मंजू देवी के सुपुत्र ने दलित बस्ती में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
छपरा : साढा ढाला के समीप टीवीएस एजेंसी के सामने दलित बस्ती में बच्चों के लिए चलाए जा रहे मुफ्त शिक्षा केन्द्र शिक्षा दीक्षा के बैनर तले, शहर के साहिबगंज निवासी डॉक्टर मदन प्रसाद गुप्ता व महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे समाजिक संगठन, इनरव्हील क्लब के सक्रिय सदस्य मंजू देवी के सुपुत्र शिवम आनंद गुप्ता ने अपना जन्मदिन बच्चों के बीच केक काटकर मनाया तथा उन्होंने बच्चों को वाइटबोर्ड कुर्सि व पाठ्य सामग्री भी दिया।
इस मौके पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चे दलित बस्ती के हैं और यहां उस तरह की सरकारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण यहां के बच्चे का भविष्य अधर में दिख रहता है। जिसको लेकर उन्होंने एक छोटा सा प्रयास किया तथा समाज के उन लोगों को अपना संदेश देने की कोशिश की है।
समाजिक संगठन तथा सामाजिक लोग सामने आयें और उन बच्चों के भविष्य को देखते हुए सामाज के मुख्य धारा से जोड़ने का कोशिश करें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आजकल लोग बड़े-बड़े पाटिया मनाते हैं और फिजूल खर्च करते हैं। जिसे बचाकर इन बच्चों के बीच शिक्षा पर खर्च करने पर इन बच्चों का भविष्य सजाया जा सकता है। इसका एक छोटा प्रयास था मेरा वही इस अवसर पर संस्कार जैसवाल शिक्षा दीक्षा केंद्र के फाउंडर रोशन गुप्ता सहित कई अन्य शामिल रहे।
टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर खास रणनीति तैयार
छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाना है। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में टीकाकरण से पहले विभाग ने अफवाहों को लेकर अलग से खास रणनीति तैयार की है। इसके तहत अफवाहों से बचने के लिए व्हाट्सएप के जरिए सरकार ने लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने की योजना बनाई है। ब्लॉक से लेकर जिला और राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के लिए अलग-अलग संचार योजनाओं को बनाया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 टीका संचार रणनीति को साझा किया है। यह किसी मिथक या गलत अवधारणा की वजह से टीके की सुरक्षा और प्रभाव संबंधी आशंकाओं के चलते टीका लगवाने में ‘झिझक’ जैसी समस्या का समाधान करने पर भी केंद्रित है। रणनीति टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान संभावित जोखिम के बारे में सूचना देने तथा किसी अवांछित संकट को कम करने पर भी केंद्रित है।
टीकाकरण की हर सही जानकारी पहुंचाने की बनाई योजना :
टीकाकरण के दौरान सोशल मीडिया पर खास तरह की निगरानी होगी। फेसबुक और व्हाट्सएप के ज्यादातर इस्तेमाल को लेकर विभाग सतर्क हैं। स्कूल, पंचायत, स्थानीय नेता और आरडब्ल्यूए के समूह को लेकर प्रशासन सही जानकारी भेजने का कार्य करेगा। सरकार के हर संदेश पर एक लोगो भी होगा जिससे उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा न हो सके।
टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे धर्मगुरू :
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण अभियान में सभी धर्मगुरुओं को भी साथ लाने और जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने का फैसला भी लिया है। संचार रणनीति में सरकार ने स्पष्ट किया है कि टीकाकरण के दौरान या उससे पहले किसी भी तरह की अफवाह या भ्रांति के खिलाफ सच्चाई रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
गलत सूचना और अफवाहों से निपटने की तैयारी :
जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि रणनीति पारदर्शिता के जरिए कोविड-19 टीके में लोगों का विश्वास पैदा करने तथा इससे संबंधित किसी गलत सूचना और अफवाहों से निपटने पर भी केंद्रित है। इस उद्देश्य को मंत्रालय तीन तरह से हासिल करना चाहता है जिसमें सामाजिक प्रभाव या विशेषज्ञों का समर्थन, राष्ट्रीय मीडिया त्वरित प्रतिक्रिया प्रकोष्ठ स्थापित कर इसकी मदद लेने तथा सामुदायिक गतिशीलता एवं अग्रिम पंक्तियों के कर्मियों की मदद लेना शामिल है।
टीका लगने के बाद पालन करना होगा कोविड अनुरूप व्यवहार :
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि कोविड-19 का टीका लगने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करना आवश्यक होगा। सभी मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन, हाथों की धुलाई, सेल्फ आईसोलेशन जैसे नियमों का पालन करना होगा।
जिलास्तर पर सोशल मीडिया की होगी मॉनिटरिंग :
कोविड-19 टीकाकरण के दौरान जिलास्तर पर गठित टास्क फोर्स टीम के द्वारा सोशल मीडिया जैसे- वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि मॉनिटिरिंग की जायेगी। यह देखा जायेगा कि कोविड-19 वैक्सीन को लेकर किस तरह का पोस्ट या मैसेज शेयर हो रहा है। गलत मैसेज को तुरंत रिस्पांड किया जायेगा तथा सही जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। प्रखंस्तर पर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग में सोशल मीडिया की निगरानी की जायेगी।
लोगों की सहायता से त्यौहार मनाने की खुशी हो जाती है दुगनी : जिन्नत जरीना
छपरा : जरूरतमंदों की सहायता से त्यौहार मनाने की खुशी दुगनी हो जाती है। उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जिन्नत जरीना मसीह ने कही। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित तबके के चेहरे पर मुस्कान लाना ही नव वर्ष का असली मकसद है। उन्होंने कहा कि समाज के साधन संपन्न लोग खुशी मनाने के लिए काफी धन खर्च करते हैं, लेकिन उनके आस पड़ोस के वैसे लोग, जो साधन विहीन है, उन्हें खुश करने का प्रयास नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी त्यौहार के मौके पर समाज के जरूरतमंदों की सेवा और सहायता करने से त्यौहार की खुशी दुगनी हो जाती है और समाज में उल्लास का वातावरण बनता है। नव वर्ष के अवसर पर संध्या समय शहर के 51 जरूरतमंद लोगों को रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से भोजन कराया गया तथा उन्हें कंबल दिया गया। भोजन कराने के कार्यक्रम में ऑल इंडिया रोटी बैंक ने सहयोग किया। गरीब, लाचार, असहाय, मंदबुद्धि तथा बेघर लोगों को भोजन कराया गया।
युवा रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव अमन राज ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध समाजसेवी संगठन के रूप में है। यह संगठन अपने नाम के अनुरूप निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। इस अवसर पर ऑल इंडिया रोटी बैंक के रवि शंकर उपाध्याय, स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, समाज सेवी संजीव चौधरी, रोटी बैंक के सदस्य रामजन्म मांझी, राकेश रंजन, अभय पांडेय, सत्येंद्र कुमार, कृष्ण कुमार,रेड क्रॉस युवा इकाई सदस्य अमन सिंह, अंकित श्रीवास्तव, विकास, करण, सुमित सिंह आदि ने भाग लिया।
लियो क्लब ऑफ छपरा ने नववर्ष के अवसर पर आयोजित किया पार्क में मनोरंजक कार्यक्रम
छपरा : लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना के द्वारा नए वर्ष के अवसर पर स्थानीय शिशु पार्क में कई सारे मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहरवासियों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए लियो फेमिना की अध्यक्ष भारती ने कहा कि छपरा शिशु पार्क मे किसी भी शुभ अवसर पर बच्चों के लिए कोई मनोरंजन के साधन मौजूद नहीं है।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए लियो क्लब फेमिना के द्वारा आज शिशु पार्क में कई सारे मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन जैसे स्लोगन लेखन प्रियोगिता, म्यूजिकल चेयर, चित्रकला प्रतियोगिता, सुई धागा, टॉफी रेस, चमच्च रेस जैसे गेम का आयोजन किया गया। जहां विजेता प्रतभागियों को क्लब के तरफ से पुरस्कार भी दिया गया। इससे बच्चों एवं वहा उपस्थित लोगों में बहुत ही उत्साह देखने को मिला।
मौके पर लियो क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो साकेत श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन कुंवर जयसवाल, रिजन चेयरपर्सन लायन ध्रुव कुमार पांडेय, लियो फेमिना अध्यक्ष लियो भारती, लियो हर्षाली, लियो सुमन, लियो शिवांगी, लियो शालिनि, लियो नेहा, लियो अक्षया, निशु, लियो प्रकाश, लियो स्वराज, लियो मोहित, लायन धीरज, लियो विकाश, लियो शुभम, लियो सुप्रीम, लियो अली अहमद, मनीष कुमार मणि, लियो राशिद, लियो शुशांत,लियो सोनू सिंह,लियो विशाल, रौशन गुप्ता, लायन कबीर, लायन अमर नाथ, लायन प्रकाश, लायन सोने लाल,सत्यानंद आदि सदस्य मौजूद थे। उक्त जानकारी क्लब की पी आर ओ लियो नेहा ने दी ।
राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल में आयोजित किया गया शिक्षिका का विदाई समारोह
छपरा : राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल में सहायक शिक्षिका शकुंतला देवी की अवकाश प्राप्ति विदाई समारोह वर्तमान प्राचार्य रामायण प्रसाद के नेतृत्व में धूमधाम से की गई। शकुंतला देवी शिक्षिका के साथ साथ भारत स्काउट और गाइड के ट्रेनर भी रही हैं। इनसे ट्रेनिंग लेने वाले कई स्काउट और गाइड के बच्चे राष्ट्रपति एवं राज पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। वही उन्हें विदाई के दौरान शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा फुल माले के साथ अंग वस्त्र देकर उन्हें विदाई किया गया। इस अवसर पर पूर्व में अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं शिक्षिका भी मौजूद थे।
विदाई समारोह में शामिल पूर्व अवकाश प्राप्त शिक्षक शंकर यादव, लक्ष्मेश्वर शर्मा वर्तमान शिक्षक एवं शिक्षिका तूलिका वर्मा, कुमारी नीलम, ओम प्रकाश शर्मा, मीरा गुंजन, मीरा कुमारी, प्रतिमा, मनीषा, रश्मि, कुमार शुशांत, रविकांत, शैलेश,अश्विनी, सहित समस्त राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका कर्मी मौजूद थे
डॉ० चरणदास ने किया रेनू देवी से शिष्टाचार मुलाकात
छपरा : बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री रेनू देवी से नूतन नव वर्ष पर मंगल कामना के साथ मिलकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ० चरणदास ने कार्यकर्ताओं के साथ शिष्टाचार भेंट कर सारण जिले में सरकार की योजनाओं से संचालित लघु उद्योग की स्थापना को लेकर उन्हें अवगत कराया।
जिससे कि जिला के जन समुदाय का आर्थिक विकास साथ हो सके, साथ ही उन्होंने गारखा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भी आग्रह किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री उमा शंकर भारती, रवि शंकर चौबे , सुधीर कुमार ,अनमोल पांडे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
नववर्ष् के अवसर पर लक्ष्मीनारायण प्रसाद ने आयोजित किया एक बैठक
छपरा : नववर्ष् के अवसर पर मखदुमगंज शेरपुर छपरा सारण के निवासी श्री लक्ष्मीनारायण का आयोजन किया गया।जिसमे कई टीम के पदाधिकारी उपस्थित हुए। जिसमे मुख्य रूप से ब्याहुत सभा- छपरा, बलराम सेना- मुख्यालय छपरा, आईका परिवार- छपरा, कलवार इंडिया- छपरा, कृष्ण बलराम युवा संघ- छपरा।
इस बैठक की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता श्री गंगोत्री प्रसाद ने आयोजित किया। आज के बैठक में यह बिहार सरकार से मांग की गयी। कलवार जाति जो की अभी भी बहुत ही पिछड़ा है।उसे अति पिछड़ा श्रेणी में सम्मिलित करने की मांग गयी।कलवार को अति पिछड़ा में सामिल करने पर आर्थिक/सामाजिक/नैतिक जागरूकता का विकाश होगा। आज के बैठक में सर्व शत्रुधन प्रसाद गुप्ता उर्फ़ चतुरी ,गिरधारी प्रसाद,मुरारी प्रसाद, शत्रुधन प्रसाद दिलीप कुमार खैरा, धनु कुमार, राजू कुमार ब्याहुत ताजपुर, विशाल कुमार ब्याहुत, आदि कई लोग सामिल हुए। उपस्थित सभी पदाधिकारियो को और अपने समाज के सभी वर्ग भाइयो/बंधू को नया साल की बहुत बहुत बधाईया व हार्दिक शुभकामनाऐ भी दी। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो को धन्यबाद डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता राष्ट्रीय संयोजक ने दिया।
चार जोनों में बांटकर आयोजित की जाएगी कबड्डी प्रतियोगिता
छपरा : जिला कबड्डी संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक ‘हैबिट रेस्टोरेंट’में प्रोफेसर एच के वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष के अनुभव को देखते हुए एवं कोविड-19 के अनुपालनार्थ जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चार जोनों में बांटकर किया जाएगा क्योंकि पिछले वर्ष के आयोजन में लगभग 70 टीमों ने हिस्सा लिया था. और इस बार 100 से ऊपर टीम भाग लेने की संभावना है। छपरा जोन के अंतर्गत छपरा सदर नगर, रिविलगंज ,माझी, एकमा, जलालपुर ,एवं नगरा, प्रखंड की टीमें हिस्सा लेंगे।
मसरख जोन के अंतर्गत बनियापुर ,लहलादपुर ,मसरख, तरैया, ईश्वरपुर ,एवं पानापुर, प्रखंड की टीमें हिस्सा लेंगी। गरखा जोन के अंतर्गत गरखा, मरहौरा ,अमनौर एवं दिघवारा प्रखंड की टीमें हिस्सा लेंगी। सोनपुर जोन के अंतर्गत परसा, मकेर, दरियापुर एवं सोनपुर प्रखंड की टीमें हिस्सा लेंगी। 10 जनवरी को मसरख जोन का मैच आयोजित किया जाएगा इसके लिए अमरेंद्र सिंह को संरक्षक एवं कुमार कौसलेन्द्र को संयोजक बनाया गया है उक्त बैठक में डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, राम दयाल शर्मा, विकास सिंह, हेमंत सिंह ,पंकज कश्यप ,धर्मेंद्र सिंह ,रामबाबू पांडे, सुशील सिंह, सूरज कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन अमरेंद्र सिंह के द्वारा किया गया तथा मंच संचालन डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने किया।
नया साल दुःख, दर्द और असफलता को भूलाकर आगे बढ़ने की देती है प्रेरणा : आदित्य कुमार
छपरा : न्यू ईयर आते ही युवा ही नहीं बल्कि बड़े भी न्यू ईयर सेलिब्रेशंस का प्लान बनाने लग जाते हैं कुछ अपने मित्रों के साथ घर पर पार्टी इंजॉय करते हैं, तो कुछ रेस्टोरेंट्स, फाइव स्टार होटल्स, क्लब रेव, रिजाल्ट के अलावा कई जगह जाकर लोग नए साल का जश्न मनाते हैं। नए साल को हर कोई धूमधाम के साथ जश्न मनाना पसंद करता है। वहीं गीता सुख फाउंडेशन के युवाओं ने अनोखे अंदाज में नए साल का जश्न मना कर ना केवल मुरझाए चेहरों पर खुशी लाने का बल्कि समाज एक संदेश देने का भी काम किया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य कुमार श्रीवास्तव ने बताया की नव वर्ष लोगों को पुराने साल के सभी दुःख, दर्द और असफलता को भूलाकर हिम्मत और विश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर लोग प्रभु को याद करते हैं। साथ ही एक दूसरे को फोनकर अथवा संदेश भेजकर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
लेकिन छपरा शहर के युवाओं ने पूरे दिन मेहनत करने वाले मजदूरों के बच्चों को मिठाई खिलाकर गले लगाकर नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने ने बताया कि वार्ड नम्बर 5 दादा साहेब मजार बिंटोलिया छपरा में सैकड़ों बच्चों में पठन-पाठन समाग्री,ग्राम कपड़े, व चप्पल दिया गया। युवाओं का यह अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया लोगों ने युवाओं के इस प्रशंसनीय कार्य कि सहारना की। जिसमें मुख्य रूप से कोषा अध्यक्ष रवि कुमार, रोहित कुमार राजा कुमार, गौरव सिंह, जावेद खान, लड्डू खान, बिपिन कुमार आदि कई लोगों ने रिक्शे, ठेले वालें, के बच्चों को उदास चेहरे पर मुस्कराहट लाने का काम किया।