हड़ताल पर गए रेलवे के सफाई कर्मी, ट्रेनों की सफाई ठप

0

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर वाशिंग शेड में कार्यरत कर्मचारियों ने आज से कामकाज ठाप कर हड़ताल कर दिया। हड़ताली कर्मियों ने बताया कि रेलवे द्वारा निर्धारित मजदूरी का भुगतान नहीं करने, चिकित्सा सेवा नहीं देने, वर्दी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कर्मचारी हड़ताल पर गए हैं। बताया जाता है कि छपरा स्टेशन से 80 गाड़ियां प्रतिदिन गुजरती हैं। इनकी साफ सफाई की जिम्मेदारी इन्हीं कर्मियों पर है। सरकार द्वारा 8 घंटे की मजदूरी का मानदेय 355 रुपया है। जबकि एजेंसी के द्वारा मात्र 200 रुपए इन्हें दिये जाते हैं। इसे लेकर प्रतिदिन तू—तू, मैं—मैं होती है। समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों ने कहा कि आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई है, जल्द ही मामला सुलझ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here