लूटा गया ट्रक धनबाद से बरामद, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांट मोड़ से लूटे गए ट्रक को पुलिस ने धनबाद से बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार ट्रक को धनबाद के झारखंड मोड़ से बरामद किया गया है। बता दें कि 17 दिसंबर की रात पटना-रांची पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांठ मोड़ पर अज्ञात अपराधियों ने ड्राइवर-खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया था।
घटना के बाबत ट्रक मालिक रांची (झारखंड) के धुर्वा निवासी दिलीप कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि हरनौत में सीमेंट अनलोड कर ट्रक वापस रांची लौट रहा था तभी इंडिगो कार से ओवरटेक कर अपराधियों ने खरांठ मोड़ पर ट्रक को रोका। इसके बाद हथियार के बल पर ड्राइवर व खलासी को अपने कब्जे में ले लिया।
बाद में दोनों को नारदीगंज थाना क्षेत्र में उतार दिया और अपराधी ट्रक लेकर फरार हो गए। ड्राइवर ने मोबाइल पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ट्रक का मालिक नवादा पहुंचे और मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ट्रक लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई थी। छानबीन के दौरान पता चला था कि ट्रक धनबाद में झारखंड मोड़ पर खड़ा है जिसके बाद पुलिस ट्रक को लेकर नवादा आई। मुफस्सिल थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही ट्रक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ड्राइवर-खलासी की भूमिका शक के दायरे में:-
इस मामले को लेकर ड्राइवर-खलासी की भूमिका शक के दायरे में है। पुलिस दोनों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है।माना जा रहा है कि दोनों की अपराधियों से मिलीभगत के बाद घटना को अंजाम दिया गया था। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस प्रकार की बातें सामने नहीं आ रही है, लेकिन अंदरखाने में इसी प्रकार की चर्चा है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कबतक अपराधियों को खोज निकालती है।
केंद्रीय कृषि कानून से किसानों के हित को नुकसान नहीं :- सुशील कुमार मोदी
नवादा : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्य सभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि केंद्रीय कृषि कानून से किसानों के हित को जरा भी नुकसान नहीं है, लेकिन विपक्ष सहित देश को नुकसान पहुंचाने वाले तत्व जाल फैलाकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमएसपी के सवाल पर किसानों में भ्रम फैलाया जा रहा है। आज भी किसानों को यह छूट है कि वह जहां चाहे अपना अनाज भेज सकता है। बिचौलियागीरी खत्म करने के उद्देश्य से ही केंद्र सरकार ने कृषि कानून बनाया है। इसलिए बिचौलिए किसानों को गुमराह करने में जुटे हैं।
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. जिसमें धारा 370 हटाना ,राम मंदिर का निर्माण करना ,किसानों के हित के लिए कृषि कानून बनाना, गरीबों को मुफ्त गैस की आपूर्ति करना ,अटल पेंशन योजना आदि शामिल हैंं।नरेंद्र मोदी के बेहतर कार्यों से परेशान विपक्ष के साथ ही देश को तोड़ने वाली ताकतें किसानों को गुमराह कर रही हैंं जिसे किसानों को समझना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे क्या दर्शा रहा है। हर हाल में नरेंद्र मोदी सरकार किसानों का हित चाहती है। यही वजह है कि किसानों को स्वतंत्र रूप से अपना अनाज बेचने के उद्देश्य से कानून बनाया है ताकि किसान बिचौलियों की गिरफ्त से मुक्त होंं।उन्होंने कार्यकर्ताओं को नए कृषि कानून के पक्ष में जनमानस में प्रचार प्रसार करने की भी सलाह दी। इस अवसर पर विधायक अरुणा देवी, भाजपा प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा, कन्हैया रजबार भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुना, नवीन केसरी, मंडल अध्यक्ष , अनिल मेहता, अखिलेश सिंह ,जिला पार्षद अंजनी सिंह ,मुखिया संघ अध्यक्ष गौतम कुमार उपस्थित थे।
महुआ शराब की दो भट्ठियां ध्वस्त,100 लीटर महुआ शराब बरामद,दो नामजद
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने लोहसिहना गांव में छापामारी कर अबैध महुआ शराब निर्माण के दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में 100 लीटर महुआ शराब बरामद कर शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे सैकड़ों किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया। धंधेबाज फरार हो ने में सफल रहा। इस बावत थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास आरंभ किया गया है।
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस चन्द्र प्रकाश ने बताया कि लोहसिहना गांव के बधार में नरेश यादव व शिवशंकर यादव द्वारा व्यापक पैमाने पर अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि शहरोज अख्तर के नेतृत्व में बीएमपी जवानों के साथ छापामारी की गयी। इस क्रम में शराब निर्माण की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब बनाने के उपकरणों को जप्त किया गया। सैकड़ों किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। दोनों धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों धंधेबाज के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गई है।
अब नहीं चलेगी वारिसलीगंज चीनी मिल, जमीन पर लगेगा दूसरा उद्योग : सुशील मोदी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने एकबार पुन: अरुणा देवी को जीताकर एनडीए में विश्वास जताया है। क्षेत्र की जनता को धन्यवाद कहने आया हूं। नरेंद्र मोदी गरीब का बेटा है इस लिए गरीब व किसान विरोधी नहीं हो सकते। उक्त बातें मंगलवार को वारिसलीगंज जिला परिषद डाक बंगला मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित किसान पंचायत सह नागरिक आभार समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कही। उन्होंने दीप प्रज्ज्ववलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि वारिसलीगंज बंद चीनी मिल को चालू करवाना सरकार के वश में नहीं है।
क्योंकि किसी भी उद्योग को चलाने के लिए सरकार सिर्फ नीति बनाती है, और उद्योगपति उद्योग स्थापित करते हैं। इस मिल को पुन: स्थापित करने के लिए मेरी सरकार तीन बार टेंडर प्रक्रिया शुरू किया, परंतु कोई उद्योगपति चलाने को तैयार नहीं हुए। अब मिल की जमीन पर जो कंपनी कृषि उत्पाद आधारित उद्योग स्थापित करेगा। राज्य सरकार उसे 30 फीसद तक अनुदान देगी।
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि अगले पांच वर्षों में गंगा का पानी बोधगया, गया, नवादा तथा राजगीर तक पहुंचाने को ले 2836 करोड़ रुपये की लागत से 190 किलो मीटर पाइप लाइन बिछाने का भागीरथी प्रयास नीतीश कुमार ने शुरू कर दिया है। जबकि प्रत्येक 10 पंचायतों पर एक पशु चिकित्सालय या मोबाइल बैन से चिकित्सक गांव गांव जाकर सेवा प्रदान करने की योजना पर काम चल रहा है। किसानों की फसलों का पैसा क्रय केंद्र में बिक्री के 72 घंटे बाद बैंक खाते में भेजने की सरल प्रक्रिया शुरू की गई है। अब बिना अद्यतन भूमि रसीद या एलपीसी के भी किसान धान बिक्री कर सकेंगे।
बड़े शहरों में विद्युत शवदाह गृह बनाने का कार्य, सिचाई को ले गांवो के हर खेत तक बिजली पहुंचाने, यूरिया की कालाबाजारी पर सख्ती के साथ ही लागत मूल्य कमकर किसानों के आय को दुगना करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह, बीरेंद्र सिंह, प्रो विजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, भोजपुरी सिनेमा स्टार गुंजन सिंह, अनिल मेहता, वीरेंद्र चौहान, साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष आल्हा बहादुर सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, जितेंद्र सिंह, प्रियरंजन श्रीनिवास, जिला पार्षद अंजनी कुमार, शिक्षाविद डॉ. गोविद जी तिवारी समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
शिक्षिका श्वेता सिन्हा के निर्देशन में बीके साहू इंटर विद्यालय की छात्राओं द्वारा ”मन की बीणा से गूंजती मंगलम मंगलम” गीत सबका मन मोह लिया। जबकि उक्त विद्यालय के छात्रों की टीम ने बिहार गीत पर खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। मौके पर लोकगायक धर्मेन्द्र और जितेंद्र ने नरेंद्र मोदी के द्वारा संचालित जनहित की योजनाओं को गीतों में पिरोकर प्रस्तुत किया।
250 किसानों को गमछा भेंट कर किया सम्मानित :
-पूर्व डिप्टी सीएम के हाथों वारिसलीगंज विस क्षेत्र के 250 किसानों को गमछा भेंट कर सम्मानित करवाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ बाद विधायक अरुणा देवी व उनके पति पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह के द्वारा 75 किलो ग्राम का माला पहना तथा शॉल भेंट कर सुशील मोदी को सम्मानित किया। मौके पर अपने संबोधन में विधायक ने उपस्थित जनसमूह के प्रति जीत के लिए आभार जताया। अरुणा देवी ने कहा कि यहां के लोग जिस विश्ववास के साथ मुझ पर भरोसा किया है, मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगी।
अखिलेश सिंह ने कहा कि वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने पूरे मगध क्षेत्र में वारिसलीगंज से अरुणा देवी को जीत दिलाकर एनडीए को सम्मानित किया है। इस सम्मान के लिए मैं अपनी प्यारी जनता का जितना आभार प्रकट करूं कम होगा। साथ ही श्री मोदी से क्षेत्र के किसानों की समस्या यथा धान क्रय को सरल बनाने, किसानों की फसलों का मूल्य को-औपरेटिव बैंक के अलावे अन्य बैंक स्थित किसानों के खाते में बिक्री के 72 घंटे के भीतर भिजवाने, एसएन सिन्हा कालेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करवाने, पौरा से निकली पूर्वी नहर के गाद की सफाई के साथ पक्का बनवाने, बन्द चीनी मिल को चालू करवाने की मांगों का स्मार पत्र मोदी को सौंपा सरकार से प्रस्ताव को पारित करवाने की मांग किया।
बड़ी संख्या में जिला समेत वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के नागरिक मौजूद थे। इससे पूर्व डिप्टी सीएम द्वारा मुखिया गुड़िया देवी के प्रतिनिधि दिलीप रावत के नेतृत्व में सौर पंचायत में सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया। जबकि जिला पार्षद अंजनी कुमार नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता कुटरी मोड़ पर श्रीमोदी की अगवानी व स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया।
खलिहान में लगी आग, लाखों का धान जल कर राख
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर गांव में बुधवार की अहले सुबह खलिहान में अचानक आग लग जाने से लगभग एक लाख रुपये से अधिक मूल्य की धान फसल जलकर राख हो गया। किसान बिंदेश्वर महतो एवं नरेश साव ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग तीन बजे अचानक उनकी खलिहान में रखे धान के पुंज में आग लग जाने से उनका फसल जलकर राख हो गया। किसान के अनुसार ऐसी सम्भावना जताई जा रही है कि किसी ने दुश्मनी से उसके खलिहान में आग लगा दी है। अग्निकांड की सूचना थानाध्यक्ष समेत सीओ बीडीओ को दे मुआवजे की मांग की है ।
हैलो गिरोह का पांच ठग गिरफ्तार
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने फिर पांच ठगों को दबोचा। 4 लाख 34 हजार 800 रुपये, 12 मोबाइल फोन, आधा दर्जन से अधिक एटीएम कार्ड तथा ठगी के लिए एकत्रित कई राज्यों के ग्राहकों के मोबाइल नंबरों की सूची की बरामदगी हुई। मोहिउद्दीनपुर पंचायत की गंभीरपुर गांव में पुलिस की यह कार्रवाई हुई।
इसके पूर्व रविवार को तेलंगाना राज्य की पुलिस ने इसी थाना इलाके के ठेरा पंचायत की जलालपुर गांव से तीन ठगों को दबोचा था। पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम 13 लाख 30 हजार रुपये ठगी करने के आरोप में ठगों की गिरफ्तारी हुई थी। ट्रांजिट रिमांड पर तेलंगाना पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार ठगों ने बिरला ग्रुप कंपनी से ऋण दिलवाने के नाम पर ठगी के धंधे को अंजाम देते गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में शामिल एसआइ मो. शाहनवाज आलम तथा ललन राम ने जवानों के सहयोग से बुगल उर्फ आशीष कुमार, धनंजय कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार तथा अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि मोबाईल फोन कॉल या इंटरनेट से ठगी के मामले में नवादा जिले के काशीचक, पकरीबरावां के साथ नालंदा जिले का सीमावर्ती वारिसलीगंज प्रखंड साइबर अपराध का प्रमुख केंद्र बन गया है। कुछ साल पहले नालंदा के कतरीसराय में मर्दाना शक्ति बढ़ाने, नि:संतान को संतान पाने, सफेद दाग को खत्म करने के नाम पर नकली आयुर्वेदिक दवा की डाक पार्सल के माध्यम से ठगी के लिए बदनाम था।
लेकिन अब अंदाज बदल गया है। घर बैठे साइबर ठगों ने आयुर्वेदिक ठगी पर पर्दा डाल दिया है। नालंदा की सीमा से सटे गांवों में हेलो गिरोह के सदस्य बाग-बगीचे, नदी-पुल छिपकर साइबर जाल फेंकते हैं। सौर, पैंगरी, बरनावा आदि गांवों के गिरोह से जुड़े लोग सकरी नदी में उगी झाड़ियों के बीच बैठकर लैपटॉप, पावर बैंक एवं भोजन पानी की व्यवस्था कर ठगी का नेटवर्क चलाते रहते हैं। पुलिस-प्रशासन की नजरों से बचने के लिए सेफ जगह पर अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने का कार्य करते हैं ।
सिविल सर्जन की रिपोर्ट, नवादा में संचालित है 38 वैध व 45 अवैध जांच घर
नवादा : सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह की एक रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित जांच घरों के संबंध में है। रिपोर्ट चौंकाने वाला है। सार्वजनिक हुई रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है कि जिले में वैध से ज्यादा अवैध जांच घर संचालित है। जिले में 38 जांच घर वैध तरीके से और 45 जांच घर अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे हैं। 38 जांच घरों को ही नियमित या औपबंधिक मान्यता दी गई है।
जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक में इस प्रकार के जांच घर संचालित हैंं। जहां लोगों से जांच के नाम पर उगाही की जा रही है। इन जांच घरों की रिपोर्ट सवालों के घेरे में है। सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने ऐसे जांच घरों की सूची जारी करते हुए साफ कर दिया है कि लोग किसी प्रकार की जांच कराने जा रहे हैं तो सचेत हो जाएं। सीएस ने कहा है कि समय-समय पर इस सूची में परिवर्तन हो सकता है। –
ये हैं अवैध तरीके से संचालित जांच घर :
नवादा सदर- एडवांस जांच घर, सूर्या जांच घर, नालंदा पैथोलॉजी, इंडिया जांच घर, साक्षी जांच घर, केशव कपूर जांच घरकौआकोल – नेशनल डायग्नोस्टिक, शुभम जांच घर, रवि जांच घर, भारद्वाज जांच घर।
रोह – हेल्थ जांच घर, भारत जांच घ,र बाबा जांच घर, उमादय जांच घर।
नरहट – शुभलक्ष्मी जांच घर, गायत्री जांच घर। – नारदीगंज – ज्योति जांच घर, शुभम जांच घर, आराध्या जांच घर।
पकरीबरावां – सोनी जांच घर, राज जांच घर, जांच घर चमन पर, नीलम जांच घर।
अकबरपुर – जावेद जांच घर, प्रवीण जांच घर, जन जागृति जांच घर, भारत जांच घर।
रजौली – बाबा दुबे जांच घर, मां भगवती जांच घर, उमादयम जांच घर, राज जांच घर, मगध जांच रजौली।
मेसकौर – पाटलिपुत्र जांच घर, मां दुर्गा जांच घर।
गोविंदपुर – न्यू सत्यम जांच घर। – सिरदला – जनता एक्सरे जांच घर, राज जांच घर।
हिसुआ – अपना जांच घर, न्यू पैथोकेयर, इरम जांच घर, निदान जांच घर।
वारिसलीगंज – पटना जांच घर, मौर्या जांच घर, आर्या जांच घर, बुद्धा जांच घर। अब जब खुद सिविल सर्जन ने जब रिपोर्ट जारी की है तो सबसे बङा सवाल यह है कि आखिर इसे रोकने की जिम्मेदारी किस पर है?
चरम पर अपराध :- 23 दिनों में 11 हत्या, हर एक दिन बाद एक की हत्या
नवादा : जिले में 23 दिनों में 11 लोगों की हत्या हुई। औसतन हर दूसरे दिन एक हत्या। रही सही कसर दुष्कर्म की दो घटनाओं ने पूरी कर दी है। रजौली, रूपौ, कौआकोल, वारिसलीगंज, हिसुआ, नारदीगंज थाना क्षेत्र में हत्या की वारदातें हुई। रजौली में एक ही परिवार के तीन की हत्या हुई। हत्यारे में परिवार के लोग ही निकले, सौतेले बेटे ने ही मां व भाईयों की हत्या की। रजौली तिहरे तो रूपौ दोहरे हत्याकांड का गवाह बना। यहां बेनीपुर के जंगल में आपराधिक गिरोह द्वारा दो की हत्या की गई।
रजौली के मामले में पुलिस ने मृतका के सौतेले पुत्र समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि दो लोग अभी भी फरार हैं। रूपौ के दोहरे हत्याकांड में पुलिस नाकाम साबित हुई है। कौआकोल में जलवाहक की हत्या में अबतक एकमात्र बदमाश को गिरफ्तार किया जा सका तो हिसुआ व वारिसलीगंज की घटनाओं का राजफाश होना बाकी है। वारिसलीगंज और पकरीबरावां थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटनाएं हुईं। वारिसलीगंज में दुष्कर्मी ने कोट में सरेंडर किया। पकरीबरावां के दुष्कर्म की गिरफ्तारी के लिए लोग सड़क पर उतर चुके हैं।
घटनाओं पर एक नजर :-
30 नवंबर – रजौली थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में रिटायर्ड दरोगा शिवनारायण राम की पत्नी लाछो देवी, पुत्र राजीव कुमार व राज कुमार की हत्या। मामले में सौतेला पुत्र समेत दो गिरफ्तार।
2 दिसंबर – हिसुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक निवासी पप्पू महतो की राजगीर में हत्या। उधार के रुपये मांगने पर की गई हत्या। अबतक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं।
3 दिसंबर – रूपौ सहायक थाना क्षेत्र के बेनीपुर जंगल में अशोक राजवंशी व बच्चू राजवंशी की हत्या। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं।
6 दिसंबर – रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ जंगल में बबीता देवी की फांसी लगाकर हत्या, एक गिरफ्तार।
7 दिसंबर – कौआकोल थाना क्षेत्र छबैल गांव में जलवाहक रामबरन ठाकुर की हत्या। एक गिरफ्तार।
16 दिसंबर – वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह में शिवशंकर सिंह की गला रेत कर हत्या, नाबालिग पुत्री लापता। किसी की गिरफ्तारी नहीं।
20 दिसंबर – काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव में पुरानी रंजिश में गोली मारकर एक युवक की हत्या, दूसरा जख्मी।
21 दिसंबर – नारदीगंज थाना क्षेत्र के फल्डू गांव के पास गला रेतीली हत्या कर दी ।
प्रखंड समन्वयक पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश, बावजूद नहीं दर्ज हो रही प्राथमिकी
नवादा : उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, वैभव चौधरी नवादा के पत्रांक 832/अभि0 दिनांक 16.07.2020 के निर्देषश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, रोह के द्वारा थानाध्यक्ष को श्रीमती स्वाती कुमारी, तत्कालीन प्रखंड समन्वयक, रोह पर सुसंगत प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
इनका स्थाई पता :- श्रीमतीस्वाती कुमारी, पिता-श्री नवीन कुमार, मोहल्ला-राधिका मार्केट मेन रोड,नवादा, पो0-थाना-नवादा, पिन कोड-805110, तत्कालीन प्रखंड समन्वयक,रोह प्रखंड है। पत्र के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रोह का पत्रांक 550दिनांक 18.03.2020, पत्रांक 1017 दिनांक 21.03.2020, पत्रांक 1060 दिनांक03.04.2020, पत्रांक 1191 दिनांक 10.06.2020 पत्रांक 1832 दिनांक 28.06.2020 की छाया प्रति संलग्न है, जिसमें तत्कालीन प्रखंड समन्वयक के विरूद्ध गवन,दुर्विनियोग एवं सम्पूर्ण प्रभार नहीं दिये जाने का आरोप है।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, नवादा का पत्रांक1105/अभि0 दिनांक 17.09.2020 द्वारा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-मिशन निदेशक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, बिहार, पटना को श्रीमती स्वाती कुमारी,तत्कालीन प्रखंड समन्वयक, रोह का अनुबन्ध समाप्त करने हेतु अनुशंसा के संबंध में प्रतिवेदित किया गया है। पुनः दिनांक 15.12.2020 को उप विकासआयुक्त महोदय द्वारा दूरभाष पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। बावजूद अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है।
रैलीज इंडिया ने विद्यालय को उपलब्ध कराया कम्प्यूटर
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड विश्वकर्मा इंटर विद्यालय रुनीपुर हुङराही मे रैलीज इंडिया के द्रारा सीएसआर एकटिविटी के तहत बुधवार को छात्र छात्राओं की पढाई के लिए छह कम्प्यूटर विद्यालय के हवाले किया। रैलीज इंडिया लिमिटेड टाटा के गीरीश पांडे सेल्स हेड के द्वारा ऑनलाइन सभी बच्चों तथा मौजूद किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज टाटा कम्पनी किसानों के साथ साथ बच्चों पर ध्यान देते हुए विद्यालय में 6कम्प्यूटर दिया है।
संजीव वर्मा ने ऑनलाईन संबोधित करते हुए रैलीज इंडिया के बारे में बताया कि बिहार मे कई जगहों पर प्लांटेशन किया गया है। इसी संस्था के तहत बुधवार को अकबरपुर के विश्वकर्मा इंटर विद्यालय में बच्चों की पढाई के लिए विद्यालय को कम्प्यूटर उपलब्ध कराया गया।
जिला परिषद सदस्य राजकिशोर प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि रैलीज इंडि़या के द्रारा किसानों को खेती के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यहां के किसान खेती करें टाटा संस्था के द्रारा रैलीज इंडिया के द्वारा कई तरह के बीज व किटनाशक दवा देने तथा इसका लाभ किसानों को दिलाया जाएगा।
प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने रैलीज इंडिया के द्वारा स्कूल में कम्प्यूटर लगाने से बच्चों को पढाई करने में सहुलियत मिलेगी। मौके पर मनीष राज,मोहसिन खान,राजमणी झा,शान्ति भूषण,सीताराम,मिथलेश प्रसाद,संजय कुमार,राहुल कुमार,कुमारी पुष्पलता,नीरज कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार, अखिलेश कुमार सहित सभी छात्र छात्रा मौजुद थे।