Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

04 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

आग से जली महिला से मिल मुखिया ने दिलाया इलाज का भरोसा

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हरनारायणपुर गांव के स्व: ब्रहम राजवंशी कि लगभग 22 वर्षिय पुत्री लाक्षो देवी शनिवार कि शाम लकड़ी के चुल्हा पर खाना बनाने के दौरान झुलस गई जिसे परिजनो के सहयोग से इलाज कराया गया।

युवती की झुलसने की सूचना पाकर रविवार को गोविंदपुर मुखिया सह जदयू महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अफरोजा खातून ने पीड़िता के घर पहुंच कर युवती का हाल चाल जाना तथा पीड़िता के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए आर्थिक मदद कि तथा अच्छा डॉक्टर से इलाज करवाने के अपनी गाड़ी से ले जाकर नवादा में इलाज कराने कि बात कहते हुए पीड़ित युवती के इलाज के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।

राम मंदिर निर्माण को 15 से चलेगा धन संग्रह अभियान

नवादा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संगठन के कार्यालय में हुई। जिसमें अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान पर चर्चा हुई। बताया गया कि 15 जनवरी से 27 फरवरी तक जिले में धन संग्रह के लिए अभियान चलाया जाएगा। बैठक में कहा गया कि एक महीने तक संगठन का कोई दूसरा कार्यक्रम नहीं होगा। पूरे समर्पण भाव से राम मंदिर निर्माण के लिए राशि इकट्ठा करना है। इसके लिए घर-घर तक संपर्क करना है।

डॉ० सुजय कुमार को धन संग्रह अभियान प्रमुख बनाया गया। प्रतिदिन राशि एकत्रित करने के बाद उसी दिन बैंक में उसे जमा कर देना है। धन संग्रह के लिए रसीद दी जाएगी। मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक मृत्युंजय कुमार, प्रदीप कुमार, अभाविप के प्रो. अंजनी कुमार पांडेय, शिवनारायण, रोहित बिहारी, प्रियंका रानी, जयप्रकाश मुन्ना आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा कार्यकर्ता भी करेंगे धन संग्रह

– जिले के भाजपा कार्यकर्ता भी मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के लिए अभियान चलाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया है। उस निर्माण कार्य में जिलेवासियों का भी सहयोग होगा। आरएसएस के स्वयंसेवक इसके लिए राशि एकत्रित करेंगे। जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता भी तन, मन, धन से सहयोग करेंगे।

पार्टी कार्यकर्ता भी लोगों के घर घर जाएंगे और मंदिर निर्माण के लिए राशि जुटाएंगे। 13 जनवरी को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में इसपर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। सभी मंडल अध्यक्ष को इसकी जवाबदेही सौंपी जाएगी। पार्टी कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचे, इसका खाका तैयार किया जाएगा। जिला मुख्यालय से लेकर शक्ति केंद्र तक कार्यकर्ताओं को धन संग्रह अभियान में सहयोग करना है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का सपना साकार हो रहा है। यह हिदुओं के लिए गौरवशाली क्षण है। लोगों में काफी उत्साह है।
उन्होंने जिले के लोगों से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने की अपील की।

शराब ठिकानों पर छापेमारी, 5 भट्ठी ध्वस्त

नवादा : उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने वारिसलीगंज थाना के मिल्की बेलदारी गांव में शराब ठिकानों पर छापेमारी की। साथ ही पांच शराब भट्ठियों केा ध्वस्त कर दिया। पुलिस आने की भनक मिलते ही धंधेबाज वहां से फरार हो गए। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वारिसलीगंज थाने के मिल्की बेलदारी गांव में धंधेबाजों द्वारा महुआ शराब निर्माण कर बिक्री की जा रही है।

छापेमारी के क्रम में प्लास्टिक के ड्राम में जमीन के अंदर गाड़कर रखे गए 3 हजार किलो जावा महुआ को निकालकर नष्ट कर दिया गया। 34 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इसके अलावा शराब निर्माण में उपयोग होने वाले कई उपकरण को जब्त कर लिया गया। छापेमारी टीम में उत्पाद जवान बिनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत सैप जवान शामिल थे।

100 बोतल देसी शराब बरामद

– उत्पाद विभाग के एएसआइ बिनोद कुमार प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को नगर के मिर्जापुर मोहल्ला में छापेमारी की गई। झाड़ी में छुपाकर रखे झारखंड निर्मित चैंपियन ब्रांड 200 एमएल का 1 सौ बोतल बरामद किया गया।

विदेशी शराब के साथ बोलेरो जब्त

– उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एनएच-31 पर रजौली थाना के अंधवारी मोड़ के समीप रविवार को विदेशी शराब के साथ एक बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस को देखते ही धंधेबाज वाहन खड़ा कर फरार हो गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे एसआइ गुड्डू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन से झारखंड से शराब लाया जा रहा है।

सूचना मिलने के बाद अंधवारी मोड़ के पास वाहन जांच किया जा रहा था। इसी क्रम में झारखंड की ओर से आ रहे बोलेरो वाहन को रोका गया तो चालक वाहन खड़ाकर भागने में सफल रहा। वाहन की जांच की गई तो किग फिशर का 12 कार्टन केन बीयर व आइबी ब्रांड का 9 कार्टन विदेशी शराब पाया गया। इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया। धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के इंसपेक्टर अभिषेक समेत कई लोग मौजूद थे ।

दस महीने बाद स्कूल होंगे गुलजार, 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की पढ़ाई सोमवार से शुरू

नवादा : सोमवार से जिले के सभी 9वीं से 12 वीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। कोरोना प्रोटोकॉल व सरकार के गाइड लाइन के अनुसार ही स्कूल का संचालन होगा। एक दिन में सिर्फ 50 फीसद बच्चों की उपस्थिति होगी। हालांकि, शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होगी। पठन-पाठन से लेकर परिवहन तक में सभी नियमों का पालन करना होगा। सरकार के निर्देशों का अनुपालन सख्ती से कराया जाएगा। सभी स्कूल पर विभाग के अधिकारियों की कड़ी निगरानी होगी।
स्कूल प्रबंधन से लेकर प्राचार्य व शिक्षक की क्या भूमिका होगी जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा इसके लिए आदेश जारी किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश की प्रति सभी सरकारी स्कूल, निजी स्कूल और कोचिग संचालकों को भेज दी गई है

स्कूलों को कराया गया है सैनिटाइज

– जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा मो. जमाल मुस्तफा ने बताया कि 31 दिसंबर को बैठक कर सभी स्कूल-कोचिग संचालकों को सरकार से जारी निर्देशों से अवगत करा दिया गया था। स्कूल खोलने के पूर्व क्लास रूम से लेकर प्रयोगशाला तक को सैनिटाइज कराने का आदेश दिया गया था। स्कूल आने वाले छात्रों को थर्मल स्कैनिग से गुजरना होगा।

सभी छात्रों को जीविका दीदियों के निर्मित दो-दो मास्क दिया जाना है, छात्र उसी मास्क को पहनकर स्कूल तक पहुंचेंगे। विद्यालय में प्रार्थना सत्र नहीं होगा। प्रार्थना कराए जाने की स्थिति में फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन अनिवार्य होगा। वर्ग कक्ष में फिजिकल डिस्टेसिग के साथ ही छात्र-छात्राओं को बैठाया जाएगा। जिस विद्यालय में छात्रों की संख्या सीटिग से ज्यादा होगी वहां दो पालियों में भी कक्षा संचालन के आदेश दिए गए हैं।

करीब 10 माह बाद गुलजार होगा विद्यालय

– करीब 10 माह विद्यालय बच्चों की हंसी-खुशी से गुलजार होगा। गत साल के मार्च महीने में कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलाव होने के कारण देशव्यापी लॉक डाउन घोषित हो गया था। इस कारण सभी प्रकार के स्कूल, कोचिग व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था। तब से लगातार स्कूल बंद रहे। बीच के समय में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल को कुछ शर्ताें के साथ ट्यूटोरियल क्लास चलाने की अनुमति दी गई थी।

इस आदेश पर निजी स्कूल संचालकों ने क्लास प्रारंभ कर दिया था। लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ाई शुरू नहीं हुई थी। अब सरकार के स्तर से 4 जनवरी से 50 फीसद छात्रों की उपस्थिति के साथ क्लास चलाने की अनुमति दी गई है, तो सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में इसपर अमल शुरू हो गया है। इस प्रकार करीब 10 माह बाद स्कूल खुलेंगे तो वहां रौनक भी बढ़ेगी।

तैयारियों में जुटे हैं स्कूल प्रबंधन के सदस्य

– जिले में 9वीं से 12 तक के 208 सरकारी स्कूल हैं। इसके अलावा 16 सीबीएसई से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय है। गली मोहल्ले में खुले कोचिग संस्थानों का कोई आंकड़ा उपलब्ध ही नहीं है। सभी स्कूलों के प्राचार्य व प्रबंधन से जुड़े सदस्य तैयारियों में जुटे हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ही सरकार व विभाग के स्तर से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन कराने की कवायद की जा रही है।

होगी सतत निगरानी

– स्कूल-कोचिग में कक्षा संचालन के लिए जारी गाइड लाइन का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा मो. जमाल मुस्तफा ने बताया कि सरकारी व निजी स्कूलों के साथ ही कोचिग संचालन की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके लिए कुछ नियम-कायदे बनाए गए हैं। उसका अनुपालन सभी को करना होगा। निगरानी का जिम्मा सभी प्रखंडों के बीईओ, बीआरपी और सीआरसीसी को दिया गया है। जिन संस्थानों में कोरोना प्रोटोकॉल और सरकार के निर्देशों का अनुपालन नहीं कराया जाएगा उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी स्कूलों को दिया गया 31 हजार से ज्यादा मास्क

– सरकार के निर्देशानुसार जिले के सरकारी स्कूलों को पहले चरण में मास्क का आवंटन कर दिया गया है। जिले के सभी 14 प्रखंडों के 208 स्कूलों में 31 हजार 60 मास्क स्कूलों को भेजे गए हैं। इन स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 86 हजार 853 है। हालांकि और मास्क की जरूरत है। उपलब्ध होने पर स्कूलों को मास्क भेजा जाएगा। इसके अलावा हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर भी उपलब्ध कराए गए हैं।

18 को होगी समीक्षा

-9वीं से 12वीं तक 15 दिनों की पढ़ाई के बाद 18 जनवरी को राज्य मुख्यालय में समीक्षा बैठक होगी। जिसके बाद कुछ और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

शौच गई महिला से अभद्र व्यवहार व मारपीट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के महसई मोहल्ले में शौच के लिए गई एक महिला के साथ पहले कुछ युवकों ने अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की। महसई मोहल्ला निवासी मो. अमीर मियां की पत्नी नूरजहां खातून ने बताया कि गुरुवार की शाम 7 बजे जब वह शौच के लिए बगल में गई थी तो वहीं पर उसके ही मोहल्ले के कुछ युवकों मो० सफीक मियां के बेटे इरफान मियां व फेकन मियां व मो० याकूब मियां के बेटे मसीह मियां, जहांगीर मियां के बेटे निगार मियां ने उसे देख कर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।

जब वह डर कर अपने घर चली आई तो कुछ देर के बाद उक्त सभी लोग पहुंचे और बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसके साथ मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष की शाहीन प्रवीण ने बताया कि उसका बेटा खेत से काम कर घर लौट रहा था तभी शराब पी रहे मोहल्ले के ही बुलंद मियां के बेटे जहांगीर मियां ने उसके बेटे को रोककर उसके साथ गाली-गलौच की। जिससे विवाद बढ़ गया।

इसके बाद हासिम मियां की पत्नी व बहन नाजिया अपने छत से ईंट-पत्थर भी चलाई। जिससे बेटे इरफान मियां समेत वह घायल हो गई। दोनों पक्षों की ओर से थाने को लिखित आवेदन दी गई है। समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

वारिसलीगंज को पराजित कर नवादा की टीम बनी चैंपियन

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय अवस्थित कृषक महाविद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। टूर्नामेंट में नवादा, जमुई, शेखपुरा जिले की 16 टीमें भाग ली थी। वारिसलीगंज, नवादा, हिसुआ, शेखोपुर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी। पिछले मैच में वारिसलीगंज ने शेखोपुर को एवं हिसुआ को नवादा ने हराकर फाइनल में प्रवेश पाया था। फाइनल मुकाबला एससीसी वारिसलीगंज एवं एसएफसी नवादा के बीच खेला गया। वारिसलीगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सात विकेट खोकर 162 रन बनाए।

टीम की ओर से रिकी खां ने 42 गेदों में 86 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी नवादा की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 15.4 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस तरह से नवादा ने 3 विकेट से मैच जीत लिया। नवादा की टीम की ओर से सईद खां ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। वारिसलीगंज के रिकी खां को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले सईद खान को मैन ऑफ द सीरीज से पुरस्कृत किया गया। सईद धमाकेदार बल्लेबाज करते हुए पूरे सीरीज में 202 रन बनाए एवं 6 विकेट लिया। विजेता टीम को मुख्य आयोजक गुड्डू सिंह उर्फ शिवा एवं उपविजेता टीम को अमित सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया।

मुख्य आयोजक गुड्डू सिंह ने कहा कि हमारे देश में परंपरागत खेल की भावना है तथा इनसे खिलाड़ियों में आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द विकसित होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया। खेल का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है खेलों से आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है इसलिए प्रत्येक खिलाड़ी को खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीत व हार खेल का अहम हिस्सा होता है इसलिए हारने वाले खिलाड़ियों को निराश होने की बजाय अपने खेल में कड़ा अभ्यास करके भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साबित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नवादा में आज पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलों के विकास के लिए अच्छा माहौल तैयार हुआ है। इसी के चलते जिला के युवाओं का शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति रुझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आज खेल हमारे जीवन की अहम जरूरत बन चुका है। इसलिए युवाओं को खेल के प्रति भी रुचि रखनी चाहिए। खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में निखार आता है और उनमें आत्म विश्वास बढ़ता है। मैच में अभिषेक एवं बब्लू ने अंपायरिग की तथा रिपु रंजन कुमार एवं सुमित कुमार मिश्रा ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। इस मौके पर खेल मैदान में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने के लिए भाजपा ने शुरू की कवायद

नवादा : जिले में विधानसभा चुनाव में मिली मात से भाजपा उबरने की तैयारी में जुट गई है। संगठन को धार दी जा रही है। ताकि पंचायत चुनाव में भाजपा के अधिक से अधिक कार्यकर्ता जीत कर आ सकें। गौरतलब है कि जिले में तीन सीटों पर भाजपा ने चुनाव लड़ा था। जिसमें एकमात्र वारिसलीगंज में ही जीत हासिल हो सकी। हिसुआ और रजौली में पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था। अब भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को उस हार से उबरने के लिए नए सिरे से कार्यकर्ताओं में जान फूंकने में जुट गई है। 13 जनवरी को पार्टी के नए कार्यालय में जिला कार्य समिति की बैठक होगी। जिसमें आगामी कार्यक्रम की रणनीति बनायी जाएगी ।

शक्ति केंद्र से लेकर मंडल स्तर तक होगी बैठक

– भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने बताया कि प्रदेश से कई कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। शक्ति केंद्र यानी कि पंचायत से लेकर जिले के सभी 25 मंडलों में बैठक को शुरू करना है। जिला कार्यसमिति की बैठक में मंडलों की बैठक की तिथि निर्धारित की जाएगी।

प्रशिक्षण शिविर का भी होगा आयोजन

– कार्यकर्ताओं के बीच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने बताया कि प्रदेश स्तर पर 09 और 10 जनवरी को राजगीर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। 29 और 30 जनवरी को जोन स्तर पर शिविर लगेगा, जिसमें नवादा, शेखपुरा और नालन्दा के कार्यकर्ता भाग लेंगे। जिसमें पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी, मंच-मोर्चा के पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक आदि भाग लेंगे। 04 से 14 फरवरी तक मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में पार्टी पदाधिकारियों को उनके दायित्व का बोध कराया जाएगा। पार्टी विचारधारा की चर्चा होगी। कुल मिला कर संगठन की मजबूती पर विमर्श होगा।

पंचायत चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

– पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक पदों पर भाजपा के कार्यकर्ता आसीन हों, इसके लिए तैयारी चल रही है।कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में सक्रिय रखा जा रहा है। बैठकों में पंचायत चुनाव पर भी रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा आजीवन सहयोगी निधि के तहत पार्टी के लिए कोष जमा किया जाएगा।

मकर संक्रांति को लेकर बढ़ने लगी तिलकुट की डिमांड, दिन-रात बनाने में जुटे कारीगर

नवादा : मकर संक्रांति आने में अब चंद दिनों का समय शेष रह गया है । ऐसे में जिले में मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की डिमांड बढ़ने लगी है। जिसे देखते हुए कारोबारी तिलकुट बनाने में जुट गए हैं। कारीगर दिन-रात तिलकुट बनाने में लगे हुए हैं।  शहरों में इसकी दुकानें सज गई हैं, जिसकी खुशबू चारों ओर फैलने लगी है। खरीददारी भी तेज हो गयी है।

ग्रामीण क्षेत्रों से सौगात के रूप में अपने अपने  संबंधियों के यहां लोग मोटरी गठरी लेकर चूङा- तिलकुट पहुंचाने में लग गये हैं। इसको लेकर ट्रेनों में भी भीङ बढने लगी है । हर किसी को चूङा- तिलकुट पहुंचाने की जल्दी है। बदले में दही का सौगात लेकर आ रहे हैं।

ठंड के मौसम में देता है गर्माहट:-

दरअसल ठंड के मौसम में शरीर में गर्माहट लाने के लिए तिल काफी उपयोगी माना जाता है।  इसलिए ठंड में तिलकुट की बिक्री काफी बढ़ जाती है। लोग ठंड में तिलकुट खाना अच्छा समझते हैं। तिलकुट खरीदने आये लोगों का कहना है कि यहां ठंड काफी बढ़ी हुई है। बड़े-बुजुर्ग कहते हैं, तिलकुट खाने से शरीर में काफी गर्माहट बनी रहती है। इसलिए तिलकुट खरीदने आये हैं।

तिलकुट के बिना दही चूड़े का स्वाद अधूरा:-

नवादा में तिलकुट के सबसे पुराने दुकानों में एक श्री गया की तिलकुट दुकान पर लोगों की भीड़ लगने लगी है। मकर संक्रांति में तो बिना तिलकुट के दही चूड़े का स्वाद अधूरा माना जाता है। नवादा में श्री गया तिलकुट भंडार के नाम की यह दुकान काफी प्रसिद्ध है।

मशहूर है श्री गया की तिलकुट दुकान:-

तिलकुट कारोबारी बताते हैं कि पैसे कमाने की चाह में लगभग पांच दशक पहले उनके परिवार ने नवादा में गया का तिलकुट बनाना शुरू किया। बाद में वो अपनी मेहनत की बदौलत नवादा में तिलकुट उद्योग स्थापित करने में कामयाब हो गए। आज नवादा में श्री गया का तिलकुट काफी मशहूर है।
तिलकुट का भाव:- नवादा में तिलकुट के भाव अलग-अलग हैं । लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार तिलकुट की खरीदारी कर रहे हैं ।
खोवा तिलकुट:- 250 से 300
अच्छा तिलकुट:- 220 रूपये प्रति किलो
साधारण तिलकुट:- 180 से लेकर 200 रूपये प्रति किलो की फिलहाल बिक्री की जा रही है ।

विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाएंगे भाजयुमो कार्यकर्ता

नवादा : भाजयुमो कार्यकर्ता 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाएंगे। जिला कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि राज की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ महापुरुषों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं वंदेमातरम गायन से हुआ। बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी विक्की राय ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने से संबंधित आवश्यक निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए। मंडल स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक के कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे। बैठक में मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विक्की राय, युवा मोर्चा के जिला प्रभारी रूपेंद्र तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, भाजपा जिला महामंत्री रामानुज कुमार मौजूद रहे।

मौके पर युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष तरुण कुमार, अमित राय, गोपाल कुमार सोनू, रविशंकर कुमार, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री राहुल कुमार, जिला मंत्री शिव कुमार यादव सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के महामंत्री उपस्थित थे।

एसएन सिन्हा कॉलेज में ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

नवादा : मगध विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई एसएन सिन्हा काॅलेज, वारिसलीगंज द्वारा इन्टरनल क्वालिटी इन्सुरेंस सेल (आई.क्यू.ए.सी) और इंटिग्रेटेड इंसटीच्यूट फॉर एडवांस रिसर्च एंड इनफार्मेशन (आई.ए.आरआई) के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। 07 जनवरी चलने वाले इस वर्कशॉप का उद्घाटन मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया।

कुलपति ने कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के वक्तव्य में एसपीएसएस सॉफ्टवेयर की महत्ता को समझाया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। कार्यशाला के स्वागत सत्र में एसएन सिन्हा काॅलेज के प्राचार्य डॉ.सतीश सिंह चन्द्र ने कहा कि यह लॉक डाउन मूलतः तीन प्रकार से लोगों को प्रभावित किया है, संक्रमण का भय, नौकरी या रोजगार की अनिश्चितता तथा अकेलापन।

यह समय साकारात्मक आत्मसंवाद और आत्मलोचन का है। कम खर्च में एसपीएसएस. सॉफ्टवेयर को कार्यशाला के माध्यम से रोजगार मूलक व शोध मूलक बनाना हमारी प्राथमिकता है। सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ प्रत्यय रंजन दत्ता, एस एस एच एम कालेज ऑफ मैनेजमेंट व टेक्नोलॉजी, कोलकाता विश्वविद्यालय ने शोध आंकड़ों के संकलन एंव विश्लेषण विधि की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अशोक राम ने कॉलेज के संबंध में प्रकाश डाला एवं सत्र संचालन सह संयोजक (डायरेक्टर) राहुल चकवर्ती ने किया।

परीक्षा को ले डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय द्वितीय परीक्षा, दिसम्बर 2020 का आयोजन दिनांक 05.01.2021 से दिनांक 21.01.2021 तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु जिला दंडाधिकारी द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

परीक्षा चार केन्द्रों (प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा/कन्या इंटर विद्यालय, नवादा/गॉधी इंटर विद्यालय, नवादा तथा अभ्यास म0वि0, नवादा) पर ली जायेंगी जिसमें सशस्त्र लाठीबल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी में सशस्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारी में सशस्त्र/लाठी बल के साथ पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

जिला दंडाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था के लिए वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, नवादा एवं अपर पुलिस अधीक्षक, नवादा सतत् निगरानी रखना सुनिष्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला परीक्षा नियंत्रक, नवादा एवं केन्द्राधीक्षक को इस परीक्षा में उनसे संबंधित कार्यां को करने का निर्देश दिया गया। केन्द्राधीक्षक को परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र पर आवश्क व्यवस्था आदि करने का भी निर्देश दिया गया।

कोविड-19 से उत्पन्न खतरा को कम करने हेतु सामान्य स्वास्थ्य उपायों एवं सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा हेतु उपयोग में लाये जाने वाले कमरे की सफाई निस्संक्रमण अच्छे से कराई जाय, परीक्षा केन्द्र के द्वार पर परीक्षार्थियों के तापमान की जांच थर्मागन से एवं सेनेटाईजर से हाथ साफ करा ली जाय, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था दूरी बनाकर की जाय, मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पोस्टर के माध्यम से सूचित करने की व्यवस्था आदि।

कदाचार के आरोप में निष्कासित परीक्षार्थियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा केन्द्र में चीट, पुर्जे एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान ले जाना वर्जित है। अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर को परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में द0प्र0सं0 की धारा 144 के तहत् दिनांक 05.01.2021 से 21.01.2021 तक निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया गया है।

परिचर्चा में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश

नवादा : सरकार के उप सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा आदेश दिया गया है कि दिनांक 05.01.2021 (मंगलवार) को राज्य स्तर पर जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन अधिवेशन भवन, पटना में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से किया जायेगा। इस अवसर पर ’’जल जीवन हरियाली अभियान में जन भागीदारी’’ विषय पर परिचर्चा की जायेगी।

इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार तथा अन्य के संबोधन का प्रसारण लाईव वेबकास्टिंग/टी0वी0 टेलीकास्ट के माध्यम से किया जायेगा। जिला पदाधिकारी के द्वारा सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि लाईव वेबकास्टिंग/टी0वी0 टेलीकास्ट की सम्पूर्ण व्यवस्था नाजीर, डीआरडीए, नवादा से समन्वय स्थापित करते हुए ससमय नगर भवन, नवादा में कराना सुनिश्चित करेंगे।

दिनांक 05.01.2021 (मंगलवार) को नगर भवन, नवादा में आयोजित समारोह में जिलास्तरीय पदाधिकारीगण/प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), नवादा सदर/डीपीएम जीविका/जीविका दीदी/संबंधित जन प्रतिनिधि एवं आम नागरिक को पूर्वा0 10ः00 बजे आयोजित समारोह में भाग लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों/कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नवादा, हिसुआ एवं वारिसलीगंज को निर्देश दिया गया है कि अपने कार्यालय से संबद्ध सभी कर्मियों/पदाधिकारियों तथा संबंधित जनप्रतिनिधियों/आम नागरिक गण को कोविड-19 से संक्रमण से बचाव हेतु निर्देशित सावधानियों एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए नगर भवन, नवादा में उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, नवादा जिला (नवादा सदर प्रखंड को छोड़कर) नवादा जिला को यह निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 वैष्विक महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी एवं अन्य निर्देशित सावधानियों का अनुपालन करते हुए दिनांक 05.01.2021 को अपने-अपने मुख्यालय में ’’जल जीवन हरियाली अभियान में जन भागीदारी’’ विषय पर गोष्ठी एवं कार्यशाला/परिचर्चा एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराते हुए अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित जल-जीवन हरियाली दिवस कार्यक्रम में ’’वेव कास्टिंग के माध्यम से भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पदाधिकारी/जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे।

ननौरा पैक्स चुनाव में भ्रटाचार के खिलाफ मशाल जूलूस 5 जनवरी को

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पैक्स में भ्रटाचार व आपति का निराकरण नहीं करने के खिलाफ जदयू कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमरण अनशन व मशाल जूलूस निकाला जायेगां। कहा गया यह कार्यक्रम 5 जनवरी 21 को 4 बजे शाम में पार्टी कार्यालय से नारदीगंज चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय नारदीगंज तक मशाल जूलूस निकाला जायेगा,उसके बाद पुतला दहन कार्यक्रम होगा। वही 6 जनवरी को आमरण अनशन भी किया जायेगा। समस्या का समाधान नहीं होने पर अन्य कार्यक्रम भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा ने प्रेस विज्ञिप्त के माध्यम से देते हुए कहा कि कहा इसकी जानकारी डीएम समेत अन्य पदाधिकारी को भेजी गयी है। बताया गया कि नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पैक्स चुनाव में व्यापक रूप से भ्रटाचार व्याप्त है । पैक्स निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ व बीसीओ ने किसी दूसरे उम्मीदवार से राशि लेकर एक पक्षिय फैसला चुनाव में ले रहें हैं । कहा गया है कि बलवापर निवासी स्व0 प्रभूदयाल महतो का पुत्र कामता प्रसाद व राजेन्द्र प्रसाद का पुत्र मंजित कुमार है, जिनका ननौरा पैक्स के मतदाता सूची में क्रमश;1003 व 913 पर सह सदस्य के रूप में नाम अंकित है।

इन दोनां व्यक्ति ने सदस्य बनने के लिए दिनांक 10 जून 2020 को ननौरा पैक्स में 10 रूपये जमा भी किया था। जिसका प्राप्ति रसीद संख्या क्रमश;33547 व 33546 है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष का कहना है कि हमलोग ने 24 दिसम्बर 2020 को आपति भी डाला है। इधर,बीडीओ राजीव रंजन ने आरोप को बेबुनियाद व निराधार कहा है। कहा गया कि ननौरा पैक्स का कार्यकारिणी भंग है,जिला से प्रशासक के रूप में बीसीओ को प्रभार दिया गया है,दावा आपति के सत्यापन के लिए प्रशासक से अभिलेख प्रस्तुत करने की मांग किया गया है,जिससे निष्पक्ष दावा आपति का निराकरण किया जा सके,ताकि पैक्स का चुनाव निपक्ष ढंग से कराया जा सकें। वही,बीसीओ ओमप्रकाश सिंह ने आरोप को बेबुनियाद कहा। उन्होने कहा बीडीओ के माध्यम से अभिलेख प्राप्त हुआ है,जांचोपरांत दावा आपति का नियमानूकूल निराकरण कर दिया जायेगा।

खेल भी आत्मनिर्भरता का महत्वपूर्ण साधन : कामरान

नवादा : जिले के रोह प्रखंड के मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब मरूई द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। शुभारंभ करते हुए विधायक मो० कामरान ने कहा कि खेल भी आत्मनिर्भर बनने का महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने कहा कि खेल को अगर लगन के साथ खेला जाए तो यह भी आत्मनिर्भरता का साधन बन सकता है। साथ ही खेल से सांप्रदायिक सद्भाव भी पनपता है।

मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर कुशवाहा,टूर्नामेंट के आयोजक इरशाद मल्लिक, जिला परिषद सदस्य अनिरुद्ध सिंह, राहुल कुमार उर्फ चुलबुल, नरहट के गुड़ु मल्लिक, पूर्व मुखिया अनिरुद्ध सिंह, बंटी जी, रामाधीन यादव, विकास सिंह, दीपक यादव आदि उपस्थित थे।

उद्घाटन मैच जमुई के मरकमा और रोह के बघौर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। बघौर की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का करने का निर्णय लिया। मरकामा की टीम निर्धारित ओवर में 132 रन बनाए। जवाब में बघौर की टीम 12 ओवर में ही 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लवकुश कुमार को दिया गया। मैच के प्रारंभ में उपस्थित लोगों व खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गाया।