कोविड-19 टीकाकरण होगी चरणवार पूरी हो चुकी समुचित व्यवस्था
छपरा : कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोग गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और अपने स्तर पर जरुरी सावधानियां बरत रहे हैं। अब लोगों की उम्मीद कोरोनावायरस के टीके पर जिसका टीका नववर्ष में लगना प्रारंभ हो जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण चरणवार होगा और स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार इसके लिए समुचित व्यवस्था कर चुकी है। कोविड-19 के लिए चयनित टीकों और उनकी विश्वशनीयता के बारे में मीडियाकर्मियों को निदेशक, ड्रग्स कंट्रोलर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी।
कोविड-19 की वैक्सीन है सभी के लिए सुरक्षित :
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए निदेशक, ड्रग्स कंट्रोलर डॉ.बी.जी.सोमानी ने बताया कोविड-19 टीकाकरण के लिए चयनित वैक्सीन जल्दी ही उपलब्ध करायी जाएगी. सरकार द्वारा तीन वैक्सीन को कोविड टीकाकरण के लिए चयनित किया गया है और ये सभी वैक्सीन ट्रायल के विभिन्न चरणों में है.
तीन वैक्सीन को दी गयी है परिक्षण की अनुमति :
डॉ० सोमानी ने बताया केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने मैसर्स सीरम इंस्टीीट्यूट ऑफ इंडिया और मैसर्स भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया साथ ही साथ मैसर्स कैडिला हैल्थ केयर लिमिटेड के चरण– 3 परीक्षणों से संबंधित अनुरोध के संदर्भ में सिफारिश की। उन्होंने बताया सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया की वैक्सीन ”कोविशिल्ड” जिसे एस्ट्रा जेंका और ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के सहयोग से तैयार किया गया है।
उसका सफलता प्रतिशत करीब 70.42 है और इसके दोनों चरण के ट्रायल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं। इस वैक्सीन के ट्रायल के नतीजे बताते हैं कि यह वैक्सीन विश्व में तैयार किये जा रहे किसी भी वैक्सीन से गुणवत्ता में कम नहीं है। इस वैक्सीन के 2 डोज लेने होंगे।
डॉ. सोमानी ने बताया भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही वैक्सीन “ कोवेक्सिन” के नतीजे भी उत्साहवर्धक हैं और इसके इस्तेमाल से प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि देखी जा रही है. इस वैक्सीन का ट्रायल सर्वप्रथम चूहों, खरगोश आदि पर किया गया और अब करीब 22,000 लोगों पर इसका ट्रायल किया जा चुका है।
इस वैक्सीन के 800 से ज्यादा ट्रायल किये गए हैं और नतीजे सकारात्मक आये हैं. इस वैक्सीन के भी 2 डोज लेने होंगे. कैडिला हेल्थकेयर की वैक्सीन का ट्रायल भी अन्तम चरण में है और इसे करीब 26,000 लोगों पर टेस्ट करने का कार्य चल रहा है। सभी वैक्सीन 2 से 8 डिग्री तापमान पर की जाएगी स्टोर डॉ० सोमानी ने बताया तीनो चयनित वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री तापमान पर स्टोर किया जायेगा जिससे यह सुरक्षित रह सकेगी।
वैश्य समाज का मिलन समारोह, नगर निगम के चुनाव में उतरेंगे अपना उम्मीदवार
छपरा : स्थानीय जन्नत पैलेस गोपेश्वर नगर में वैश्य समाज का मिलन समारोह श्री गंगोत्री प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी सदस्यों के द्वारा विधानसभा जीत पर चर्चा के साथ ही नववर्ष की बधाई दी गयी। आयोजक राजेश कुमार फैशन ने सभी सदस्यों को भाजपा का सक्रिय सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गंगोत्री बाबू ने आने वाले नगर निगम के चुनाव पर चर्चा करते हुए बताया की वैश्य समाज हर वार्ड में अपना उम्मीदवार उतारेगा और मेयर पद भी वैश्य समाज को ही मिलेगा।
मुख्य अतिथि माननीय छपरा विधानसभा सदस्य श्री डॉ.सी.एन.गुप्ता ने सभी सदस्यों की हौसलाअफजाई करते हुए अपनी जीत के लिए वैश्य समाज का आभार व्यक्त किया एवं नए साल कि बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ चतुरी बाबू, राजेश प्रसाद, अजय कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार स्वर्णकार, अजय प्रसाद lic, ओमप्रकाश गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, राजू जी, दीनदयाल जी, विधार्थी जी, सुरेन्द्र गुप्ता, वासुकी गुप्ता, विजय कुमार ब्याहूत, गौरव प्रसाद के साथ अन्य बहुत सदस्य उपस्थित हुए।
डीआईजी व जिलाधिकारी का स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया सम्मान
छपरा : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के द्वारा सारण के डीआईजी विजय कुमार वर्मा और जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैट की प्रदेश टीम और सारण टीम द्वारा विदाई दी गई।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि डीआईजी अशोक कुमार वर्मा द्वारा सारण प्रमंडल में सराहनीय कार्य किया गया है। व्यापारियों की जोड़ी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने से इन्होंने जगह बनाई है। लॉकडाउन के दौरान भी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारण प्रमंडल के व्यवसायियों की बातों को सुनना और समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करना इनको खास बनाता है।
श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक व प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। वैश्विक महामारी के दौरान भी समय को लेकर व्यवसायियों को भारी कठिनाइयों को देखते हुए जिलाधिकारी ने कई अहम फैसले लिए हैं। जो बेहद सराहनीय रहे हैं। व्यापारियों के हित को देखते हुए कई बार लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने और बंद करने के समय में व्यापारियों के हितों के लिए कई फैसले लिए थे। इस अवसर पर कैट पदाधिकारी विनय सिंह , अजय कुमार, सुनील शर्मा, डॉ अमित चौधरी, मनीष मणि, विकास बाबा, गौरव गुरु ,आदि उपस्थित थे।
जिला कार्यालय में हुई भाजपा पदाधिकारियों की बैठक
छपरा : भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने दसों विधानसभा के प्रभारियों की घोषणा की, छपरा विधानसभा के प्रभारी शान्तनु सिंह, सोनपुर विधानसभा के प्रभारी राजेश ओझा परसा विधानसभा के प्रभारी अनिल कुमार सिंह, एकमा विधानसभा के प्रभारी सत्यानंद सिंह, अमनौर विधानसभा के प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, बनियापुर विधानसभा के प्रभारी वीरेंद्र पांडे, तरैया विधानसभा के प्रभारी सत्येंद्र सिंह, गोसी अमनौर मढौड़ा, विधानसभा के प्रभारी लालबाबू कुशवाहा, गरखा विधानसभा के प्रभारी सुपन राय बनाए गए। बैठक में 11 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने की घोषणा की गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्य समिति के सभी सम्मानित सदस्य तथा मोर्चा और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा संयोजक एवम जनप्रतिनिधिगण उपस्थित होंगे।
बैठक में छपरा जिला प्रभारी अनूप कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह राजेश ओझा जयशंकर बैठा तारा देवी लक्ष्मी देवी लालबाबू कुशवाहा महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, रामा शंकर मिश्र, मंत्री मोहन शंकर प्रसाद, सुपन राय, गायत्री देवी,सत्यानंद सिंह, अशोक महतो प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल उपस्थित रहे।