03 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

कोरोना टीकाकरण को लेकर विभागीय तैयारियां तेज

नवादा : कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में तैयारियां तेज कर दी गई है। टीकाकरण से संबंधित हर आवश्यक उपकरणों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग को तीन लाख से अधिक सीरिज उपलब्ध करा दिए गए हैं। शनिवार को ट्रक से 155 कार्टन सीरिज उतारा गया। गौरतलब है कि शनिवार को सूबे के तीन जिलों में टीकाकरण को लेकर ड्राइ रन किया गया है। यानि कि इस महामारी से निबटने की तैयारियां अंतिम चरण में है।

टीके को सुरक्षित रखने के लिए 10 आइसलैंड रेफ्रीजरेटर और 225 लीटर का पांच डीप फ्रिज उपलब्ध कराया जा चुका है। 18 फ्रिज और आने की संभावना है। टीके को सुरक्षित रखने के लिए स्टोर रूम को भी तैयार किया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर विभागीय स्तर पर रणनीति भी तैयार की जा रही है। ताकि सही तरीके से लोगों को टीका लगाया जा सके।

swatva

हालांकि आधिकारिक स्तर पर महकमे के अधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिसमें सात बिदुओं पर जानकारी दी जा रही है।

जिसमें टीकाकरण सत्र स्थल का चयन एवं प्रबंधन, टीकाकरण दल, टीकाकररण दल एवं सदस्यों की भूमिका, सत्र का संचालन, सुरक्षित इंजेक्शन, लाभार्थी के लिए मुख्य संदेश तथा टीकाकरण के बाद लाभार्थियों का अवलोकन शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर पर फ्रिज उपलब्ध कराए जाएंगे। कोविड 19 का टीका आने की सूचनाओं के बाद स्वास्थ्य महकमा के साथ ही आम लोगों में इस महामारी की रोकथाम की उम्मीदें बढ़ गई है। नए साल में कोरोना से मुक्ति मिलेगी ऐसा लोग मानकर चल रहे हैं। बीता साल यानि 2020 आम लोगों की सेहत से लेकर काम-रोजगार तक पर बड़ा नकारात्मक असर डाला था ।

नए साल में करीब एक हजार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीदें

नवादा : सरकार की ओर से गरीबी उन्मूलन को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। श्रम संसाधन विभाग के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिला नियोजनालय कार्यालय की ओर से रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य जारी है।

श्रम विभाग की ओर से असंगठित मजदूरों का निबंधन कर योजना से जोड़ा जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गरीब परिवार को देश की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य चल रहा है। जिलेभर में आजीविका मिशन कार्यालय द्वारा ग्रामीण इलाकों में स्वयं सहायता समूह निर्माण किया जा रहा है। समूह को बैंक से लिकेज कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

138 युवाओं को मिला रोजगार

– जिला नियोजनालय की ओर से वर्ष 2020 में छह रोजगार शिविर लगाया गया। जिसमें शिव शक्ति बायोटेक पटना, मां सिक्यूरिटी सर्विसेज नालंदा, एडियोवांटेड प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली समेत अन्य कंपनी के अधिकारी शामिल हुए। शिविर के दौरान नवादा जिले के 138 युवाओं का चयन किया गया। और अलग-अलग कंपनी में युवाओं को रोजगार मिला। नए साल में नियोजनालय की ओर से करीब एक हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है।

15 हजार श्रमिकों को चिकित्सा भत्ता का मिला लाभ

– बिहार श्रमिक कल्याण बोर्ड में नवादा जिले से 31 हजार 393 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। जिला श्रम अधीक्षक कार्यालय द्वारा श्रमिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से 15 हजार श्रमिकों को चिकित्सा भत्ता का लाभ दिया गया। प्रत्ये श्रमिक को तीन-तीन हजार रूपये आर्थिक सहयोग मिली। नए साल में पंजीकृत सभी श्रमिकों को योजना से जोड़ने के लिए कार्य जारी है।

1147 स्वयं सहायता समूह का हुआ निर्माण

– राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यालय की ओर से नवादा जिले में वर्ष 2020 में कुल 500 स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य रखा गया था। जिला आजीविका मिशन कार्यालय के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य से अधिक समूह निर्माण किया गया। और पांच सौ की जगह 1147 समूह निर्माण किया गया। समूह से गरीब परिवार की महिलाओं को जोड़ा गया। साथ ही बैंक में बचत खाता खुलवाया गया।

समूह की महिलाएं बचत खाता से लेन-देन कर रही है। बैंक के माध्यम से रोजगार के लिए महिलाओं को ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। समूह की महिलाएं आजीविका मिशन से जुड़कर सिलाई सेंटर समेत अन्य रोजगार कर रही है। आजीविका मिशन द्वारा गरीब परिवार को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य जारी है। नए साल में गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर कार्य होने की उम्मीदें हैं।

चुनाव में सत्येन्द्र साव चुने गए व्यवसायी संघ के अध्यक्ष

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर परिसर के व्यवसायी भवन में खुदरा गल्ला व्यवसायी संघ का चुनाव कराया गया। वोटिग के माध्यम से हुए चुनाव में दूसरी बार सत्येंद्र कुमार साव अध्यक्ष पद के लिए चुने गए। चुनाव में 61 सदस्यों ने अपना-अपना मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें उन्हें 34 वोट मिला, जबकि पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा को 27 वोट प्राप्त हुए।

अध्यक्ष के अलावा गोपाल साव उपाध्यक्ष, ईश्वरी साव कोषाध्यक्ष, शैलेन्द्र साव, अनुज राम एवं गणेश साव सचिव चुने गए। इसके साथ ही 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें आकाश कुमार, सुरेंद्र साव, नरेश साव, शम्भू साव, बिनोद कुमार साव, सदस्य श्यामसुंदर साव, कृष्णा साव, लक्षण साव, विजय साव, सतीश साव एवं प्रमोद कुमार शामिल किए गए।

पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा एवं मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी लक्ष्मण चौहान को मुख्य संरक्षक बनाया गया। अध्यक्ष समेत सभी निर्वाचित सदस्यों ने संघ की मजबूती के लिए काम करने की प्रतिबद्धता दुहराई। कहा खुदरा गल्ला व्यवसायियों के हितों का हमेशा ख्याल रखा जाएगा। संगठन में बढ़ चढ़कर चुनाव के उपरांत सम्मान समारोह एवं सहभोज का आयोजन किया गया।

समारोह में आमंत्रित एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ० अखिलेश कुमार, पीएनबी शाखा प्रबंधक, थानाध्यक्ष सरफराज इमाम, पत्रकार राजेश प्रसाद, डॉ० मुकेश कुमार सिन्हा, इंद्रजीत सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, नरेंद्र सिंह, नवादा गल्ला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, वारसलीगंज अध्यक्ष कंचन गुप्ता आदि को बुके- डॉयरी, पेन देकर सम्मानित किया गया। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व्यवसायियों को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो हमें सूचना दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

बीडीओ डॉ० अखिलेश कुमार ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को नव वर्ष की शुभकामना संदेश दिया और कहा कि 2020 को हमलोग कभी नहीं भूलेंगे साथ ही हमलोगों को जीने की तरीके के साथ बहुत कुछ सीखा दिया। इसलिए 2021 को नए तरीके एवं जीवन मे खुशहाली लाए। आगे उन्होंने कहा कि संगठन होना अच्छी बात है किसी अकेला मनुष्य शक्तिहीन है, जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है।

थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने कहा कि व्यवसायियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरी है। अगर किन्हीं को कोई दिक्कत हो, तो सीधे थाना आकर अपनी बात रख सकते हैं। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मनोज साव, पूर्व अध्यक्ष शिव दास, श्यामसुंदर साव, अजीत कुमार मिट्ठू, जवाहर साव, राजकुमार प्रसाद, कृष्ण कुमार चंचल, सोनेलाल, राजनीति लाल, संजय कुमार, सनी सहित अन्य थे।

मुखिया ने किया एक हजार कम्बल का वितरण

नवादा : जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाव को ले सिरदला प्रखंड के लौंद पंचायत मुखिया धर्मेन्द्र कुमार ने अपने पंचायत क्षेत्र के वृद्ध, गरीब, गुरवा के घर-घर जाकर करीब एक हजार लाभुकों के बीच कम्बल का वितरण किया। शनिवार की सुबह करीब छह बजे से ही कम्बल वितरण शुरू किया गया।

रविवार को पुनः हेमजा देवपाल, चमोथा, खलखू, जंघौल, बेलदारी चौगाव, आदि गांवों में कंबल का वितरण किया गया।  यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में अपने पिता स्व. कुलदीप सहाय के निधन के याद में किया जाता है। कार्यक्रम तीसरे वर्ष गांठ के अवसर पर आयोजित की गई। कम्बल वितरण कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया धर्मेन्द्र कुमार के साथ पंचायत के अन्य बुद्धिजीवी भी शामिल रहते हैं।

रविवार को मुखिया ने बताया कि शांति देवी, सीमा देवी,पन्ना देवी, कलवा देवी, विनेशर राजवंशी आदि समेत पूरे पंचायत के पन्द्रह वार्ड क्षेत्र के करीब एक हजार लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम के दौरान सुरेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सतेंद्र गुप्ता, राजेश कुमार, विकास कुमार, लवकुश कुमार, दिलीप चौधरी, नंदलाल आर्य, मुन्नी लाल, रमेश कुमार वर्मा समेत दर्जनों पंचायत कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शराबी पति की पत्नी ने थाना से किया शिकायत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के सांढ पंचायत की शिवपुर गांव निवासी दिलीप राजवंशी की पत्नी पूजा देवी ने अपने ही शराबी पति कर विरूद्ध शराब पीकर मारपीट कर घर से बाहर करने के आरोप में रविवार की सुबह थाना में आकर शिकायत दर्ज करायी है।

महिला ने बताया कि शिवपुर गांव में तीन जगहों पर शराब बिकता है। शिकायत में शराब कारोबारी का भी नाम दिया गया है ताकि अन्य महिला भी अपने शराबी पति से सुरक्षित रह सके। बता दे इन दिनों सिरदला थाना क्षेत्र में शराब का निर्माण व बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है।

वैसे सिरदला पुलिस भी शराब बन्द कराने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, लेकिन कारोबारी अक्सर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है। शराब धंधा के विस्तार करने के कुछ ग्रामीण पुलिस भी इसका मुख्य हिस्सेदार है। जो ग्रामीण क्षेत्र के धंधेबाजों को पुलिस गस्ती से पूर्व ही भनक दे दिया जाता है। जिससे कारोबारी के साथ विक्रेता भी बच जाते हैं। बैरंग लौटी गस्ती पुलिस शक के आधार पर दो चार लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लेते हैं।

क्षेत्र में अवैध महुआ शराब व अंग्रजी शराब के कारोबार का खेल धंधेबाज व पुलिस के बीच शराब बन्दी कानून लागू होने के बाद से ही शुरू हो गया था। कुछ मुख्य कारोबारी तक ही पुलिस पहुंच सकी शेष निर्दोष गरीब तबके के लोग जो शराब का सेवन करते हैं वहीं अधिकांश केश को झेल रहे हैं। स्थानीय महिलाओं ने एक बार जिला प्रशासन से शराब मिटाओ अभियान चलाने की मांग किया है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रखंड के पन्द्रह मुखिया, पन्द्रह सरपंच, 207 वार्ड, 207 पंच प्रतिनिधि का सहयोग अपेक्षित रहा है। जिसके कारण कारोबारी फल फूल रहे हैं। किसी जनप्रतिनिधि ने आज तक यह नहीं बताया कि किस गांव के कितने लोग और कहां शराब का निर्माण व बिक्री करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here