नवादा : श्रम विभाग के अधिकारियों ने नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक होटल में छापामारी कर दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया है। इस बाबत थाने में बाल मजदूर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
बताया जाता है कि बाजार के होटल कृष्णा में बाल मजदूरों से मजदूरी कराये जाने की सूचना श्रम अधिकारियों को मिली। सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में दो बाल मजदूरों को मुक्त करा उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
श्रम निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि बाल मजदूरों का पुनर्वास के साथ ही उन्हें विद्यालय में पढ़ने के लिये नामांकन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही धावा दल का गठन कर अन्य लाइन होटलों में छापामारी कर बाल मजदूरों को मुक्त कराया जाएगा। छापामारी व प्राथमिकी से होटल संचालकों में हङकंप कायम हो गया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity