Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

28 दिसंबर : नवदा की मुख्य खबरें

दिव्यांग यात्रियों के लिए पोस्ट पेड शौचालय का होगा निर्माण

– नवादा स्टेशन परिसर में बनेगा 4 शौचालय व 4 यूरिनल
– शौचालय के अंदर सेनेटरी पैड मशीन की होगी सुविधा

नवादा : सरकार की ओर से रेल यात्रियों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों के लिए स्टेशन पर ठहरने से लेकर अन्य सुविधाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी की जा रही है। रेलवे विभाग के माध्यम से स्टेशन परिसर में दिव्यांग यात्रियों के लिए पोस्ट पेड शौचालय व यूरिनल का निर्माण होना है। ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आने वाले दिव्यांग यात्री निर्धारित राशि का भुगतान कर आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।

बता दें कि विभाग की ओर से नवादा स्टेशन परिसर में 4 शौचालय व 4 यूरिनल निर्माण होगा। इसके लिए नवादा स्टेशन स्थित पैनल रूम के पीछे स्थल का चयन किया गया है। जिसमें दो पुरुष व दो महिला शौचालय का निर्माण होगा। इसके अलावा महिला शौचालय के अंदर सेनेटरी पैड मशीन की व्यवस्था होगी। विभागीय स्तर पर निर्धारित राशि का भुगतान कर दिव्यांग यात्री उपयोग कर सकेंगे। साथ ही महिलाएं मशीन में निर्धारित राशि डालकर आसानी से सेनेटरी पैड भी ले सकेंगे। शौचालय व यूरिनल बनने के बाद दिव्यांग यात्रियों को मल-मूत्र त्यागने में सहूलियत होगी। यात्रियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

सेमटेक निर्माण कंपनी को सौंपा गया कार्य

– विभाग की ओर से शौचालय व यूरिनल बनाने के लिए सेमटेक कंपनी को कार्य सौंपा गया है। विभागीय स्तर पर नवादा स्टेशन स्थित पैनल रूम के पीछे जमीन उपलब्ध कराया गया है। निर्माण कंपनी के अधिकारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण कर कार्य शुरू कर दिया गया है। शौचालय व यूरिनल निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। नये साल वर्ष 2021 में निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है।

कहते हैं अधिकारी

– नवादा स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के लिए शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था नहीं थी। ट्रेन पकड़ने के लिए आने वाले दिव्यांग यात्रियों को परेशानी होती थी। शौच त्याग के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। विभाग की ओर से नवादा स्टेशन परिसर में पोस्ट पेड 2 पुरुष व 2 महिला शौचालय एवं 4 यूरिनल का निर्माण कराया जा रहा है। महिला शौचालय में सेनेटरी पैड मशीन की भी व्यवस्था होगी। सेमेटक कंपनी को निर्माण कार्य की जिम्मेवारी सौंपी गई है। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। नये साल वर्ष 2021 में कार्य पूरा होने की संभावना है। ऐसे विभाग की ओर से रेल यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। तारकेश्वर प्रसाद, वरीय प्रशाखा अभियंता नवादा।

हैलो गिरोह के छह ठग चढे पुलिस के हत्थे

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके में फिर से हैलो गिरोह के छह ठगों को दबोचा गया है। गिरफ्तारी थाना की पुलिस ने सुबह डीआइयू टीम के सहयोग से किया। हालांकि थानाध्यक्ष पवन कुमार गिरफ्तारी के बारे में साफ-साफ कुछ बोलने से परहेज करते दिखे। उन्होंने बस इतना कहा कि युवकों की ठगी के धंधे में संलिप्तता की अभी जांच की जा रही है।

बता दें कि इसके पूर्व 04 अक्टूबर को शेखपुरा पुलिस ने भी मीर बीघा गांव से दो ठगों को गिरफ्तार किया था। जबकि दिसम्बर माह में अबतक ठेरा पंचायत की जलालपुर से तेलंगाना पुलिस तीन ठग, गंभीरपुर से छह तथा रविवार की अहले सुबह को मीर बीघा से छह ठगों को स्थानीय पुलिस गिरफ्तार की है। इससे पूर्व 05 जून को चकवाय पंचायत की बाघी गांव से स्थानीय पुलिस ने हेलो गिरोह के आधा दर्जन ठगों को गिरफ्तार किया था। वही 05 जुलाई को उतर प्रदेश के फैजाबाद से आई पुलिस ने कोचगांव पंचायत की कंधा गांव से दो ठगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी।

सर्वविदित है कि वारिसलीगंज प्रखंड के अधिकांश गांवों में हैलो गिरोह के ठगों का नेटवर्क फैल चुका है। ठगों द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर पहले अपने जाल में फांसते हैं। बाद में बैंक खाता केम माध्यम से लाखों रुपये की ठगी करते हैं। हालांकि स्थानीय समेत विभिन्न राज्यों की पुलिस क्षेत्र के विभिन्न गांवो में छापेमारी कर अबतक दर्जनों ठगों को जेल भेज चुकी है, लेकिन धंधा रुकने की बजाय बढ़ता जा रहा है।

वारिसलीगंज थाना इलाके के चकवाय, अपसढ़, बाघी, गोसपुर, धनबीघा, सोरहीपुर, कंधा, भवानीबीघा, भेड़िया, फतहा, बलबापर, जलालपुर, आजमपुर, कोचगांव, पैंगरी, बरनावा, मुर्गियाचक, शेखपुरवा, मकनपुर, चंडीपुर, गोपालपुर, सौर, बेलदारिया, गोडापर, दरियापुर समेत अन्य गांवों में गिरोह अपना पांव पसार चुका है। इस गिरोह में 12 से 40 आयु वर्ग के युवक युवतियां होते हैं। जो अपना कैरियर बना ठगी के नेटवर्क से जुड़े रहे हैं।

रोह प्रखंड के 52 गांवों को सिंचाई के साथ खेती-बारी में समृद्ध बनाने की कवायद शुरू

– ग्राम विकास योजना निर्धारण कार्यशाला में गांवों के विकास की रूप रेखा तैयार
– रोह प्रखंड के शिखरपुर गांव में आयोजित हुआ कार्यशाला

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के 52 गांवों को सिंचाई के साथ खेती-बारी में समृद्ध करने की कवायद में जुटी जनहित विकास समिति नवादा का अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिखरपुर के प्रांगण में तीन दिवसीय ग्राम विकास योजना निर्धारण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत डुमरी की महिला मुखिया सरोज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन अनुमंडलाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। यहां किसान की मेहनत से आम लोगों को खाने के लिए अनाज मिलता है। परंतु खेतों को सिंचित करने वाला परंपरागत जलश्रोतों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इन जलश्रोतों को पुनर्जीवित करने की जरूरत है। यह तभी संभव है जब स्थानीय किसान आगे आएंगे। गोमाम प्रथा को जारी रखना जरूरी है। कहीं कोई अतिक्रमण हो तो डीएम-एसपी को सूचित करें। ग्राम कचहरी में शिकायतों को ले जाएं। सरपंच अतिक्रमण के खिलाफ आदेश पारित करें। सूचना अधिकारियों को दें, कार्रवाई होगी। खेती-किसानी की समृद्धि जरूरी है।

वहीं जनहित विकास समिति नवादा के सचिव एमपी सिन्हा ने कार्यक्रम का विषय प्रवेश किया। उन्होंने आहर-पईन और खेतों को सिंचित करने वाली प्राकृतिक जलश्रोतों को पुनर्जीवित रखने के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि रजाईन पईन से कभी आबाद होने वाला 52 मौजा आज पईन की बदहाली के कारण पूरी तरह से बदहाल हो गया है। अस्तित्व पर संकट है। अगर सकरी नदी से निकलने वाली रजाईन पईन का अस्तित्व वापस हो जाए तो इससे सिंचित होने वाला 52 गांव देश के मॉडल बनेगा। कार्यशाला में प्राथमिकता के आधार पर कई योजनाओं का भी चयन किया गया। कार्यक्रम को जिला पार्षद अनिरूद्ध सिंह, ,राज किशोर सिंह आदि ने संबोधित किया।

मौके पर समरीगढ़ की मुखिया सुनीता देवी, प्रियंका सिंह, पूर्व मुखिया वासुदेव यादव, ओमप्रकाश कुशवाहा, महेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, अजय कुशवाहा, अर्जुन राम आदि मौजूद थे।कार्यक्रम के दौरान रजाईन पईन की सफाई में श्रमदान करने वाले महिला-पुरूषों को सूखा राशन का कीट एसडीएम व मुखिया के द्वारा दिया गया। एसडीएम चंद्रशेखर आजाद ने गांव के पईन की श्रमदान से की जा रही सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने खुद कुदाल चला मिट्टी काटा। आहर पईन बचाओ अभियान के संयोजक एमपी सिन्हा ने सिर पर टोकरी में मिट्टी उठाकर बांध पर डाला। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
कई पत्रकार हुए सम्मानित

– कार्यक्रम के दौरान मंच से कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। लोगों के बीच जल सुरक्षा और आजीविका विषयों का प्रसार करने के लिए उनकी उत्कृष्ट और प्रशंसनीय कार्य के लिए अवार्ड मीडिया फेलोशिप दिया गया। वरुणेंद्र कुमार को अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चंद्रशेखर आजाद ने प्रशस्तिपत्र दिया। इनके अलावा पत्रकार अनिल विशाल, अविनाश कुमार निराला, प्रशांत रंजन, अजीत कुमार को प्रशस्ति पत्र, शॉल, बुके, डायरी, कलम आदि देकर सम्मानित किया गया ।

दारोगा पर आरोपी ने किया हमला, पिता-पुत्र गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस पर चार साल पुराने एक मामले की जांच में पहुंचे दारोगा पर आरोपियों ने हमला कर दिया। ईंट-पत्थर चलने से दारोगा घायल हो गए। त्राहिमाम संदेश के बाद अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंची, तब दारोगा सुरक्षित लौट सके। हमलावर पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला गोविंदपुर थाना इलाके के सरकंडा पंचायत के डेलुआ गांव का है। इस घटना से पुलिसकर्मी महकमा सकते में है।

बताया गया कि 2016 में दर्ज एक प्राथमिकी गोविंदपुर थाना कांड संख्या 41/16 के अनुसंधान के सिलसिले में एसआइ रामप्रवेश राम गिरफ्तार करने डेलुआ गांव के हीरा चौधरी के घर गए थे। जहां आधार कार्ड मांगे जाने पर विवाद बढ़ा। इस दौरान दारोगा पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया। जिसमें दारोगा घायल हो गए।

सूचना के आलोक में प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और मामला संभाला। दोनों हमलावरों पिता पुत्र हीरा चौधरी और पुत्र विपिन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल दारोगा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल नहीं आती तो बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जख्मी दारोगा का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

शराब के साथ बाइक जप्त, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बांधी पंचायत की केवाल गांव में मोबाइल पर मिली सूचना के आधार पर सिरदला पुलिस ने सोमवार की सुबह करीब आठ बजे सघन छापेमारी किया। इस दौरान कपिल मांझी के घर के समीप लगी बाइक नंबर जे एच वाई/3697 पैशन प्रो काला रंग की मोटरसाईकल के डिक्की में रखे करीब साढ़े तीन लीटर अवैध महुआ शराब को जप्त कर उत्पाद अधिनियम 016 के तहत पुराने शराब कारोबारी कपिल मांझी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि फरार शराब कारोबारी के विरूद्ध पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है। सोमवार को छापेमारी दल में एस आई संतोष कुमार गुप्ता के साथ सैफ जवान मौजूद थे। इधर कपिल मांझी ने बताया कि पड़ोस से जमीनी विवाद चल रहा है जो शराब भट्ठी संचालित कर रखा है। उसी के द्वारा मेरे बाइक जो बाहर में खड़ी थी चुपके से शराब को रखकर पुलिस को सूचना देकर मुझे फंसाने का साजिश रचा गया है।

मुख्यमंत्री जल नल योजना को ले महिला की पिटाई

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत की अमोखरी गांव में नल जल योजना को ले उठी विवाद के बाद मारपीट कि घटना में 35 वर्षीय महिला की पिटाई कर दी गई । जख्मी महिला रीना देवी पति राजेंद्र सिंह का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में किया जा रहा है। इस मामले में गांव के ही अजय सिंह, विजय सिंह, विभा देवी एवम् रीता देवी के विरूद्ध सिरदला थाना में कांड संख्या 558/020 दर्ज किया गया है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने दिया।

बताया जाता है कि नल जल योजना की जांच कुछ दिन पूर्व हुआ था। जिसमें पदाधिकारी के द्वारा पूछे जाने पर महिला ने जल नल योजना में हुए धांधली की जानकारी दिया था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही सभी आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई तेज कर दी है।

पकरीबरावां थानाध्यक्ष एवं एसआई विनोद प्रसाद सिंह के निलंबन की कार्रवाई की मांग को ले आमरण अनशन आरंभ

– दो समाजसेवी सहित चार जनप्रतिनिधि कर रहे हैं आमरण अनशन

नवादा : जिले के पकरीबरावां पुलिस की मनमानी रवैया ,आम जनों के साथ मारपीट, बढती अपराधिक घटनाओं से नाराज पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से सोमवार से आमरण अनशन की शुरुआत की।अनशन कर्मियों ने पकरीबरावां थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम एवं एसआई विनोद सिंह सहित प्रशिक्षु एस आई नवनीत कुमार पाठक के निलंबन की कार्रवाई की मांग पूरी होने तक अनशन पर बैठे रहने का संकल्प लिया है ।
अनशन पर रहे भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनोज साव, उप प्रमुख दिनेश सिंह, डॉ संजय कुमार यादव, भाजपा के उपाध्यक्ष जगदेव प्रसाद सिंह, समाजसेवी परमानंद सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पकरीबरावां थानाध्यक्ष का कई बालू माफिया एवं शराब माफिया से मिलीभगत है।

आए दिन प्रखंड क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ रही है। बावजूद पुलिस विभाग के आला अधिकारी ऐसे भ्रष्ट पुलिस अधिकारी को थाना में रखकर लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि थानाध्यक्ष सरफराज इमाम का साइबर अपराधियों से भी सांठगांठ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विगत कुछ माह पूर्व ही वह साइबर अपराधियों से बिना लिवास एवं बिना पुलिसकर्मियों को लिए ही राशि वसूलने थालपोश गांव गए थे जिसके कारण उन पर हमला भी हुआ था फिर भी आज तक ऐसे भ्रष्ट पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई।

बता दें कि मुख्यालय थानाध्यक्ष सरफराज इमाम एवं एसआई विनोद सिंह सहित प्रशिक्षु एसआई के विरुद्ध आम जनों में काफी रोष है। दर्जनों बार कई बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों ने पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी को लिखित शिकायत भी की थी परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं थे हार कर लोगों ने आमरण अनशन का रास्ता अपनाया।

इस बावत एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि तीन प्रशिक्षु एसआई को पहले ही मुख्यालय से स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने अनशन के संदर्भ में कहा कि इस संदर्भ में पुलिस विभाग के वरीय आला अधिकारी को सूचित कर दिया गया है। मौके पर भाजपा जिला भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सूबे लाल चौहान, भाजपा महामंत्री मनोज सिंह, भाजपा महामंत्री दिनेश सिंह , रोहित कुमार उत्तरी ग्राम पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार, गल्ला व्यवसायी संघ अध्यक्ष सत्येंद्र साव सहित कई अन्य मौजूद थे ।बता दें इसके पूर्व इन लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।

ट्रक- टेम्पो की टक्कर में महिला समेत दो की मौत, चालक समेत पांच जख्मी

नवादा : फतेहपुर- नवादा राष्ट्रीय उच्च पथ पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के हुङराही मोङ के पास हुई हाइवा ट्रक व टेम्पो की टक्कर में महिला समेत दो की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि चालक समेत पांच जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है। चालक ट्रक छोड़ फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त किया गया है।

बताया जाता है कि टेम्पो से फतेहपुर से नवादा की ओर जा रही थी। नवादा की ओर से आ रही अनियंत्रित हाइवा ट्रक चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे टेम्पो में बैठी महिला समेत दो की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि टेम्पो चालक समेत पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी पांच गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है। जख्मी में दो की हालत चिंताजनक बतायी जाती है। मौके पर पहुंचे अनि सहरोज अख्तर ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। जख्मी की हालत अच्छी नहीं रहने के कारण पहचान का प्रयास जा रहा है।