Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

26 दिसंबर : आरा की मुख्य खबरें

बिहार सरकार के कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक का पुतला दहन

आरा : भोजपुर जिला किसान कांग्रेस के तत्वधान में बिहार सरकार के कृषि एवं सहकारिता मंत्री तथा स्थानीय अमरेंद्र प्रताप सिंह का पुतला दहन सह आक्रोश सभा का आयोजन अंबेडकर चौक आरा के पास किया गया आक्रोश सभा का पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रमोद राय अधिवक्ता कहा कि दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों एवं काले कृषि कानूनों को वापस लेने की माँग के सर्मथन में आंदोलन कर रहे 41 किसानों के शहादत को अपमानजनक गाली के रुप में कृषिमंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दलाल कहा जाना बिहार सरकार के मंत्रीके रूप में दिया गया बयान शर्मनाक एवं अशोभनीय है।

कांग्रेस भाजपा के कथनी करनी का पर्दाफाश करेगी,आक्रोशसभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के सचिव शिव शंकर चौबे, भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रोफेसर राजेन्द्र ओझा भोजपुर जिला किसान कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्ण कांत तिवारी,बिहर कांग्रेस के नेता शुभ्रनारायण दुबे रतन धमालिया, भोजपुर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता देवकुमार सिह गोपालजी त्रिपाठी ने कहा कि अमरेंद्र प्रताप सिह ने किसानों को दलाल कह कर अन्नदाताओं को अपमानित किया है,अन्नदाता देश का पेट भर रहे है दिल्ली में अपनी माँग को लेकर शहादत दे रहे है,भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी की अगुआई में अडानी अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए तीनों कृषि कानूनों को लागू किया है जिससे किसानों की दशा और दयनीय होती जा रही है।

अडानी अंबानी की संपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है कांग्रेस और नेताओं की लड़ाई का पुरजोर समर्थन करेगी कृषि मंत्री अमरेंद्र सिंह द्वारा किसानों को अपमानित करने पर तीव्र भर्त्सना करती है निंदा करती है या किसी मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह की इस्तीफा की मांग करती है.

आक्रोश सभा की अध्यक्षता भोजपुर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी एवं संचालन भोजपुर जिला किसान कांग्रेस के संयोजक श्याम सुंदर पांडे उर्फ बिजली बाबा ने किया धन्यवाद ज्ञापन भोजपुर जिला कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर उपाध्याय ने किया.

पुतला दहन का आक्रोश सभा को संबोधित करने वालों में आशुतोष ओझा अध्यक्षीय प्रखंड किसान कांग्रेस अफजल हुसैन चांद महासचिव भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी रघुराज ओझा बेलाल अहमद,सत्य प्रकाश राय, मदन मोहन तिवारी जितेन्द्र शर्मा,अशोक राम जिला पार्षद,प्रोफेसर राजकुमार दास बबन पांडेय,सत्यनारायण प्रसाद सिन्हा, राजगोपालन तिवारी , वीरेंद्र तिवारी धर्मदेव यादव, ओम प्रकाश राय ,मोहन दुबे, बलिराम सिंह संयोजक प्रखंड किसान कांग्रेस

ट्रैक्टर चालकों से रंगदारी वसूलने में चार बदमाश गिरफ्तार

आरा :भोजपुर जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत बरौली मोड़ के समीप पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों से रंगदारी वसूली कर रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बरौली गांव के कमरेंद्र कुमार, पिपरहियां गांव निवासी राकेश कुमार, अंटू कुमार और नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो निवासी गगन कुमार शामिल हैं। रंगदारों के पास से 520 रुपये बरामद किये गये हैं।

मुफ्फ्फस्सिल थानाधय्क्ष ने बताया कि बीती रात चारों बरौली मोड़ के पास बालू लदे ट्रैक्टर चालकों से जबरन रंगदारी वसूल रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिल गयी। इस पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को दबोच लिया। इस मामले में चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इधर, नगर थाना की पुलिस ने 50 लीटर शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वह चंद्र राज चौहान की पत्नी तारा देवी है। वह पूर्व में भी शराब बेचने के मामले में जेल जा चुकी है। इसी थाना क्षेत्र के बलबतरा में मारपीट और छेड़खानी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें उमेश यादव और विपिन यादव हैं। बाद में पुलिस उन्हें जेल भेज दिया|

राजद युवा नेता की हत्या के बाद पत्नी प्रियांशु ने दिया बच्ची को जन्म

आरा : भोजपुर जिला के आयर थानान्तर्गत भेड़री गांव निवासी युवा नेता रवि यादव की ह्त्या के बाद उनकी पत्नी प्रियांशु ने बेटी को जन्म दिया है। शुक्रवार को करीब चार बजे गड़हनी पीएचसी में उसने बच्चा जना। सुहाग उजड़ने के बाद गोद तो भरी पर गम में ख़ुशी दब कर रह गयी|

पति के वियोग में प्रियांशु नवजात बेटी को गोद में लेकर फफक रही थी। पसबसे दुखद तो यह रहा कि पति की हत्या के दिन ही उसकी प्रसव वेदना शुरू हुई। आज दोपहर जहां उसके पति के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा जा रहा था। तो दूसरी ओर डिलेवरी का दर्द होने पर उसे भी अस्पताल ले जाना पड़ा। एक तरफ वह पति की हत्या का जीवन भर का दर्द, तो दूसरी ओर प्रसव वेदना को सह रही थी।

युवा राजद नेता की हत्या में दो हिरासत में

आरा : भोजपुर जिले के आयर थानान्तर्गत भेड़री गांव निवासी राजद नेता रवि यादव की हत्या में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी है। हत्यारों तक पहुंचने के लिये मोबाइल सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।

बता दें कि बुधवार की रात श्राद्धकर्म में मंदुरी गांव गये युवा नेता सह पूर्व मुखिया प्रत्याशी सौरभ राज उर्फ रवि यादव की गोली मार और धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी। उसका शव गुरुवार की सुबह गड़हनी थाना क्षेत्र के रामडिहरा गांव के समीप से बरामद किया गया था। युवा नेता को गांव जाने के दौरान बीच रास्ते से गायब कर हत्या किये जाने की चर्चा चल रही है। पुलिस भी किसी परिचित द्वारा बुलाने के बाद हत्या करने की बात मान कर चल रही है।

हत्या के बाद पूर्व मुखिया प्रत्याशी के मोबाइल से ही उनकी पत्नी को फोन कर संदिग्ध बात की गयी थी। युवा नेता का मोबाइल भी गायब कर दिया गया है। हालांकि घटनास्थल से उनकी बाइक बरामद कर ली गयी थी। बाद में एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर एसडीपीओ पंकज रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।

खलिहान में आग लगने से जिंदा जली बच्ची, बचाने में झुलसे पिता और चाचा

आरा : भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव में शुक्रवार की शाम एक खलिहान में आग लग गयी। इसमें आठ साल की एक मासूम बच्ची की जिंदा जल जाने से मृत्यु हो गयी। बच्ची को बचाने में उसके पिता और चाचा भी बुरी तरह झुलस गये। मृत बच्ची सेदहां गांव निवासी कृष्णा कुमार की बेटी अमृता कुमारी है। उसके पिता कृष्णा कुमार और चाचा आशीष कुमार का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

घटना की जानकारी होते हीं तरारी थाने की पुलिस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में फायरब्रिगेड साथ मौके पर पहुंची।खलिहान लगी बेकाबू आग को देख पीरो और सिकरहटा से भी दो दमकल की गाडियां मंगाई गई।तीनों दमकल और ग्रामीणों के ससयोग से घंटो कडी मसक्कत बाद आग पर काबू पाया गया।सूचना मिलते हीं बीडीओ अभिषेक चंदन और सीओ घटना स्थल पर पहुंचे।

हादसे की सूचना मिलने पर तरारी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया। पिता कृष्णा कुमार ने बताया कि बेटी अमृता दोपहर बाद खलियान की ओर गई थी। तभी खलिहान में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर ही वह अपने भाई के साथ चाचा अमृता को बचाने खलिहान पहुंचा। लेकिन तबतक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। उसे बचाने में वह और उसके भाई भी झुलस गये।

सेदाहा निवासी कृष्णा पंडित अपने सहोदर भाई संतोष पंडित के साथ मिलकर खलिहान में धान का औसवनी कर रहे थे।पास स्थित खलिहान रखवाली वाली झोपडी में कृष्णा पंडित की आठ वर्षीय बच्ची अमृता कुमारी खेल रही थी।तभी अचानक झोपडी आग की लपटों से धधक उठी। आननफानन में दोनों भाईयों ने आग लगी झोपडी के अंदर से बच्ची को बचाने के लिए बाहर खिचने का प्रयास किया ।लेकिन धधकती आग में दोनों भाईयों कृष्णा पंडित और संतोष पंडित भी बुरी तरह झुलस गये।बच्ची अमृता आग से बचने के कोशिश में झोपडी और अंदर पुआल के तरफ सरक गई और देखते हीं देखते भयानक आग में बच्ची सहित खलिहान जलकर राख हो गया।

सुरेमनपुर फायरिंग कांडः 21 पर केस, जेल भेजे गये सात आरोपित

आरा : भोजपुर जिले के बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के सुरेमनपुर गांव में गुरुवार कह हुई फायरिंग को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से 31 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। एक पक्ष द्वारा 10 जबकि दूसरे पक्ष की ओर से 21 लोगों को आरोपित किया गया है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार सातों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों मे एक पक्ष के ध्रुव राय, रामेश्वर राय, इनके भाई श्रीराम राय और पुत्र संदीप राय हैं जबकि दूसरे पक्ष के सोनू राय, टुलटुल राय और पियूष राय शामिल हैं। पियूष राय और टुलटुल राय रिश्ते में सहोदर भाई हैं। बता दें कि गुरुवार की सुबह पूर्‌व के विवाद में सुरेमनपुर गांव के दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये थे। तब जमकर फायरिंग हुई थी। उसमें दोनों पक्षों के तीन लोगों को गोली लग गयी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया था|

कॉरपोरेट घरानों से यारी, देश के किसानों से गद्दारी नहीं चलेगा- मनोज़ मंज़िल

आरा : भाकपा माले ने अगिआव प्रखंड में किसान सम्मलेन का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले नेता जयकुमार यादव ने की तथा संचालन माले नेता दशई राम ने किया।भोजपुर जिला के अगिआंव के विधायक व भाकपा माले के केन्द्रीय कमिटी सदस्य कॉ. मनोज़ मंज़िल किसान सम्मेलन को संबोधित करते कहा की तीनों कृषि कानून के खिलाफ उठ खड़े हो देश के किसान।एक तरफ तीनों कृषि काले कानून और प्रस्तावित बिजली बिल के खिलाफ ऐतिहासिक किसान आंदोलन जारी है।सरकार तो पहले से ही देश की सभी लाभ वाली संस्थानों को बेच रही हैं।

अब बड़ी आबादी की निर्भरता वाला कृषि क्षेत्र भी अपने चहेते कॉरपोरेट कम्पनी के हवाले करने वाला कानून बना दिया है। यह कानून किसानों को लाभ पहुचाने वाला नहीं किसानों को गुलाम बनाने वाला कानून है यह काला कानून देश के किसानों को मंजूर नहीं है।मोदी जी देश आपके मन से नहीं चलेगा और ना ही मनुवाद से। देश चलेगा तो युवाओ के महानायक शहीदे आजम भगत सिंह और बहुजनों के आदर्श डॉ.अंबेडकर के विचारों से।

अगिआंव विधायक ने कहा की अगर सरकार द्वारा किसानों-बटाईदारों का धान ख़रीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रु प्रति क्यूंटल नहीं होती हैं तो अगिआंव समेत भोजपुर के सभी प्रखंड मुख्यालय पर किसान अपना धान लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में अनिश्चित काल के लिए प्रखंड जाम करने का काम काम करेंगे।

किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले अगिआंव प्रखंड सचिव रघुवर पासवान ने कहा की देश के किसानों को गुलाम बनाने वाला काला कृषि कानून वापस ले मोदी सरकार। देश को हम अंबानी,अडानी और बड़े बड़े कॉरपोरेट घरानों के हाथों नहीं बिकने देंगे पूरे देश भर में चल रहे किसान आंदोलन को आने वाले दिनों में और मजबूत किया जाएगा। मौके पर किसान सम्मेलन में ऐपवा नेत्री-उषा यादव छात्र नेता -पप्पू कुमार,नागेंद्र साव,विष्णु जी,श्रीभगवान राम,भोला यादव,इनौस नेता,अमित यादव,अखिलेश गुप्ता सैकड़ो किसान मौजूद थे।

बालू लदे ट्रैक्टर के ट्रॉली से दबकर चालक की दर्दनाक मौत

आरा : बबुरा कोईलवर फोरलेन पथ पर कोल्हरामपुर बाजार के समीप बालू लदे एक ट्रैक्टर की हाइड्रो्लिक ट्रॉली से दबकर चालक की मौत हो गई। इस दौरान बड़हरा पुलिस व कोईलवर पुलिस के सीमा विवाद को लेकर सड़क के डिवाइडर के समीप चालक की शव घंटों सड़क मार्ग पर पड़ा रहा। लोगों के हंगामे के बाद कोईलवर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया।

सूत्रों के मुताबिक चालक बीचो बीच सड़क मार्ग पर खड़ा कर बालू लदे ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक ट्राली मे ग्रीस डाल रिपेयरिंग कर रहा था। इस बीच बालू लदे हाइड्रोलिक ट्राली चालक के उपर जा गिरा। इसके बाद ट्राली चालक के मुंह व सिर पर गिर गया। इसके बाद चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मृत ट्रैक्टर चालक सारण जिले के मांझी थाना के गोरी बलुआ गांव के योगेंद्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र ट्रैक्टर चालक राजू यादव बताया जाता है।

फर्जी परिवहन अधिकारी बन ट्रक चालकों से बसूली करते आठ लोग हुए गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर थानान्तर्गत सकड्डी के समीप देर रात बालू लोड ट्रकों से फर्जी परिवहन पदाधिकरी बनकर अवैध वसूली कर रहे आठ सदस्यों को पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा। पकड़े गए सदस्यों के पास से ट्रकों से वसूली के 41,520 रुपये नकद, तीन लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है।

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि इस आरा ब्लॉक रोड निवासी प्रिंस कुमार सिन्हा, रोहित कुमार सिंह, विधा पाड़ा, सदर कोतवाली थाना, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश निवासी चिरंजवी कुमार सिंह, कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी, नितेश कुमार, नंदा कुमार, विवेक कुमार सिंह, रोहतास के नटवार निवासी विवेक कुमार ओझा, शिवपुर गड़हनी निवासी प्रकाश रंजन को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में ने रंगदारी व चोरी का मामला दर्ज किया है। एक आरोपी यूपी व एक रोहतास का है। फरार एक आरोपी भीम सिंह की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

राजद नेता की हत्या के खिलाफ प्रशासन का पुतला फूंका

आरा : राजद नेता की हत्या विरोध में अखिल भारतीय यादव महासभा ने सकल सिंह भोजपुरिया के नेतृत्व में नवादा चौक पर जिला प्रशासन का पुतला फूंका ग। उन्होंने कहा की जिले मे बढ़ रहे अपराध की घटना ने साबित कर दिया है की जिले मे कानून नाम का कोई चीज नहीं है। जिला प्रशासन सरकार को बदनाम करवा रही है। उन्होंने घटना की जांच किसी स्वतन्त्र एजेंसी से कराने, आरोपितों को शीघ्र गिफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाने, मृतक के आश्रित को दस लाख नगद और सरकारी नौकरी देने की मांग की।

अंत में मृत युवा नेता की आत्मा के शांति के लिय दो मिनट का मौन धारण किया गया। पुतला दहन में सत्य नारायण यादव, सुदर्शन यादव, हरेंद्र यादव, अशोक यादव, मंटू यादव, सुरेश यादव, रामजी यादव, परशुराम यादव, भुनेश्वर यादव, सुभाष यादव, पप्पू यादव, राघवेन्द्र यादव, प्रकाश यादव, जय प्रकाश यादव, मुकेश यादव और बीरेंद्र यादव थे।.

दूसरी तरफ राजद भोजपुर जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने कहा है कि पूरे बिहार में डबल इंजन वाली सरकार का लॉ एंड ऑर्डर पर कंट्रोल नहीं है। अपराधी बेलगाम हो गये हैं। आये दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कहा कि भोजपुर जिले में बीते महज 72 घंटे के अंदर दर्जन भर से ज्यादा गोलीबारी और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया और जिला प्रशासन मूक दर्शक बनी हुआ है। जिला अध्यक्ष भोजपुर एसपी से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनायें प्रकट की हैं।

सदर अस्पताल में मृतक राजद नेता के परिजनों से आरा संसदीय क्षेत्र से भाकपा माले के पूर्व प्रत्याशी राजू यादव, भाजपा नेता व अगिआंव के पूर्व विधायक शिवेश कुमार, राजद नेता राम सकल सिंह भोजपुरिया, भीम यादव आदि सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात किए। रवि यादव की हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन और रिश्तेदार भी किसी से विवाद या दुश्मनी से इनकार कर रहे हैं।

हालांकि हत्या के बाद युवा नेता का मोबाइल गायब होने से किसी गहरी दुश्मनी की आशंका जतायी जा रही है। ऐसे में पुलिस मोबाइल की खोज रही है। इसके लिये युवा नेता के मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है। यह जानने का प्रयास कर रही है कि बुधवार की शाम उसके मोबाइल से किसने बात की थी। हत्या की जांच में जुटी पुलिस का मानना है कि मोबाइल से हत्या का राज खुल सकता है।

बता दें कि युवा नेता का मोबाइल गायब है। इधर, युवा नेता के साढू़ व राजद नेता अविनाश राव का कहना है कि रवि यादव जब देर शाम तक चर नहीं लौटे तो परिजन बेचैन होने लगे। उसे लेकर उनके मोबाइल पर कॉल की गयी। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो सकी। कुछ देर उनके मोबाइल से कॉल आयी। तब भी बात नहीं हो सकी। तीसरी बार उनके मोबाइल पर कॉल की गयी, तो किसी अन्य व्यक्ति से बात हुई। उसकी बात से अनहोनी की आशंका होने लगी।

गांजा तस्करी में बाप-बेटे गिरफ्तार, नकदी और गांजा बरामद

आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थानान्तर्गत नगरी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने गांजा तस्करी में बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के घर से 25 किलो गांजा, करीब डेढ़ लाख रुपये, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक अपाची बाइक और पांच पीस चीलम बरामद किया गया है। पकड़े गये तस्करों में नगरी गांव निवासी कमलेश पांडेय और उनके पुत्र सुशील पांडेय उर्फ निशांत पांडेय हैं।

पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने बताया कि नगरी गांव निवासी कमलेश पांडेय के घर गांजा की बिक्री की सूचना मिली। उस आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर कमलेश पांडेय के घर छापेमारी की। तब उनके घर से 25 किलो गांजा, एक लाख 45 हजार रुपये, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक अपाची बाइक और मिट्टी के पांच चीलम बरामद किये गये।

उसके बाद बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार बरामद रुपये भी गांजा तस्करी के बताये जा रहे हैं। पुलिस दोनों से तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। विदित हो कि नगरी गांव में पूर्व में गांजा तस्करी को लेकर छापेमारी होती रही है। पूर्व में गांजा तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

लक्ष्मी भगवान के साथ ही रहती हैं : आचार्य भारतभूषण

आरा : श्रीसीतारामविवाह महोत्सव के अवसर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के आठवें दिन आचार्य डॉ. भारतभूषण जी महाराज ने कहा कि रुक्मिणी महालक्ष्मी हैं। वे भगवान की सेवा में ही रहती हैं। उन्होंने कहा कि बड़े बड़े त्यागी फक्कड़ संतों की सेवा में धनी लोग लगे रहते हैं क्योंकि संत श्रीमन्नारायण की उपासना करते हैं। नारायणपरायण महापुरुषों पर जगदंबा लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं।

भगवान से विमुख होकर लक्ष्मी की प्राप्ति करने वाले भारी विपत्तियों में पड़ जाते हैं। आचार्य ने कहा कि कंस जीव और उसका धर्मविमुख जीवन है जिसका उद्धार भगवान श्रीकृष्ण ने किया। कंस दुःख है और कृष्ण परमानन्द। श्रीकृष्ण का भजन कर ही जीवन के दुःखों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रुक्मिणी जी बालिका हैं किन्तु भगवान के उत्तम गुणों को सुनती हैं। बचपन से ही रामायण-भागवत सुननी चाहिए। पहले हृदय में भगवान का यश पहुँचता है बाद में वे स्वयं प्राप्त हो जाते हैं।

वन का अमृत मानवता का आधार है गीता :

गीता जयंती के अवसर पर श्रीसनातनशक्तिपीठ संस्थानम् के तत्त्वावधान में महावीर स्थान रमना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरम्भ में संस्थान के सदस्यों और आम लोगों द्वारा सामूहिक गीता पाठ किया गया। इसके बाद हुयी संगोष्ठी में वक्ताओं ने गीता की महिमा पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आचार्य डॉ. भारतभूषण पाण्डेय ने कहा कि सृष्टि के आरम्भ से ही संसार को चलाने का भगवान ने जो योग दिया है।

वह श्रीमद्भगवद्गीता है। भगवान ने इसे व्यासगद्दी-शिक्षातंत्र और राजगद्दी-रक्षातंत्र के द्वारा जनसाधारण को सुलभ कराया। कालक्रम से उपरोक्त तंत्रों में विकृति आ जाने से भगवान ने महाभारत के युद्ध में अर्जुन को माध्यम बनाकर गीताज्ञान को पुनर्प्रकाशित किया।

आचार्य ने कहा कि सभी उपनिषदों का सारतत्त्व गीता के रूप में प्रकट है जो मानव को नीति, धर्म, पुरुषार्थ का विज्ञान प्रदान करता है तथा अमृत के रूप में उसके जीवन को संबल देता है। उन्होंने कहा कि यह विश्व को भारतीय मनीषा का सर्वोत्कृष्ट अवदान तथा विश्व कल्याण का परम सोपान है। अध्यक्षीय उद्बोधन में महंत रामकिंकर दास जी महाराज ने कहा कि भारतीय दार्शनिकों, संतों, पूर्वाचार्यों से लेकर पाश्चात्य विद्वानों और वैज्ञानिकों ने गीता की महिमा गायी है। यह भगवान की साक्षात वाणी है और प्राणी मात्र के कल्याण का आधार।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट