Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

13 अगस्त: नवादा की प्रमुख खबरें

विधायक अरुणा देवी ने फीता काटकर आरओबी का किया उद्घाटन, वाहनों का परिचालन आरंभ

नवादा: वर्षो से जाम से कराह रहे वारिसलीगंज बाजार वासियों को बुधवार को जाम से मुक्ति मिल गई। एस एच-83 नवादा के बाघीबरडीहा मोड़ से मोकामा पथ पर वारिसलीगंज स्टेशन के पास बने आरओबी का उदघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीडियो कनफ्रेशिंग के माध्यम से किया। उसके बाद इस आरओबी के रास्ते को वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर आमलोगों के लिए खोल दिया।

उद्घाटन के पश्चात जमकर आतिशबाजी कर लोगों ने खुशी मनाया। 33 करोड़ की लागत से बनने वाली इस आरओबी के चालू होने के बाद सबसे पहले वारिसलीगंज को जाम से मुक्ति तो मिली ही, उत्तर बिहार और गौहाटी जाना भी आसान हो गया।

मौके पर वारिसलीगंज सीओ उदय प्रसाद तथा नप के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

बारिश से मिट्टी का मकान ध्वस्त

नवादा: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हर एक दो दिनों के अंतराल हो रही बारिश के कारण मिट्टी के मकानों के गिरने का क्रम जारी है । ताजा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव का है जहां तेज बारिश के कारण मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया। हालांकि किसी को खतरा नहीं हुआ लेकिन घर में रखे सामानों की क्षति हुई है ।

स्व सीताराम पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी ने बताया कि अचानक तेज बारिश आरंभ होने हुई । सभी परिवार घर से निकल बारिश से बचने के लिए पङोस के घर जा ही रहे थे कि घर भरभरा कर गिर गया । फिलहाल पङोस के घर शरण लेने को मजबूर होना पङ रहा है ।

राजकुमारी देवी ने अधिकारियों से आवास की सुविधा के साथ आपदा प्रबंधन के तहत सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

नवादा: नवादा-जमुई पथ पर कादिरगंज सहायक थाना क्षेत्र के माया बिगहा गांव के समीप सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक की पहचान उसी गांव के रघुनंदन महतो (45 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वे सड़क पार कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बाद में गांव के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। शव को वापस सदर अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया।

घटना के बाद परिवार के सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

मोटरसाइकिल की चोरी कर भाग रहे किशोर की पिटाई, पुलिस ने बचाई जान

नवादा: जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला बाजार से मोटरसाइकिल की चोरी कर भाग रहे किशोर की जमकर पिटाई कर दी । पुलिस ने किशोर की जान बचाकर मोटरसाइकिल को जब्त किया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि बहुआरा गांव के राजन भोक्ता अपने गांव के एक युवक से मोटरसाइकिल नम्बर बी आर 27 सी 7280 लेकर बाजार आया था । गया जिला फतेहपुर बाजार से उक्त मोटरसाइकिल की चोरी दो दिनों पूर्व की गयी थी । इस क्रम में मोटरसाइकिल मालिक ने अपनी वाहन की पहचान कर पूछताछ आरंभ किया ही कि वह बाईक लेकर भागने लगा ।

शोर सुन स्थानीय लोगों ने रास्ते में पकङ जमकर पिटाई कर दी । मौके पर पहुंची गश्ती पुलिस ने किशोर की जान बचाकर मोटरसाइकिल को जब्त किया ।

जख्मी को हिरासत में लेकर उसका ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा आ। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच आरंभ की है ।