गया : होली पब्लिक स्कूल में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इसे लेकर स्कूल के बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्रीमती नीलम सिंह ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर प्राचार्य ने बच्चों को दोनों महापुरुषों के महान कार्यों एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अहम् भूमिका के बारे में भी जानकारी दी और साथ ही आज के बिगड़ते हालात में सत्य एवं अहिंसा के जयघोष से तत्कालीन परिवेश को बदलकर एक सभ्य, सुदृढ़ भारतवर्ष के निर्माण के लिए बच्चों को जागृत किया। इस अवसर पर बच्चों के बीच एक पेन्टिंग कॉम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़—चढ़ कर हिस्सा लिया।
(अखिलेश कुमार)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity