बाढ़ : परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में एनटीपीसी जरूरत के मुताबिक समय-समय से विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित करते रहती है और योजनाओं को सफल करने में परियोजनाकर्मी काफी तत्पर रहा करते हैं। यह बातें शनिबार को परियोजना के वित्त विभाग के सभा कक्ष में परियोजना प्रभावितों क्षेत्र के असहायों एवं गरीबों के बींच कंबल वितरण करते हुये एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक प्रवीण सक्सेना ने कही।एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक श्रीसक्सेना ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि परियोजना का कार्य प्रगति पर है और परियोजना के प्रगति में सबों को सहयोग करना चाहिये।
कार्यकारी निदेशक श्रीसक्सेना कंबल वितरण करते हुये असहाय एवं गरीब महिलाओं और बच्चों से उनका हालचाल भी पूंछा। मुख्य महाप्रबंधक कमलाकर सिंह, वित्त विभाग के महाप्रबंधक प्रेमानन्द प्रधान,मानव संसाधन के महाप्रबंधक हरजीत सिंह, एम०एम०जी०के महाप्रबंधक डी० सिन्हा,सीएमएम के एजीएम डी०के०सिंह, एजीएम अनूप अग्रवाल,वित्त के उपमहाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने बारी-बारी से लोगों के बींच कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम का संयोजन वित्त विभाग के अधिकारी रबिरंजन ने किया तथा कार्यक्रम में धीरेंद्र शर्मा ने भी सहयोग किया।बहीं लाभुकों ने कार्यकारी निदेशक सहित सभी अधिकारियों की काफी सराहना की।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट