गुहरक्षकों ने शिशु पार्क से निकाला जुलूस

0

छपरा : बिहार रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ की सारण इकाई ने शहर के शिशु पार्क से आज विजय जुलूस निकाला कर थाना चौक होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंच कर एक सभा का आयोजन किया। जुलूस का नेतृत्व संघ के सचिव सुग्रीव रावण ने किया जबकि इस मौके पर अध्यक्ष वीरेंद्र राय, दीपक श्रीवास्तव, रामदेव महतो, कमलेश कुमार गुप्ता, सुनील तिवारी, शिवाजी राय सहित सैकड़ों गृहरक्षक मौजूद थे।

छपरा जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान में धरे गए 200 बेटिकट यात्री

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान आज चलाया गया जिसमें 200 से अधिक बेटिकट यात्री पकड़े गए। रेलवे मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के समक्ष पेशी के बाद फाइन कर इन बेटिकट यात्रियों से 60 हजार की वसूली की गई। चेकिंग टीम में सुमन के नेतृत्व में अभियान चला जिसमें मनोज कुमार, आरके मीना, विनय कुमार श्रीवास्तव, वाणिज्य विभाग के कर्मी एवं आरपीएफ के जवान शामिल थे।

swatva

पत्नी की प्रताड़ना में पति को चार साल की कैद

छपरा : व्यवहार न्यायालय छपरा के सीजीएम 11 सुधीर कुमार सिन्हा की कोर्ट ने परिवाद संख्या 1755/18, बनियापुर कांड संख्या 321/16 में पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकालने के मामले में पति को 4 साल कैद की सजा सुनाई। आरोपी की पत्नी अनीता देवी इसुआपुर थाना क्षेत्र के लोहा निवासी बताई जाती है। उसकी शादी 2 मई 2008 को बनियापुर थाना क्षेत्र के बनाफर निवासी सोनू कुमार राम के साथ हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here