97 कार्टुन अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप वैन के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को झारखंड की ओर से आने वाली एक शराब से भरी बोलोरो पिकअप वैन के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।वाहन जांच का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के निरीक्षक राम प्रीति कुमार ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी को लेकर उत्पाद अधीक्षक नवादा अनील प्रसाद आजाद के निर्देश पर लगातार झारखंड की ओर से आने वाली छोटी बड़ी वाहनों की जांच की जा रही है। इसी जांच के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि संतरा लोड पिकअप से शराब की तस्करी होने वाली है।
जिसके उपरांत उत्पाद विभाग के एएसआई अजय पासवान एवं सैप के जवान के साथ होमगार्ड को पूरी मुस्तैदी से वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया।फल स्वरूप झारखंड की ओर से आने वाले बोलेरो पिकअप वैन जेएच 10 एई 0340 की जांच की गई तो सड़ी हुई संतरा की पेटी के नीचे दबा कर रखी गई 97 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ।जिसकी कुल मात्रा 873 लीटर आंकी जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी झारखंड निर्मित 375 एमएल के 2328 बोतल है। इस दौरान शराब ले जाने वाले दो कारोबारियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में चालक धनराज कुमार एवं उप चालक विकी कुमार दोनों बोकारो स्टील सिटी का रहने वाला है।गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि शराब की खेप धनबाद से लेकर चला था। जिसे बिहारशरीफ पहुंचाना था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में यह पता नहीं चला कि उसे शराब ले जाने के लिए किसने दिया था या फिर किसे बिहार शरीफ में सुपुर्द किया जाना है।
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि मैकडोवल कंपनी के 75 कार्टून एवं इंपीरियल ब्लू के 22 कार्टन में विदेशी शराब भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों के ऊपर उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।साथ ही साथ वाहन मालिक पप्पू यादव के उपर भी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मौके पर एएसआई के विनय शर्मा, उत्पाद पुलिस संतोष कुमार, राजीव कुमार, बिक्रम कुमार,धन्नजय कुमार, शशि रंजन, भारती, धर्मेन्द्र कुमार के अलावे सैप जवान व गृह रक्षक जवान शामिल थे।
एसडीओ ने नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर रजौली वासियों को दी बधाई
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चंद्रशेखर आजाद ने नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर यहां के निवासियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि रजौली को नगर पंचायत बनाये जाने की कैबिनेट के द्वारा घोषणा से रजौली वासियों में हर्ष का माहौल है। एसडीएम चंद्रशेखर आजाद के द्वारा लगातार प्रयासरत रहने के कारण रजौली को नगर पंचायत का दर्जा मिला है।कई बार यहां के पंचायत चुनाव लड़ने वाले नेताओं ने कोर्ट तक मामले को पहुंचा कर नगर पंचायत बनने के राह में रोड़ा अटकाया जाता रहा है। एसडीओ के द्वारा किए गए प्रयासों से सफलता मिली है।
उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने इसके परिसीमन के पश्चात फाइलों को गंतव्य तक पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद रजौली को वह हक मिल पाएगा। जिसका वह अनुमंडल बनने के बाद वर्षों से हकदार है।इतना ही नहीं अब रजौली का चहुमुखी विकास संभव हो पाएगा।
रजौली नगर पंचायत में रजौली समेत दुलरपूरा, घसियाडीह, दुफेड़ा,जोगियामरण, महसई,रामदासी,टकुआटांड़ को नगर पंचायत में शामिल किया गया है। एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने रजौली वासियों को बधाई देते हुए कहा है कि रजौली नगर पंचायत में काफी विकास होगा।
जिसका यह पहले हकदार था। इसका लाभ सभी नगर वासियों को मिलेगा। इधर कॉंग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी ने अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी को बधाई दिया एवं कहा कि सभी अधिकारियों एवं सामाजिक लोगों के द्वारा किया गया परिश्रम फलीभूत हुआ है जिसके कारण आज रजौली को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है अब यहां विकास में तेजी होगी रुके हुए कार्यों को गति प्राप्त होगा।
डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र में शुरू हुआ पांच दिवसीय प्रशिक्षण
नवादा : जिले के कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित जेपी आश्रम के पशु विज्ञान भवन के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित पांच दिवसीय डेयरी प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसका उदघाटन ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविद कुमार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि पलायन अव बेरोजगारी को दूर करने के लिए डेयरी उत्पादन एक बहुत ही अच्छा स्वरोजगार साबित हो सकता है। जिसके लिए पशुपालन को बढ़ावा देना होगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व से ही पशुपालन हमारे देश में ग्रामीणों के लिए सिर्फ शौक ही नहीं,बल्कि आमदनी का जरिया भी रहा है। लेकिन सही जानकारी व प्रशिक्षण के अभाव में अक्सर लोग पशुपालन का पूरा फायदा नहीं उठा पाते। ग्राम निर्माण मण्डल के डॉ0 भारत भूषण शर्मा ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र दिया जाएगा। जिसकी मदद से युवा किसी भी डेयरी फार्म में प्रबंधक के रूप में कार्य कर सकेंगे एवं स्वयं की डेयरी संचालित कर सकते हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र के पशु वैज्ञानिक सह कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ0 धनन्जय कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को डेयरी फार्म प्रबंधन,गौ एवं भैंस पालन से लाभ,पशु स्वास्थ्य,चारा उत्पादन, स्वच्छ दूध उत्पादन आदि विषयों पर तकनीकी जानकारी दी जाएगी। मौके पर कृषि वैज्ञानिक रविकांत चौबे,रौशन कुमार,अनिल कुमार,विकास कुमार,अंश राज,रिकी कुमारी,पिटू पासवान आदि मौजूद थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के नवादा,वारिसलीगंज,पकरीबरावां,रोह एवं कौआकोल के तीस चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
विड गाइडलाइन का पालन कर केंद्र में प्रवेश करेंगे बीपीएससी परीक्षार्थी
नवादा : डीआरडीए सभारगार में शनिवार को आयोजित 66वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए अपर समाहत्र्ता उज्ज्वल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। रविवार को परीक्षा होनी है। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कहा कि दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिग का पालन तथा सैनिटाइजर का उपयोग करना अति आवश्यक है। इलेक्ट्रॉनिक सामान पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, बाई-फाई, इलेक्ट्रॉनिक पेन इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा 12 बजे से 02 बजे अपराह्न तक एक पाली में होगी।
परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल अयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 29 परीक्षा केन्द्रों पर 87 स्टैटिक दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, उड़नदस्ता दल में सशस्त्र-लाठी बल के साथ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्ती दल दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इस परीक्षा से संबद्ध सभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु समाहरणालय, नवादा में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अर्चना भारती जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं पु0नि0 रामेश्वर ठाकुर पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे। अग्निशमन, चिकित्सा व्यवस्था हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवष्यक दिशा निर्देश दिये गए। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को फ्रिस्किग करने हेतु छात्र के लिए पुरूष एवं छात्रा के लिए महिला स्टैटिक दंडाधिकारी द्वारा व्यवस्था की गयी है। परीक्षा में संलग्न सभी वीक्षकों-कर्मियों का परिचय पत्र केन्द्राधीक्षक अपने स्तर से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
प्रवेश पत्र धारक परीक्षार्थी ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा आरम्भ होने के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा तथा निर्धारित अवधि के समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को भवन-कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी परिस्थिति में वीक्षक को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केन्द्राधीक्षक साधारण मोबाइल फोन का ही उपयोग करेंगे तथा उनके द्वारा स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं किया जायेगा।
66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में डॉ. कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्हता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा एवं महेन्द्र कुमार बसंत्री अपर पुलिस अधीक्षक नवादा रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को निदेश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी करेंगे। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा जमाल मुस्तफा, वरीय कोषागार पदाधिकारी संजय विश्वास, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी केन्द्राधीक्षक, संबंधित पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
घर से भागे प्रेमी युगल को पंचों ने मंदिर में कराई शादी
नवादा : खरमास को धत्ता बताते हुए जिले के अकबरपुर थाना इलाके में एक प्रेमी जोड़े का विवाह कराया गया। फतेहपुर एसएसबी कैंप के पास के शिव मंदिर में शादी दोनों पक्षों की सहमति से कराई गई। युवक राहुल कुमार जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के सिमरीडीह गांव निवासी गोपाल सिंह का पुत्र बताया गया है। लड़की सुहानी कुमारी लखीसराय जिले के सहुर गांव के अमित कुमार सिंह की पुत्री बताई गई है। इस प्रेम विवाह में प्रेमी युगल के पिता तथा दोनों गांव के कुछ प्रबुद्धजन शामिल हुए।
मंदिर में शादी के बाद बहू को लेकर वर पक्ष के लोग अपने गांव चले गए। दरअसल हुआ ये कि प्रेमी युगल परिजनों को बताए बगैर गांव घर से निकल गए थे। शादी करने के उद्देश्य से फतेहपुर मोड़ पहुंच गए थे। परंतु दोनों की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस की सूचना पर दोनों के अभिभावक पहुंचे। परिजनों के पहुंचने के बाद दोनों की रजा मंदी से शादी कराई गई। पंचों द्वारा कागजात तैयार कराया गया। उसके बाद शिव मंदिर में शादी हुई।
पुरोहित कौला पांडेय ने इस युगल को परिणय सूत्र में विधिवत बंधवाया। 1 घंटे में शादी की रस्म अदायगी की गई। शादी के बाद कन्या जहां अपने ससुराल चली गई। शादी के मौके पर दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए। शादी के गवाह नवादा सेंट्रकल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन रंजीत कुमार उर्फ मुन्ना, अंशुमान शर्मा, साचो सिंह, वारिसलीगंज नगर पंचायत के वार्ड सदस्य अभय कुमार, नगर पंचायत प्रतिनिधि नन्दन कुमार, राजीव नयन, नील कमल, अशोक सिंह, उपेंद्र सिंह, गीता देवी, सुनीता देवी, कंचन देवी, जालो सिंह आदि मौजूद थे ।
भगायी गयी युवति के साथ युवक गिरफ्तार
नवादा : 25 दिसम्बर को बेगूसराय से भगाई गई लड़की सुषमा कुमारी को वारिसलीगंज पुलिस ने बाइपास में ओवर ब्रिज के पास से बरामद किया गया। मौके से आरोपित मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया। लड़की को भगाने से संबंधित प्राथमिकी बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना में कांड संख्या 167/ 20 दर्ज था। लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट लड़की के पिता विष्णुदेव दास के द्वारा 25 दिसंबर को दर्ज कराई गई थी। गांव के ही मोहम्मद साबिर को प्राथमिकी का आरोपी बनाया गया था।
वारिसलीगंज थाना के सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सुबह ओवर ब्रिज के पास एक लड़की और लड़का को संदिग्ध हाल में पकड़ा गया। पूछताछ में लड़की ने सारी कहानी सुनाते हुए अपने को बेगूसराय जिला के मटिहानी रामपुर निवासी बताई। पूछताछ में लड़की को भगाकर लाने की पुष्टि होने के बाद यहां की पुलिस ने बेगूसराय पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के आलोक में मटिहानी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह वारिसलीगंज पहुंचे आैर दोनों को अपनी अभिरक्षा में साथ लेते गये।
पथ दुर्घटना में सास की मौत, बहू घायल, ड्राइवर फरार
नवादा : गया से नवादा आ रही एक कार हिसुआ बाजार के मेन रोड में बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में सास की मौत हो गई, जबकि बहू घायल हो गई। मृतका चंपा कुमारी सदर अस्पताल नवादा में एएनएम के पद पर कार्यरत थी। मृतका नवादा नगर के मिर्जापुर कन्हाई नगर निवासी नवल किशोर पांडेय की पत्नी थी। घायल सुनीता पांडेय काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मृतका के पोते को रूस जाने के लिए गया से प्लेन पकड़नी थी। उसे गया तक छोड़ने के लिए सास-बहू गई थी। दोनों महिलाएं स्विफ्ट डिजायर कार से वापस नवादा लौट रही थी। रात तकरीबन 12 बजे कार के चालक ने बिजली के पोल में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गईं।
दोनों को तत्काल हिसुआ पीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने चंपा को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं सुनीता को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। कार का चालक हादसे के बाद फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम करा पुलिस परिजनों को सौंप दी। मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। एएनएम की मौत से जिले के स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग शोक संतप्त के घर पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाया।
अज्ञात महिला का शव बरामद
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने थाना से दक्षिण हनुमानगढ पुल के पास से अज्ञात 55 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है । शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के पहचान के लिये सदर सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि स्थानीय लोगों की नजर पुल के पास पङी महिला का शव पर पङी। सूचना मिलते ही अनि मो सहरोज व सअनि शैलेन्द्र सिंह को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
पहचान कराने का हरसंभव प्रयास के बावजूद पहचान नहीं होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि शव पर कहीं मारपीट का निशान नहीं पाया गया है । मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है । फिलहाल शव की पहचान के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।
पथ दुर्घटना में अज्ञात युवक की मौत
नवादा : जिले के रजौली- नवादा राष्ट्रीय उच्च पथ अकबरपुर थाना क्षेत्र के रामदेव मोङ के पास हुई पथ दुर्घटना में अज्ञात युवक की मौत हो गयी । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
बताया जाता है कि युवक वाहन के इंतजार पथ के किनारे खङा था। अचानक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह पथ पर गिर पड़ा। जबतक आसपास खेत में काम कर रहे लोग पहुंच पाते सर से अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम केलिए सदर अस्पताल भेजा है। संवाद भेजे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान का प्रयास आरंभ किया है ।
एपीएल क्रिकेट के उद्घाटन मैच में अकबरपुर हाट ने वारसलीगंज टीम को 4 विकेट से हराया
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार मध्य विद्यालय में एपीएल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार की रात्रि जिलापरिषद् सदस्य राजकिशोर प्रसाद और मुखिया बिन्नी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि कई बर्षों बाद अकबरपुर में इस प्रकार का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। रात्रि मे क्रिकेट खेल का आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेल खेलने की सलाह दी।
आयोजक कुंदन पांडेय ने बताया कि मैच शाट बौडंरी और 10-10ओवर का खेला जा रहा है। उद्घाटन मैच शुरु होने के पूर्व मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। खेल की शुरुआत जिला परिषद और मुखिया ने प्रारंभ किया। पहले जिला परिषद ने बालिंग किया जबकि मुखिया बिन्नी कुमार ने बैंटिंग कर किया। पहला मैच सत्येंद्र फेंड्स क्लब अकबरपुर और वारसलीगंज टीम के बीच खेला गया। टाॅस वारसलीगंज की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निधारित 10 ओवर में 54 रन बनाया। जबाव में खेलने उतरी अकबरपुर की टीम ने 5 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते बहुत आसानी से 55 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
खेल में अच्छा प्रदर्शन के लिए अकबरपुर हाट की टीम गुड्डू कुमार को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मौके पर पूर्व मुखिया नरेश कुमार मालाकार, पूर्व प्रमुख रंजीत पटेल, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार भोला, मो. इफ्तिखार आदिल, मो वकील, मो. कासिम रजा,मो मोख्तार, मो. खालिद, मो. फैज, जैकी, कारु पांडेय, हनी कुमार, प्रिंस,रणवीर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
पुण्य तिथि के अवसर छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो निवासी सह शिक्षिका अहिल्या देवी की तीसरी पुण्य तिथि मनायी गयी। कार्यक्रम का आयोजन उनके पैतृक आवास पर किया गया। उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मध्य विद्यालय ओड़ो में छात्र व छात्राओं के बीच पाठय समाग्री का वितरण किया गया। सेवानिवृत प्रधानाध्यापक चंद्रमौली सिंह ने अपनी धर्मपत्नी की पुण्य तिथि पर विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र व छात्राओं को कॉपी,पेंसिल,चॉकलेट दिया। मौके पर विद्यालय प्राचार्य बद्री राम,शिक्षक श्रीनिवास,कांति देवी समेत अन्य मौजूद थे।
खलिहान में लगी आग,10 हजार धान का नेवारी स्वाहा
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के डोहडा गांव में खलिहान में आग लगने की घटना घटी। इस घटना में धूरी यादव के 10 हजार धानयुक्त नेवारी जलकर राख हो गया। घटना रविवार को तकरीबन 3 बजे के आसपास में हुई। घटना के पीछे बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कहा गया कि खलिहान के उपर से बिजली का तार गुजरी है,उससे निकली चिंगारी से खलिहान में आग लग गयी। खलिहान में आग की लपटे देखकर ग्रामीण दौड पड़े।
मौके पर पीडित स्वजनों के अलावा समाजसेवी दिलीप साव,राजकुमार यादव,अरविन्द यादव,संटू यादव,कुली यादव,शारदा देवी,धर्मेन्द्र कुमार,मीना देवी,उर्मिला देवी,पिंटु यादव,जीतू यादव,फेंकू यादव समेत काफी संख्या मे लोग दौड़ पडे,काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।गनिमत रही कि लोग सही वक्त पर खलिहान मेंं पहुंचकर आग बुझाने में लग गये,अन्यथा अन्य किसानों के धानयुक्त नेवारी को भी आग अपनी आगोश में ले लेता। पीडित परिजनों ने आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति की मांग डीएम से किया है ।
पूर्व मुखिया का निधन, गांव में शोक
नवादा : जिले के रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के चितरकोली पंचायत की पूर्व मुखिया की मृत्यु रविवार को हो जाने से परिजनों के साथ ग्रामीणों में शोक की लहर है। चितरकोली पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार यादव ने बताया कि पंचायत के विकास में स्वर्गवासी पिता रूपन यादव के निधन से पूरा पंचायत दुःखी है।
वर्षों से चली आ रही ग्रामीणों के विकास को लेकर परम्परा का बोझ वर्तमान में स्वर्गवासी हुए पूर्व मुखिया की बहू सुनीता देवी चितरकोली पंचायत की मुखिया के पद पर आसीन होकर कर रही है। मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि स्वर्गवासी ससुर देवता तुल्य थे उन्हीं के दिशा निर्देश पर हम सभी पंचायत के विकास का कार्य आगे भी करते रहेंगे।
फरार शराब धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सतगीर एवं डीह रजौली से फरार चल रहे दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि थाना काण्ड संख्या 201/20 में वांछित शराब धंधेबाज सतगिर निवासी विशुनदेव यादव के पुत्र उमेश यादव को एसआई गणेश प्रसाद मण्डल ने गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि लगभग तीन बजे घर से गिरफ्तार कर लिया।
थाना काण्ड संख्या 330/17 के नामजद शराब धंधेबाज डीह रजौली निवासी स्व महेश चौधरी के पुत्र नन्दकिशोर चौधरी को गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी कर मध्य रात्रि को एसआई फूलन प्रसाद सिंह ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।