25 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद इस्तेमाल मे लाया जा रहा प्लास्टिक

नवादा : जिले के हसुआ नगर पंचायत क्षेत्र में प्लास्टिक का इस्तेमाल धडल्ले से हो रहा है जबकि बिहार सरकार ने प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा हैं। प्रतिबंध के बावजूद नप क्षेत्र में प्लास्टिक का इस्तेमाल बङे पैमाने पर होता है प्रशासन ऑखे मूँदे बैठी है।

समाज सेवी मनोज कुमार मंडल ने बताया कि प्लास्टिक न तो सड़ता है और न यह लगता ही है। इसके जलाने से वायुमंडल में जहरीली गैस फैलता है। विषैली गैस का वायुमंडल में मिलने से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है।

swatva

पर्यावरण प्रदूषण का ही परिणाम है कि कभी अनावृष्टि तो कभी अनावृष्टि होती है तथा प्रतिवर्ष वायुमंडल के तापमान में भी वृद्धि हो रही है, प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक खेतो में पङने से खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाता है। नाली में प्लास्टिक जाने पर प्लास्टिक नाली को जाम कर देता है। आरम्भ में जब प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा था तो कुछ दिनो तक तो स्थिति ठीक-ठाक रहा। लेकिन धीरे-धीरे प्रशासन की लापरवाही से नप क्षेत्र में प्लास्टिक का प्रचलन बङे पैमाने पर होने लगा।

इस संदर्भ में नप कार्यालय से जानकारी मिला कि छापामारी अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन को लिखा गया है। पुलिस बल उपलब्ध होते ही छापामारी अभियान चलाया जायेगा।

तपसीपुर से स्कॉर्पियो की लूट, ड्राइवर को वारिसलीगंज में छोड़ा

धमौल पुलिस कर रही मामले की जांच

नवादा : जिले के नवादा-जमुई स्टेट हाईवे से एक स्कॉर्पियो लूट का मामला सामने आ रहा है। घटना बुधवार की रात्रि करीब साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है, जहां धमौल ओपी क्षेत्र के तपसीपुर गांव के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है।

स्कॉर्पियो लूटने के बाद अपराधी वाहन समेत ड्राइवर को वारिसलीगंज की ओर ले गए और ड्राइवर को वारिसलीगंज के दरियापुर के समीप छोड़ वाहन ले भागे। स्थानीय लोगों के सहयोग से ड्राइवर ने वारिसलीगंज पुलिस से संपर्क साधा। इस बीच पुलिस उसे अपने साथ ले जाकर पकरीबरावां थाना की पुलिस को सौंप दिया।

वाहन मालिक चंद्रदीप थाना क्षेत्र के ऐटाबांध निवासी मनोज पासवान ने बताया कि ड्राइवर अलीगंज निवासी काशी साव के पुत्र शिव प्रसाद वाहन JH12K0598 लेकर उनके भाई को सासाराम छोड़ने गया था। सासाराम से बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे वापस आने के लिए निकल गया। संध्या 6 बजे उसने गया में होने की बात बताई। संध्या 9 बजे जब उसके मोबाइल पर कॉल किया गया तो ड्राइवर का मोबाइल स्विच ऑफ आया। इसी बीच लगभग 10 बजे ड्राइवर ने दूसरे के मोबाइल से कॉल कर तपसीपुर में वाहन लूट की बात कही। साथ ही खुद को वारिसलीगंज में होना बताया। इधर, धमौल पुलिस ने मामलें को संदेहास्पद बताया है। ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

ड्राइवर के नाम पर ही थी स्कॉर्पियो-

पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर वाहन मालिक मनोज पासवान ने बताया कि उसने ड्राइवर शिव प्रसाद से ही स्कॉर्पियो खरीदी थी। फिलहाल वाहन शिव प्रसाद के नाम से ही था और उसने उसे ही ड्राइवर के रूप में रखा था।

जानकारी के अनुसार ड्राइवर शिव प्रसाद का रिकॉर्ड खराब रहा है। इससे पूर्व भी उसके साथ ऐसी कथित घटना घट चुकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जन आंदोलन की मशाल जुलूस के साथ शुरुआत

थानाध्यक्ष सहित 4 एसआई को निलंबन की उठी मांग

नवादा : जिले के पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम समेत थाने में पदस्थापित एसआई बिनोद कुमार, प्रशिक्षु एसआई नीलेश सिंह, मनीष कुमार एवं नवनीत पाठक के विरुद्ध स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने जन आंदोलन छेड़ दी है।

इसी कड़ी में गुरुवार को जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने इन पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध मशाल जुलूस निकाल विरोध जताया। साथ ही थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारियों के निलंबित करने की मांग के साथ ही उनके विरुद्ध नारे लगाए।

मशाल जुलूस पकरीबरावां दक्षिणी पंचायत भवन से निकलकर पकरीबरावां बाजार में वारिसलीगंज मोड़ होते हुए एसडीपीओ कार्यालय तक गई, जहां एसडीपीओ कार्यालय के पास थानाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। इस बीच जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों का एक शिष्टमंडल पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा से मिलकर पकरीबरावां थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारियों के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से एसडीपीओ से इन पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। कहा गया कि अगर इन पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आगामी 28 दिसंबर को एसडीपीओ कार्यालय के पास आमरण अनशन किया जाएगा।

मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मनोज साव, उप प्रमुख दिनेश सिंह, पकरीबरावां उत्तरी पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण चौहान, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह, पूर्व उप प्रमुख मनोज यादव, सुबेलाल चौहान, राजकुमार निराला, समाजसेवी पंकज सिंह, राजद नेता संजय यादव, चंदन कुमार, दीपक कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

बता दें कि पकरीबरावां पुलिस द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों से अभद्र व्यवहार करने, वाहन जांच के दौरान प्रशिक्षु एसआई द्वारा गाली-गलौज एवं मारपीट करने, लोगों को झूठे मुकदमें में फंसाने आदि से त्रस्त होकर जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने इनके विरुद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। शुरुआत मशाल जुलूस से कर दी गई है।

डॉ. अविनाश अटल अवार्ड से हुए सम्मानित

लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में दिया सम्मान

• विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मिला सम्मान

• गोवा के एनसीपोआर में वैज्ञानिक के रूप में दे रहे हैं सेवा

• विगत सालों में कई अन्य प्रतिष्ठित सम्मान से हो चुके हैं साम्मानित

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखण्ड निवासी डॉ. अविनाश कुमार ने फ़िर अपनी प्रतिभा से अपने क्षेत्र को गौरवान्ति किया है। गुरुवार को लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी ने डॉ. अविनाश को दिल्ली के विज्ञान भवन में सातवें अटल अवार्ड से सम्मानित किया। यह अवार्ड डॉ. अविनाश को विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया।

कई क्षेत्रों के लोगों को मिलता है अवार्ड: –

अटल अवार्ड कई क्षेत्रों के लोगों को प्रदान किया जाता है। सातवें अटल अवार्ड में डॉ. अविनाश कुमार सहित देश के अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को भी दी गयी है। यह अवार्ड कुल 19 लोगो को प्रदान किया गया, जिसमें आर्ट एवं कल्चर, संगीत, राजनीती, डिफेंस, शिक्षा, पोएट्री, स्वास्थ्य एवं मीडिया जैसे क्षेत्र को शामिल किया गया।

सम्मान से अनुसंधान जारी रखने में मिलेगा सहयोग :-

सातवें अटल अवार्ड से सम्मानित होने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि यह सम्मान उन्हें अपने अनुसंधान को इसी तरह आगे जारी रखने में भी सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में उनके परिवार के साथ हिसुआ के तमाम लोगों का सहयोग एवं आशीर्वाद शामिल रहा है।

ऐसी सफ़लता देखकर होता है गर्व: –

डॉ. अविनाश के पिता डॉ. अमरनाथ राव ने अपने बेटे को राष्ट्र स्तरीय सम्मान से सम्मानित होने के बाद खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह अपने पुत्र को ऐसे ही आगे भी अपने परिवार, समाज एवं प्रखण्ड का नाम रौशन करने की भगवान से प्रार्थना करते हैं। वहीं डॉ. अविनाश के बड़े भाई डॉ. शिशुपाल राव जो गोविंदपुर पीएचसी में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर कार्यरत हैं, उन्होंने भी अपने छोटे भाई को सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान से सिर्फ परिवार को ही गर्व महसूस नहीं होता बल्कि उनके क्षेत्र के अन्य लोगों को भी गर्व महसूस होता है। कोडरमा के डीवीसी यूनिट में अपनी सेवा दे रहे डॉ. अविनाश के चाचा शिवलोचन राव ने भी उनकी सफलता पर उनको बधाई दी है।

विगत सालों में कई अन्य प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुका है:

गोवा के नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओसियन रिसर्च, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ( भारत सरकार) में सीनियर पोलर साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। वर्ष 2020 में कोरिया पोलर रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा बेस्ट पोलर साइंटिस्ट का अवार्ड हासिल किया था। वर्ष 2019 में जापान में पोलर रिसर्च को लेकर देश का प्रतिनिधित्व कर देश का गौरव बढ़ाया। वहीँ वर्ष 2018 में कार्यशाला दाबोस, स्वीटजरलैंड में पोलर रिसर्च पर आयोजित वैश्विक कार्यशाला में सम्मलित होकर अपने अनुसंधान का लोहा मनवाया। साथ ही वर्ष 2017 में पोलर रिसर्च को लेकर दक्षिण कोरिया का दौरा किया, जहाँ उन्हें यंग रिसर्चर सम्मान से सम्मानित किया गया. वर्ष 2015-16 में अफ्रीका का दौरा करते हुए अंटार्कटिक महासागर में 4 महीने से अधिक पोलर रिसर्च पर कार्य किया। उनका रिसर्च अनुसंधान 50 से ज्यादा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित में भी हुआ है।

डॉक्टर दुर्गापुर में और क्लीनिक नवादा जेल रोड में, हुआ सील

नवादा : जिले में एक ऐसा अजूबा क्लीनिक देखने को मिला है जो संचालित तो है नवादा में लेकिन डॉक्टर रहते हैं दुर्गापुर में। रेड हुआ तो यह सब सामने आया। रेडिंग टीम भी भौंचक रह गई। क्लीनिक को सील कर दिया गया है। वहां भर्ती मरीजों को सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस क्लीनिक में बहला-फुसला कर मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है।बात हो रही नगर के जेल रोड में संचालित संकल्प क्लीनिक का।

गुरुवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम इस क्लीनिक पर रेड की थी। रेड में यह बात सामने आया कि सदर अस्पताल से तीन प्रसूताओं को क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। उनसे मोटी रकम ऐठे जा रहे हैं।

रेडिंग टीम में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. अशोक कुमार सहित नगर थाना की पुलिस शामिल थी।

कैसे हुआ रेड:-

– रेडिंग टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह को जानकारी मिली थी कि सदर अस्पताल से कुछ मरीजों को निजी नर्सिंग होम ले जाया गया है। जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई का आदेश जारी किया। दरअसल, तीन दिनों पहले नारदीगंज प्रखंड के रामे गांव निवासी कुमुद कुमार की पत्नी, पड़पा गांव निवासी राजू सिंह की पत्नी रित कुमारी और हिसुआ प्रखंड के कसियारा गांव निवासी नीतीश यादव की पत्नी रूक्मिणी देवी का प्रसव होना था।

उन महिलाओं को संबंधित प्रखंड के पीएचसी में दाखिल कराया गया। जहां सिजेरियन की बात कह वहां के चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। तीनों को 20 व 21 दिसंबर की तिथि में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान सदर अस्पताल में सक्रिय बिचौलियों की नजर उन पर पड़ी। तीनों के परिजनों को अस्पताल में कुव्यवस्था का हवाला देकर रोगियों को पुरानी जेल रोड स्थित संकल्प क्लीनिक में भर्ती करा दिया। जहां ऑपरेशन के बाद तीनों महिलाओं ने बच्चे को जन्म दी थी। रेड में तीनों मरीज क्लीनिक में मिली। हालांकि, छापेमारी के दौरान कोई चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी नहीं मिले।

झोला छाप डॉक्टर का है क्लीनिक:-

जो जानकारी छनकर सामने आई है उसके मुताबिक क्लीनिक का संचालन झोलाछाप अशोक प्रसाद कर रहा है। वही मरीजों का इलाज व ऑपरेशन करता है। दो आशा कार्यकर्ता पार्टनर बताई गई है। जो मरीजों को प्राइवेट क्लीनिक तक पहुंचाती है।

जांच टीम में शामिल जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया क्लीनिक का कोई बोर्ड नहीं लगा था। बाहर में डॉ. दीपक कुमार और डॉ. शिल्पा कुमारी के नाम का बोर्ड लगा था। डॉक्टर के पुर्जा पर रहे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया ताे उन्होंने खुद को दुर्गापुर में बताया। तीनों महिलाओं को सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है ।

इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने बांटे कंबल

नवाद : इनरव्हील क्लब की ओर से सदर प्रखंड क्षेत्र के गोनावां में कंबल वितरण किया गया। मौके पर पर दर्जनों गरीब-बेसहारों के बीच कंबल बांटे गए। नेतृत्व अध्यक्ष रीता दीक्षित व उपाध्यक्ष रेखा रानी ने की।

बताया गया कि जिले में धीरे-धीरे ठंड परवान पर है। जिससे गरीबों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

ऐसे में क्लब की महिलाओं ने एक छोटा सा प्रयास करते हुए कंबल का वितरण किया। लोगों से जरुरतमंदों की सेवा की अपील की गई। कहा गया कि ठंड से बचाने के लिए अपनी तरफ से प्रयास जारी रखें। लोगों की मदद से सुकून मिलता है। क्लब की महिलाएं समय-समय पर जरुरतमंदों के लिए कार्यक्रम का आयोजन करती रहेंगी। वैसे भी लोगों के दुख-दर्द में शामिल होती रहती हैं।

मौके पर माधुरी वर्णवाल, आशा देवी, रितु चंद्रा,अंजना सिन्हा, मंजू सिन्हा, सावित्री वर्णवाल, संध्या, कशिश सिन्हा आदि उपस्थित थे।

रोह को नवादा अनुमंडल में शामिल कराना पहली प्राथमिकता:- कामरान

नवादा : जिले के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मो. कामरान रोह प्रखंड क्षेत्र के बुद्ध स्मृति पार्क कुंजैला परिसर में स्वागत-अभिनंदन किया गया। वह भी अनोखे अंदाज में। उत्साही लोगों ने उन्हें उतने ही फूल की माला पहनाया जितने वोटों के अंतर से जीते थे। कुल 33 हजार 74 गेंदा व गुलाब से बनाई गई माला को लोगों ने विधायक को पहनाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंज पंचायत के पूर्व मुखिया अनिरूद्ध सिंह व संचालन अविनाश निराला ने किया।

अपने संबोधन में विधायक ने भावुक होकर कहा कि मुझे कुंज पंचायत के लोगों से हर वक्त सम्मान मिलता रहा है। जीत से गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता कितना उत्साहित और खुश है वह यहां मिले सम्मान से पता चलता है। उन्होंने चुनावी वायदों पर कायम रहने की बात कही। कहा कि जनता के चेहरे पर आई मुस्कान को मिटने नहीं दूंगा। जिन्हें भी कोई परेशानी हो बेझिझक हमसे मिलें। यथासंभव समस्या का समाधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी लोगों के हम विधायक हैं। उन्होंने रोह को नवादा अनुमंडल में शामिल कराने और शिक्षा में सुधार की दिशा में काम करने का आश्वासन दिया। स्कूली बच्चियां ईशा कुमारी, करिश्मा कुमारी, सेजल कुमारी, सुरुचि कुमारी, निक्की कुमारी ने उनके सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत की। लोकगायक धर्मेन्द्र-जितेन्द्र की जोड़ी ने भी उनके सम्मान में कई गीत गाकर आमलोगों का भी मनोरंजन किया। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, जिला पार्षद अनिरूद्ध सिंह, रीना कुशवाहा, उमाशंकर कुशवाहा, नरेन्द्र सिंह, गुड़ु मलिक, नीतीश राज ,, समाजसेवी आलोक रविदास, प्रगास राम, राजेश चौधरी, भरत महतो, नीतीश राज, राहुल कुमार उर्फ चुलबुल, विकास बघौर, राकेश रॉकी, पंकज कुमार वर्मा, नीतीश कुमार नीकू, नीरज कुमार, कौशल कुमार, सुबोध कुमार, दीपक कुमार आदि लोग मौजूद थे।

चोरों का आतंक, एक साथ 5 दुकानों के ताले टूटने पर पुलिस गश्त पर सवालिया निशान

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के तिलैया रेलवे जंक्शन के समीप अज्ञात चोरों ने एक साथ 5 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकानों के दरवाजे तोड़कर नकदी समेत लाखों के सामानों की चोरी कर ली । चोरी की इस बङी घटना के बाद व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।

दुकानदार विपिन कुमार, चन्दन कुमार, सीताराम कुमार, बब्लू प्रसाद और रमेश ने बताया कि उनलोगों की ओर से अपना-अपना किराना दुकान रात में 8 बजे बंद कर दिया। इसके बाद वो सभी घर चले गए। सुबह कुछ लोगों की ओर से सूचना मिली कि उनके दुकानों के दरवाजे टूटे हुए हैं और सामान नहीं है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने देखा कि लाखों का सामान गायब है।पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

दुकानदारों के मुताबिक लगभग दो लाख रुपए की चोरी बताई जा रही है। हालाकि दुकानदार चोरी का पूरा आंकलन करने में जुटे हैं। इस बीच पुलिस ने भी मौके का मुआयना किया है।

पुलिस गश्त पर उठे सवाल:

स्थानीय लोगों एवं व्यवसायियों ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में सही से गश्त नहीं करती है, जिसका फायदा ठंड में चोर आए दिन उठाते रहते हैं। लोगों का कहना है कि हिसुआ पुलिस थाना होने के बावजूद गश्त में ढिलाई बरती जाती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here