Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

04 जनवरी : आरा की मुख्य खबरें

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

आरा : भोजपुर जिले के सहार थानान्तर्गत नासरीगंज सकड्डी स्टेट हाईवे 81 पर सोनालिका ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम सहार थाना क्षेत्र के करबासिन के निकट मुख्य मार्ग पर एक ट्रैक्टर पलटने से सहार थाना के बंशी डिहरी निवासी वेंकटेश कुमार पिता ललन सिंह, उम्र लगभग 25 वर्ष की मौत हो गई।बताया जाता है कि ट्रैक्टर रोड किनारे चांट में पलट गया था जिसके नीचे युवक दब गया और उसकी मौत हो गई।जिसे पेट्रोलिंग के लिए निकली सहार थाना पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने उठाकर सहार थाने ले कर आयी।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये आरा एमएमपी के छह घुड़सवारों का चयन

आरा : नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में आरा एमएमपी के छह घुड़सवारों का चयन किया गया है। आरा के एमएमपी ग्राउंड में रविवार इक्वेस्ट्रीयन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की जूरी की मौजूदगी में सभी छह घुड़सवारों ने प्रतियोगिता के लिये क्वालिफाई किया।

एसपी सह एमएमपी कमांडेंट हर किशोर राय ने बताया कि नोयडा में एक से सात फरवरी के बीच राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि एमएमपी आरा के घुड़सवारों का पूर्व की सभी प्रतियोगिताओं में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। घुड़सवारों ने काफी पदक भी हासिल किये हैं।

लापरवाही के कारण सहार थानाध्यक्ष लाइन क्लोज

आरा : अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं करने और केस पेंडिंग रखने में सहार थाने के थानेदार मनिन्द्र कुमार नप गये। भोजपुर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने थानेदार मनिंद्र कुमार को लाइन क्लोज कर दिया। वहीं दारोगा प्रवीण कुमार को सहार का नया थाना इंचार्ज बनाया गया है।

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि दारोगा मनिंद्र कुमार पूर्व में धनगाईं और टाउन सहित कुछ थानों में रह चुके हैं। इस दौरान आईओ के रूप में उन्होंने बेवजह सौ से अधिक केस पेंडिंग रखा गया है। साथ ही सहार थानेदार के रूप में भी अपराधियों और केस में आरोपितों की काफी कम गिरफ्तारी की गयी है। इसे लेकर सहार के थानेदार को लाइन क्लोज कर दिया है। उनके बदले दारोगा प्रवीण कुमार को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी ने बताया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अपराधियों और केस में आरोपितों की धरपकड़ के साथ केसों के डिस्पोजल की गति भी बढ़ानी होगी।

आरा सासाराम रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की उठी मांग

आरा : प्रखंड के नगरी बाजार पर नगर स्टेशन निर्माण संघर्ष समिति की बैठक सेवानिवृत्त शिक्षक वशिष्ठ नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए आरा सासाराम रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन तत्काल शुरू करने की मांग की गई।

रेलवे संघर्ष निर्माण समिति ने नगरी को स्टेशन का दर्जा देने एवं आरा सासाराम सवारी गाड़ी का ठहराव नगरी में करने की मांग पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों से की| समिति के सदस्यों ने बताया कि पूर्व में पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों द्वारा नगरी को स्टेशन का पूर्ण दर्जा दिए जाने एवं सारी गाड़ी का ठहराव नगरी में सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया था । बैठक में यूगेश्वर प्रसाद, राधेश्याम सिंह, शैलेश सिंह,संतू राय,शिवकुमार पांडे,मडई पासवान, रामकिशोर पांडे, सुरेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।

अपराधियों ने एक युवक को गोली मार किया घायल

आरा : भोजपुर जिले गजराजगंज थाना क्षेत्र के पकड़ियाबर गांव के विश्वकर्मा मंदिर के समीप आरा-बक्सर मुख्य मार्ग एनएच-84 हथियारबंद अपराधियों ने रविवार की देर शाम एक को गोली मार घायल कर दिया है तथा उसके पास से उसका मोबाइल और रूपये से भरा पर्स भी छीन लिया| घायल व्यक्ति से अपराधी लूटपाट कर रहे थे बचाव करने पर अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है।

घायल व्यक्ति को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है| अपराधी फायरिंग करते हुए घटना स्थल से भाग गये| इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने दहशत से दुकानें बंद कर दी| घायल युवक पटना जिले के रूपस महाजी गांव निवासी अवकाश प्राप्त फौजी उमेश कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जा रहा है।

नवादा थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपक कुमार सिंह अपने जीजा के श्राद्ध में भाग लेने के लिए गजराजगंज ओपी अंतर्गत नवादा बेन गाँव गया था| रविवार की देर शाम अपनी मोटरसाइकिल से पटना लौटने के क्रम में पकडियाबर विश्वकर्मा मंदिर के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोका तथा उसका मोबाइल और रूपये से भरा पर्स छीन लिया| विरोध करने पर अपराधियों ने उस पर तीन गोली चलाकर घायल कर दिया और घटना स्थल से फरार हो गये| इस सम्बन्ध में घायल के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट