30 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

ट्रक- टेम्पो की भिड़ंत में टेम्पो चालक के साथ चार की मौत

नवादा : पटना-रांची राजमार्ग 31 पर सोमवार की शाम अकबरपुर थाना क्षेत्र के हुड़राही मोड़ के पास भीषण दुर्घटना में जख्मी टेम्पो चालक सुजल कुमार की बिम्स में इलाज के क्रम में मौत के साथ मृतकों की संख्या बढकर चार हो गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। बता दें हाइवा ट्रक व टेंपो के आमने-सामने की हुई टक्कर में टेंपो पर सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि टेंपो चालक समेत चार लोग इलाजरत थे। घायलों में एक बालक को छोड़ सभी को नवादा सदर अस्पताल से वर्द्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी के लिए रेफर कर दिया गया था।

मृतकों में तीनों की पहचान टेंपो सवार 50 वर्षीया गायत्री देवी पति शंकर साव, ग्राम- नेमदारगंज की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी वहीं 27 वर्षीया सुनीता कुमारी पति मनोज साव, नेमदारगंज निवासी की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में हो गई थी। तीसरी मौत चंडीपुर-फतेहपुर निवासी महिला अंजुम खातून, पति नाटो हुसैन की की मौत विम्स पावापुरी ले जाने के क्रम में हुई थी जबकि अंजुम का तीन वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

swatva

घायलाें में दो सुजल कुमार पिता दिनेश सिंह, घर-बकसंडा व मो. तबरेज आलम पिता नवाब खां, ग्राम-माखर को विम्स रेफर किया गया था जिसमें से सुजल की मौत इलाज के क्रम में हो गयी। मृतका सुनीता कुमारी नेमदारंगज में आंगनबाड़ी सेविका व गायत्री देवी उस आंगनबाड़ी केंद्र की अध्यक्ष थी। दोनों आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन के लिए बैंक से रुपये की निकासी कर अकबरपुर से लौट रही थी। रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। टेंपो फतेहपुर मोड़ से यात्रियों को लेकर नवादा की ओर आ रही थी। जिसकी सीधी टक्कर विपरीत दिशा से जा रहे अनियंत्रित हाइवा से हो गई। उधर, घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया था। इस प्रकार वर्ष का अंतिम सोमवार का दिन अकबरपुर के लिये काला दिन साबित हुआ।

पांच हजार के लिए स्वर्ण कारोबारी के घर पर घंटों की गोलीबारी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर ऊपर बाजार नायक टोला में सोमवार की रात करीब एक बजे अपराधियों द्वारा स्वर्णकार के घर पर  गोलीबारी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। आश्चर्य की बात यह है कि अपराधियों ने घंटों तांडव मचाया, पुलिस को सूचना भी दी गयी लेकिन वे अपराधियों के जाने या फिर बड़ी घटना का इंतजार करते रहे।

गोलीबारी को ले सरोज स्वर्णकार ने बताया कि देर रात कुछ लोगों ने घर पर गोलीबारी की है। अचानक रात करीब एक बजे गोली की आवाज सुनने के बाद हम लोग घबरा गए। देखा कि कुछ लोगों के द्वारा हमारे घर व दरवाजा के साथ खिड़की पर गोलीबारी की जा रही है। जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती तब तक अपराधी वहां से भागने में सफल रहा। आपको बता दें गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस देर रात कई जगहों पर छानबीन की लेकिन अपराधियों का कहीं पता नहीं चल सका। स्वर्णकार के घर पर खिड़की दरवाजा में कई जगहों पर दाग देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया है कि घर के बगल में सुन्नी मालाकार नामक व्यक्ति ने उनके घर पर गोलीबारी की है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। कुछ दिन पहले सुन्नी के द्वारा छोटे व्यवसाई स्वर्णकार से 5 हजार रुपए की मांग की गई थी, इंकार के बाद धमकी दी थी। जिसके बाद देर रात घर पर घंटों गोली चलाई गई। स्वर्ण कारोबारी की शिकायत के बाद अब पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

दो चोरों को लोगों ने कूटा, एक चोरी की सामानों के साथ फरार

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ला में एक घर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने जेवर समेत ढाई लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना नगर थाने को दी गयी है। गृहस्वामी रेणु सिन्हा ने बताया कि अपने परिवार से मिलने के लिए बगल में नेहालूचक गई थी। इसी दौरान बगल के लोगों ने कहा कि घर में कुछ आवाज आ रही है। जब हम लोग आए तो देखा कि वहां से 3 लोग भाग रहे थे, जिसे मोहल्लावासी ने खदेड़ कर दो चोरों को पकड़ थाने के हवाले कर दिया। एक व्यक्ति भागने में सफल सफल रहा।

उन्होंने कहा कि घर में बर्तन जेवर सहित 2.5 लाख रुपया की चोरी हुई है। जिसकी शिकायत नगर थाना में की गई है। बताते चलें चोरों को पकड़ने के बाद लोगों ने उसे जमकर पिटाई कर दी, जिसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पूर्व नगर में बेखौफ चोरों के द्वारा बंद कई घरों में घुसकर कई कीमती सामान की चोरी की जा चुकी है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। जख्मी चोरों के इलाजरत रहने के कारण उसके नामों का खुलासा नहीं हो पा रहा है। पूछताछ के बाद चोरी के मामले में राजफाश किया जा सकेगा।

07 जनवरी तक दाखिल करें दावा – आपत्ति

नवादा : जिला अन्तर्गत मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना 2019-2020 का साक्षात्कार दिनांक 11.12.2020 से दिनांक 15.12.2020 तक जिला चयन समिति की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस योजना के तहत कुल 587 आवेदन प्राप्त हुआ है। साक्षात्कार में कुल 485 आवेदक उपस्थित हुए तथा 102 अनुपस्थित रहे। इनमें से 46 आवेदनों को रद्द किया गया।

आवेदक का आवेदन पत्र 50 वर्ष से अधिक आयु एवं कागजात के त्रुटिपूर्ण पाये जाने के कारण रद्द किया गया है। सभी लाभुकों की सूची जिला के वेवसाईट पर अपलोड कर दी गयी है। लाभुक जिला के वेवसाईट पर जाकर अपने आवेदन के स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सूची की एक प्रति जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रर्दिशत कर दिया गया है। अधिक जानकारी हेतु जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, नवादा से सम्पर्क कर सकते हैं। इस संदर्भ में किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपना आपत्ति दिनांक 07.01.2021 तक लिखित रूप में साक्ष्य के साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, नवादा में दे सकते हैं।

शिविर लगाकर किसानों का करें पंजियन :- डीएम

नवादा : मंगलवार को जिला पदाधिकारी या पाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी किसान सलाहकार/किसान समन्वयक, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्दे देते हुए कहा कि दिनांक 29.12.2020 से 31.12.2020 तक अपने पंचायत के प्रत्येक गॉव में शिविर आयोजित कर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री करने वाले इच्छुक किसानों की सूची तैयार करें।

इस सूची में किसान द्वारा धान की मात्रा, बिक्री की तिथि संकलित की जायेगी। शिविर के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर नये किसानों को जोड़ने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। किसान सलाहकार किसानों के निबंधन संख्या के आधार पर इच्छुक किसानों की सूची सहकारिता विभाग के वेवसाईट पर प्रत्येक दिन अपडेट करेंगे। किसान सलाहकार कृषि विभाग के किसान डाटावेस में उपलब्ध मोबाइल नम्बर के आधार पर किसानों को इस अभियान के बारे में फोन पर अवगत करायेंगे।

दिनांक 01.01.2021 से 10.01.2021 तक संकलित सूची के सभी किसानों से प्राथमिकता के आधार पर पैक्स/व्यापार मंडलों के द्वारा धान की खरीद करना सुनिश्चित की जायेगी तथा शीघ्र ही किसानों के खाते में भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त अवधि में किसान सलाहकार को संबंधित पैक्स/व्यापार मंडल के क्रय केन्द्र पर उपस्थित रहने का निर्दे दिया गया। जिला स्तर पर जिला टास्क फोर्स द्वारा सूची संकलन तथा धान अधिप्राप्ति अभियान का दैनिक अनुश्रवण करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों से बारी-बारी से धान अधिप्राप्ति के कार्य प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर अगले तीन दिनों तक भ्रमण का रोस्टर तैयार कर किसानों के बीच आपसी मतभेद को दूर करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में नये किसानों का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान का भला करें तभी आपका भी भला होगा। बिचौलियों और दलालों से दूर रहें।

धान प्राप्ति अभियान को सफल बनाने के लिए सभी पैक्स अध्यक्ष, मेम्बर का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि पारदर्शि तरीके से सभी मिल जुलकर इस अभियान को सफल बनायें। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने डीएम एसएफसी इन्द्रजीत सिंह को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीएमआर का कार्य शीघ्रताशिघ्र शुरू करें।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द झा, भूमि उपसमाहर्त्ता नवादा सदर मो0 मुस्तकीम, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी मो0 शहनबाज, डीआईओ राजीव कुमार के साथ-साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, सभी पैक्स अध्यक्ष, सभी किसान सलाहकार एवं सभी किसान समन्वयक आदि उपस्थित थे।

युवा संसद का हुआ आयोजन

नवादा : मंगलवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र नवादा में जिला युवा संसद महोत्सव 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें 5 जिले औरंगाबाद रोहतास] कैमूर] नालंदा एवं नवादा के चुने हुए नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ सीमा पटेल, कैमूर डॉ आशुतोष, नालंदा श्री गोपाल कुमार सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री अविनाश निराला शिक्षक एवं पत्रकार शामिल थे। जिला स्तर से चुने गए प्रतिभागी राज्य स्तर पर भाग लेंगे। चुने गए प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे इसका आयोजन सेंट्रल हॉल संसद भवन में किया जाएगा एवं राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमश: दो लाख, डेढ़ लाख एवं एक लाख राशि का भुगतान किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस तैयारी को ले बैठक

नवादा : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड महामारी काल में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह बहुत ही सूझ-बूझ एवं शालिनता के साथ मनाया जाना है। गणतंत्र दिवस समारोह कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाना है।

गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिले भर में साफ-सफाई का दायित्व कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया है। प्रभात फेरी सभी स्कूली छात्र/छात्राओं के द्वारा की जायेगी। शहर में स्थापित महानुभावों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का कार्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया जायेगा। झंडातोलन मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में प्लेटफार्म की मरम्मति एवं रंगाई/पोताई परेड ग्राउन्ड में मोरम बिछाने का कार्य किया जायेगा।

इस बार के गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद का कार्यक्रम विभागीय गाइड लाइन प्राप्त होने के पश्चात् ही आयोजित की जायेंगी। राष्ट्रीय गान एवं संयुक्त परेड का अभ्यास दिनांक 15 जनवरी 2021 से 24 जनवरी 2021 तक किया जायेगा।

स्वतंत्रता सेनानी के घर पर जाकर जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग, कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, खेल जगत, जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध, परिवहन विभाग आदि में बेहतर करने वालों को प्रतिभा सम्मान से उन्हें सम्मानित किया जायेगा। जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने कहा कि ऐतिहासिक प्रजातंत्र द्वार का सौन्दर्यीकरण एवं जिला पुस्तकालय के आस-पास साफ-सफाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित गणमान्यों से कहा कि नगर क्षेत्र को और बेहतर बनाने पर अपना विचार दें।

जिलावासियों से उन्होंने अपील की कि शहर को साफ-सुथरा रखने में आपका सहयोग अपेक्षित है। कचड़ा सड़क पर न फेंके। शहर साफ-सुथरा रहेगा, हमारा नवादा और अच्छा दिखेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा उमेश कुमार भारती, निदेशक डीआरडीए प्रशान्त कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, समाजसेवी श्रवण वर्णवाल, सुरेश प्रसाद सिंह, विजय शंकर पाठक, शिव कुमार आदि उपस्थित थे।

खानापूर्ति नहीं कार्य में लायें तेजी :- डीएम

नवादा : मंगलवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने अंचल में बिहार सरकार की एक एकड़ की जमीन खोजकर तीन से चार दिनों के अन्दर रिपोर्ट भेजें जो विवादित न हो।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारी से बारी-बारी से समीक्षा करते हुए कहा कि अपने-अपने अंचल में बिहार सरकार के जमीन आम गैरमजरूआ, आम खास का स्वयं भौतिक सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि ऑन लाईन मोटेन कार्य में लापरवाही न बरतें। अभियान बसेरा हेतु बासगीत पर्चा का कैम्प लगाकर निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद निष्पादन हेतु शनिवारीय बैठक सिर्फ खानापूर्ति हो रही है, जिसे गंभीरता से लेने की आवयकता है।

सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित कर 107 की कार्रवाई, आपसी झगड़े का निपटारा, पंचायती कर समाधान करना सुनिश्चित करें। छोटे मोटे विवाद को अंचल स्तर पर ही निष्पादित करना सुनिश्चित करें। एलपीसी निर्गत करने में कोताही न बरतें। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों को अतिक्रमण से मुक्ति दिलायें। विधि-व्यवस्था दुरूस्त रखें। उन्होंने कहा कि जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अंचल कार्यालय का निरीक्षण के क्रम में पाये गए प्रनों का निष्पादन शिघ्र करना सुनिश्चित करें। कैश बुक अपडेट रखें। पंजी संधारित करें। निलाम पत्र के मामले लंबित न रखें।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि महादलित टोलों में गरीब एवं लाचार भूमिहीन को भूमि जल्द मुहैया करायें। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने अंचल में विधि-व्यवस्था दुरूस्त रखने के उद्देश्य से इंफॉर्मेन सिस्टम डेवलप करें ताकि पंचायत स्तर की सूचना अनवरत मिलती रहे। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति में विशेष रूची लेते हुए पंचायत स्तर पर भ्रमण करें। इस अवसर पर सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, एसडीसी सुजीत कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी के हार का किया गया समीक्षा

नवादा : जद यू कार्यकर्ताओं की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को नारदीगंज स्थित पानी टंकी परिस

र में किया गया। अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा ने किया। बैठक में विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याी के हार की समीक्षा उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं ने किया।

मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं के अलावा पदाधिकारी, बुथ अध्यक्ष, सचिव, पंचायत अध्यक्षों ने चुनाव हार पर गहन मंथन किया। कहा गया इस चुनाव में जिस बुथ पर चूक हुआ है, उसमें सुधार करने की जरूरत है। जिस बुथ अध्यक्ष, सचिव के अलावा पंचायत अध्यक्षों के माध्यम से चुनाव में लापरवाही बरती गयी, उन्हें चिन्हित कर उनके पद से हटाया जाय और उसके स्थान पर दूसरे व्यक्ति को चयन कर जिम्मेवारी सौंपी जाय। इसके अलावा अन्य बिन्दुओ पर चर्चा किया गया।

मौके पर जदयू जिला महासचिव जयशंकर चंद्रवंशी, अर्जुन यादव, कैला यादव, अजय यादव, मनोज यादव, प्रदीप यादव, प्रमोद कुमार, विनय कुमार साव, देवनंदन मांझी, संदीप कुमार, सुनील सिंह, गोरेलाल यादव, धन्नजय कुमार, अमित कुमार, सुरे राजबां समेत अन्य जदयू कार्यकर्ताओं ने अपने विचारों को रखा।

अपूर्ण योजना को जल्द करें पूरा

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को कर्मियों के साथ बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ राजीव रंजन ने किया। बैठक में इंन्दिरा आवास सहायक,विकास मित्र के अलावा पंचायत सचिव,तकनीकि सहायक को योजना से सबंधित निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्ड में लिया गया योजनाओं को पूरा करें।

बीडीओ ने कहा कि नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वार्डे में इस योजना के तहत कार्य हुआ है,और योजना अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। अपूर्ण योजना को एक सप्ताह के भीतर आवश्यक रूप से पूरा करा लें,अन्यथा विभागीय कार्रवाई भी होगी। साथ ही साथ कहा कि अभी तक जिस वार्ड में ऑडिट नहीं हुआ है,उस वार्ड का ऑडिट कराने का निर्दे दिया जा रहा है। वही निश्चय सॉफ्ट परियोजना एंट्री अभिलेख का संधारण करने की वात कही गयी है।

इसके अलावा नलजल योजना का सही तरीके से सुचारू ढंग से संचालन हो,इसके लिए तकनीकि सहायक व पंचायत सचिव क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा गया है। इधर,इन्दिरा आवास सहायक को कहा गया कि पीएम आवास में अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने के लिए सभी इन्दिरा आवास सहायक को निर्देाशत किया गया है,इन्दिरा आवास लाभुकों के स्थलीय भौतिक सत्यापन भी अवश्य करें,जो लाभुक राशि ले लिये,और अभी तक आवास का निर्माण नहीं किये,वैसे लाभुक अपना आवास का निर्माण शिध्र करा लें,अन्यथा उन्हें पुनः नोटिस दिया जायेगा। उसके बाद भी कोरोना को लेकर कार्य नहीं करते है,तो विभागीय कार्रवाई भी होगी।

र्वष 2016-17 से 2019 से 2020 तक के सभी पीएम आवास लाभुक अपना आवास को अतिशिध्र पूर्ण करेंं। साथ ही साथ आवास पल्स एप्प के माध्यम नाम जोड़े गये अपात्र लाभुको का हटाने का निर्देश दिया गया।वही विकास मित्र के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन की समीक्षा किया गया,जिसमें स्वीकृति प्राप्त लाभुको को वाहन क्रय करने हेतू प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया,साथ ही साथ उन्होंने कहा योग्य पेंशन हेतु लाभुकों को लाभांवित कराने के लिए निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उमेश कुमार ,पंचायत सचिव कपिलदेव प्रसाद,दामोदर प्रसाद,सत्येन्द्र पासवान ,इन्दिरा आवास पर्यवेक्षक कुसुम,विकास मित्र बालचंद कुमार सदा,अमित कुमार समेत अन्य मौजूद
थे।

अज्ञात महिला का शव बरामद

नवादा : जिले के कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ पर जोगाचक गांव में अवस्थित भारत गैस एजेंसी के स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। मृतक महिला का उम्र 60 वर्ष के करीब बताई जा रही है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।

उन्होंने बताया कि शव की पहचान नहीं की जा सकी । स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक महिला को अक्सर बाजार में भीख मांगते हुए देखा जाता था।
संभावना जताई जा रही है कि महिला की मृत्यु ठंड लगने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। बता दें इसके पूर्व अकबरपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगढ गांव के बांस कोठी के पास से पुलिस ने55 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया जिसकी पहचान अबतक नहीं हो सकी है ।

मध्याह्न भोजन योजना का आंतरिक अंकेक्षण गुरुवार से

नवादा : जिले के मध्य विद्यालयों में चलाये जा रहे मध्याह्न भोजन योजना का आंतरिक अंकेक्षण गुरुवार से किया जाएगा । इससे संबंधित पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को जारी किया गया है। कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी ज्ञापांक 354 दिनांक 29 दिसम्बर 2020 के अनुसार सदर प्रखंड के प्रखंड संसाधन केन्द्र में पहले दिन हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय तुंगी, मध्य विद्यालय भदसेनी, मध्य विद्यालय बढौना व मध्य विद्यालय हिसुआ का आंतरिक अंकेक्षण किया जाएगा।

इसके बाद का दूसरा चरण 02 जनवरी को आरंभ होगा। सभी विद्यालयों के लिये अलग-अलग तिथि का निर्धारण किया गया है। सभी प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को जारी आदेश में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

थानाध्यक्ष के निलम्बन की मांग को ले तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह ने अपनी ही सरकार में पुलिस प्रशासन के खराब रवैये को ले धरने पर बैठे हैं भाजपा के पकरीबक प्रखंड अध्य्क्ष मुकेश सिंह का आरोप है कि यहां के थानेदार को बालू माफिया, दारू माफिया , साइबर अपराधियों से बड़े पैमाने पर सांठगांठ एवं बेगुनाहों को झूठे मुकदमे में फंसा दी जाती और उनसे रुपये पैसा का शोषण किया जाता है।

बतादें कि थाना प्रभारी सरफराज इमाम एवं कुछ पुलिस अफसरों के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने माेर्चाबंदी करते हुए 24 दिसंबर को मशाल जुलूस निकाला था। उपप्रमुख दिनेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज साव, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, भाजपा अध्यक्ष मुकेश सिंह सहित कई लोगों ने वहां के पुलिस पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी नवादा, पुलिस अधीक्षक नवादा, एसडीओ नवादा, एसडीपीओ पकरीबरावां तथा अंचलाधिकारी को आंदोलन की जानकारी दी थी।

इस क्रम में तीन प्रशिक्षु दारोगा नवनीत पाठक, निलेश कुमार सिंह, मनीष कुमार का तबादला किया गया पर थाना अध्यक्ष सरफराज इमाम का तबादला नहीं करने से जनता में आक्रोश है और उन्होंने तय कर लिया है कि जब तक थाना प्रभारी को निलंबित नहीं किया जाता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा ।

फरार शराब धंधेबाजों समेत पांच गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर फरार चल रहे शराब धंधेबाजों के साथ पांच को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि बलिया बुजुर्ग गांव में छापामारी कर बोलोरो से शराब की तस्करी मामले में फरार चल रहे वाहन मालिक उमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस क्रम में रजहत गांव में छापामारी कर उत्पाद अधिनियम के फरार अभियुक्त रमेश चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फतेहपुर गांव में ही मारपीट मामले के फरार चल रहे नामजद अभियुक्त प्रदीप चौधरी, मुंशी चौधरी व गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापामारी का नेतृत्व अनि मुन्ना कुमार वर्मा व अनि मो सहरोज समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

शिखंडी का नाट्य पाठ और समीक्षा, प्रस्तुती 30 जनवरी को

नवादा : नवादा में रंगमंचीय गतिविधि की इस नयी कड़ी में गांधी इंटर विद्यालय परिसर में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मिथलेश सिन्हा, साहित्यकार एवं कलाविद् डॉ. गोपाल निर्दोष तथा शिक्षक सुबोध कुमार की उपस्थिति में नवादा की सांस्कृतिक संस्था ‘नटवांगम’ के बैनर तले होने वाली आगामी 30 जनवरी को नाट्य प्रस्तुति ‘शिखंडी’ का नाट्य पाठ अभिनेता शिवम पांडेय एवं आदित्य राज द्वारा किया गया। ‘नटवांगम’ के सचिव तथा निर्देशक रजनीश कुमार ने एक घंटे चले इस पूरे पाठ का संचालन किया। नागालैंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं साहित्यकार डॉ. मिथलेश सिन्हा इस पाठ में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

नवादा के वरिष्ठ साहित्यकार एवं कलाविद् डॉ. गोपाल निर्दोष की अध्यक्षता में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। नाट्य पाठ के बाद सभी विशिष्ट अतिथियों ने इस पाठ की समीक्षा की। डॉ0 मिथिलेश सिन्हा ने जहां अभिनेता शिवम पांडेय एवं आदित्य राज के अभिनय एवं पाठ प्रस्तुति की सराहना की वहीं डॉ0 गोपाल निर्दोष ने रंग निर्देशक रजनीश कुमार के नाट्य लेखन एवं संवाद संयोजन के साथ-साथ उनके निर्देशन की खूब तारीफ की तथा बताया कि यह नाटक जनसामान्य की दृष्टि को वर्तमान संदर्भ से जोड़ते हुए उन्हें जागृत करने का कार्य करेगा।

इसके साथ ही उन्होंने एक लंबी अवधि से आधुनिक रंगकर्म से वंचित नवादा जैसे क्षेत्र को अपना विशिष्ट योक देने के प्रयासों के लिए ‘नटवांगम’ के संस्थापक सचिव रजनीश कुमार की सराहना की। नाट्य संस्था ‘नटवांगम’ के संस्थापक सचिव रजनीश कुमार ने आयोजन के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नवादा में रंगकर्म के उत्थान एवं प्रसार के लिए अनवरत कार्य करते रहने की अपनी प्रतिबद्धता जतायी।

न्यायालय में लम्बित वादों को जल्द निपटाने का निर्देश

नवादा : बुधवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय में लंबित हकियतवाद एवं हकियत अपील से संबंधित वादों के त्वरित निपटारा हेतु संबंधित जीपी एवं एजीपी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिला विधि शाखा द्वारा संचालित बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वैसे सरकारी जमीन से संबंधित लंबित मामले जो अधिक रकवा वाले है, उसकी सुनवाई में तेजी लायें।

इससे जुड़े जिले में सबसे बड़े मामले जो हैं, कुंती नगर नवादा, बुधौल नवादा, हिसुआ खानपुर, रजौली में फुलवरिया डैम एवं चोथा में अवस्थित सरकारी भूमि के मामले को संज्ञान में लिया गया। कोविड महामारी काल में लॉक डाउन की स्थिति में अधिकतर वादों की सुनवाई नहीं हो पायी है, इसपर संज्ञान लेते हुए उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इन मामलों में सरकार की ओर से अपना पक्ष जोरदार तरीके से रखें।

व्यवहार न्यायालय में भू-अर्जन विभाग, मद्य निषेध, वन विभाग आदि विभागों के लंबित मामले पड़े हैं। जिसका निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। इस अवसर पर विधि शाखा पदाधिकारी विमल सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जीपी ओम प्रकाश चौरसिया, उमेश्वर प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, निशा गुप्ता, जयराम प्रसाद, महेश कुमार विश्वकर्मा, हसनैन आरिफ, त्रिवेणी प्रसाद सिंहा, अजित कुमार सिंहा, अरूण कुमार सिंहा, विपिन कुमार कौशिक, रमांकर मिश्र, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here