घर में आग लगने से सारा सामान हुआ जलकर राख
नवादा : जिले में एक घर में आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रमीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक सारे सामान जलकर राख हो चुके थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हिसुआ थाना क्षेत्र का मामला:-
पूरा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव का है जहां राजकुमार चौधरी के घर में अचानक आग लग गई।उनकी पत्नी सुनीता देवी बच्चों के साथ सोई थी तभी उन्हें आग का अहसास हुआ। आनन-फानन में बच्चों के साथ से बाहर निकली और मदद के लिए चिल्लाने लगी। उसके बाद ग्रामीण वहां जुट गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रशासन से मदद की गुहार :-
सुनीता देवी ने बताया कि घर में 15 मन धान, 5 मन गेहूं, नई साइकिल और सारे कपड़े जलकर राख हो गए। इस घटना में बछड़ा और बकरी भी झुलस गई है।उन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है। घटना के बाद पूरा परिवार मायूस है।
शारदा माइंस पर जबरन कब्जे को ले माफिया तत्वों में ठनी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत में शारदा मांइस पर माइका खनन को ले माइंस पर कब्जा को लेकर माफियाओं के बीच ठन चुकी है। कभी भी यहां गोलियों की गड़गड़ाहट से इलाका दहल सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शारदा नामक माइका माइंस पर कोडरमा जिले के माफिया महेश राय उसके भाई आनंद राय व उसके गुर्गे का कब्जा था। लेकिन दीपावली के पहले स्थानीय लोगों ने महेश राय के कब्जे से माइका माइंस को छिन लिया था। साथ में वहां काम करने वाले लोगों को मारपीट कर भगा दिया था। तब से वहां पर खूनी खेल होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस बारे में पुलिस अनभिज्ञता जता रही है। वहीं माइंस पर से कब्जा निकलता देख माफिया महेश राय पूरे दमखम से चढ़ाई करने की तैयारी में है। कभी भी अवैध खनन को लेकर गोलियों व विस्फोटकों से इलाका दहल सकता है।
पूर्व में तत्कालीन एएसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान माफिया महेश राय के गुर्गे उद्दीन मियां को नाइन एमएम के पिस्टल व कई कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में अब जेल से बाहर है। उसके जेल से आने के बाद इलाके में दहशत फैलाने को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम भी दिया गया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। बताते चलें कि सवैयाटांड़ पंचायत में बेरोकटोक चल रहे माइका माइंस का निबंधन 2004 से ही बंद है। लेकिन माफिया द्वारा बंदूक की नोक व वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस की सांठ-गांठ से धड़ल्ले से खनन कराते आ रहे हैं। उजला सोना कहे जाने वाले माइका के माइंसों से रोजाना लाखों रुपये की नाजायज कमाई माफिया को होती है।
सेंचुरी वन क्षेत्र है घोषित
-इस जंगली भू-भाग को पशुओं की संरक्षण को लेकर सेंचुरी वन क्षेत्र घोषित किया गया है। जहां जंगली पशुओं का पालन व संरक्षण देना है। लेकिन माफिया द्वारा इस सेंचुरी वन के माइका माइंस पर खनन का कारोबार धड़ल्ले से किया जाता रहा है।
हालांकि वन विभाग के भूभाग पर हो रहा माइका खनन की जानकारी सरकार से लेकर अधिकारियों को भलीभांति है। लेकिन ये लोग चुप्पी साधे हुए हैं। माफिया के उपर वन अधिनियम के तहत कई प्राथमिकी दर्ज हुई है, लेकिन असर नहीं पड़ा है।
रजौली वनक्षेत्र के कोरैया, सेठवा, ललकी, कारी एवं शारदा मांइस समेत दर्जनों जगहों के माइका खदानों पर माफिया का कब्जा है। यहां से रुपये के साथ वर्चस्व को लेकर ताकत आजमाने का भरपूर मौका मिलता है।
इस बारे में फॉरेस्टर अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग के पदाधिकारी पर मिलीभगत के आरोप बेबुनियाद हैं ।
कृषि एवं पशुपालन में नवीन तकनीकों की जानकारी किसानों के लिए जरूरी
नवादा : जिले के कौआकोल प्रखंड के सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल के सौजन्य से किसान सलाहकारों का कृषि एवं पशुपालन में नवीन तकनीक विषयक तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुरुआत किया गया। प्रशिक्षण सत्र का उदघाटन पशु वैज्ञानिक डॉ. धनन्जय कुमार,कृषि वैज्ञानिक डॉ. जयवंत कुमार सिंह, विकास कुमार, रविकांत चौबे आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में जिले के अलग-अलग प्रखंड से चयनित 40 किसान सलाहकार हिस्सा ले रहे हैं।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. जयवंत कुमार सिंह एवं पशु वैज्ञानिक डॉ. धनन्जय कुमार ने किसान सलाहकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में आज भी बहुत सारे किसान परंपरागत तरीके से खेती और पशुपालन कार्य कर रहे हैं। जिससे किसानों को नई तकनीकों का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कृषि एवं पशुपालन को आगे बढ़ाने के लिए ही किसान सलाहकारों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वे प्रशिक्षण के दौरान कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में प्राप्त नई तकनीकी जानकारी को ग्रामीण क्षेत्र में जाकर किसानों के बीच पहुंचाने का काम करें,जिससे कि किसान लाभान्वित हो सके।
कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि बदलते परिवेश में खेती की पुरानी परंपरा एवं पद्धति में बदलाव बहुत ही जरूरी है। कुछ साल पहले तक जिस खेती-किसानी एवं पशुपालन की तरफ युवाओं का बिल्कुल रुझान नहीं था,आज बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेने वाले युवा भी उन्नत खेती कर रहे हैं। किसानी एवं पशुपालन में भी कैरियर की असीमित सम्भावनाएं हैं। कृषि में डिग्री ले रहे युवाओं को रोजगार के लिए भटकने के बजाय आधुनिक कृषि तकनीक को अपनाने की जरूरत है। मौके पर सुमिताप रंजन,पिटू पासवान आदि मौजूद थे।
लक्ष्य हुआ तय, जिले में 1.30 लाख एमटी धान की होगी खरीद
– सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप धान खरीद की कवायद शुरू
– अगले एक-दो दिनों में खरीद की पूरी प्रक्रिया हो जाएगी पूरी
नवादा : जिले में इस बार धान की बंपर पैदावार होने की संभावना के बीच सरकारी स्तर पर खरीदारी की कवायद शुरू कर दी गई है। सरकार के स्तर से धान खरीद को हरी झंडी दे दी गई है। अब जिला प्रशासन खरीद की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटी है।
1.30 एमटी खरीद का लक्ष्य
– जिले में धान खरीद का लक्ष्य तय कर दिया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी शहनबाज आलम ने बताया कि इस वर्ष 1 लाख 30 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की जानी है। पूर्व के वर्षों में इतना लक्ष्य को प्राप्त किया जाता रहा है। हालांकि गत वर्ष उत्पादन बेहतर नहीं होने के कारण एक तिहाई ही खरीद हो सकी थी।
इस बार शुरूआती क्रॉप कटिग में इसके संकेत मिले थे कि इस वर्ष धान पैदावार जिले में अच्छी हुई है। जिला सांख्यिकी कार्यालय व कृषि विभाग द्वारा नवंबर के शुरूआती सप्ताह से ही धान की क्रॉप कटिग शुरू करा दी गई थी।
टास्क फोर्स की बैठक आज
– धान खरीद को लेकर मंगलवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक होगी। जिलाधिकारी यशपाल मीणा की मौजूदगी में बैठक होनी है। इस बैठक के बाद खरीद की प्रक्रिया को लेकर स्थिति बहुत हद तक साफ हो जाएगी।
पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से होगी खरीद
– सरकार द्वारा खरीद के लिए जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं उसमें पंचायत स्तर पर पैक्स और प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल के माध्यम से धान की खरीद होगी। खरीद के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। हालांकि इस बार भी डिफाल्टर पैक्सों अथवा सोसाइटी को धान खरीद से वंचित रखा जाएगा।
किसानों को कराना होगा निबंधन
– धान खरीद सिर्फ निबंधित किसानों का ही होगा। इसके लिए किसान को ऑनलाइन निबंधन कराना होगा। एक निबंधित किसान से अधिकतम 200 क्विंटल तक धान की खरीद होगी। बटाइदार किसानों से अधिकतम 75 क्विंटल की खरीद होगी।
न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित
– धान की खरीद के लिए सरकार के स्तर से न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया गया है। साधारण किस्म का धान 1868 रुपये प्रति क्विटल और ए ग्रेड धान 20 रुपये अधिक यानि 1888 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। 23 नवंबर 20 से 31 मार्च 21 तक धान की खरीद की जाएगी ।
डॉक्टर ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, 9 साल पहले हुई थी शादी, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
नवादा : नगर में निजी क्लिनिक चला रहे कथित तौर पर एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी के साथ बर्बरता दिखाई है। डॉक्टर ने अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसके बाद पीड़िता ने बर्णवाल समाज की महिलाओं से सम्पर्क कर आपबीती सुनाई। समाज की महिलाओं ने घर पर जाकर बातचीत की और समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
इससे सम्बंधित ऑडियो, वीडियो व तस्वीरें वाट्सएप पर वायरल हो रहा है। जिसमें पत्नी के शरीर पर मारपीट के दाग भी हैं।पत्नी के साथ मारपीट करने वाले डॉक्टर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रह्लाद कुमार बताए जा रहे हैं। वे एएनएमसीएच, गया में पदस्थापित हैं और नवादा शहर में निजी प्रैक्टिस करते हैं।
बताया जाता है कि तकरीबन नौ साल पहले उनकी शादी हुई थी। तब से वे पत्नी को प्रताड़ित कर रहे थे। लेकिन पत्नी ने परिवार के इज्जत की चिंता करते हुए चुप रहना बेहतर समझा, जब पानी सिर के ऊपर चला गया तो उन्होंने समाज की महिलाओं को आपबीती सुनाई। अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद उनकी खूब किरकिरी हो रही है।
एक ऑडियो में पीड़िता अपने पति पर गया ले जाकर मारपीट करने की शिकायत किसी अन्य महिला से कर रही है। वहीं वीडियो में कुछ महिलाएं घर जाकर डॉक्टर के परिवार से बात कर रही हैं। लोग शिक्षित परिवार में इस प्रकार की घटना की निंदा कर रहे हैं। इस मसले पर डॉ. प्रहलाद कुमार ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। सोशल मीडिया पर क्या वायरल हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है ।
मंडल कारा में हुई कार्रवाई, कैदियों में मचा हड़कंप
नवादा : पटना के बेऊर जेल का मामला सामने आने के बाद आज सुबह मंडल कारा में डीएम व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी में कोई घटित सामान तो नहीं मिला, लेकिन मंडल कारा में बंद कैदियों में हड़कंप जरूर मचा रहा। मंडल कारा में डीएम यशपाल मीणा सहित तमाम अधिकारियों ने एक साथ छापामारी की।
इस दौरान खैनी का पुड़िया समेत कुछ खराब मोबाइल, चार्जर, इरफान 2, चाकू 2 ब्लेड 1 चुनौटी 21, 250 ग्राम खैनी व 4 ताश के पत्ते आदि बरामद किया गया ।
बता दें काफी लम्बे अर्से बाद की गयी छापामारी की भनक पूर्व में ही कैदियों को मिलने से वे सतर्क हो गये थे। इसलिए आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की जा सकी । जबकि सच्चाई यह है कि कारा में मोबाइल का प्रयोग धङल्ले से किया जा रहा है ।
25 नवंबर 2020 को है पहला विवाह मुहूर्त, आज से बजने लगेंगी शहनाई की धुन
नवादा : साल 2020 में कोरोना के संक्रमण के चलते न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई बल्कि रोजगार से लेकर स्कूलों की पढ़ाई,सफर के अलावा युवाओं के विवाह को भी इसने बुरी तरह से प्रभावित किया। इस दौरान जहां कई युवाओं का विवाह टल गया था, वहीं लॉकडाउन के कारण वेडिंग सीजन पर ब्रेक लगा हुआ था। लेकिन अब जीवन कुछ ही सामान्य सा हुआ था कि एक बार फिर कोरोना ने दस्तक देनी शुरु कर दी है।
कुल मिलाकर खतरा अभी टला नहीं है, लेकिन सरकार की छूट के साथ साथ अब लोगों ने एहतियात को अपनी आदत बना लिया है।ऐसे में युवाओं के लिए खुशखबरी है कि वे देवउठनी एकादशी के बाद शुरू हो रहे मुहूर्त से सात फेरे ले सकते हैं।
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस माह यानि नवंबर 2020 में 3 और दिसंबर 2020 में 5 मुहूर्त विवाह के लिए श्रेष्ठ हैं, यानि इस 2020 में अब केवल 8 मुहूर्त ही शेष रह गए हैं। यदि इन 8 मुहूर्त में विवाह नहीं किया, तो फिर अगले साल यानि 2021 के अप्रैल तक इंतजार करना पड़ेगा।
आज से आरंभ होंगे शुभ मुहूर्त-
25 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ ही शुभ मुहूर्तों की शुरूआत होगी। इसके बाद नवंबर में केवल तीन और दिसंबर में पांच मुहूर्त में ही फेरे लिए जा सकेंगे।
2021 जनवरी से मार्च तक शुभ मुहूर्त नहीं:-
अगले साल 2021 में जनवरी से लेकर मार्च तक तारा अस्त रहने से विवाह के मुहूर्त नहीं हैं। 2021 में 7 जनवरी से 15 फरवरी के बीच देव गुरु अस्त रहेंगे।
इसके बाद होलाष्टक और फिर 14 मार्च से 14 अप्रैल तक पुन: मीन मलमास रहेगा, इसलिए अप्रैल के पहले पखवाड़े तक कोई मुहूर्त नहीं है। महज अप्रैल, मई, जून और जुलाई में ही कुछ श्रेष्ठ मुहूर्त होंगे। अप्रैल, मई, जून और जुलाई में कुल 38 मुहूर्त हैं। इसके बाद चातुर्मास शुरू हो जाएगा और फिर चार माह तक विवाह नहीं किया जा सकेगा।
2020 में 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास :-
25 नवंबर को तुलसी पूजा पर तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराने के बाद शुभ संस्कारों की शुरुआत होगी।
नवंबर में तीन मुहूर्त ही श्रेष्ठ हैं। अगले महीने के शुरुआती पखवाड़े में भी मात्र चार मुहूर्त पड़ेंगे। इसके बाद 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास रहेगा।
नवंबर 2020 में तीन मुहूर्त:-
25 नवंबर
27 नवंबर
30 नवंबर
दिसंबर 2020 में पांच मुहूर्त:-
01 दिसंबर
07 दिसंबर
09 दिसंबर
10 दिसंबर
11 दिसंबर
2021 के मुहूर्त…
2021 अप्रैल में कुल पांच मुहूर्त –
25 अप्रैल 2020
26 अप्रैल 2020
27 अप्रैल 2020
28 अप्रैल 2020
30 अप्रैल 2020
मई 2021 में सबसे ज्यादा 15 मुहूर्त –
02 मई 2021
04 मई 2021
07 मई 2021
08 मई 2021
09 मई 2021
13 मई 2021
14 मई 2021
21 मई 2021
22 मई 2021
23 मई 2021
24 मई 2021
26 मई 2021
29 मई 2021
30 मई 2021
31 मई 2021
जून 2021 में 12 मुहूर्त –
05 जून 2021
06 जून 2021
17 जून 2021
18 जून 2021
19 जून 2021
20 जून 2021
21 जून 2021
22 जून 2021
24 जून 2021
26 जून 2021
28 जून 2021
30 जून 2021
सरकारी दफ्तरों में लौटी रौनक, कामकाज की स्थिति हुई सामान्य
नवादा : जिले के सभी विभागीय कार्यालय में विधानसभा चुनाव व पर्व-त्योहार को लेकर अधिकारी व कर्मचारी काफी व्यस्त दिख रहे थे। विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को चुनाव व पर्व-त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए इधर-उधर ड्यूटी पर लगाया गया था। सभी लोग चुनाव कार्य को लेकर काफी व्यस्त थे। लेकिन चुनाव व त्योहार संपन्न होने के बाद विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने काम पर वापस लौट गए हैं। सरकारी दफ्तरों में अधिकारी व कर्मचारी के आने से रौनक वापस लौट गई है। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कार्य व्यस्त दिख रहे हैं
सुबह करीब 11:30 बज रहे थे। समाहरणालय परिसर स्थित कई विभागीय कार्यालय की पड़ताल की गई। परिसर के बायें तरफ जिला राजस्व शाखा कार्यालय पहुंचा तो देखा कि अधिकारी व सभी कर्मचारी अपने कार्य में व्यस्त दिखें। जब कैमरे का फ्लैश चमका तो कार्यालय में बैठे अधिकारी व कर्मचारी चौंक गए। कंप्यूटर पर काम कर रहे डाटा ऑपरेटर राजीव रंजन ने पूछा की आपलोग कौन हैं। जब उन्हें जानकारी मिली पत्रकार हैं तो बैठने को कहा। और पूछा क्या बात है आपलोग फोटो खींच रहे हैं। इसके बाद अन्य कर्मचारियों ने बताया कि 5 अक्टूबर से चुनाव कार्य में व्यस्त थे।
इसी बीच दुर्गा पूजा, दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, छठ समेत अन्य पर्व-त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर लगाया गया था। इसके कारण कार्यालय का कार्य भी काफी प्रभावित हुआ। अधिकारी व कर्मचारियों के नहीं रहने से आमजनों से जुड़ा कार्य भी नहीं हो पा रहा था। लेकिन चुनाव व पर्व-त्योहार संपन्न हो चुका है। सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर लौट चुके हैं। लंबित पड़े कार्याें का निष्पादन किया जा रहा है।
भू-अर्जन कार्यालय में कर्मचारी कार्य में दिखे व्यस्त
– पड़ताल के दौरान जब जिला भू-अर्जन कार्यालय पहुंचे तो अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यों में व्यस्त दिखे।
कार्यालय में प्रवेश करते ही कर्मचारियों ने पूछा कि कोई काम है सर। कर्मियों से कार्य संबंधी जानकारी ली तो बताया कि करीब डेढ़ माह से चुनाव व त्योहार को लेकर इधर-उधर ड्यूटी करना पड़ रहा था। विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहा था। चुनाव व त्योहार समाप्त होने के बाद आज से स्थिति सामान्य हुआ है। सभी लोग कामकाज पर लौट चुके हैं। लंबित कार्याें के निष्पादन में सभी लोग व्यस्त हैं। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पंचायती राज कार्यालय समेत अन्य कार्यालय में भी अधिकारी व कर्मी कार्य में व्यस्त दिखे।
कहते हैं कर्मचारी
– विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी में लगाया गया था। जिला राजस्व शाखा के कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया था। चुनाव संपन्न होने के बाद पर्व-त्योहार का दौर शुरू हो गया। साथ ही त्योहार को लेकर लगातार छुट्टी रहने से कामकाज ठप रहा। इसके कारण विभागीय कार्य भी प्रभावित हुआ। लेकिन चुनाव व त्योहार संपन्न होने के बाद सभी लोग अपने ड्यूटी पर लौट गए हैं। लंबित कार्याें को तेज गति से निपटाने में जुटे हैं।
सावित्री बेसरा, प्रधान लिपिक, जिला राजस्व कार्यालय नवादा।
– चुनाव व पर्व-त्योहार को लेकर अधिकारी व कर्मचारी व्यस्त थे। करीब डेढ़ माह तक विभागीय कार्य प्रभावित हुआ। लेकिन चुनाव व त्योहार संपन्न होने के बाद सभी लोग काम पर लौट चुके हैं। पूर्व की भांति विभागीय कार्य का संचालन किया जा रहा है। अधिकारी व कर्मचारी लंबित कार्याें को पूरा करने में व्यस्त हैं।मृत्युंजय कुमार मृणाल, प्रधान लिपिक, जिला भू-अर्जन कार्यालय नवादा।
खाद्यान्न उठाव का आदेश
नवादा : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन ने प्रखंड के सभी साधनसेविओं को अक्टूबर व नवम्बर माह का खाद्यान्न उठाव सुनिश्चित करने का आदेश निर्गत किया है । इससे संबंधित पत्र सभी को उपलब्ध कराया गया है ।
मध्याह्न भोजन पदाधिकारी द्वारा 24 नवम्बर को जारी किये पत्र में कहा गया है कि सभी साधनसेवी अक्तूबर व नवम्बर माह का खाद्यान्न कुल 40 दिनों का खाद्यान्न उठाव 25 से 30 नवम्बर तक सुनिश्चित करें । उठाव नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
सभी साधनसेवी 70 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर ही मध्याह्न भोजन का उठाव करेंगे ।
15 दिनों तक लगातार मास्क की जांच का आदेश
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी तथा थाना अध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि अगले 15 दिनों तक जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों में मास्क चेकिंग का अभियान सख्ती से चलायें तथा उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार दण्ड अधिरोपित करतेहुए प्रतिदिन वसूली करना सुनिश्चित करेंगे।
राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थलों/कार्यालयों में चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य बताया गया है। इस परिपेक्ष्य में राज्य सरकार/जिला प्रशासन द्वारा विगत दिनों कई अवसरों पर दिशा निदेश भी निर्गत किये गए हैं।
जिले में विगत कुछ दिनों से कोविड-19 के प्रकोप से बचने हेतु सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने में शिथिलता बरती जा रही है तथा भीड़-भाड़ के स्थानों पर लोग बिना मास्क के ही खरीदारी, यात्रा या अन्य गतिविधियां करते हुए देखे जा रहे हैं। साथ ही मास्क चेकिंग अभियान में कमी भी आयी है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर मास्क का उपयोग शत-प्रतिशत व्यक्तियों के द्वारा कड़ाई से करना अनिवार्य है।
बाइक की ठोकर से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत
नवादा : जिले के वारिसलीगंज -खराट पथ में सकरी नदी पर बने पुल से पश्चिम दौलतपुर गांव के पास सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से दौलतपुर निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र मांझी की मौत घटनास्थल पर हो गई।
सूचना बाद संध्या गश्ती पर रही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि दुर्घटनाग्रस्त बाइक छोड़कर बाइक चालक फरार हो गया। बाइक को जप्त कर थाना लाया गया है । मिली जानकारी के अनुसार करीब सात बजे शाम उक्त पथ पर एक तेज रफ्तार की बाइक नवादा की तरफ से आ रही थी। इस दौरान सड़क के रास्ते मज़दूरी कर घर लौट रहे दौलतपुर अनुसूचित टोला निवासी राजेंद्र मांझी बाइक की चपेट में आ गया। तेज रफ्तार बाइक की जोरदार ठोकर से अधेड़ मज़दूर बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। अंधेरा होने के कारण देर तक कोई देख नहीं सका। जिससे अधेड़ की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि बाइक छोड़ चालक भाग निकलने में सफल हो गया।
बाद में पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
अवैध बालू खनन के दौरान एक जेसीबी व ट्रक को पुलिस के किया जप्त
नवादा : जिले के वारिसलीगंज पुलिस के सहयोग से जिला सहायक खनन पदाधिकारी ने मंगलवार की अहले सुबह नारोमुरार अनुसूचित टोला के पास अवैध बालू खनन में लगे एक जेसीबी व एक ट्रक को जप्त कर थाना लाया।
सहायक खनन अधिकारी विजय प्रसाद सिंह के द्वारा थाना को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि पुलिस वाहन देखते ही अवैध खनन में लिप्त बालू कारोबारी व दोनों वाहन चालक वाहन को खनन स्थल पर छोड़कर कर भाग निकलने में सफल हो गया।
वर्षो से बंद पड़े चापाकल को समाजसेवी ने कराया मरम्मत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड अंतर्गत सवाजपुर सराय पंचायत की गांधीनगर महादलित टोला में लगभग 1 वर्ष से अधिक दिनों से सरकारी चापाकल खराब होने के कारण महादलित टोला के लोगों को पानी पीने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था।
चापाकल से लगभग 15 -20 घरों के लोग पानी का उपयोग करते थे लेकिन खराब हो जाने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । लोगों को दूसरे मोहल्ला से जाकर पानी लाना पड़ता था। महादलित टोला के ग्रामीण बताते हैं कि इसे मरम्मत कराने को लेकर वार्ड सदस्य सहित मुखिया को कई बार सूचित किया गया लेकिन किसी का भी ध्यान केंद्रित तक नहीं हुआ था।
सूचना मिलते ही सवाजपुर सराय पंचायत की समाजसेवी राकेश कुमार ने मंगलवार को अपने निजी कोष से चापाकल की मरम्मत करवाया। इस कार्य के लिए महादलित टोला के विशेषकर महिलाओं ने समाजसेवी की सराहना की है।
सात निश्चय योजना सहित कई लंबित पड़े योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश
नवाद : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम की अध्यक्षता में सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई।
बैठक में वीडियो ने सात निश्चय योजना के तहत लंबित पड़े कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का प्रखंड के सभी मुखिया को सख्त निर्देश दिया। इसके साथ ही हर घर नल का जल योजना के तहत विभिन्न पंचायतों में अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
राशि की उपलब्धता के बावजूद कार्य नहीं शुरू कराने वाले वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं प्रबंधन समिति पर कार्रवाई हेतु चिन्हित करने का निर्देश दिया। वैसे संवेदक जिनके द्वारा लंबे समय से अपने कार्यो को लंबित रखा गया है या कार्य कराना छोड़ दिया है, उन पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मौके पर बङोसर पंचायत की मुखिया सत्येंद्र राजवंशी, सहवाजपुर सराय की मुखिया अखिलेश सिंह ,मेसकौर पंचायत मुखिया रामानंद यादव,सभी पंचायत सचिव ,प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी सहित कई मुखिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
नवदिवसीय दुर्गा पाठ व अखंड कीर्तन का हुआ समक
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पांती गांव देवी स्थान में नौ दिनों से चल रहे नव दुर्गा पाठ के साथ चौबीस घंटे का अखंड कीर्तन का मंगलवार को समापन किया गया ।
पांती के देवी स्थान में बीते सोमबार से नवदुर्गा पाठ का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष द्वितीया से प्रारंभ होकर 9 दिनों तक मां दुर्गा का आराधना विधिवत किया जाता है जो कार्तिक मास के दसवीं को संपन्न हो गया।
इस समारोह के आयोजक संतोष कुमार यादव ने बताया कि दुर्गा नवरात्रि पूजा का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है जिसमे गांव ही नही दूसरे गांव के लोग भी इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर यस के भागी बनते हैं उन्होनें बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में चौबीस घंटे का अखण्ड कीर्तन का आयोजन साथ ही नौ कन्याओ का पूजन भी किया जाता है। आयोजन में प्रवीन कुमार पांडे के द्वारा सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। गोपाल यादव के द्वरा उपवास रह कर पूजा किया गया ।
आयोजन में सहयोग करने वालो में मुखिया कांति देवी, पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव, तूफान यादव ,प्रमोद कुमार, बिनोद यादव ,सूरज यादव ,भुनेश्वर यादव ,छोटे सरकार,सुरेश यादव ,राजेन्द्र यादव, बुद्धदेव यादव ,कैलाश यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीणों के सहयोग से पूजा सम्पन्न कराया गया ।
धान अधिप्राप्ति को ले डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने धान क्रय शुरू करने, किसानों के निबंधन आदि के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने सभी बी0सी0ओ0 को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर पैक्स के साथ बैठक करें। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष किसानों का निबंधन कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलायें। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति की समय सीमा दिनांक 23.11.2020से 31.03.2021 है, सीएमआर जमा करने की तिथि 30.06.2021 है। सामान्य धान का मूल्य 1868 रूपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ए धान का मूल्य 1888 रूपये प्रति क्वींटल है। धान अधिप्राप्ति के लिए जिला का लक्ष्य 1.30 लाख एमटी है।कोविड-19 के तहत पैक्सों में की जाने वाली व्यवस्था सेनेटाईजर, साबून एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
समितियों में दीवार लेखन के माध्यम से मूल्य एवं अधिप्राप्ति समय सीमा का निर्धारण करें। उन्होंने बताया कि अभी तक 1837 किसानों का निबंधन तथा 365 किसानों का सत्यापन किया गया है। सभी बीसीओ को निर्देश दिया गया कि इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा किसानों का निबंधन करायें। अधिप्राप्ति के लिए निम्न कागजातों का होना जरूरी है :-रैयत के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता सूची एवं ड्राइविंग लाइसेंस आदि), एलपीसी या मालगुजारी रसीद एवं बैंक पासबुक का फोटो कॉपी होना अनिवार्य है।
गैर रैयत के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र(आधार कार्ड, मतदाता सूची एवं ड्राइविंग लाइसेंस आदि), बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, धान उत्पादन का रकवा संबंधित स्वयं घोषणा पत्र जिसपर वार्ड पार्षद या किसान सलाहकार की अनुशंसा अनिवार्य है। डीएम एसएफसी को निर्देश दिया गया कि सभी गोदामों का भौतिक सत्यापन करें तथा वाहनों में जीपीएस टैगिंग करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही मीलों का निबंधन एवं भौतिक सत्यापन भी करना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह,जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, डीसीओ शहनबाज, डीएम एसएफसी आदि मौजूद थे ।