02 जनवरी : औरंगाबाद की मुख्य खबरें

0

पेट्रोल पंप पर पिस्टल लहरा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद : बारुण नबीनगर रोड स्थित खजूरी गांव के समीप पेट्रोल पंप पर तेल लेने के दौरान पिस्टल लहरा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस की जानकारी देते हुए एसपी सुधीर कुमार पोरेका ने बताया कि खजूरी गांव के समीप इंडियन ऑयल एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे और तेल लेने के बाद पैसा नही देकर सेल्समैन से उलझ पड़े।

इसी दौरान एक युवक अपने हाथ मे पिस्टल लहराने लगा। इसकी सूचना पुलिस को लगी। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते पिस्टल लहर रहे युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस को आता देख उसके साथ रहे दो युवक भागने में सफल रहे।पकड़ा गए युवक की पहचान पड़रिया गांव के आकाश कुमार के रूप में की गई है।पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

swatva

महिला के मकान पर कब्जा, महिला ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

औरंगाबाद : प्रखंड रफीगंज के ग्राम- चरकावाँ महमुद के अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में एक महिला के निजी मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया हैं। इस संबंध में उक्त गांव के अलाउद्दीन खान की पत्नी शाइस्ता आफरिन ने जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में महिला ने बताया हैं कि 24 अक्टूबर को वह अपनी मायका गया ज़िले के गुरुआ गयी थी।

इस दौरान उसके दो मंजिला मकान का ताला तोड़कर गांव के ही इमतियाज खान, पिता- स्व० अमीनुद्दीन खान अपने पूरे परिवार एवं रिश्तेदार सहित अवैध रूप से कब्जे की नीयत से प्रवेश कर गए। इस संबंध में काफी समझौता होने एवं थाना में आवेदन देने के बावजुद भी उनके द्वारा उसके मकान को खाली नहीं किया गया है। महिला ने डीएम को बताया कि उक्त मकान की राजस्व रसीद, बिजली बिल एवं केवाला उसके पति के नाम पर हैं।

जबकि इम्तेयाज खान के पास जमीन से सबंधित कोई साक्ष्य नहीं हैं। इस घटना की जानकारी पूर्व में अंचलाधिकारी को भी दे चूकी है।बावजूद इसके अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी हैं। महिला की समस्या सुनने के बाद जिलाधिकारी ने मामले को अनुमंडल पदाधिकारी के पास स्थानांतरित कर दिया हैं। महिला ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी 4 जनवरी तक छुट्टी पर हैं। ऐसे में वह इतने दिनों तक इस सर्दी के मौसम में कहां रहे यह एक समस्या है।

सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here