28 दिसंबर : सारण की मुख्य खबरें

0

टीकाकरण कार्य के लिए की जा रही आवश्यक तैयारी

छपरा : कोविड-19 के नियंत्रण के लिए कोविड-19 टीकाकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सिनेशन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 के सुझाव पर टीकाकरण कार्य के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 वैक्सीन के भंडारण के लिए सभी स्तर पर कोल्ड चेन गृहों एवं उपकरणों को सुदृढ किया जाये तथा कोविड19 के वैक्सीन को नियमित टीकाकरण के वैक्सीन से अलग संधारित किया जाये। इसके साथ हीं टीकाकरण के लिए उपयोग किये जानेवाले सिरिंजों के लिए भी अलग से स्थल चयनित कर रखा जाय।

swatva

चुनाव बूथ की तर्ज पर बनेगा टीकाकरण कमरा :

कोविड-19 टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का चयन कर लिया जाये। इसके लिए चुनाव बूथ के अनुसार हीं किया जाये, जिसमें कम से कम तीन कक्ष हों, पहला कक्ष लाभार्थियों के टीका लेने के लिए प्रतिक्षालय , दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी के अवलोकन (अर्ब्जवेशन) के लिए।

इसके लिए स्थल का चयन सरकारी भवन, पंचायत भवन, सरकारी एवं निजी विद्यालय में किया जा सकता है। सत्र स्थल पर आवश्यक संख्या में कम से कम 5 एवं एक संजीवनी के कंप्यूटर ऑपरेटर आदि से हीं मानवबल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए अन्य विभागों कार्यालयों के कर्मियों को चिह्नित कर आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाये।

फ्रंटलाइन वर्कर्स का डाटा बेस तैयार करने का निर्देश :

जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की सूची को संकलित कर तैयार रखा जाये। इसके साथ हीं सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स से संबद्ध आंकड़ों का डाटा बेस तैयार रखा जाये एवं इनके टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का चयन लाभार्थियों की संख्यानुसार उनके हीं मुख्यालय पर किया जाये।

टीकाकरण दल का होगा गठन :

• सुरक्षाकर्मी (वैक्सीनेशन पदाधिकारी-1): भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए
• सत्यापनकर्ता (वैक्सीनेशन पदाधिकारी-2): लाभार्थियों को सत्यापित करना चुनाव बूथ अनुसार
• टीकाकर्मी (वैक्सीनेटर पदाधिकारी-1): लाभार्थी का टीकाकरण करना
• सहयोगकर्मी/ उत्प्रेरक(वैक्सीनेशन पदाधिकारी-3) टीकाकर्मी को सहयोग देना, टीकाकरण के पश्चात् 30 मिनट तक लाभार्थी का अवलोकन करना
• सहयोगकर्मी/ उत्प्रेरक(वैक्सीनेशन पदाधिकारी-4) टीकाकर्मी को सहयोग देना, टीकाकरण के पश्चात् 30 मिनट तक लाभार्थी का अवलोकन करना

नव-दंपतियों के कंधे पर परिवार नियोजन की अधिक ज़िम्मेदारी

छपरा : परिवार नियोजन के साधनों के इस्तेमाल की शुरुआत नव-दंपतियों के द्वारा ही होती है। इसलिए नव-दंपतियों के कंधे पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने की अधिक ज़िम्मेदारी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नई पहल की गयी है। अब नवविवाहित जोड़ों को शादी में नाते-रिश्तेदारों से मिलने वाले पारंपरिक उपहार के अलावा स्वास्थ्य विभाग एक नया तोहफा दे रहा है। इसे नई पहल किट नाम दिया गया है।

इसे नवविवाहित जोड़े को आशा कार्यकर्ता की ओर से भेंट किया जाता है। इसके माध्यम से दूल्हे व दुल्हन को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। यह किट बांटने की शुरुआत जिले में हो चुकी है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत यह पहल की है। इसके तहत जनसंख्या स्थिरीकरण से नवविवाहितों को जोड़ने के लिए प्रेरणा दी जाएगी। इस किट में स्त्री, पुरुष के लिए प्रसाधन की सामग्री के साथ-साथ परिवार नियोजन की सामग्री भी रखी गयी है।

आशा घर-घर जाकर दे रही हैं शगुन :

पड़ोस की आशा वर्कर्स विवाहित जोड़ों को यह शगुन दे रही हैं। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा वर्कर्स घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को किट दे रही हैं। साथ ही आशा नवविवाहितों को किट में उपलब्ध परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी भी प्रदान कर रही है।

नयी पहल किट में मिलेगा ये समान :

परिवार कल्याण व स्वास्थ्य मंत्री की ओर से बधाई पत्र, जूट का बैग, विवाह पंजीकरण फॉर्म, एक पंपलेट, कंडोम किट, गर्भ निरोधक गोलियां, तौलिया, सेंट, कंघी, दो सेट रुमाल, जानकारी कार्ड, शीशा,.आशा कार्यकर्ता व एएनएम के मोबाइल नंबर, गर्भ जांच किट एवं इमरजेंसी कंट्रासेप्टिव पिल्स।

2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना :
इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी है, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा गया है। इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या स्थिरी करण के लिए सचेत करने के साथ 2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।

आशाओं को दी जा रही जानकारी :

केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि नई पहल किट के संबंध में आशाओं को विस्तार से जानकारी दी गयी है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया भी सहयोग कर रहा है। आशाओं को किट में मौजूद साधनों के इस्तेमाल के विषय में बताया जा रहा है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आशाएं नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन साधनों के विषय में सटीक जानकारी उपलब्ध करा पाएं।

गर्भनिरोधक के फ़ायदे :

• मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी
• प्रजनन संबंधित स्वास्थ्य जटिलताओं से बचाव
• अनचाहे गर्भ से मुक्ति
• एचआईवी-एड्स संक्रमण से बचाव
• किशोरावस्था गर्भधारण में कमी
• जनसंख्या स्थिरीकरण में सहायक

कांग्रेस भवन छपरा में पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस समारोह हुआ संपन्न

छपरा : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश के आलोक में सारण जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस भवन, छपरा में कांग्रेस पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी का तिरंगा ध्वज जिला अध्यक्ष डा० कामेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा फहराया गया। इसके बाद कांग्रेस भवन में आज के परिवेश में कांग्रेस पार्टी की प्रासंगिकता विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

जहां जिला अध्यक्ष डां. कामेश्वर प्रसाद सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है, यह कभी समाप्त नहीं होगा। जबतक यह देश रहेगा कांग्रेस पार्टी की प्रासंगिकता बनी रहेगी। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपनी सहादत और त्याग के बल पर देश की आजादी दिलाई और विकास के मामले में भारत को विश्व के महान देशों में अग्रणी भूमिका निभाई, आज धार्मिक उन्माद फैला कर देश को बांटने की साजिश की जा रही है। आज सभी कांग्रेस जन ने यह संकल्प लिया कि हम कांग्रेस पार्टी के एक एक कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देंगे।

स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता विजय कुमार मिश्र, पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी, डां. जयराम सिंह, अशोक कुमार जायसवाल, डां. शंकर चौधरी, राम स्वरूप राय, अनिल कुमार सिंह, केदारनाथ सिंह, अरूण कुमार सिंह,अब्दुल क़ादिर खान, फजलुरहमान, मीना सिंह, राजू कुमार सिंह, तरूण कुमार तिवारी, पंकज कुमार,राज चंदन, सुरेश कुमार यादव, फैसल अनवर, मेहदी हसन, अनवर अंसारी, फिरोज इक़बाल, डां. ब्रजेन्द्र आजाद, मनोज कुमार सिंह अधिवक्ता, ललन कुमार सिंह अधिवक्ता, लाल बाबू गिरी, जय प्रकाश मिश्र, नूरूल हक अंसारी, पप बुस्तानी खान, पवन सिंह पप्पू कुमार, परमेश्वर शर्मा, मनोज बाजपेयी, सुमन पाठक, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

वर्षों से खराब पड़े हाई मास्क लाइट को फिर से किया गया ठीक

छपरा : विश्व विद्यालय के विकास के क्रम में एक अध्याय और जुड़ गया। पिछले कई वर्षों से खराब पड़े हाई मास्क लाइट को फिर से ठीक कर लिया गया है। कुलपति महोदय से वार्ता हुई, उन्होंने कहा कि पहले जो हमारे पास संसाधन है और खराब पड़े हैं उन्हें ठीक करेंगे, उसके बाद नए कार्यों पर ध्यान दिया जाएगा।

इसी क्रम में कुलपति प्रो० फारुक अली ने अभियंता प्रमोद कुमार को विश्व विद्यालय में खराब पड़े हाई मास्क को ठीक करवाने का आदेश दिया। इंजीनियर ने पूरी तत्परता दिखाई और ये कार्य पूरा किया। विदित हो कि अन्य कई काम जो कि पहले से अधूरे पड़े थे और वे काम जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में थे उनको भी ठीक करवाने का काम चल रहा है। जैसे सीनेट हॉल की रिमॉडलिंग करना, सोशल साइंस विभाग के कार्य को पूरा करना, स्टेज को ओपन थियेटर में परिवर्तित करना आदि।

वर्चुअल माध्यम से होने वाले जिला युवा संसद कार्यक्रम के लिये प्रतिभागियों का किया गया चयन

छपरा : नेहरू युवा केन्द्र सारण छपरा के कार्यालय में कल दिनांक 29/12/2020 को मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत वर्चुअल माध्यम से होने वाले जिला युवा संसद कार्यक्रम के लिये प्रतिभागियों का चयन किया गया। चयन के समय प्रतिभागियों के 4 बिंदुओं पर ध्यान दिया गया जैसे स्पष्ट उच्चारण, आचरण, विचार की स्पष्टता एवं सामग्री ज्ञान।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, भारत स्काउट एंड गाइड छपरा के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक के प्रतिनिधि मृणाल , नेहरू युवा केन्द्र छपरा के पूर्व स्वयंसेवक अमृत कुमार मांझी एवं युवा मंडल के सदस्य राकेश कुमार उपस्थित थे। सभी प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म, उम्र सत्यापन हेतु दस्तावेज , पते हेतु दस्तावेज एवं एक डेमो वीडियो के आधार पर उन्हें चयनित किया गया।

भूपेंद्र यादव से सी० एन० गुप्ता ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में की मुलाक़ात

छपरा : राज्यसभा सांसद एवम भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे स्थानीय विधायक डॉ० सी० एन० गुप्ता ने मुलाक़ात किया। इस दौरान चुनाव में स्थानीय स्तर पर पार्टी एवं संगठन के कार्यकर्ताओं के भूमिका एवं सहयोग पर बिंदुवार जानकारी बिहार प्रभारी ने हाशिल की। आगे की रणनीति पर कार्य करने हेतु सुझाव स्थानिय विधायक डॉ० सी० एन० गुप्ता को भूपेंद्र यादव ने दिया।

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने राष्ट्रीय महासचिव को बताया की छपरा के विकास कार्यों में काफी तेजी से कार्य हो रहा है जिसमे सांसद राजीव प्रताप रूडी जी का काफी सहयोग प्राप्त होता है और स्वयं सांसद महोदय विकासत्मक कार्यों की निगरानी करते है। विधायक डॉ गुप्ता से स्थानीय संगठन और कई मुद्दों पर राष्ट्रीय महासचिव ने बिंदुवार समीक्षा की.इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा की पावन भूमि पर आने का राष्ट्रीय महासचिव को न्योता दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार भी किया।

सजग के आकस्मिक निधन पर एआईएफएफ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

छपरा : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएफएफ) सारण जिला परिषद् ने संगठन के राज्यव्यापी आह्वान पर बेगुसराय जिला अध्यक्ष व राज्य कार्यकारिणी सदस्य, क्रांतिकारी साथी सजग के सड़क दुर्घटना के कारण आकस्मिक निधन पर सारण जिले में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। सभा में मौजूद सभी लोगों द्वारा एक-एक कर उनके तैल-चित्र पर फूल, माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ सीपीआई नेता चुल्हन प्रसाद सिंह ने कहा कि आज की परिस्थिति में समाज और देश को साथी सजग जैसे क्रांतिकारी की फौज खड़ी करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा कि काॅ. सजग सिर्फ एआईएफएफ आंदोलन को हीं धार नहीं दे रहे थे, बल्कि वामपंथी जन आंदोलनों को भी मजबूती प्रदान कर रहे थे. समाज के हर वर्ग के लोगों की आवाज बन कर उभर रहे थे। ऐसी परिस्थिति में हम सबों के बीच से जाना संगठन, पार्टी हीं नहीं समाज व देश के लिए भी अपूरणीय क्षति हुई है।

संगठन के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने एक गहरी शोक: संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि एक क्रांतिकारी साथी सजग के जाने से जो छती संगठन व समाज को हुई है उसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल है.अंत में साबों ने काॅ. सजग के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया एवं दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, सीपीआई नेता मोब्बशिर हुसैन, राज्य-पार्षद अमित नयन, विनय कुमार गिरी, रूपेश कुमार यादव, मुकेश यादव, अंकुश पाठक, नवजीवन कुशवाहा, विकास कुमार, संजय सिंह, राजेश तिवारी अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here