Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

28 दिसंबर : आरा की मुख्य खबरें

देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

आरा : बिहिया के तियर थाना की पुलिस ने रविवार की शाम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाईक सवार एक युवक को एक देशी कट्टा समेत गिरफ्तार कर लिया गया जो पीरो थानान्तर्गत चौबेपुर गांव निवासी फुलचंद सिंह का पुत्र शंटू कुमार है। जानकारी के अनुसार तियर पुलिस थाना क्षेत्र के अरैला मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी।इस दौरान बाईक सवार युवक की तलाशी लेने के दौरान उसके पास से कट्टा बरामद किया गया। पुलिस पकड़े गये युवक से पूछताछ कर पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।

डिस्को के दौरान दो पिस्तौल समेत आठ गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के बिहिया नगर के धुस मोहल्ले, जज बाजार में देर रात बर्थडे पार्टी के दौरान हथियारों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर आठ संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पासे से से दो अवैध पिस्तौल व गोली बरामद की है। इससे पूर्व सिकरहटा एवं चरपोखरी में हर्ष फायरिग के दौरान हथियार जब्त किया गया था।

जानकारी के अनुसार बिहिया नगर के जज बाजार, नवोदय रोड में काफी दिनों से एक आर्केस्ट्रा पार्टी में काम करने वाली महिला डांसर रहती है। रात महिला के बच्चे का जन्मदिन पार्टी समारोह था। जिसमें रात्रि पहर नाच-गाना की महफिल भी सजी थी। बर्थडे पार्टी में बिहिया इलाके के कुछ बदमाश भी पहुंचे थे। तमंचे पर डिस्को के दौरान पार्टी में हथियारों का प्रदर्शन भी हो रहा था। इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने सशस्त्र बल के साथ वहां छापेमारी की। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आठ संदिग्धों को धर दबोचा।

इस मामले में पुलिस ने चंदन पासवान पीरो थाना क्षेत्र के देचना, बिहिया वार्ड नंबर 12 के धर्मेंद्र कुमार, हिरदया रत्न बुध प्रिया, दुर्गाशंकर, गणेश कुमार, राम लगन लाल के टोला एवं बादल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी हर किशोर राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनके पास से दो देशी कट्टा, कारतूस, सात मोबाइल एवं 55 00 रूपया के अलावा एक चाकू भी बरामद किया गया है।

गोली काण्ड में नामजद महिला गिरफ्तार

आरा : बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के करजा गांव में फायरिंग व गोली मारे जाने के मामले में नामजद आरोपित महिला करजा निवासी कमलेश यादव की पत्नी मुन्नी देवी को पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. घर की तलाशी के दौरान वहां से एक दोनाली बंदूक व तीन जिन्दा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया.

बरामद बंदूक अवैध बताया जा रहा है. मालूम हो कि गत् मंगलवार को करजा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों द्वारा फायरिंग की गयी थी जिसमें करजा के हीं श्रीभगवान यादव के पुत्र निरंजन कुमार यादव छाती व बांह में छर्रा लगने से जख्मी हो गया था. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ले जाया गया था. मामले को लेकर जख्मी के बयान पर कमलेश यादव व उसकी पत्नी मुन्नी देवी तथा श्रीकिशुन यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित महिला को जेल भेज दिया है.

ट्रैक्टर से दबकर किशोर की मौत

आरा : मुफ्फस्सिल थानान्तर्गत पिपरहियां गांव में दोपहर में ट्रैक्टर से दबकर एक किशोर की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक पिपरहियां गांव निवासी अरविंद कुमार का 12 वर्षीय पुत्र किंशु कुमार है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि आज दोपहर वह बच्चों के साथ घर के दरवाजे पर खेल रहा था जहां ट्रैक्टर का केजव्हील रखा था। खेलने के दौरान अचानक केजव्हील उस पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही वापस गांव लेते गए|

एसएसबी जवान को गोली मारने में तीन गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने एसएसबी जवान को गोली मारने में तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैहै। तीनों को दावां के समीप लूट की योजना करते पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा, एक गोली, 7.65 का दस गोली, नौ मोबाईल, पांच केन बीयर, एक बडा बोतल शराब, एक पर्स, चांदी की अंगुठी और 5381 रूपये नकद बरामद हुआ। पकडे गये बदमाशों में जगदीशपुर के देवधर भेखा टोला निवासी रोहित कुमार, उसी थाना क्षेत्र के शोभनाथ के बथान निवासी मिथलेश कुमार तथा तियर थाना क्षेत्र के अंधारी बाग निवासी सोनू कुमार हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दावां मोड़ के पास कुछ अपराधियों द्वारा लूटपाट की योजना रचे जाने की सूचना मिली। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने छापेमारी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर एसएसबी जवान को गोली मारने की बात स्वीकार की है। बता दें कि दावां के समीप 22 दिसंबर की देर शाम लूटपाट के दौरान एक एसएसबी के जवान को गोली मार दी गयी थी। गोली लगने से बिहिया के सदासी टोला निवासी जवान रमेश कुमार जख्मी हो गया था।

गवान के नाम में अमोघ शक्ति-आचार्य भारतभूषण

आरा : पकड़ी ठाकुरवाड़ी के 64वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति अखण्ड मानस रामायण का पाठ, अखण्ड हरिनाम संकीर्तन, पूजन एवं प्रवचन सम्पन्न हुआ। इस त्रिदिवसीय समारोह में प्रवचन करते हुए आचार्य डॉ.भारतभूषण जी महाराज ने कहा कि ऋषिकेश से स्वामी सत्यानन्द जी के आरा आने पर 64 वर्ष पहले पकड़ी ठाकुरवाड़ी में सत्संग और अखण्ड मानस पाठ तथा संकीर्तन की शुरुआत हुयी थी।

अयोध्या के संत रूपकला जी महाराज के अखिल भारतीय संकीर्तन सम्मेलन में भी हरिनाम संकीर्तन समाज, पकड़ी ठाकुरवाड़ी की प्रमुख रूप से भागीदारी होती थी। वह परम्परा आज नयी पीढ़ी के द्वारा भी उत्साह के साथ निभायी जा रही है। उन्होंने कहा कि गाढ़ी नींद में सोया हुआ व्यक्ति भी अपना नाम सुनकर जग जाता है उसी प्रकार लगातार चौबीस घंटे भगवान के नाम संकीर्तन से भगवान की कृपा सुलभ हो जाती है। कलियुग में नाम ही आधार है और पतितों को भी पावन करनेवाला। इस अवसर पर जिले के चन्दवा श्रीपालपुर निवासी प्रसिद्ध भोजपुरी गायक नरेश शर्मा के नेतृत्व में अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सम्पन्न हुआ।

कुली ओझा ने नाल व तबले पर संगत किया जबकि जयजयराम यादव, रामजी पाठक आदि प्रमुख कलाकारों ने नरेश शर्मा का विभिन्न वाद्ययंत्रों पर सहयोग किया। प्रवचन कर्ताओं में पं. मधेश्वर नाथ पाण्डेय, पं. ब्रजकिशोर पाण्डेय, डॉ. शशिरंजन आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व वार्ड पार्षद राजू प्रसाद मेहता, पुजारी जवाहर तिवारी, समिति के अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह, यादव, भरत यादव, रामअयोध्या महतो, अंजनी प्रसाद गुप्ता, मनोरंजन यादव, सेनापति मेहता समेत पूरे ग्रामवासियों का पूरा सहयोग रहा। अंत में हवन, पूर्णाहुति तथा नगर भ्रमण सम्पन्न हुआ।

जीवन के विषाद को प्रसाद में बदलती है गीता–आचार्य भारतभूषण

आरा : श्रीसनातनशक्तिपीठ संस्थानम् की शाखा आध्यात्मिक सत्संग मण्डल के तत्त्वावधान में श्रीमद्भगवद्गीता जयन्ती का कार्यक्रम बड़ी मठिया में महंत रामकिंकर दास जी महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। आरम्भ में भक्ति योग और पुरुषोत्तम योग १२वेंऔर१५वें अध्यायों का सामूहिक पाठ किया गया। पूजन संत केशव दास जी महाराज ने किया।इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए प्रो० बलिराज ठाकुर ने कहा कि कर्म, ज्ञान और भक्ति का सुन्दर समन्वय गीता में प्राप्त होता है। यह प्रस्थान त्रयी में शामिल है। उन्होंने कहा कि मोक्षदा एकादशी के दिन गीता का प्राकट्य ही इसके मोक्ष देने की उद्घोषणा है तथा सुन्दर सत्कर्म करने और फल की चिंता से मुक्त रहने का उपदेश गीता देती हैं।

यह हमेशा संजीवित है इसलिए इसकी जयंती मनायी जाती है। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आचार्य डॉ. भारतभूषण पाण्डेय ने कहा कि जीवन के विषाद को भगवत्प्रसाद में गीता बदल देती हैं। उन्होंने कहा कि पद्मपत्र की तरह जगत में रहते हुए भी इससे उपरत रहना और समस्त कर्मों को करते हुए भी योगारूढ रहना गीता की शिक्षा है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में महंत रामकिंकर दास जी महाराज ने कहा कि कर्म, अकर्म और विकर्म को परिभाषित कर गीता ने संसार में रहते हुए योगी होना सरल कर दिया और स्वधर्म पालन के द्वारा मुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। स्वागत भाषण पं. मधेश्वर नाथ पाण्डेय, विषय प्रवेश शिवदास सिंह, संचालन ब्रजकिशोर पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता गिरीश प्रसाद सिंह ने किया।वक्ताओं में जनार्दन मिश्र, एकराम ओझा, रामानुज त्रिपाठी, कौशलेश पाण्डेय, वाल्मीकि शर्मा, सीमा देवी, गीता देवी, प्रभावती देवी, तन्मय दूबे, कृष्ण कांत पाठक आदि प्रमुख थे।

बगैर नंबर प्लेट के 45 वाहन चला रहा निगम

आरा : परिवहन विभाग और पुलिस रह रह कर वहां चेकिंग अभियान चलाती है और कागजात नहीं होने तथा सरकारी नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में जुर्माना भी ठोका जाता है या वाहन को जब्त भी कर लिया जता है| पर भोजपुर जिले में यह नियम सिर्फ आम आदमी के लिए ही है| अगर बात सरकारी वाहन, कर्मचारी की आती है तो उनके लिए दूसरा नियम हो जाता है|

उसपर ना तो परिवहन विभाग और ना ही पुलिस ध्यान देती है और सरकारी कर्मचारी या सरकारी वाहन बेधडक सड़क पर नियमों का उल्लंघन करते देखे जा सकते है| कहने का अर्थ यह है कि सरकार तथा आम जनता के लिए नियम अलग अलग है| सरकारी वाहनों पर सिर्फ कागज़ पर सरकारी वाहन या जिला प्रशासन लिखा होना ही नियमों की धज्जियाँ उड़ाने के लिए काफी है| इनपर कोई कार्रवाई नहीं होती| बिना नम्बर के निजी वाहनों से जुर्माना वसूला जाता है पर को सरकारी विभाग ऐसा करे तो उसके के लिए कोई नियम नही है|

ऐसा एक मामला आरा नगर निगम के वाहनों से जुड़ा है। नगर निगम के कचरा उठाने वाले 45 वाहन वर्ष 2019 से बिना नंबर-प्लेट की सड़कों पर खुलेआम दौड़ रही हैं। बावजूद इसके परिवहन विभाग और पुलिस चेकिंग नहीं करती। इनसे जुर्माना नहीं वसूला जाता है। बताया जाता है कि परिवहन विभाग ने 10 गाड़ी का नंबर उपलब्ध कराया है। नगर निगम ने एक भी वाहन पर नंबर-प्लेट नहीं चढ़ाया है।

नगर निगम के सभी कचरा उठाने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन है। लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी नगर निगम के वाहनों में नंबर प्लेट नहीं चढ़ाया है। अधिकारी ने बताया कि सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं चढ़ाया है।परिवहन विभाग के अनुसार बिना नंबर-प्लेट के वाहन चलाने पर जुर्माना का नियम है। मोटरसाइकिल के लिए पांच हजार रुपये, चारपहिया वाहन के लिए 10 हजार रुपये जुर्माना का नियम है। नए परिवहन अधिनियम के अनुसार नए वाहनों को एक सप्ताह तक छूट दी जाती है लेकिन निगम की यह गाड़ियां करीब दो वर्षों से शहर की सड़कों पर सरपट दौड़ रही हैं।

नगर निगम ने आरा शहर में कचरा उठाने के लिए पिछले वर्ष अक्टूबर माह में 30 छोटे वाहन मैजिक की खरीदारी की थी। लेकिन नगर निगम के द्वारा अब तक एक भी गाड़ी पर नंबर-प्लेट नहीं लगाया गया है। नगर निगम ने शहर में कचरा उठाने को लेकर अगस्त 2019 में पहले चरण में वाहन की खरीदारी पोर्टल के माध्यम से की थी। एक वाहन की कीमत 6 लाख 45 हजार रुपये है। पहले चरण के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये है। दूसरे चरण में 15 ई-रिक्शा खरीदा गया है। जिसका कीमत तीन लाख रुपया है। ई-रिक्शा की लागत 45 लाख रुपये है। यह पिछले 2 माह पहले खरीदा गया है। निगम की गाड़ियों में नंबर प्लेट नहीं होने से जिले के परिवहन विभाग का पक्षपात दिख रहा है।

नगर आयुक्त, आरा नगर निगम, धीरेंद्र पासवान ने बताया कि निगम के वाहनों के नंबर के लिए परिवहन विभाग में कई माह पहले आवेदन दिया गया था। अब तक मात्र 10 गाड़ियों का ही नंबर आया है। बाकी का नंबर नहीं आया है। सभी वाहनों का नंबर आने पर इसके बाद कचरा उठाने वाली गाड़ियों में नंबर-प्लेट लगा दिया जाएगा। कोशिश की जा रही हैं कि जल्द से जल्द परिवहन विभाग से नंबर प्लेट मिल जाए ताकि हम गाड़ियों पर नंबर प्लेट लगवाया जा सके।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट