Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

02 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

10 लीटर महुआ शराब बरामद,महिला धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के निंगारी गांव में पुलिस ने छापामारी कर 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधेबाज महिला फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं।

थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि निंगारी गांव में सुनीता देवी द्वारा शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में अनि सहरोज व अनि अजय कुमारके नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया । इस क्रम में घर की तलाशी के क्रम में 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया जबकि धंधेबाज महिला फरार होने में सफल रही। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं।

पुलिस केंद्र में सेवानिवृत्ति पश्चात विदाई समारोह का आयोजन

नवादा : पुलिस केंद्र में जिला विशेष शाखा कार्यालय में शनिवार को विशेष शाखा में पिछले सात वर्षों से अपनी सेवा दे रहे मोo असलम की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विशेष शाखा के विशेष पदाधिकारी पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोo असलम पदाधिकारी नहीं बल्कि हमारे अभिभावक थे।

मौके पर एसबीओ रजौली के राजेन्द्र सिंह, एसबीओ अकबरपुर के कुंदन, एसबीओ पकरीबरावां के बीरेंद्र सिंह, प्रशिक्षु अरविंद कुमार निराला, नवलेश कुमार, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे। बता दें इसके पूर्व मोo असलम वारिसलीगंज में एसबीओ के पद पर कार्यरत थे।

रंगदारी में पांच हजार रूपये नहीं दिया तो घर पर किया पथराव

नवादा : नगर के मिर्जापुर बिगहा आंगनबाङी कोड संख्या 64 की सेविका प्रीतम चौधरी से अज्ञात अपराधियों द्वारा पांच हजार रुपये रंगदारी की मांग की। इंकार करने पर घर पर जमकर की गयी रोङेबाजी में सेविका जख्मी हो गयी। अपराधियों की संख्या छह बतायी गयी है।

बताया जाता है कि छह की संख्या में रहे अपराधियों ने सेविका प्रीतम चौधरी से पांच हजार रुपये रंगदारी की मांग की। सेविका के इंकार करते ही सभी ने रोङेबाजी आरंभ कर दी। रोङेबाजी में सेविका के सर में गंभीर चोटें आई हैं । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबतक मुहल्ले के लोग जमा होते सभी फरार हो ने में सफल रहा।
सूचना नगर थाने को दी गयी है । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

सीहिन की टीम बनी विजेता

नवादा : बुद्धा क्रिकेट क्लब ऑफ गोत्रायण के सौजन्य से शनिवार को जिले के नारदीगंज में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। खेल का आयोजन गांत्रायण गांव स्थित खेल मैदान मेंं किया गया।

मैच का उद्घाटन मुखिया किरण वर्मा व समाजसेवी शंकर कुमार सोनी ने किया। उद्घाटन मैच नवादा बनाम सिंहिन के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर नवादा की टीम ने क्षेत्र रक्षण का कार्य किया। सिंहिन की टीम ने 16 ओवर में 119 रन बनाये,जबाब में नवादा की टीम ने 16 ओवर में 106 रन पर ही सिमट गयी। इस खेल में सिंहिन की टीम ने 3 रन से जीत हासिल किया।

दूसरी ओर नवयुवक क्रिकेट क्लब, अंदर बाजार नारदीगंज के द्वारा क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। खेल का आयोजन नारदीगंज स्थित खेल मैदान में किया गया। मैच का उद्धाटन जिला र्पाषद अशोक यादव ने किया। मौके पर धर्मेन्द्र कुमार चौधरी उर्फ बुल्ला, राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभू मालाकार, पूर्व मुखिया सुनील यादव, सौरव कुमार, बिजेन्द्र कुमार, रवि कुमार यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।