्ठ 21 सांसदों के सूचि में सर्वश्रेठ योग्य सांसद की उपाधि से सम्मानित किया गया है। भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष को बधाईया दी गयी। वहीं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को जन्मदिन पर बधाईया व शुभकामनाऐ दी गयी।

अबीर गुलाल लगा कर मिठाईया बाटी गयी। जहां मुख्य रूप से उपस्थित शत्रुधन प्रसाद गुप्ता उर्फ़ चतुरी राजेश फैशन, गिरधारी प्रसाद, मुरारी प्रसाद, संतोष कुमार, राजू कुमार अधिवक्ता, दिलीप कुमार लायन अध्यक्ष सोनेलाल कुमार सिंह व अन्य कई लोग सामिल हुआ। इस अवसर पर कई संगठनों ने भी बधाइयाँ दी जिसमें वैश्य समाज, बलराम सेना मुख्यालय, अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, सम्पूर्ण वैश्य महासभा, कलवार इंडिया, भाजपा परिवार, कृष्ण बलराम युवा संघ, आईका परिवार आदि ने बधाइयाँ दी।

जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया जल जीवन हरियाली दिवस

छपरा : जिला समाहरणालय सभागार में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पटना स्थित अधिवेशन भवन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल तरीके से सभा को संबोधित किया।

जहां कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त पूनम, आयुक्त सचिव विश्वनाथ चौधरी प्रभारी जिला पदाधिकारी सा विकास आयुक्त अमित कुमार, छपरा नगर निगम के महापौर सुनीता देवी, नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, डीआरडीए निर्देशक सदर डीसीएलआर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा शहीत जिला के कई अधिकारी शामिल रहे।

दो चरणों मे संचालन किया जाएगा मिशन परिवार विकास अभियान

छपरा : परिवार नियोजन पर अलख जगाने की नई पहल की गयी है। सास-बहू एवं बेटी के माध्यम से परिवार नियोजन पर जागरूकता फैलाई जा जाएगी। मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान सास-बहू व बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के कुशल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी एएनएम को सौंपी गई है। जिले में दो चरणों मे मिशन परिवार विकास अभियान का संचालन किया जाएगा। 14 से 20 जनवरी तक दंपति संपर्क सप्ताह तथा 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

दस जोड़ियों का चयन करती है एएनएम :

एएनएम सास-बहू की कम से कम दस जोड़ियों का चयन करती हैं और उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुलाती हैं। इस सम्मेलन में आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविकाएं भी शामिल होती हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अवसर पर इस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इसके माध्यम से सुरक्षित मातृत्व के साथ परिवार नियोजन पर चर्चा की जाती है।

बैलून के माध्यम से दिया जाता है संदेश : 

जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया सास-बहू सम्मेलन के दौरान सास और बहू को चार पांच बैलून गोद में दिया जाता है और उसे संभालकर रखने को कहा जाता है। लेकिन चार पांच में से एक-दो बैलून हाथ से छूट कर गिर जाता है। फिर एक जोड़ी सास-बहू को दो बैलून दिया जाता है जिसे वे असानी से पकड़ लेती हैं और नीचे नहीं गिरता है। जिससे यह संदेश दिया जाता है कि अगर ऐसे हीं चार पांच बच्चे होंगे तो संभालना मुश्किल होगा। इससे आर्थिक स्थिति भी खराब होगी। दो बच्चों को बाद परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

सास-बहू करती है काना-फूसी :

सास-बहू सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा सास-बहू के जोड़ियों के साथ खेल खेला जाता है। जिसमें सास-बहू काना-फूसी करती हैं। इसके माध्यम से यह संदेश दिया जाता है कि काना-फूसी व परिवार नियोजन के बारे में अफवाहों पर ध्यान न दें। बल्कि आशा या एएनएम के द्वारा बताये गये परिवार नियोजन के साधनों का इस्तेमाल करें।

परिवार नियोजन के इन साधनों पर चर्चा :

सास-बहू सम्मेलन में परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्थायी साधनों में महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी एवं अस्थायी साधनों में कॉपर टी, गर्भ-निरोधक गोली(माला-एम एवं माला-एन), कंडोम एवं इमरजेंसी कंट्रासेप्टिव पिल्स के बारे में बताया जा जाएगा। नवीन गर्भनिरोधक ‘अंतरा एवं ‘छाया’ के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जा रहा है। ‘अंतरा’ गर्भ निरोधक इंजेक्शन का इस्तेमाल एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में अंतर रखने के लिए दिया जाता है। साल में इंजेक्शन का चार डोज दिया जाता है। वहीं ‘छाया’ गर्भ निरोधक एक साप्ताहिक टेबलेट है।

एएनएम देंगी ये जानकारी :

• विवाह के सही उम्र, लड़के के 21 एंव लड़की की 18 वर्ष
• शादी के बाद कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा
• पहले एंव दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतराल
• छोटा परिवार एंव समिति परिवार के लाभ
• परिवार नियोजन के स्थाई एंव अस्थाई साधन के बारे में जानकारी

विभूति भूषण सिंह जी की 7 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

छपरा : समाजसेवी स्व० विभूति भूषण सिंह जी (पूर्व काँग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गड़खा विधानसभा) की 7 वीं पुण्यतिथि बड़े हर्षोल्लास के साथ श्रीपाल बसंत आवास पर मनाई गई. पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीपाल बसंत पंचायत के मुखिया शेखर सिंह जी ने किया.

दीप प्रज्वलित करते हुए रामाधार पांडेय वही पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रामाधार पांडेय जी, मुचु उपाध्याय, हरि सिंह, हरीश कुमार सिंह, आप नेता परमात्मा सिंह, भाजपा नेता प्रो हरेन्द्र सिंह, शशिभूषण सिंह, गोपाल सिंह, प्रदेश शोशल सह मीडिया प्रभारी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश आशीष रंजन सिंह, शिवजी सिंह, गुड्डू सिंह, भालर सिंह, राजकुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह, भाजपा नेता अजित कुमार सहित कई अन्य सामिल रहे।

राशन कार्ड बनाने में असहाय लोगों के साथ किया जा रहा भेदभाव

छपरा : युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राशन कार्ड बनाने में भारी अनियमितता कर रही है गरीब एवं असहाय लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है जिस परिवार ने 10 नौजवान हैं उस परिवार का राशन कार्ड में केवल एक ही व्यक्ति का नाम अंकित किया जाता है यह बहुत ही दुख की बात है यूनिट के हिसाब से लोगों को राशन वितरण किया जाता है।

जिस परिवार में एक व्यक्ति का नाम है उस परिवार के लोगों को एक व्यक्ति का राशन का लाभ मिलता है इस पर जिला प्रशासन हो या आपूर्ति विभाग कान में तेल डालकर सोया हुआ है अभी भी बहुत ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने राशन कार्ड का आवेदन दिए हैं और अभी तक राशन कार्ड आपूर्ति विभाग द्वारा निर्गत नहीं किया जा रहा है और आपूर्ति विभाग से मिलीभगत कर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मजा मार रहे हैं जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की हर महीना नहीं तो उनका स्टॉक पंजी और वितरण पंजी जांच नहीं किया जाता है जिससे गरीबों को अनाज लेने में बहुत सी कठिनाई होती है लोगों द्वारा प्रखंड से लेकर जिला के चक्कर लगाते लगाते उनके पांव के तलवे घिस जाते हैं और राशन कार्ड बनाने में दलालों चांदी काट रहे हैं और जिला प्रशासन सोया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here