चोरों का आतंक, एक साथ 5 दुकानों के ताले टूटने पर पुलिस गश्त पर सवालिया निशान
नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के तिलैया रेलवे जंक्शन के समीप अज्ञात चोरों ने एक साथ 5 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकानों के दरवाजे तोड़कर नकदी समेत लाखों के सामानों की चोरी कर ली । चोरी की इस बङी घटना के बाद व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।
दुकानदार विपिन कुमार, चन्दन कुमार, सीताराम कुमार, बब्लू प्रसाद और रमेश ने बताया कि उनलोगों की ओर से अपना-अपना किराना दुकान रात में 8 बजे बंद कर दिया। इसके बाद वो सभी घर चले गए। सुबह कुछ लोगों की ओर से सूचना मिली कि उनके दुकानों के दरवाजे टूटे हुए हैं और सामान नहीं है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने देखा कि लाखों का सामान गायब है।पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। दुकानदारों के मुताबिक लगभग दो लाख रुपए की चोरी बताई जा रही है। हालाकि दुकानदार चोरी का पूरा आंकलन करने में जुटे हैं। इस बीच पुलिस ने भी मौके का मुआयना किया है।
पुलिस गश्त पर उठे सवाल स्थानीय लोगों एवं व्यवसायियों ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में सही से गश्त नहीं करती है, जिसका फायदा ठंड में चोर आए दिन उठाते रहते हैं। लोगों का कहना है कि हिसुआ पुलिस थाना होने के बावजूद गश्त में ढिलाई बरती जाती है।
125 किलोग्राम कच्चा व एक किलोग्राम सूखा गांजा बरामद, दो गिरफ्तार एक फरार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने गंगटा गांव में छापामारी कर भारी मात्रा में कच्चा व सूखा गांजा बरामद किया है ।इस क्रम में दो को गिरफ्तार किया गया जबकि एक फरार होने में सफल रहा । इस बावत ड्रग निकोटिव ऐक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि गंगटा गांव में व्यापक पैमाने पर गांजे की खेती व व्यापार किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि मुन्ना कुमार वर्मा, सहरोज अख्तर, अजय कुमार व पुलिस बलों के साथ गांव की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी।
इस क्रम में चुन्नु उर्फ चुनुर सिंह पिता स्व कारू सिंह, पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह पिता अरूण सिंह के घर के आगे लगे तैयार कच्चे गांजे करीब 125 किलोग्राम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार होने में सफल रहा। घर की तलाशी के क्रम में चुन्नु सिंह के घर से एक किलोग्राम सूखा गांजा बरामद किया गया। इस बावत अनि मुन्ना कुमार वर्मा के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। फरार की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं। बता दें इसके पूर्व कुहिला, कुलना समेत कई गांवों से गांजा का पौधा बरामद किया जा चुका है ।
शांति मिशन वर्ल्ड कप क्रिकेट का शुभारंभ
नवादा : क्रिसमस डे के मौके पर हर साल की भांति नारदी गंज प्रखंड के पेश पंचायत की त पेश गाँव में शांति मिशन वर्ल्ड कप क्रिकेट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समाजसेवी रवि चौधरी ने किया।
पहला मैच नूरसराय व दलेल पुर के बीच खेला गया जो काफी दिलचस्प रहा। 16 ओवर के मैच में नूरसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी कर 185 रन बनाया तो दलेलपुर की टीम ने 16 ओवर में 168 रन बनाकर सिमट गयी ।महज 18 रन से दलेलपुर की टीम को नूरसराय की टीम ने हरा दिया।आयोजन कर्ता के रूप में मुन्ना भाई, राजा, बबलु यादव, धर्मेंद्र कुमार रवि यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
विभिन्न काण्डों में संलिप्त पांच आरोपी गिरफ्तार
नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के डीह रजौली,भूपतपुर एवं हरदिया गांव से फरार चल रहे पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि 2 नवम्बर को दर्ज काण्ड संख्या 510/20 के आवेदक भूपतपुर निवासी चन्देश्वर राजवंशी के पुत्र प्रमोद राजवंशी ने मारपीट के मामले में कुल दस आरोपियों में दो आरोपी स्व बिशो राजवंशी के पुत्र गिरानी राजवंशी एवं राजो राजवंशी के पुत्र बीरेश राजवंशी को गुप्त सूचना के आलोक में गुरुवार की रात्रि लगभग 10 बजे एसआई संजय कुमार सिन्हा ने आरोपी के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
थाना काण्ड संख्या 586/20 में आरोपित तीन शराब कारोबारी में से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि शेष रहे दो शराब कारोबारी को गुप्त सूचना के आलोक में आरोपी के घर पर रात्रि लगभग 2 बजे एसआई गणेश प्रसाद मण्डल ने छापेमारी कर डीह रजौली निवासी स्व कलेश्वर चौधरी के पुत्र नेपाली चौधरी एवं स्व बद्री चौधरी के पुत्र सारो चौधरी को गिरफ्तार किया।
काण्ड संख्या 182/17 में दो वर्षों से फरार चल रहे मारपीट के आरोपी को गुप्त सूचना के आलोक में घर से छापेमारी कर आरोपी हरदिया सेक्टर ए निवासी स्व बुलक यादव के पुत्र गोविंद यादव को गुरुवार की देर रात्रि गिरफ्तार किया।सभी पांच गिरफ्तार नामजद अभियुक्तों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
नाबार्ड एवं मविस द्वारा दिया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरुआ गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को नाबार्ड एवं महिला विकास समिति रजौली द्वारा जलवायु परिवर्तन अनुकूलन कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में 6 गांवों से आए किसानों को प्रशिक्षक कृषि विभाग रजौली से आए अमरेंद्र भारती, निलेश कुमार, मनोज कुमार ने किसानों को बताया कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए। प्लास्टिक का उपयोग करने से देश की मिट्टी पानी और हवा प्रदूषित हो रही है। प्रत्येक दिन हजारों टन की मात्रा में घरेलू कचरे के रूप में प्लास्टिक के अवशेष फेंके जा रहे हैं।
जिसके कारण प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि लाख पाबंदियों के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं मिल पा रहा है। भारत में अपशिष्ट प्रबंधन के संबंधित वैधानिक प्रावधान वर्तमान में तृणमूल अपने विकास उन्मुख अवस्था में है।ऐसे में हम सभी को प्लास्टिक का उपयोग वर्जित कर देना चाहिए ताकि हमारा पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत बना रहे।
महिला विकास समिति रजौली इकाई के सचिव लीला कुमारी ने कहा कि समस्या का समाधान सिर्फ कानून बनाने से नहीं होगा । इसके लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा। प्लास्टिक से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण से सिर्फ मानव ही नहीं बल्कि कृषि एवं जानवरों पढ़े भी बढ़ रहा है। जानवर गलती से प्लास्टिक चमार जाते हैं तो यह पेट में जाकर गलता नहीं है बल्कि जमा हो जाता है जिससे जानवर की असमय मृत्यु हो जाती है। प्रशिक्षण के मौके पर कुम्हरुआ चपहेल,झिझो,डुमरकोल, सबलपुर,पहवाचक आदि गांवों के ग्रामीणों के अलावा कार्यकर्ता के रूप में शंकर दयाल पंकज कुमार सूरज कुमार ममता कुमारी बेबी कुमारी आदि उपस्थित थे।
32 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के चिलौंगिया गांव के एक घर में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापामारी कर 32 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि उत्पाद अधिकारियों को चिलौंगिया गांव में अंग्रेजी शराब के भंडारण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में 32 बोतल राॅयल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद किया। इसके साथ ही मौके पर धंधेबाज को गिरफ्तार किया ।
शारदा अभ्रक माइंस में छापा, जेसीबी जब्त,धंधेबाज फरार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत की चटकरी गांव स्थित शारदा माइंस पर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त छापेमारी में एक जेसीबी मशीन को जप्त किया गया। डीएफओ नवादा अवधेश कुमार ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शारदा माइंस पर चार जेसीबी मशीन के माध्यम से अवैध खनन किया जा रहा है।
सूचना के आलोक में डीएफओ ने एसडीओ रजौली चन्द्रशेखर आजाद, डीएसपी रजौली संजय कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी रजौली अनिल प्रसाद, थानाध्यक्ष रजौली दरबारी चौधरी के साथ एसटीएफ बल एवं वनकर्मियों रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद,वनपाल वीरेंद्र पाठक,प्रभारी वनपाल अभिषेक मिश्रा,वनरक्षी ऋषि कुमार,कुणाल कुमार,राजू कुमार,विक्रम कुमार एवं अन्य की एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा शारदा माइंस में छापेमारी की गई।
हालांकि खनन माफियाओं को इसकी भनक प्रशासन के स्थल पर पहुंचने से पूर्व लग जाने के कारण तीन जेसीबी मशीन मौके से हटा दिया गया। वहीं एक जेसीबी मशीन को जप्त किया गया। जप्त जेसीबी मशीन का चालक प्रशासन को देखकर गाड़ी लगाकर भाग गया। सभी जेसीबी मालिकों एवं अभ्रक माफियाओं के बारे पता लगाया जा रहा है। जल्द ही अवैध खनन कार्य में संलिप्त सभी दोषियों पर वन अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रजौली पूर्वी वन क्षेत्र के वनपाल वीरेंद्र पाठक ने बताया कि अवैध खनन कार्य डोमचांच थाना निवासी प्रदीप यादव के साथ संलिप्त लोगों का नाम पता लगाकर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। आशंका जताई जा रही है कि अवैध खनन कार्य में सवैयाटांड़ मुखिया प्रदीप साव भी प्रदीप यादव के साथ अभ्रक के कारोबार में संलिप्त हैं।
बता देें कि वन विभाग द्वारा एक माह पूर्व दर्ज कराए गए प्राथमिकी रजौली थाना कांड संख्या 562/20 में सवैयाटांड़ मुखिया को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। एक दिन पूर्व ही मुखिया की पत्नी ने पति को फर्जी तरीके से फंसाने की शिकायत करते हुए दोषमुक्त करने की मांग की थी। मुखिया भी पूर्व में ऐसी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर चुके हैं।
क्रिसमस पर आम लोगों के लिए इस बार नहीं खुला चर्च,बच्चे गिफ्ट रहे बंचित
नवादा : जिले के विभिन्न हिस्से में कोविड का अनुपालन करते हुए क्रिसमस का त्यौहार उल्लास के साथ मना। कोरोना के कारण गरीब बच्चों को सांता क्लाज़ का गिफ्ट से बंचित रहना पङा।आम लोगों को चर्च में प्रवेश की अनुमति नहीं होने से देर रात तक गुलजार रहने वाले चर्च में सन्नाटा छाया रहा। इसाईयों ने प्रभु यीशु का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।
नवादा नगर के गया रोड स्थित गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। चर्च के अंदर खास तौर पर सजावट की गई थी और गोशाला का निर्माण किया गया था। इसाई धर्मावलंबियों ने अपनी धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रार्थना की और कैंडल जलाए। प्रभु यीशु से कोरोना महामारी को दूर करने के लिए प्रार्थना की। फादर सेबास्टिन ने लोगों को क्रिसमस और नए साल की बधाईयां दी।
आम लोगों को इसबार कैथोलिक चर्च में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। सिर्फ ईसाई धर्म के लोगों को ही गिरजाघर के अंदर जाने की अनुमति थी। विशेष प्रार्थना में शारीरिक दूरी का पालन किया गया, सामूहिक कैंडल नहीं जलाए गए।चर्च के प्रवेश द्वार पर अंदर जाने की पाबंदी से संबंधित बैनर लगा हुआ था। हालांकि कई लोग बगैर सूचना के चर्च पहुंच गए थे। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। लेकिन पूर्व से निर्धारित पाबंदी के चलते उन्हें मायूसी हाथ लगी। क्रिसमस के अवसर पर गिरजाघर में शहरवासियों की काफी भीड़ जुटती थी। मेला सा नजारा रहता था। लेकिन काेरोना ने लोगों के उत्साह पर पानी फेर दिया।
गुलनी चर्च में भी धूमधाम से मना क्रिसमस डे:-
जिले के पकरीबरावां प्रखंड के गुलनी चर्च में धूमधाम से क्रिसमस पर्व मनाया गया। चर्च में यीशु के जन्मदिन पर प्रार्थना हुईं। चर्च में बाइबल पढ़ने के साथ ही लोगों को विशेष संदेश भी दिए गए। मौके पर बड़ों से लेकर बच्चे तक पूरे उत्साह में थे। प्रभु का जन्म होते ही उत्साह देखते बन रहा था। साथ ही प्रभु यीशु के प्रेम के संदेश से लोगों को अवगत कराते हुए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील की गई। प्रभु का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। मोमबत्तियां जलाकर लोगों ने रोशनी की।
गिरजाघर में बहुत ही सुंदर तरीके से कुमकुम आदि से क्रिसमस ट्री सजाया गया था। चर्च के बाहर बनाए गए सुंदर गोशाला में यीशु का जन्म हुआ। फादर ने अपने संबोधन में सभी को प्रेम व शांति का संदेशवाहक बनने के लिए प्रेरित किया। पकरीबरावां बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार एवं स्थानीय लोगों ने कैंडल जलाकर व केक काटकर प्रभु यीशु का जन्म दिन मनाया।
शराब धंधेबाजों के साथ शराबी गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बरेव गांव में छापामारी कर शराब की बिक्री कर रहे शराबी को गिरफ्तार किया। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाजों के साथ शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया बरेव गांव में कुछ लोगों द्वारा शराब की बिक्री व शराब पीने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि शहरोज व अजय कुमार को छापामारी की जिम्मेदारी सौंपी गई । दोनों ने पुलिस बल के सहयोग से छापामारी कर बधार में शराब की बिक्री करते दुखन मांझी व सुनिल मांझी को दो लीटर महुआ के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
मौके पर शराब पी रहे पिंटू मालाकार व विनत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बावत दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
घर पर गोलीबारी से दहशत, जांच में जुटी पुलिस
नवादा : जिले के नरहट प्रखंड मुख्यालय बाजार के मल्लिक टोला मुहल्ले में देर रात अंसारी खातुन के घर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया । हालांकि गोलीबारी की घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ लेकिन मुहल्ले में दहशत का माहौल है । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है । पुलिस घटनास्थल से खाली कारतूस के खोखे बरामद किए हैं । इस बावत थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी कीगिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है ।
अंसारी खातुन का आरोप है कि रात्रि करीब दस बजे जब वे परिवार के साथ सोने की तैयारी कर रही थी अचानक दरवाजे पर गोलीबारी आरंभ हो गयी। खिड़की से झांकने पर देखा मो नाजिश व मो सोहैल समेत कई लोग घर को निशाना बना गोलीबारी कर रहे हैं। तत्काल मोबाइल पर सूचना थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा को दी।
पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी आरोपी फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने दरवाजे के बाहर खाली कारतूस के दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि अंसारी खातुन के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । घटना के बाद मुहल्ले में दहशत का माहौल है ।
बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जवेरात समेत 1लाख 60 हजार रुपये लेकर चंपत
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोनावां में चोरों ने बंद घर में चोरी की बङी घटना को अंजाम दिया है। लाखों रूपये मूल्य के जेबरात समेत एक लाख 20 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है ।
बताया जाता है कि प्रॉपर्टी डीलर नवलेश कुमार सिंह परिवार के साथ घर को बंद कर अपने पैतृक घर काशीचक प्रखंड क्षेत्र के रेवार गये थे। मौका मिलते ही चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बना डाला। बता दें इसके पूर्व गुरूवार की देर रात हसुआ रेलवे जंक्शन के पास चोरों ने पांच दुकानों से लाखों की नकदी समेत सामानों की चोरी का पर्दाफाश हुआ भी नहीं कि दूसरी बङी घटना को अंजाम दिया गया है ।
66वीं संयुक्त (प्रा0) प्रतियोगिता परीक्षा परीक्षा को ले दिया निर्देश
नवादा : शनिवार को डीआरडीए सभागार में 66वीं संयुक्त (प्रा0) प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में ब्रीफिंग आयोजित की गयी। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित छात्र/छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। छात्र/छात्रा कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा सेनिटाइजर का उपयोग करना अति आवयक है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, बाई-फाई, इलेक्ट्रॉनिक पेन इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा दिनांक 27.12.2020 को 12ः00 बजे मध्याह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक एक पाली में सम्पन्न की जायेगी। परीक्षा के लिए सहायक परीक्षा संयोजक अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह हैं। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिवद्ध है।
रोजगार मेला का आयोजन 30 को
नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-30.12.2020 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
कैम्प में सेक्यूरिटि सर्विसेज, नालंदा की कम्पनी भाग ले रही है, जिनमें सेक्युरिटि- 20 पद के लिए योग्यता 8वां एवं इससे उच्च शैक्षणिक, उम्र, 18 से 40 वर्ष, वेतन, 7500 से 9000, ड्राईवर- 05 पद के लिए योग्यता 8वां से मैट्रिक, उम्र, 18 से 50 वर्ष, वेतन, 9000 से 15000, कम्पयूटर ऑपरेटर- 04 पद के लिए योग्यता इन्टर एवं इससे उच्च शैक्षणिक, उम्र, 18 से 40 वर्ष, वेतन, 8500 से 14000, हाउस किंपिग- 06 पद के लिए योग्यता नन मैंट्रिक , उम्र, 18 से 35 वर्ष, वेतन, 6500 से 7800 के साथ पी0एफ0, ई0एस0आई0, रहने की सुविधा। कार्य स्थल बिहारारीफ।
इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही शोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन ( सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।
रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है, वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही है। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।
पूर्व मंत्री ने दी मृतात्मा को श्रद्धांजलि
नवादा : शनिवार को अवनीष कुमार के माता का देहान्त उपरान्त माननीय पूर्व मंत्री श्रवण कुमार नवादा सदर प्रखंड के ग्राम-ओढ़नपुर पंहुचकर उनके दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईवर से प्राथर्ना की एवं उनके परिवार को सान्तवना दिया।
इस दुःखद समय पर जिला परिषद प्रतिनिधि गौतम कपूर, प्रमुख प्रतिनिधि विनय जी, मुखिया विनोद सिंह, ग्रामीण निरंजन प्रसाद सिंह, बिहारी प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।